सीधा सौदा- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर आप कर सकते हैं दमदार कमाई
SANOFI INDIA पर एक एक्सपर्ट ने Green सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि Q4 में मुनाफा 45% बढ़ गया है। कंपनी का मुनाफा 90 करोड़ रुपये से बढ़कर 131 करोड़ रुपये हो गया। Q4 में EBITDA 127 करोड़ रुपये से 31% बढ़कर 167 करोड़ रुपये रहा। Q4 में मार्जिन में भी इजाफा हुआ और मार्जिन 18.5% से बढ़कर 24.8% रही
रूस की ओर से अगले महीने प्रोडक्शन में भारी कटौती की आशंका से क्रूड में उछाल देखने को मिला है। कच्चे तेल का भाव 2% से ज्यादा चढ़कर 82 डॉलर के पार पहुंच गया है। उधर सोने में गिरावट देखने को मिली। सोना 2 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया। लिहाजा ऑइल मार्केटिंग और गोल्ड लोन वाली कंपनियों के शेयरों में आज हलचल रह सकती है। दूसरी तरफ जी एंटरटेनमेंट F&O से बाहर होगा। अप्रैल एक्सपायरी के बाद कॉन्ट्रैक्ट नहीं जारी होंगे। NSE ने NCLT में दिवालिया कार्रवाई शुरू होने के कारण ये फैसला किया है। इस शेयर पर बाजार की नजरें रहेंगी। इसके अलावा सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए SANOFI INDIA और HUL सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। जानते हैं स्टॉक्स के नाम
Q4 में मुनाफा 45% बढ़ा, मुनाफा 90 करोड़ रुपये से बढ़कर 131 करोड़ रुपये रहा। Q4 में EBITDA 31% बढ़ा, EBITDA 127 करोड़ रुपये से बढ़कर 167 करोड़ रुपये रहा। Q4 में मार्जिन 18.5% से बढ़कर 24.8% रही। Q4 में कंपनी ने कुल 377 रुपये/शेयर के डिविडेंड ऐलान किया
2. KSB LTD (Green)
Q4 में आय 18% बढ़ी, आय 445 करोड़ रुपये से बढ़कर 525 करोड़ रुपये रही। Q4 में मुनाफा 42% बढ़ा, मुनाफा 39 करोड़ रुपये से बढ़कर 56 करोड़ रुपये रहा
3. RVNL (Green)
MP के मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण से 196 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला
4. ISGEC HEAVY ENGINEERING (Green)
कंपनी को DRI Songe Iron Kiln से बॉयलर का ऑर्डर मिला। 7 वेस्ट हिट रिकवरी बॉयलर का ऑर्डर मिला
5. VASON ENGINEERS (Green)
कंपनी को पुणे MRDA (पुणे मेट्रोपॉलिटन रीजन डेवलपमेंट अथॉरिटी) से 96 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला। रेजिडेंशियल क्वार्टर समेत अन्य कंस्ट्रक्शन के लिए ऑर्डर मिला
6. ALKEM LABORATORIES (Green)
US FDA से इंदौर प्लांट को 1 आपत्ति मिली। 1 से 7 जुलाई 2022 के बीच यूनिट की जांच हुई थी। US FDA से इंदौर यूनिट के लिए EIR (इस्टैब्लिशमेंट इंस्पेक्शन रिपोर्ट) मिला
7. BHARAT FORGE (Green)
डिफेंस से जुड़े निवेश के लिए नई कंपनी बनाई। एरोन सिस्टम्स में अपना हिस्सा ट्रांसफर करेगी। कल्याणी स्ट्रैटेजिक सिस्टम में हिस्सा ट्रांसफर करेगी
8. TUBE INVESTMENTS OF INDIA (Green)
