अडानी ग्रुप (Adani Group) की शेयरों में तेज गिरावट के मामले में मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) ने शनिवार 4 फरवरी को बयान जारी किया। सेबी ने बिना नाम लिए कहा कि उसने पिछले हफ्ते एक कारोबारी समूह के शेयरों में असमान्य गिरावट देखी है। नियामक ने कहा कि बाजार के सुचारू, पारदर्शी और कुशल तरीके से काम करने के लिए किसी खास शेयरों में अत्यधिक उतार-चढ़ाव से निपटने को लेकर सभी निगरानी व्यवस्था मौजूद हैं। अगर किसी खास मामले में कोई जानकारी SEBI के संज्ञान में आती है, तो उसकी जांच की जाएगी और उचित जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।
