Muhurat Trading Strategy: PNB और IRB Infra समेत ये 9 शेयर रॉकेट बनने को तैयार, आपके पोर्टफोलियो में है कोई?

Trading Strategy: लगातार पांच कारोबारी दिनों में 2.71 फीसदी टूटने के बाद Nifty 50 दो कारोबारी दिनों में 1.18 फीसदी मजबूत हुआ था। हालांकि फिर दो दिनों में यह 1.07 फीसदी टूट गया। वहीं इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ ने ब्रेकआउट किया है तो इनमें मौजूदा लेवल पर पैसे लगाकर शानदार मुनाफा कमा सकते हैं। चेक करें स्टॉक्स की लिस्ट और उनकी ट्रेडिंग स्ट्रैटेजी

अपडेटेड Nov 01, 2024 पर 11:01 AM
Story continues below Advertisement
एक्सपर्ट्स के मुताबिक मार्केट में एक बार फिर अच्छी रिकवरी दिख सकती है।

Muhurat Trading Strategy: लगातार पांच कारोबारी दिनों में 2.71 फीसदी टूटने के बाद Nifty 50 दो कारोबारी दिनों में 1.18 फीसदी मजबूत हुआ था। इससे मार्केट में खुशी तो लौटी लेकिन फिर दो दिनों में 1.07 फीसदी की गिरावट ने निवेशकों को मायूस कर दिया। एक्सपर्ट्स के मुताबिक मार्केट में एक बार फिर अच्छी रिकवरी दिख सकती है। वहीं इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ स्टॉक्स ऐसे हैं, जिन्होंने ब्रेकआउट किया है तो इनमें मौजूदा लेवल पर पैसे लगाकर शानदार मुनाफा कमा सकते हैं। चेक करें स्टॉक्स की लिस्ट और उनकी ट्रेडिंग स्ट्रैटेजी।

City Union Bank | मौजूदा भाव: ₹175.60

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के हेड (इक्विटी डेरिवेटिव्स एंड टेक्निकल्स, वेल्थ मैनेजमेंट) चंदन टपारिया का कहना है कि कंसालिडेशन जोन से सिटी यूनियन बैंक अपने ब्रेकआउट को फिर छू रहा है और हाई वॉल्यूम के साथ। इसके चलते फिर से इसमें तेजी के संकेत मिल रहे हैं। टेक्निकल इंडिकेटर आरएसआई से भी पॉजिटिव सिग्नल मिल रहे हैं। चंदन ने 170 रुपये के स्टॉप लॉस पर 187 रुपये के टारगेट पर पैसे लगाने की सलाह दी है।


Laurus Labs | मौजूदा भाव: ₹491.90

चंदन के मुताबिक लौरस लैब्स ने डबल बॉटम पैटर्न को ब्रेक कर दिया है। पूरे फार्मा सेक्टर में खरीदारी का माहौल है जिससे लौरस लैब्स को भी सपोर्ट मिलेगा। ADX (एवरेज डायरेक्शनल इंडेक्स) लाइन ऊपर चढ़ गई है जिससे इसमें बुलिश मूव को सपोर्ट मिला है। इसमें 478 रुपये का स्टॉप लॉस लगाकर 518 रुपये के टारगेट प्राइस पर पोजिशन ले सकते हैं।

Max Financial Services | मौजूदा भाव: ₹1283.10

मैक्स फाइनेंशियल सर्विसेज में तेजी का मजबूत रुझान है। हल्की सी गिरावट पर खरीदारी से सपोर्ट मिल रहा है। MACD (मूविंग एवरेज कंवर्जेंस डाइवर्जेंस) इंडिकेटर ने बुलिश क्रॉसओवर किया है जिससे बुल रन की पुष्टि हो रही है। इसमें 1250 रुपये के लेवल पर स्टॉप लॉस लगाकर 1350 रुपये का टारगेट हासिल कर सकते हैं।

IRB Infrastructure Developers | मौजूदा भाव: ₹51.82

कोटिक सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट ( टेक्निकल रिसर्च) अमोल अठवाल के मुताबिक आईआरबी इंफ्रा डेवलपर्स फिलहाल अकम्यूलेट हो रहा है और पिछले कुछ कारोबारी दिनों में यह एक रेंज में ऊपर-नीचे होता रहा। अब चार्ट और टेक्निकल इंडिकेटर आरएसई से ब्रेकआउट के संकेत मिल रहे हैं। नियर टर्म में इसमें तेजी का रुझान दिख सकता है और 56 रुपये के टारगेट पर खरीदारी करें। इसमें 49 रुपये के लेवल पर स्टॉप लॉस लगाएं।

