Tata Group Stocks: फटाफट बेच डालें यह टाटा शेयर, एक और ब्रोकरेज का बिगड़ा मूड

Tata Group Stocks: टाटा ग्रुप के कई शेयरों ने निवेशकों को अच्छा-खास रिटर्न दिया है और मल्टीबैगर भी साबित हुए हैं। अब टाटा के एक शेयर को लेकर ब्रोकरेज का मूड निगेटिव लग रहा है और फटाफट बेचने की सलाह दे रहे हैं। इस शेयर को कवर करने वाले 8 एनालिस्ट्स में से छह ने सेल रेटिंग दी है। इसे सेल रेटिंग देने वालों में अब वैश्विक ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन सैक्स भी शुमार हो चुका है

अपडेटेड Jun 20, 2024 पर 5:50 PM
Story continues below Advertisement
Tata Tech के शेयर पिछले साल 30 नवंबर 2023 को घरेलू मार्केट में लिस्ट हुए थे। आईपीओ निवेशकों को इसके शेयर 500 रुपये के भाव पर जारी हुए थे।

Tata Group Stocks: टाटा ग्रुप के एक शेयर टाटा टेक्नोलॉजीज (Tata Technologies) को ब्रोकरेज ने फटाफट बेचने की सलाह दी है। इस शेयर को कवर करने वाले 8 एनालिस्ट्स में से छह ने सेल रेटिंग दी है। इसे सेल रेटिंग देने वालों में अब वैश्विक ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन सैक्स भी शुमार हो चुका है जिसने इसे 900 रुपये के टारगेट प्राइस पर सेल रेटिंग दी है। आज की बात करें तो BSE पर यह 1.53 फीसदी की गिरावट के साथ 1011.20 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है और गोल्डमैन सैक्स ने इसका जो टारगेट फिक्स किया है, वह मौजूदा लेवल से 10.91 फीसदी डाउनसाइड है।

Tata Tech को गोल्डमैन सैक्स ने क्यों कहा बेचने को

टाटा टेक्नोलॉजीज आईटी प्रोडक्ट्स और सर्विसेज के साथ-साथ इंजीनियरिंग आरएंडडी प्रोडक्ट लाइफ साइकिल मैनेजमेंट समेत कई सर्विसेज मुहैया कराती है। यह मुख्य रूप से ऑटो, एयरोस्पेस और इंडस्ट्रियल मैनुफैक्चरर्स को सर्विसेज देती है। गोल्डमैन सैक्स के मुताबिक वैश्विक ऑटो और एयरोस्पेस की कंपनियों का मैकेनिकल R&D बजट तीन साल के फारवर्ड बेसिस पर सालाना 5 फीसदी की चक्रवृद्धि दर (CAGR) से बढ़ रहा है। इस सेगमेंट में टाटा टेक बेहतर परफॉर्म कर रही है। हालांकि दूसरी तरफ कंप्यूटर एडेड सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग (CASE) सेगमेंट 20 फीसदी के CAGR से बढ़ रहा है लेकिन टाटा टेक सेगमेंट के मुकाबले धीमी गति से बढ़ रहा है।


गोल्डमैन के मुताबिक टाटा मोटर्स और जगुआर लैंड रोवर (JLR) के साथ संबंधों के चलते इसके अपने लग्जरी ऑटोमेकर कस्टमर बेस को बढ़ाना मुश्किल हो जाएगा। खासतौर से जगुआर लैंड रोवर के पियर्स के साथ जो आरएंडी पर भारी खर्च करते हैं। टाटा टेक के सेल्स का करीब 30 फीसदी टाटा मोटर्स और जगुआर लैंड रोवर से आता है। इसके अलावा ब्रोकरेज का कगना है कि विनफेस्ट से इंजीनियरिंग रेवेन्यू नॉर्मलाइज हो रहा है और यह नीचे आ रहा है। वित्त वर्ष 2023 में यह 22 फीसदी से गिरकर वित्त वर्ष 2024 में रेवेन्यू के 13 फीसदी पर आ गया।

TCS के बाद लिस्ट होने वाली पहली टाटा कंपनी है टाटा टेक

टाटा टेक के शेयर पिछले साल 30 नवंबर 2023 को घरेलू मार्केट में लिस्ट हुए थे। आईपीओ निवेशकों को इसके शेयर 500 रुपये के भाव पर जारी हुए थे। पिछले साल 30 नवंबर 2023 को यह 1400 रुपये की रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया था। हालांकि फिर 6 महीने में यह करीब 30 फीसदी टूटकर इस महीने की शुरुआत में 4 जून 2024 को 982.25 रुपये पर आ गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का निचला स्तर है। इस निचले स्तर से फिलहाल यह करीब 3 फीसदी रिकवर हुआ है।

Macquarie ने इन शेयरों की रेटिंग और टारगेट में किया बदलाव, पीएसयू स्टॉक्स पर अब ये है रुझान

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।