नए साल के पहले कारोबारी दिन बाजार जोश में दिखा। सेसेंक्स-निफ्टी ने आज नया 2 वीक हाई छुआ। आज के कारोबार में लगातार दूसरे दिन बाजार की लगाम बुल्स के हाथ में रही। बीएसई सेसेंक्स आज 69000 के ऊपर जाता दिखा।
नए साल के पहले कारोबारी दिन बाजार जोश में दिखा। सेसेंक्स-निफ्टी ने आज नया 2 वीक हाई छुआ। आज के कारोबार में लगातार दूसरे दिन बाजार की लगाम बुल्स के हाथ में रही। बीएसई सेसेंक्स आज 69000 के ऊपर जाता दिखा।
कारोबार के अंत में सेसेंक्स 929.40 अंक यानी 1.60 फीसदी की बढ़त के साथ 59,183.22 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं निफ्टी 271.65 अंक यानी 1.57 फीसदी की तेजी के साथ 17,625.70 के स्तर पर बंद हुआ है। ब्रॉडर मार्केट ने भी इस रैली में भरपूर भूमिका निभाई। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.10 फीसदी की बढ़त के साथ 25,244.82 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं स्म़ॉलकैप इंडेक्स 1.2 फीसदी की बढ़त हासिल करने में कामयाब रहा।
आइए डालते हैं उन कारणों पर एक नजर जिन्होंने बाजार के लिए किया बूस्टर का काम
जीएसटी कलेक्शन
दिसंबर में लगातार छठे महीने 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक GST वसूली हुई है। दिसंबर 2021 में ग्रॉस जीएसटी कलेक्शन 1,29,780 करोड़ रुपये रहा है। जो नवंबर के जीएसटी कलेक्शन से थोड़ा कम रहा है। बता दें कि नवंबर में ग्रॉस जीएसटी कलेक्शन 1.31 लाख करोड़ रुपये पर रहा था जो जीएसटी लागू होने के बाद दूसरा सबसे बड़ा आंकड़ा था। वित्त मंत्रालय ने इस बारे में आए अपने एक बयान में कहा है कि इस महीने नवंबर 2021 में जनरेट हुए ई-वे बिल में 17 फीसदी के गिरावट के बावजूद जीएसटी कलेक्शन 1.30 लाख करोड़ रुपये के पास रहा है। नवंबर 2021 में 6.1 करोड़ ई-वे बिल जनरेट हुए थे जबकि अक्टूबर 2021 में 7.4 करोड़ ई-वे बिल जनरेट हुए थे। इस बयान में आगे कहा गया है कि टैक्स अनुपालन में सुधार और केंद्र के साथ-साथ राज्यों के कर अधिकारियों के बेहतर प्रदर्शन के चलते दिसंबर महीने में करीब 1.30 लाख करोड़ रुपये का जीएसटी कलेक्शन देखने को मिला है।
मैन्यूफैक्चरिंग गतिविधियों में मजबूती
भारत की मैन्यूफैक्चरिंग पीएमआई लगातार छठवें महीने 50 के ऊपर रही है। इससे भी बाजार को सपोर्ट मिला है। मैन्यूफैक्चरिंग PMI में मजबूती कायम रहने के चलते कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच बढ़ती अनिश्चितता पर कुछ लगाम लगा है।
ऑटो स्टॉक्स की तेजी
3 जनवरी यानी आज के कारोबार में दिसंबर महीने के उम्मीद से बेहतर बिक्री आंकड़ों के दम पर ऑटो शेयरों में तेजी देखने को मिली है। आज ऑटो इंडेक्स 1.6 फीसदी की बढत के साथ बंद होने में कामयाब रहा। इस बीच मोतीलाल ओसवाल ने ऑटो सेक्टर पर जारी अपने नोट में कहा है कि सेमी कंडक्टर की सप्लाई में सुधार के चलते पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट को सपोर्ट मिला है लेकिन बढ़ती लागत के कारण टू-व्हीलर सेगमेंट में अभी रिकवरी नहीं आई है। जिसको ध्यान में रखते हुए हम बढ़ती मांग और स्थिर प्रतिस्पर्धी माहौल को देखते हुए 2 व्हीलर की तुलना मे 4 व्हीलर सेगमेंट को ज्यादा वरियता दे रहे हैं। उम्मीद है कि कमर्शियल व्हीकल साइकिल में मोमेंटम जारी रहेगा।
बड़े लॉकडाउन की संभावना नहीं
राज्य सरकारों ने कोरोना के नए वैरिएंट के फैलाव को रोकने के लिए तमाम प्रतिबंध लगाए हैं लेकिन 2020 जैसे किसी बड़े लॉकडाउन की स्थिति नजर नहीं आ रही है। हालांकि सोमवार को सुबह 8 बजे तक भारत में कोरोना के 33,750 नए मामले मिले हैं जो कि सितंबर 2021 के बाद का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है लेकिन किसी बड़े लॉकडाउन की संभावना ना नजर आने से बाजार खुश नजर आ रहा है।
बाजार में दिखी चौतरफा खरीदारी
बाजार में आज चौतरफा खरीदारी देखने को मिली। इसमें भी बैंक निफ्टी 2.3 फीसदी की बढ़त के साथ 36000 का लेवल पार करता नजर आया। बैंक निफ्टी ही आज बाजार में लीडर रहा जो आगे के लिए शुभ संकेत है। दिसंबर तिमाही के नतीजे शुरु होने से पहले बाजार में रैली की संभावना नजर आ रही है। बता दें कि 15 जनवरी को HDFC Bank के नतीजों के साथ तीसरी तिमाही के नतीजों का मौसम शुरु हो जाएगा। आज Nifty Financial Services इंडेक्स भी 2.1 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ।
आज की रैली में आईटी इंडेक्स ने भी जोरदार भागीदारी की। निफ्टी आईटी इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा की बढ़त लेकर बंद होने में कामयाब रहा है। गौरतलब है कि अगले हफ्ते आईटी दिग्गज Infosys,TCS,Wipro और HCL Technologies अपने नतीजे घोषित करेंगी। इनके नतीजे सीजनल फैक्टर के बावजूद मजबूत रहने की उम्मीद है।
आज के कारोबार में मेटल और रियल्टी में भी 1 फीसदी तक की बढ़त देखने को मिली लेकिन फार्मा शेयरों पर दबाव देखने को मिला। बता दें कि पिछले हफ्ते कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच फार्मा सेक्टर में 5 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई थी।
टेक्निकल व्यू
टेक्निकल नजरिए से देखें तो निफ्टी 50 तेजी के रास्ते पर नजर आ रहा है। इसने आज डेली चार्ट पर बुलिश कैंडल बनाया है। आज यह 1 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ 17,600 के ऊपर बंद हुआ जो इसका अहम रजिस्टेंस लेवल है। 17600 के ऊपर टिके रहने से निफ्टी में आगे और तेजी आने के संकेत नजर आ रहे हैं। पिछले हफ्ते निफ्टी वीकली चार्ट पर भी बुलिश कैंडल फॉर्मेशन बनाता नजर आया था।
HDFC Securities के नागराज शेट्टी का कहना है कि निफ्टी के शॉर्ट टर्म ट्रेन्ड पॉजिटिव बना हुआ है। नियर टर्म में इसमें हमें और तेजी आती दिख सकती है। अगर निफ्टी मजबूती के साथ 17640 का लेवल पार करता है तो इसमें हमें और तेजी आती दिखेगी।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।