SBI Life Insurance Company | मौजूदा भाव: ₹1622.95

शानदार तेजी के बाद एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के शेयरों में हाई लेवल पर मुनाफावसूली दिखी। अमोल के मुताबिक हालांकि अब गिरावट का रुझान थमता दिख रहा है और इसे अहम रिट्रेसमेंट जोन के समीप सपोर्ट मिल गया है। इससे अब आने वाले कारोबारी दिनों में तेजी के संकेत दिख रहे हैं। इसमें 1730 रुपये के टारगेट प्राइस पर दांव लगा सकते हैं लेकिन 1560 रुपये का स्टॉप लॉस जरूर लगाएं।

Punjab National Bank (PNB) | मौजूदा भाव: ₹97.85

पंजाब नेशनल बैंक के शेयरों में लंबे समय से गिरावट का रुझान है और अब यह ओवरसोल्ड जोन में आ गया है। अमोल के मुताबिक चार्ट और टेक्निकल इंडिकेटर RSI से संकेत मिल रहा है कि यह शेयर अब डिमांड जोन से ऊपर चढ़ सकता है। इसमें 93 रुपये के स्टॉप लॉस पर 106 रुपये के टारगेट प्राइस के लिए खरीदारी कर सकते हैं।

Asahi India Glass | मौजूदा भाव: ₹749.65

च्वाइस ब्रोकिंग के डेरिवेटिव एनालिस्ट हार्दिक मतालिया के मुताबिक असाही इंडिया ग्लास ने ब्रेकआउट किया है जिसके चलते इसमें तेजी का रुझान बने रहने के संकेत हैं। वॉल्यूम एक्टिविटी में तेजी से इसे सपोर्ट मिला है। अगर यह शेयर 755 रुपये के ऊपर बना रहता है तो यह 825 रुपये के भाव तक जा सकता है। 715 रुपये के लेवल स्टॉप लॉस जरूर लगाएं।

Vedant Fashions | मौजूदा भाव: ₹1401.10

वेदांत फैशंस ने रेजिस्टेंस लेवल के आस-पास कंसालिडेट हो रहा था और अब इसने इसे ब्रेकआउट कर दिया है। पिछले कुछ महीने से इसने लगातार हायर हाई और हायर लो बनाया है जिससे इसमें तेजी के संकेत मिल रहे हैं। बढ़ती वॉल्यूम एक्टिविटी से इसे सपोर्ट मिल रहा है। अगर यह शेयर 1410 रुपये के लेवल के ऊपर बना रहता है तो 1540 रुपये के लेवल तक पहुंच सकता है। निवेश के लिए 1335 रुपये के लेवल पर स्टॉप लॉस जरूर लगाएं।

BEML | मौजूदा भाव: ₹4067.85

बीईएमएल में खरीदारी का अच्छा मौका दिख रहा है। यह लगातार एक बड़े रेंज में कंसालिडेट हो रहा है और अब डेली चार्ट पर ब्रेक आउट के लिए तैयार है। वॉल्यूम एक्टिविटी से इसे सपोर्ट भी मिल रहा है। अगर यह 4150 रुपये का लेवल बनाए रखता है तो 4490 रुपये के लेवल तक पहुंच सकता है। डाउनसाइस इसे 3980 रुपये के लेवल पर सपोर्ट मिल रहा है और यहां आता है तो इस लेवल पर फिर खरीदारी का मौका मिलेगा। इसमें 3880 रुपये का स्टॉप लॉस लगाकर 4490 रुपये के टारगेट के लिए खरीदारी कर सकते हैं।

(मौजूदा भाव बीएसई पर 31 अक्टूबर का क्लोजिंग प्राइस है।)

Trade setup for Muhurat Day: सम्वत् 2081 की होगी धमाकेदार शुरुआत, इन 15 प्वाइंट्स से पकड़े मुनाफे वाला ट्रेड

Business Idea: नौकरी के साथ शुरू करें ये सुपरहिट बिजनेस, काम लागत में मिलेगा तगड़ा मुनाफा

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।