Trade setup for today:बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

Trade setup:निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 17466 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 17427 और 17364 पर स्थित हैं। निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 39707 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 39578 और 39369 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 40126 फिर 40255 और 40464 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है

अपडेटेड Feb 24, 2023 पर 7:12 AM
Story continues below Advertisement
Trade setup:23 फरवरी को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 1417.24 करोड़ रुपए की बिकवाली की। इसी दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 1,586.06 करोड़ रुपए की खरीदारी की

Trade setup: 23फरवरी को भी बाजार काफी वोलेटाइल रहा। कारोबार के अंत में मंथली एफएंडओ एक्सपायरी के दिन बाजार हल्की गिरावट के साथ बंद हुआ। लगातार 5वें दिन लाल निशान में बाजार बंद हुआ था। यूएस फेड की तरफ से महंगाई के खिलाफ लड़ाई में ब्याज दरों में बढ़त जारी रहने के संकेत ने बाजार का मूड खराब कर दिया है। सेंसेक्स 139 अंक गिरकर 59606 के स्तर पर बंद हुआ तो Nifty इंडेक्स 43 अंकों की कमजोरी लेकर 17511 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी ने डेली चार्ट पर अपर और लोअर शैडो को साथ एक बियरिश कैंडल बनाया। निफ्टी कल लगातार पांचवें दिन लोअर हाईज और लोअर लोज बनाता दिखा।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज (HDFC Securities) के नागराज शेट्टी का कहना है कि डेली चार्ट पर एक स्मॉल निगेटिव कैंडल बनता दिखा है जो हाई वेव जैसे कैंडल पैटर्न के बनने का संकेत है। आमतौर पर किसी बड़े करेक्शन के बाद बनने वाले इस तरह के पैटर्न से एक अपसाइड बाउंस दिखने का संभावना बढ़ती है। इस समय निफ्टी 17400-17300 के अपने अहम सपोर्ट के करीब नजर आ रहा है। हाल के दिनों में इसमें अच्छी रिकवरी भी देखने को मिली है।

उन्होंने आगे कहा 17591 पर स्थित 200-day EMA का सपोर्ट निफ्टी के लिए काफी अहम है। कई बार हमें निफ्टी में इस स्तर के आसपास से ट्रेंड बदलता दिखा है। नीचे की तरफ 17590 पर स्थित सपोर्ट के टूटने से शॉर्ट टर्म में बाजार में निचले स्तरों से फिर उछाल आने की संभावना बनती है। ऊपर की तरफ निफ्टी के लिए 17650 पर सपोर्ट दिख रहा है।


कल के कारोबार में छोटे- मझोले शेयरों के इंडेक्स निगेटिव रुझान के साथ सपाट बंद हुए थे। निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉल कैप 100 इंडेक्स 0.15 फीसदी और 0.08 फीसदी गिरकर बंद हुए थे।

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनों के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीनें से संबंधित नहीं हैं।

Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 17466 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 17427 और 17364 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 17592 फिर 17631 और 17694 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

रूसी आक्रामकता को बुल्स ने दी मात, पुतिन नहीं, पॉवेल बाजार को कर रहे परेशान

Nifty Bank

निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 39707 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 39578 और 39369 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 40126 फिर 40255 और 40464 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

कॉल ऑप्शन डेटा

मासिक आधार पर 18000 की स्ट्राइक पर 1.02 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा। 17600 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा काल राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 17.45 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। 17800 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग देखने को मिली।

पुट ऑप्शन डेटा

मासिक आधार पर 17500 की स्ट्राइक पर 1.27 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा। 17500 की स्ट्राइक पर पुट राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 41.47 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। 17700 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग देखने को मिली।

हाई डिलिवरी परसेंटेज वाले शेयर

इनमें Infosys, Alkem Laboratories, Honeywell Automation, Godrej Properties, और Power Grid Corporation of India के नाम शामिल हैं। हाई डिलिवारी परसेंटेज इस बात का संकेत होता है कि निवेशक उन शेयरों में रुचि दिखा रहे हैं।

रोलओवरर्स

एक्सपायरी के दिन जिन 10 स्टॉक्स में सबसे ज्यादा रोलओवर देखने को मिला उनमें HDFC Bank, Page Industries, Torrent Pharma, HDFC और Infosys के नाम शामिल हैं। इनमें 98 फीसदी से ज्यादा रोलओवर देखने को मिला।

4 स्टॉक्स में दिखा लॉन्ग बिल्ड-अप

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली बढ़त से आमतौर पर लॉन्ग पोजीशन बनने का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेज के आधार पर कल के कारोबार में 4 शेयरों में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला। इनमें NMDC, Abbott India, Zydus Life Sciences और IDFC के नाम शामिल हैं।

110 स्टॉक्स में दिखी लॉन्ग अनवाइंडिंग

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर लॉन्ग अनवाइंडिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 110 शेयरों में सबसे ज्यादा लॉन्ग लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने के मिली उनमें Vodafone Idea, Navin Fluorine International, Whirlpool, Sun TV Network और LIC Housing Finance के नाम शामिल हैं।

5 स्टॉक्स में दिखा शॉर्ट बिल्ड-अप

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर शॉर्ट बिल्ड-अप का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 5 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला उनमें HDFC AMC, Asian Paints, HDFC Bank, DLF और Zee Entertainment Enterprises के नाम शामिल हैं।

76 स्टॉक्स में दिखी शॉर्ट कवरिंग

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में होने वाली बढ़त से आमतौर पर शॉर्ट कवरिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 76 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली उनमें Coforge, United Breweries, ONGC, InterGlobe Aviation और Syngene International के नाम शामिल हैं।

FII और DII आंकड़े

23 फरवरी को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 1417.24 करोड़ रुपए की बिकवाली की। इसी दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 1,586.06 करोड़ रुपए की खरीदारी की।

 

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Sunil Matkar

Sunil Matkar

First Published: Feb 24, 2023 7:10 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।