Credit Cards

SBI QIP : SBI के QIP की तगड़ी डिमांड, 25000 करोड़ रुपए साइज के मुकाबले 75000 करोड़ रुपए की आई मांग

SBI QIP : यह QIP कल लॉन्च हुआ था। इस QIP को साइज के मुकाबले तीन गुना ज्यादा डिमांड मिली है। QIP का फ्लोर प्राइस 811 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है जो इसके वर्तमान भाव से 2.5 फीसदी कम है। SBI का QIP बुधवार को खुला है

अपडेटेड Jul 17, 2025 पर 11:36 AM
Story continues below Advertisement
SBI QIP : इस क्यूआईपी के लिए कई बड़े FII की तरफ से भी भारी डिमांड आई है। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक Nomura की तरफ से 1800 करोड़ रुपए की डिमांड आई है

SBI के QIP की घरेलू और हेज फंड्स की ओर से तगड़ी डिमांड देखने को मिल रही है। आज आई ताजा जानकारी के मुताबित इस क्यूआईपी के 25000 करोड़ रुपए के साइज के मुकाबले 75000 करोड़ रुपए की मांग आई। यह QIP कल लॉन्च हुआ था। इस QIP को साइज के मुकाबले तीन गुना ज्यादा डिमांड मिली है। QIP का फ्लोर प्राइस 811 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है जो इसके वर्तमान भाव से 2.5 फीसदी कम है। SBI का QIP बुधवार को खुला है।

सूत्रों के मुताबिक क्यूआईपी में कुछ प्रमुख निवेशक

इस क्यूआईपी के लिए कई बड़े घरेलू निवेशकों की तरफ से डिमांड आई है। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक Lic की तरफ से 7000 करोड़ रुपए की, Quant MF की तरफ से 3000 करोड़ रुपए की, Hdfc पेंशन फंड की और से 2000 करोड़ रुपए की, ICICI प्रू की तरफ से 1500 करोड़ रुपए की, Birla mf की तरफ से 1500 करोड़ रुपए की और मोतीलाल ओसवाल की तरफ से 1500 करोड़ रुपए की डिमांड आई है।


FII की तरफ से भी भारी डिमांड

इस क्यूआईपी के लिए कई बड़े FII की तरफ से भी भारी डिमांड आई है। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक Nomura की तरफ से 1800 करोड़ रुपए की, Marshall Wace की तरफ से 1500 करोड़ रुपए की और Millennium की और से 1500 करोड़ रुपए की डिमांड आई है।

Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर

कैसी रही शेयर की चाल

एसबीआई के शेयरों पर नजर डालें तो फिलहाल एनएसई पर ये शेयर 4.70 रुपए यानी 0.57 फीसदी की बढ़त के साथ 837 रुपए के आसपास दिख रहा है। आज का इसका दिन का हाई 842.50 रुपए है। पिछले 1 हफ्ते में ये शेयर 3.48 फीसदी भागा है। वहीं, 1 महीने में इसमें 5.57 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। 3 महीने में ये शेयर 4.95 फीसदी चला है। वहीं, इस साल जनवरी से अब तक इसमें 5.29 फीसदी की तेजी आई है। 1 साल में इस शेयर ने 4.92 फीसदी की निगेटिव रिटर्न दिया है। वहीं, 3 साल में इसने 74 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।