सीधा सौदा- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर आप कर सकते हैं दमदार कमाई
Data Patterns पर एक एक्सपर्ट ने ग्रीन सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि तीसरी तिमाही में कंपनी की आय 155% बढ़कर 112 करोड़ रुपये हो गई। जबकि तीसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 267% बढ़कर 33 करोड़ रुपये रहा। वहीं तीसरी तिमाही में EBITDA 194% बढ़कर 47 करोड़ रुपये जबकि मार्जिन 36% से बढ़कर 42% हो गई
एनटीपीसी (NTPC) के तीसरी तिमाही के नतीजे अच्छे आये हैं। कंपनी के मुनाफे और आय में उम्मीद से ज्यादा बढ़ोतरी देखने को मिली है। लेकिन BEL के रिजल्ट अनुमान से कमजोर रहे हैं। तीसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा सिर्फ 3 परसेंट बढ़ा जबकि मार्जिन पर भी दबाव दिखाई दिया। आज बाजार में इन दोनों स्टॉक्स पर फोकस रहेगा। इसके साथ ही टाटा मोटर्स के शेयर पर बाजार की नजरें रहेंगी। टाटा मोटर्स की पैसेंजर कारें महंगी होंगी। कंपनी ने एक फरवरी से करीब सवा परसेंट कीमतें बढ़ाने का ऐलान किया है। कंपनी ने लागत में बढ़ोतरी के चलते ये फैसला किया है। ऐसे में सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में ट्रे्डर्स और निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।
Q3 में आय 30% बढ़कर 919 करोड़ रुपये, मुनाफा 70% बढ़कर 199 करोड़ रुपये। Q3 में EBITDA 20% बढ़कर 210 करोड़ रुपये, मार्जिन 23% से बढ़कर 25% हुई
2- Aarti Drugs (Red)
Q3 में मुनाफा 37% घटा, मुनाफा 58 करोड़ रुपये से घटकर 37 करोड़ रुपये हुआ। Q3 में EBITDA 22% घटकर 71 करोड़ रुपये, मार्जिन 14% से घटकर 11% हुई
3-Gland Pharma (Green)
US FDA ने जीरो ऑब्जर्वेशन सर्टिफिकेट जारी किया। विशाखापत्तनम में API प्लांट के लिए सर्टिफिकेट मिला। 23-27 जनवरी को US FDA ने प्लांट की जांच की थी
4-Poli Medi Cure (Green)
Q3 में आय 24% बढ़कर 285 करोड़ रुपये, मुनाफा 45% बढ़कर 50 करोड़ रुपये रहा। Q3 में EBITDA 36% बढ़कर 71 करोड़ रुपये रहा, मार्जिन 23% से बढ़कर 25% हुई
5-Data Patterns (Green)
Q3 में आय 155% बढ़कर 112 करोड़ रुपये, मुनाफा 267% बढ़कर 33 करोड़ रुपये रहा। Q3 में EBITDA 194% बढ़कर 47 करोड़ रुपये, मार्जिन 36% से बढ़कर 42% हुई
6-Go Fashion (Green)
Q3 में आय 24% बढ़कर 177 करोड़ रुपये, मुनाफा 3% बढ़कर 24.3 करोड़ रुपये
7-SBI (Red)
MPC की बैठक से पहले शेयर में दबाव की आशंका है। RBI MPC की बैठक 6-8 फरवरी को होगी
8-CANARA BANK (Red)
MPC की बैठक से पहले शेयर में दबाव की आशंका है। RBI MPC की बैठक 6-8 फरवरी को होगी
9- DLF (GREEN)
कंपनी के शेयर पर ब्रोकरेज की बुलिश राय है
10- ULTRATECH CEMENT (GREEN)
कंपनी के शेयर पर ब्रोकरेज की बुलिश राय है
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )