सीधा सौदा- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर आप कर सकते हैं दमदार कमाई
TATA CONSUMER PRODUCTS पर एक एक्सपर्ट ने Green सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि Q4 में कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 239 करोड़ रुपये से बढ़कर 289.6 करोड़ रुपये रहा। कंसोलिडेटेड आय Q4 में 3,175.4 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,618 करोड़ रुपये रही। कंपनी ने 8.45 रुपये/शेयर डिविडेंड की घोषणा की
बजाज ऑटो के नतीजे उम्मीद से बेहतर रहे। चौथी तिमाही में मुनाफा 2.5% गिरा लेकिन बिक्री में करीब 12 परसेंट का उछाल आया। लगातार तीसरी तिमाही मार्जिन में सुधार नजर आया। कंपनी ने 140 रुपए के डिविडेंड का भी ऐलान किया है। वहीं टाटा कंज्यूमर ने अच्छे नतीजे पेश किये। चौथी तिमाही में मुनाफा 21 परसेंट बढ़ा जबकि रेवेन्यू में 14 परसेंट का उछाल आया। इंटरनेशनल और घरेलू कारोबार की वॉल्यूम ग्रोथ अनुमान से बेहतर रही। आज इन दोनों स्टॉक्स में एक्शन रहेगा। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए TATA CONSUMER PRODUCTS और ANANT RAJ सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। जानते हैं बाकी स्टॉक्स के नाम और सलाह
सालाना आधार पर Q4 में कंसोलिडेटेड मुनाफा 239 करोड़ रुपये से बढ़कर 289.6 करोड़ रुपये रहा। Q4 में कंसोलिडेटेड आय 3,175.4 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,618 करोड़ रुपये रही। Q4 में EBITDA 444.3 करोड़ रुपये से बढ़कर 511.6 करोड़ रुपये रही। जबकि कंपनी ने 8.45 रुपये/शेयर डिविडेंड का ऐलान किया
2. BAJAJ AUTO (Green)
सालाना आधार पर Q4 में आय 7,975 करोड़ रुपये से बढ़कर 8,904.7 करोड़ रुपये रही। Q4 में EBITDA 1,365.6 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,716.6 करोड़ रुपये रहा। Q4 में EBITDA मार्जिन 17.1% से बढ़कर 19.3% रही। कंपनी ने 140 रुपये/शेयर डिविडेंड का ऐलान किया
3. BAJAJ HOLDINGS (Green)
बजाज ऑटो ने 140 रुपये/शेयर डिविडेंड का ऐलान किया। बजाज ऑटो में कंपनी की कुल हिस्सेदारी 34.18% है। कंपनी को बजाज ऑटो से 1353 करोड़ रुपये का डिविडेंड मिलेगा
4. AU SMALL FINANCE BANK (Red)
Q4 में कमजोर नतीजों की वजह से शेयर में गिरवट की आशंका है। सालाना आधार पर Q4 में ग्रॉस NPA 1.81% से घटकर 1.66% रहा। जबकि तिमाही आधार पर Q4 में नेट NPA 0.51% से घटकर 0.42% रहा
5. DAMLIA BHARAT (Red)
Q4 में कंपनी के नतीजे अनुमान से कमजोर रहे। सालाना आधार पर Q4 में EBITDA मार्जिन 20.2% से घटकर 18.1% रहा
6. JSW HOLDINGS (Red)
MG और BYD इंडिया में हिस्सा खरीदने को लेकर कंपनी ने सफाई दी। हिस्सा खरीदने की खबरों को कंपनी ने बेबुनियाद बताया। कल की तेजी के बाद आज शेयर में गिरावट की आशंका है
7. GMDC (Green)
गुजरात सरकार ने PSU के लिए नई पॉलिसी बनाई। मुनाफे का 30% या नेटवर्थ का 5% डिविडेंड देना होगा। बोनस शेयर, बायबैक और स्टॉक विभाजन पर भी गाइडलाइंस आई है। 2000 करोड़ रुपये की नेटवर्थ वाली कंपनियां बायबैक में हिस्सा लेंगी। 1000 करोड़ रुपये कैश बैलेंस वाली कंपनियां बायबैक में हिस्सा लेंगी। कंपनी में गुजरात सरकार की कुल हिस्सेदारी 74% है
8. GUJARAT ALKALIS (Green)
गुजरात सरकार ने PSU के लिए नई पॉलिसी बनाई। मुनाफे का 30% या नेटवर्थ का 5% डिविडेंड देना होगा। बोनस शेयर, बायबैक और स्टॉक विभाजन पर भी गाइडलाइंस आई है। 2000 करोड़ रुपये की नेटवर्थ वाली कंपनियां बायबैक में हिस्सा लेंगी। 1000 करोड़ रुपये कैश बैलेंस वाली कंपनियां बायबैक में हिस्सा लेंगी। कंपनी में गुजरात सरकार की कुल हिस्सेदारी 46.28% है
9. GIPCL (Green)
गुजरात सरकार ने PSU के लिए नई पॉलिसी बनाई। मुनाफे का 30% या नेटवर्थ का 5% डिविडेंड देना होगा। बोनस शेयर, बायबैक और स्टॉक विभाजन पर भी गाइडलाइंस आई है। 2000 करोड़ रुपये की नेटवर्थ वाली कंपनियां बायबैक में हिस्सा लेंगी। 1000 करोड़ रुपये कैश बैलेंस वाली कंपनियां बायबैक में हिस्सा लेंगी। कंपनी में गुजरात सरकार की कुल हिस्सेदारी 55.69% है
10. MAHINDRA CIE AUTOMOTIVE (Green)
सालाना आधार पर Q4 में मुनाफा 161 करोड़ रुपये से बढ़कर 279 करोड़ रुपये हुआ। Q4 में आय 2,061 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,440 करोड़ रुपये रही
सालाना आधार पर Q4 में मुनाफा 23 करोड़ रुपये से बढ़कर 49 करोड़ रुपये रहा। Q4 में आय 30% बढ़ी, आय 216 करोड़ रुपये से बढ़कर 280 करोड़ रुपये रही। Q4 में EBITDA 25 करोड़ रुपये से बढ़कर 74 करोड़ रुपये रही। Q4 में मार्जिन 11.6% से बढ़कर 26.3% रही
2-VST IND (Green)
कंपनी ने 150 रुपये/शेयर अंतिम डिविडेंड का ऐलान किया
3-RALLIS INDIA (Red)
सालाना आधार पर Q4 में घाटा 14.1 करोड़ रुपये से बढ़कर 69.1 करोड़ रुपये रहा। Q4 में कमजोर नतीजों की वजह से शेयर में गिरावट की आशंका है
4-IGL (Green)
शेयर में लगातार जारी तेजी आज भी बरकरार रह सकती है
5-DHAMPUR BIO ORGANICS (Green)
सालाना आधार पर Q4 में मुनाफा 13% बढ़ा, मुनाफा 71 करोड़ रुपये से बढ़कर 80 करोड़ रुपये रहा। Q4 में आय 82% बढ़ी, आय 506 करोड़ रुपये से बढ़कर 921 करोड़ रुपये रही
6-ITC (Green)
शेयर में लगातार जारी तेजी आज भी बरकरार रह सकती है
7- KOTAK MAH BANK (RED)
इस स्टॉक में आज कमजोरी में कारोबार हो सकता है
8-NESTLE (RED)
मार्गन स्टेनली की शेयर पर अंडरवेट रेटिंग, लक्ष्य 15,315 रुपये/शेयर तय किया है
9-INDIAN HOTEL (Green)
मार्गन स्टेनली की शेयर पर ओवरवेट रेटिंग दी है। इसका लक्ष्य 388 रुपये से बढ़ाकर 412 रुपये/शेयर तय किया है
10-ROYAL ORCHID (Green)
ब्रोकरेज ने इसके शेयर पर बुलिश नजरिया अपनाया है
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)