Credit Cards

सीधा सौदा- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर आप कर सकते हैं दमदार कमाई

Data Patterns पर एक एक्सपर्ट ने ग्रीन सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि तीसरी तिमाही में कंपनी की आय 155% बढ़कर 112 करोड़ रुपये हो गई। जबकि तीसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 267% बढ़कर 33 करोड़ रुपये रहा। वहीं तीसरी तिमाही में EBITDA 194% बढ़कर 47 करोड़ रुपये जबकि मार्जिन 36% से बढ़कर 42% हो गई

अपडेटेड Jan 30, 2023 पर 9:23 AM
Story continues below Advertisement
VRL LOGISTICS पर ग्रीन सिग्नल देते हुए एक्सपर्ट ने आज शेयर बायबैक के प्रस्ताव पर बोर्ड चर्चा करेगा जिसमें शेयर बायबैक को मंजूरी मिलना संभव है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    एनटीपीसी (NTPC) के तीसरी तिमाही के नतीजे अच्छे आये हैं। कंपनी के मुनाफे और आय में उम्मीद से ज्यादा बढ़ोतरी देखने को मिली है। लेकिन BEL के रिजल्ट अनुमान से कमजोर रहे हैं। तीसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा सिर्फ 3 परसेंट बढ़ा जबकि मार्जिन पर भी दबाव दिखाई दिया। आज बाजार में इन दोनों स्टॉक्स पर फोकस रहेगा। इसके साथ ही टाटा मोटर्स के शेयर पर बाजार की नजरें रहेंगी। टाटा मोटर्स की पैसेंजर कारें महंगी होंगी। कंपनी ने एक फरवरी से करीब सवा परसेंट कीमतें बढ़ाने का ऐलान किया है। कंपनी ने लागत में बढ़ोतरी के चलते ये फैसला किया है। ऐसे में सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में ट्रे्डर्स और निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

    आशीष वर्मा की टीम

    1. NTPC (Green)

    Q3 में आय 37% बढ़कर 41410 करोड़ रुपये रही, मुनाफा 5% बढ़कर 4476 करोड़ रुपये रहा


    2. RADIANT CASH MANAGEMEMT (Green)

    Q3 में आय 19% बढ़कर 93 करोड़ रुपये, मुनाफा 53% बढ़कर 17 करोड़ रुपये रहा

    3. HINDUJA GLOBAL SOLUTIONS (Green)

    कंपनी बोर्ड ने 1,020 करोड़ रुपये के शेयर बायबैक को मंजूरी दी। 1,700 रुपये/शेयर के भाव पर शेयर बायबैक को मंजूरी दी

    4) VRL LOGISTICS (Green)

    आज शेयर बायबैक के प्रस्ताव पर बोर्ड चर्चा करेगा। आज कंपनी बोर्ड की बैठक में शेयर बायबैक को मंजूरी संभव है

    5. TUBE INVESTMENTS (Green)

    Cellestial ई-मोबिलिटी में TI क्लीन मोबिलिटी हिस्सा खरीदेगी। TI क्लीन मोबिलिटी 50.90 करोड़ में बचा 30% हिस्सा खरीदेगी

    6) DIXON TECHNOLOGIES (Green)

    मेगा अलायंस होल्डिंग्स के साथ ज्वाइंट वेंचर किया। मेगा अलायंस होल्डिंग्स चीन के Tinno ग्रुप का हिस्सा है। ज्वाइंट वेंचर में मोबाइल इक्विपमेंट बनाएगी

    7) BEL (Red)

    Q3 में कंपनी ने अनुमान से कमजोर नतीजे पेश किये। Q3 में मुनाफा 8% गिरकर 599 करोड़ रुपये रहा। मार्जिन 22% से गिरकर 21% रहा

    8) KAJARIA CERAMICS (Red)

    Q3 में मुनाफा 39% गिरकर 74 करोड़ रुपये, मार्जिन 17% से गिरकर 12% रहा

    9) SIYARAM SILK MILLS (Red)

    Q3 में आय 10% गिरकर 515 करोड़ रुपये, मुनाफा 24% गिरकर 52 करोड़ रुपये हुआ

    10) CARE RATINGS (Red)

    Q3 में आय 21% गिरकर 73 करोड़ रुपये, मुनाफा 54% गिरकर 16 करोड़ रुपये रहा

    टॉप 10 में सात कंपनियों के Market Cap में 2 लाख करोड़ से ज्यादा की गिरावट, किसे हुआ सबसे ज्यादा नुकसान?

    नीरज वाजपेयी की टीम

    1- Godfrey Phillips (Green)

    Q3 में आय 30% बढ़कर 919 करोड़ रुपये, मुनाफा 70% बढ़कर 199 करोड़ रुपये। Q3 में EBITDA 20% बढ़कर 210 करोड़ रुपये, मार्जिन 23% से बढ़कर 25% हुई

    2- Aarti Drugs (Red)

    Q3 में मुनाफा 37% घटा, मुनाफा 58 करोड़ रुपये से घटकर 37 करोड़ रुपये हुआ। Q3 में EBITDA 22% घटकर 71 करोड़ रुपये, मार्जिन 14% से घटकर 11% हुई

    3-Gland Pharma (Green)

    US FDA ने जीरो ऑब्जर्वेशन सर्टिफिकेट जारी किया। विशाखापत्तनम में API प्लांट के लिए सर्टिफिकेट मिला। 23-27 जनवरी को US FDA ने प्लांट की जांच की थी

    4-Poli Medi Cure (Green)

    Q3 में आय 24% बढ़कर 285 करोड़ रुपये, मुनाफा 45% बढ़कर 50 करोड़ रुपये रहा। Q3 में EBITDA 36% बढ़कर 71 करोड़ रुपये रहा, मार्जिन 23% से बढ़कर 25% हुई

    5-Data Patterns (Green)

    Q3 में आय 155% बढ़कर 112 करोड़ रुपये, मुनाफा 267% बढ़कर 33 करोड़ रुपये रहा। Q3 में EBITDA 194% बढ़कर 47 करोड़ रुपये, मार्जिन 36% से बढ़कर 42% हुई

    6-Go Fashion (Green)

    Q3 में आय 24% बढ़कर 177 करोड़ रुपये, मुनाफा 3% बढ़कर 24.3 करोड़ रुपये

    7-SBI (Red)

    MPC की बैठक से पहले शेयर में दबाव की आशंका है। RBI MPC की बैठक 6-8 फरवरी को होगी

    8-CANARA BANK (Red)

    MPC की बैठक से पहले शेयर में दबाव की आशंका है। RBI MPC की बैठक 6-8 फरवरी को होगी

    9- DLF (GREEN)

    कंपनी के शेयर पर ब्रोकरेज की बुलिश राय है

    10- ULTRATECH CEMENT (GREEN)

    कंपनी के शेयर पर ब्रोकरेज की बुलिश राय है

    (डिस्क्लेमरः  Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )

     

     

     

     

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।