Senco Gold Share: शेयर बाजार में भारी बिकवाली और कमजोर तिमाही नतीजों के बीच निवेश के लिए बेहतर स्टॉक्स की तलाश करना मुश्किल हो गया है। हालांकि, ब्रोकरेज फर्म इस समय Senco Gold के शयेरों पर बुलिश नजर आ रहे हैं। 19 नवंबर को कंपनी के शेयरों में 1.50 फीसदी की बढ़त देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 1118.35 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इस तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 8,692.09 करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52 वीक हाई 1,544 रुपये और 52-वीक लो 680.05 रुपये है।
