मनीकंट्रोल के ग्लोबल वेल्थ समिट में आज NSE और सेबी आमने सामने आ गए। NSE के MD & CEO आशीष चौहान और सेबी के फुल टाइम मेंबर अनंत नारायण के बीच एक्सपायरी को लेकर तीखी बहस छिड़ गई। जहां, अनंत नारायण की राय थी कि एक्सचेंजों को सट्टेबाजी रोकने के लिए एक्सपायरी पर लगाम लगानी चाहिए, वहीं आशीष चौहान ने सभी एक्सचेंजों में डेरिवेटिव्स की कॉमन एक्सपायरी की बात कही। SEBI का मानना है कि रिटेल निवेशक डेरिवेटिव्स में पैसा खो रहे हैं। हर एक्सचेंज को एक इंडेक्स की एक ही एक्सपायरी करने को कहा गया है। इस मुद्दे पर आज SEBI मेंबर की तीखी बहस हुई। अनंत नारायण ने कहा कि बाजार में स्पेकुलेशन को कम करना है। इसके लिए SEBI ने कई कदम उठाए हैं। कैश मार्केट को ज्यादा डेवलप करने की जरूरत है। उसके बाद डेरिवेटिव्स मार्केट को डेवलप करेंगे।
