SBI Mutual Fund के साथ मीटिंग के खुलासे पर चहके शेयर, 4% का तगड़ा उछाल, आपके पास है?

Stocks Market News: म्यूचुअल फंड्स में निवेश के साथ-साथ म्यूचुअल फंड्स क्या खरीद-बेच रहे हैं, इस पर भी निवेशकों की नजरें रहती हैं। ऐसे ही अब एक कंपनी ने ऐलान किया कि उसके मैनेजमेंट की एसबीआई म्यूचुअल फंड (SBI Mutual Fund) के साथ बैठक होनी है, तो इसके शेयरों की खरीदारी बढ़ गई। चेक करें कि क्या यह शेयर आपके पास है?

अपडेटेड Mar 17, 2025 पर 4:08 PM
Story continues below Advertisement
BLS International ने कुछ दिनों पहले 15 मार्च को एक्सचेंज फाइलिंग में खुलासा किया कि एसबीआई म्यूचुअल फंड (SBI Mutual Fund) के साथ इसकी बैठक होनी है। इस खुलासे पर कंपनी के शेयर रॉकेट बन गए और तीन फीसदी से अधिक उछल गए।

Stock Market News: बीएलएस इंटरनेशनल ने कुछ दिनों पहले 15 मार्च को एक्सचेंज फाइलिंग में खुलासा किया कि एसबीआई म्यूचुअल फंड (SBI Mutual Fund) के साथ इसकी बैठक होनी है। इस खुलासे पर आज मार्केट खुला तो कंपनी के शेयर रॉकेट बन गए और तीन फीसदी से अधिक उछल गए। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। ब्रोकरेज भी इस पर दांव लगा रहे हैं। आज यह शेयर बीएसई पर 3.53 फीसदी की बढ़त 336.85 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 4.04 फीसदी के उछाल के साथ 338.50 रुपये (BLS International Share Price) पर पहुंच गया था।

BLS International और SBI Mutual Fund की किस बात को लेकर होगी चर्चा?

बीएलएस इंटरनेशनल ने एक्सचेंज फाइलिंग में जो जानकारी दी है, उसके मुताबिक एसबीआई म्यूचुअल फंड की कंपनी के मैनेजमेंट के साथ 19 मार्च 2025 को बैठक होनी है। यह बैठक वर्चुअल मोड में होगी। इसमें कंपनी के फाइनेंशियल और ऑपरेशनल परफॉरमेंस को लेकर चर्चा होगी जिनकी डिटेल्स पहले ही एक्सचेंजों को दी जा चुकी है।


कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो दिसंबर 2024 तिमाही में इसका शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 46.7% उछलकर ₹127.9 करोड़ और ऑपरेशनल रेवेन्यू 17.1% उछलकर ₹512.8 करोड़ पर पहुंच गया। कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट 78.5% बढ़कर ₹158.1 करोड़ और मार्जिन 20.2% से बढ़कर 30.8% पर पहुंच गया। कंपनी ने नए अधिग्रहण के लिए इस वित्त वर्ष 2025 में अब तक 1 हजार करोड़ रुपये से अधिक निवेश किए और इसकी फंडिंग मुख्य रूप से आंतरिक स्रोतों से की गई थी, लेकिन अब भी दिसंबर 2024 तक के आंकड़ों के मुताबिक इसके पास 690 करोड़ रुपये का नेट कैश बैलेंस है।

एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल और आगे कैसी रहेगी?

बीएलएस इंटरनेशनल के शेयर पिछले साल 4 जून 2024 को एक साल के निचले स्तर 278.00 रुपये पर थे। इस निचले स्तर से 7 महीने में यह करीब 88 फीसदी उछलकर 3 जनवरी 2025 को यह 522.30 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। शेयरों की तेजी यहीं थम गई और उठा-पटक के साथ इस हाई से फिलहाल यह 36 फीसदी के करीब डाउनसाइड है। अब आगे की बात करें तो ब्रोकरेज फर्म नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने इसे खरीदारी की रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 637 रुपये फिक्स किया है जोकि मौजूदा लेवल से करीब 89 फीसदी अपसाइड है।

IRFC Shares: डिविडेंड पर फैसले से पहले शेयरों की बढ़ी खरीदारी, अब तक इतना मिल चुका है एक्स्ट्रा मुनाफा

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।