Credit Cards

SBI ने सरकार को दिया रिकॉर्ड ₹6959 करोड़ का डिविडेंड, Bank of Maharashtra का क्या रहा आंकड़ा

SBI Dividend to Government: वित्त वर्ष 2024 के दौरान State Bank of India का कंसोलिडेटेड शुद्ध लाभ रिकॉर्ड 67,085 करोड़ रुपये रहा। इससे पहले के वित्त वर्ष में यह 55,648 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष 2024 में बैंक ऑफ महाराष्ट्र का शुद्ध मुनाफा 55.84 प्रतिशत बढ़कर 4,055 करोड़ रुपये हो गया। इससे पिछले वित्त वर्ष में यह 2,602 करोड़ रुपये था

अपडेटेड Jun 22, 2024 पर 4:26 PM
Story continues below Advertisement
SBI ने अपने शेयरधारकों के लिए वित्त वर्ष 2024 के लिए 13.70 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड की घोषणा की है।

SBI Dividend Payout to Government: देश के सबसे बड़े बैंक SBI (State Bank of India) ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए सरकार को 6959.29 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड डिविडेंड का भुगतान किया है। भारतीय स्टेट बैंक के चेयरमैन दिनेश कुमार खारा ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को डिविडेंड का चेक सौंपा। निर्मला सीतारमण के ऑफिस ने इस बारे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट डाली है।

SBI ने अपने शेयरधारकों के लिए वित्त वर्ष 2024 के लिए 13.70 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड की घोषणा की है। वित्त वर्ष 2023 में बैंक ने 11.30 रुपये प्रति इक्विटी शेयर का डिविडेंड घोषित किया था। वित्त वर्ष 2024 के दौरान बैंक का कंसोलिडेटेड शुद्ध लाभ रिकॉर्ड 67,085 करोड़ रुपये रहा। इससे पहले के वित्त वर्ष में यह 55,648 करोड़ रुपये था।

21 जून को SBI का शेयर गिरावट के साथ 836.40 रुपये पर क्लोज हुआ। बैंक का मार्केट कैप 7.46 लाख करोड़ रुपये है। एक साल में शेयर की कीमत करीब 48 प्रतिशत उछली है। SBI में सरकार की हिस्सेदारी 57.54 प्रतिशत है।


Bank of Maharashtra ने कितना दिया डिविडेंड

सरकारी क्षेत्र के बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra) ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए सरकार को 857.15 करोड़ रुपये के डिविडेंड का भुगतान किया है। बैंक की मैनेजिंग डायरेक्टर निधू सक्सेना और एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर आशीष पांडेय ने वित्त मंत्री सीतारमण को डिविडेंड का चेक सौंपा। बैंक ने वित्त वर्ष 2024 के लिए अपने शेयरधारकों को 1.40 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड देने का फैसला किया है। वित्त वर्ष 2024 में बैंक का शुद्ध मुनाफा 55.84 प्रतिशत बढ़कर 4,055 करोड़ रुपये हो गया। इससे पिछले वित्त वर्ष में यह 2,602 करोड़ रुपये था।

21 जून को बैंक ऑफ महाराष्ट्र का शेयर करीब 2 प्रतिशत टूटकर 65.13 रुपये पर क्लोज हुआ। बैंक का मार्केट कैप 46100 करोड़ रुपये से ज्यादा है। पिछले एक साल में शेयर की कीमत 131 प्रतिशत चढ़ी है। सरकार की बैंक ऑफ महाराष्ट्र में 86.46 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

GST काउंसिल की कल 22 जून को बैठक: इन 5 मुद्दों पर हो सकता है बड़ा फैसला

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।