SEBI on Financial Influencers : अगर आप सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर हैं और निवेशकों को स्टॉक मार्केट में निवेश से जुड़ी सलाह देते हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है। मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) ऐसे इन्फ्लूएंसर्स पर लगाम लगाने की तैयारी कर रहा है। फाइनेंशियल इन्फ्लूएंसर डिजिटल मीडिया, चैनल के माध्यम से लोगों को निवेश के बारे में सलाह देते हैं। निवेशकों तक सटीक और निष्पक्ष जानकारी पहुंचाने के लिए सेबी ने यह निर्णय लिया है।
दरअसल ऐसा पता चला था कि ये फाइनेंशियल इन्फ्लूएंसर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करने के लिए 7.5 लाख रुपये तक लेते हैं और अपनी राय से लोगों के वित्तीय फैसलों को प्रभावित करते हैं। हालांकि, अब इन पर सेबी की नजर है। सेबी इनकी तेजी से बढ़ती संख्या को नियंत्रित करने की तैयारी कर रहा है।
आनंद राठी वेल्थ के डिप्टी चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) फिरोज अजीज ने बताया कि सेबी का प्रस्तावित कदम यह सुनिश्चित करता है कि निवेशकों को सटीक और निष्पक्ष जानकारी मिले। इससे उन्हें धोखाधड़ी से बचाने में भी मदद मिलेगी।
प्रस्ताव के तहत वित्तीय इन्फ्लूएंसर को सेबी के पास अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा और स्पेसिफिक गाइडलाइन का पालन करना होगा। इसके अलावा इनके म्यूचुअल फंड और शेयर ब्रोकरों के साथ साझेदारी करने पर भी प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव है। सोशल मीडिया पर कई इन्फ्लूएंसर अच्छी जानकारी देते हैं, लेकिन इस बात की आशंका बढ़ रही है कि लगातार बढ़ते इन्फ्लूएंसर जोखिमों को बढ़ा सकते हैं और पक्षपातपूर्ण या भ्रामक सलाह दे सकते हैं।