सेनको गोल्ड के चौथी तिमाही के नतीजे अच्छे हैं। गोल्ड की कीमतों में उछाल के बावजूद इस डिमांड स्ट्रॉन्ग है। कंपनी अपना डिस्ट्रिब्यूशन नेटवर्क बढ़ा रही है। खासकर इसने पूर्व और उत्तर के मार्केट्स पर फोकस बढ़ाया है। इससे एक ही इलाके पर कंपनी की ज्यादा निर्भरता में कमी आएगी। ज्वैलरी मार्केट में ऑर्गनाइज्ड सेक्टर की हिस्सेदारी बढ़ रही है। यह कंपनी के लिए अच्छी बात है। लैब में विकसित डायमंड और लेदर हैंडबैग पर कंपनी ध्यान दे रही है। इससे कंपनी की ग्रोथ को आगे सपोर्ट मिलने की उम्मीद है।