कंपनी ने X2फ्यूल्स एंड एनर्जी में 50% हिस्सा खरीदा। कंपनी थर्मोकेमिकल तकनीक से सॉलिड फ्यूल बनाती है
9. OLECTRA GREENTECH (Green)
कंपनी ने रिलायंस के साथ मिलकर नई हायड्रोजन बस पेश की। एक बार हाइड्रोजन भरवाने के बाद 400 km तक बस चलेगी
10. KANORIA CHEMICALS (Green)
गुजरात के अंकलेश्वर में नया Formaldehyde प्लांट लगाएगी। अंकलेश्वर के नए प्लांट से उत्पादन क्षमता 300 TPD होगी
FMCG सेक्टर में पांच क्वाटर से जारी गिरावट थमी। अक्टूबर दिसंबर में डेली ग्रॉसरी की सेल 2.4% बढ़ी। ग्रामीण क्षेत्र में FMCG गुड्स की वॉल्यूम ग्रोथ 1.3% बढ़ी। शहरी क्षेत्र में FMCG गुड्स की वॉल्यूम ग्रोथ 3.6% बढ़ी
2-DABUR (Green)
FMCG सेक्टर में पांच क्वाटर से जारी गिरावट थमी। अक्टूबर दिसंबर में डेली ग्रॉसरी की सेल 2.4% बढ़ी। ग्रामीण क्षेत्र में FMCG गुड्स की वॉल्यूम ग्रोथ 1.3% बढ़ी। शहरी क्षेत्र में FMCG गुड्स की वॉल्यूम ग्रोथ 3.6% बढ़ी
3-ITC (Green)
FMCG सेक्टर में पांच क्वाटर से जारी गिरावट थमी। अक्टूबर दिसंबर में डेली ग्रॉसरी की सेल 2.4% बढ़ी। ग्रामीण क्षेत्र में FMCG गुड्स की वॉल्यूम ग्रोथ 1.3% बढ़ी। शहरी क्षेत्र में FMCG गुड्स की वॉल्यूम ग्रोथ 3.6% बढ़ी
4-UTTAM SUGAR (Green)
अक्टूबर सितंबर सीजन में चीनी उत्पादन गिर सकता है। उत्पादन 7% गिरकर 3.35 करोड़ टन रहने का आशंका है। पिछले साल अक्टूबर-सितंबर में उत्पादन 3.59 करोड़ टन था। महाराष्ट्र, कर्नाटक में उत्पादन गिरने की आशंका है। अक्टूबर में बेमौसम बारिश के कारण उत्पादन गिर सकता है। महाराष्ट्र में 9%, कर्नाटक में 14% उत्पादन घट सकता है
5-SHREE RENUKA SUGAR (Green)
अक्टूबर सितंबर सीजन में चीनी उत्पादन गिर सकता है। उत्पादन 7% गिरकर 3.35 करोड़ टन रहने का आशंका है। पिछले साल अक्टूबर-सितंबर में उत्पादन 3.59 करोड़ टन था। महाराष्ट्र, कर्नाटक में उत्पादन गिरने की आशंका है। अक्टूबर में बेमौसम बारिश के कारण उत्पादन गिर सकता है। महाराष्ट्र में 9%, कर्नाटक में 14% उत्पादन घट सकता है
6-SAKTHI SUGAR (Green)
अक्टूबर सितंबर सीजन में चीनी उत्पादन गिर सकता है। उत्पादन 7% गिरकर 3.35 करोड़ टन रहने का आशंका है। पिछले साल अक्टूबर-सितंबर में उत्पादन 3.59 करोड़ टन था। महाराष्ट्र, कर्नाटक में उत्पादन गिरने की आशंका है। अक्टूबर में बेमौसम बारिश के कारण उत्पादन गिर सकता है। महाराष्ट्र में 9%, कर्नाटक में 14% उत्पादन घट सकता है
7- NESTLE (Green)
UBS ने स्टॉक पर खरीदारी की रेटिंग दी है
8-AXIS BANK (Green)
MS ने स्टॉक पर ओवरवेट रेटिंग दी है
9- DLF (Green)
कंपनी 5000 NCDs के लिए मैच्योरिटी से पहले PREPAY करेगी
10-ZEE ENT (Green)
NCLAT आज इसकी दिवालिया प्रक्रिया के मामले की सुनवाई करेगा लिहाजा स्टॉक में वोलैटिलिटी बनी रहेगी
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )