Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर

Stock Market : गुरुवार को शुरुआती कारोबार में तेल की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिली है जिससे पिछले सत्र की गिरावट की भरपाई हो गई है। दुनिया के बड़े तेल उपभोक्ताओं के उम्मीद से बेहतर आर्थिक आंकड़ों और व्यापार तनाव कम होने के संकेतों के चलते तेल की कीमतों में बढ़त देखने को मिली है

अपडेटेड Jul 17, 2025 पर 9:44 AM
Story continues below Advertisement
Stock Market : वॉल स्ट्रीट के बेंचमार्क बुधवार को मामूली बढ़त के साथ बंद हुए, नैस्डैक कंपोजिट ने अपना नया रिकॉर्ड लेवल हासिल किया

Market overview : भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी आज पॉजिटिव रुख के साथ खुले हैं। आज सुबह कुछ देर पहले गिफ्ट निफ्टी बढ़त के 25,270 के आसपास कारोबार कर रहा था। 16 जुलाई को बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी और सेंसेक्स सीमित दायरे में कारोबार करने के बाद सपाट बंद हुए थे। ऑटो, फाइनेंशियल, आईटी और रियल्टी शेयरों में बढ़त से इसमें मदद मिली थी। 50 शेयरों वाला इंडेक्स दिन के निचले स्तर 25,121 से उबरकर 25,200 के ऊपर बंद हुआ था। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 63.57 अंक या 0.08 फीसदी बढ़कर 82,634.48 पर और निफ्टी 16.25 अंक या 0.06 फीसदी बढ़कर 25,212.05 पर बंद हुआ था। निफ्टी मिड और स्मॉलकैप इंडेक्स भी सपाट बंद हुए थे।

करेंसी और इक्विटी बाजारों में आज क्या हो रहा है यह जानने के लिए मनीकंट्रोल के साथ बने रहें। यहां हम आपके लिए तमाम समाचार प्लेटफॉर्मों पर चल रही आज की ऐसी अहम खबरों की एक सूचि जारी कर रहें हैं जो भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों को प्रभावित कर सकते हैं।

गिफ्ट निफ्टी


गिफ्ट निफ्टी में आज तेजी नजर आ रही है। फिलहाल यह इंडेक्स 41.50 अंक यानी 0.16 फीसदी की तेजी लेकर 25,275 के आसपास दिख रहा है।

एशियाई बाजार

आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। गिफ्ट निफ्टी 0.16 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं, निक्केई करीब 0.10 फीसदी की बढ़त के साथ ट्रेड कर रहा है। स्ट्रेट टाइम्स में 0.28 फीसदी की बढ़त दिख रही। जबकि ताइवान का बाजार 0.08 फीसदी की हल्की बढ़त पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 0.04 फीसदी की मामूली कमजोरी के साथ ट्रेड कर रहा है। वहीं, कोस्पी में भी 0.04 फीसदी की कमजोरी नजर आ रही है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.09 फीसदी की हल्की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

अमेरिकी बाजार

वॉल स्ट्रीट के बेंचमार्क बुधवार को मामूली बढ़त के साथ बंद हुए, नैस्डैक कंपोजिट ने अपना नया रिकॉर्ड लेवल हासिल किया। नैस्डैक कंपोजिट 52.69 अंक या 0.26 फीसदी की बढ़त के साथ 20,730.49 पर बंद हुआ। यह पिछले छह सत्रों में पांचवां सत्र था जब इस टेक हैवी इंडेक्स ने रिकॉर्ड हाई बनाया। कल डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 231.49 अंक या 0.53 फीसदी बढ़कर 44,254.78 पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 इंडेक्स 19.94 अंक या 0.32 फीसदी बढ़कर 6,263.70 पर पहुंच गया।

भारतीय बाजारों के लिए मिले-जुले संकेत

निफ्टी की वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार के लिए मिले-जुले संकेत हैं। गिफ्ट निफ्टी में हल्की बढ़त है। हालांकि FIIs की कैश और वायदा दोनों में बिकवाली जारी है। नेट शॉर्ट सवा लाख के पार चला गया है। इधर एशिया में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। डाओ फ्यूचर्स भी नीचे कारोबार कर रहा है। हलांकि कल अमेरिकी बाजारों में बढ़त रही थी।

FII और DII फंड फ्लो

विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 16 जुलाई को 1,858 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी बेची। दूसरी ओर, घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 8वें दिन भी अपनी खरीदारी जारी रखी और इस दिन 1,223 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी खरीदी।

भारत के साथ ट्रेड डील अंतिम चरण में : ट्रंप

भारत के साथ टैरिफ डील पर ट्रंप का बड़ा बयान आया है। उन्होंने कहा है कि भारत के साथ बातचीत अंतिम चरण में है। EU से भी जल्द भारत से डील होने की उम्मीद जताते हुए उन्होंने कहा कि 150 से ज्यादा देशों को जल्द टैरिफ लेटर भेजेंगे।

SBI का 25000 करोड़ रुपए का QIP हुआ लॉन्च

SBI का 25000 करोड़ रुपए का QIP लॉन्च हो गया है। बुधवार की क्लोजिंग से करीब 2.5 फीसदी डिस्काउंट पर 811 रुपए प्रति शेयर इसकी फ्लोर प्राइस तय की गई है।

मिले-जुले रहे टेक महिंद्रा के नतीजे, L&T टेक का मुनाफा फ्लैट, रेवेन्यू घटा

पहली तिमाही में टेक महिंद्रा के नतीजे मिले-जुले रहे हैं। कॉन्सटेंट करेंसी रेवेन्यू में आशंका से ज्यादा 1.4 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। लेकिन मार्जिन अनुमान से बेहतर 60 बेसिस प्वाइंट बढ़ा है। New Deal Wins भी बेहद मजबूत रही है। वहीं, L&T टेक का मुनाफा करीब एक परसेंट बढ़ा है। लेकिन रेवेन्यू में दबाव दिखा है।

एंजेल वन का मुनाफा 35% घटा

पहली तिमाही में एंजेल वन का नेट प्रॉफिट 35 फीसदी घटा है। एकमुश्त खर्चों की वजह मुनाफे पर दबाव देखने को मिला है। कंपनी के रेवेन्यू में 8 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। लेकिन मार्जिन पर दबाव देखने को मिला है। यह 32 से घटकर 24 फीसदी पर आ गया है।

एक्सिस बैंक, विप्रो, जियो के नतीजे आज, वायदा की 6 कंपनियों के नतीजों पर नजर

नतीजों के लिहाज से आज बड़ा दिन है। निफ्टी की तीन कंपनियों एक्सिस बैंक, विप्रो और जियो फाइनेंस के Q1 रिजल्ट आज आने वाले हैं। विप्रो की CC ग्रोथ गिरने की आशंका है। हालांकि एक्सिस बैंक की ब्याज से होने वाली कमाई 3 फीसदी बढ़ सकती है। साथ ही इंडियन होटल, पॉलीकैब समेत वायदा की 6 कंपनियों के नतीजों का भी इंतजार रहेगा।

 

Trade setup for today : निफ्टी के 25250 से नीचे बने रहने तक कंसोलीडेशन जारी रहने की उम्मीद

Sudhanshu Dubey

Sudhanshu Dubey

First Published: Jul 17, 2025 9:44 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।