Credit Cards

सोशल मीडिया पर निवेश से जुड़ी सलाह देने वाले इन्फ्लूएंसर पर SEBI सख्त, निवेशकों को धोखाधड़ी से बचाना है मकसद

दरअसल ऐसा पता चला था कि ये फाइनेंशियल इन्फ्लूएंसर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करने के लिए 7.5 लाख रुपये तक लेते हैं और अपनी राय से लोगों के वित्तीय फैसलों को प्रभावित करते हैं। हालांकि, अब इन पर SEBI की नजर है। सेबी इनकी तेजी से बढ़ती संख्या को नियंत्रित करने की तैयारी कर रहा है

अपडेटेड Sep 03, 2023 पर 7:02 PM
Story continues below Advertisement
अगर आप सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर हैं और निवेशकों को स्टॉक मार्केट में निवेश से जुड़ी सलाह देते हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है।

SEBI on Financial Influencers : अगर आप सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर हैं और निवेशकों को स्टॉक मार्केट में निवेश से जुड़ी सलाह देते हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है। मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) ऐसे इन्फ्लूएंसर्स पर लगाम लगाने की तैयारी कर रहा है। फाइनेंशियल इन्फ्लूएंसर डिजिटल मीडिया, चैनल के माध्यम से लोगों को निवेश के बारे में सलाह देते हैं। निवेशकों तक सटीक और निष्पक्ष जानकारी पहुंचाने के लिए सेबी ने यह निर्णय लिया है।

क्यों लिया गया यह फैसला

दरअसल ऐसा पता चला था कि ये फाइनेंशियल इन्फ्लूएंसर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करने के लिए 7.5 लाख रुपये तक लेते हैं और अपनी राय से लोगों के वित्तीय फैसलों को प्रभावित करते हैं। हालांकि, अब इन पर सेबी की नजर है। सेबी इनकी तेजी से बढ़ती संख्या को नियंत्रित करने की तैयारी कर रहा है।


क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स

आनंद राठी वेल्थ के डिप्टी चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) फिरोज अजीज ने बताया कि सेबी का प्रस्तावित कदम यह सुनिश्चित करता है कि निवेशकों को सटीक और निष्पक्ष जानकारी मिले। इससे उन्हें धोखाधड़ी से बचाने में भी मदद मिलेगी।

होंगे ये एक्शन

प्रस्ताव के तहत वित्तीय इन्फ्लूएंसर को सेबी के पास अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा और स्पेसिफिक गाइडलाइन का पालन करना होगा। इसके अलावा इनके म्यूचुअल फंड और शेयर ब्रोकरों के साथ साझेदारी करने पर भी प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव है। सोशल मीडिया पर कई इन्फ्लूएंसर अच्छी जानकारी देते हैं, लेकिन इस बात की आशंका बढ़ रही है कि लगातार बढ़ते इन्फ्लूएंसर जोखिमों को बढ़ा सकते हैं और पक्षपातपूर्ण या भ्रामक सलाह दे सकते हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।