BTST/STBT Calls for Thursday : बाजार काफी उतार-चढ़ाव के बाद आज रिकवरी मोड में रहा। बाजार में शुरुआती गिरावट के बाद शानदार रिकवरी दिखी। सेंसेक्स, निफ्टी अच्छी रिकवरी के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 123 प्वाइंट गिरा तो निफ्टी 27 प्वाइंट फिसलकर बंद हुआ। निफ्टी बैंक में करीब 800 प्वाइंट की रिकवरी दिखी। मिडकैप इंडेक्स करीब 1400 प्वाइंट सुधरकर बंद हुआ। IT, फार्मा, PSE इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए। PSU बैंक, मेटल इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए। सेंसेक्स के 30 में से 16 शेयरों में तेजी देखने को मिली। निफ्टी के 50 में से 26 शेयरों में तेजी नजर आई। निफ्टी बैंक के 12 में से 8 शेयरों में तेजी देखने को मिली। ऐसे में बाजार बंद होने से पहले एक्सपर्ट्स ने निवेशकों और ट्रेडर्स के लिए BTST और STBT कॉल्स सुझाये। एक्सपर्ट्स का कहना है कि इनमें ट्रेड लेकर अच्छी कमाई की जा सकती है। जानते हैं स्टॉक्स के नाम और टारगेट प्राइस-
prakashgaba.com के प्रकाश गाबा का BTST कॉल - SBI Card
प्रकाश गाबा ने गुरुवार को कमाई के लिए बीटीएसटी कॉल देते हुए एसबीआई कार्ड में खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 816 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 840 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें 808 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का STBT कॉल - Oberoi Realty
मानस जायसवाल ने गुरुवार को कमाई के लिए एसटीबीटी कॉल देते हुए ओबेरॉय रियल्टी में बिकवाली करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 1633 रुपये के स्तर पर बिकवाली करें। इसमें 1575 रुपये तक लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 1666 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी उन्होंने दी।
Motilal Oswal के चंदन तापड़िया का BTST कॉल - Tata Consumer Products
चंदन तापड़िया ने गुरुवार को कमाई के लिए बीटीएसटी कॉल देते हुए टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स में खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 1029 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 1080 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 1012 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
www.rajeshsatpute.com के राजेश सातपुते का BTST कॉल - Chola Invest
राजेश सातपुते ने गुरुवार को कमाई के लिए बीटीएसटी कॉल देते हुए चोला इनवेस्ट में खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 1353 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 1410 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 1320 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
wavesstrategy.com के आशीष कयाल का BTST कॉल - Godrej Agrovet
आशीष कयाल ने गुरुवार को कमाई के लिए बीटीएसटी कॉल देते हुए गोदरेज एग्रोवेट में खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 738 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 790 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 730 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)