Credit Cards

Sensex F&O Expiry: शुक्रवार नहीं, अब इस दिन एक्सपायर होगा सेंसेक्स का कॉल-पुट, चेक करें नया शेड्यूल

Sensex F&O Expiry: डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट्स की एक्सपायरी के दिन को लेकर ट्रेडर्स खास स्ट्रैटेजी अपनाते हैं। एक्सपायरी के दिन कॉन्ट्रैक्ट्स का कैश सेटलमेंट होता है यानी कि अब इसे आगे फारवर्ड नहीं कर सकते हैं। ऐसे में अगर F&O (फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस) का कोई कॉल या पुट लिया है और उसकी एक्सपायरी का दिन गया और आपने ध्यान नहीं दिया तो तगड़ा झटका लग सकता है

अपडेटेड Jan 06, 2025 पर 5:32 PM
Story continues below Advertisement
Sensex F&O Expiry: सेंसेक्स के डेरिवेटिव्स की एक्सपायरी का दिन बदल गया है। इस हफ्ते की वीकली एक्सपायरी शुक्रवार 10 जनवरी को नहीं बल्कि कल यानी मंगलवार 7 जनवरी को होगा और आगे से भी मंगलवार ही रहेगा।

Sensex F&O Expiry:  सेंसेक्स के डेरिवेटिव्स की एक्सपायरी का दिन बदल गया है। इस हफ्ते की वीकली एक्सपायरी शुक्रवार 10 जनवरी को नहीं बल्कि कल यानी मंगलवार 7 जनवरी को होगा और आगे से भी मंगलवार ही रहेगा। ऐसे में अगर आपने सेंसेक्स के F&O (फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस) का कोई वीकली कॉन्ट्रैक्ट लिया है तो कल स्टॉक मार्केट खुलने पर इस हिसाब से अपनी स्ट्रैटेजी में बदलाव करें कि इस बार यह शुक्रवार की बजाय मंगलवार को ही एक्सपायर हो जाएगा। बता दें कि बाजार नियामक SEBI (सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया) के निर्देशों के बाद F&O सेगमेंट में काफी बदलाव हुए हैं। यहां नीचे बीएसई और एनएसई के सभी डेरिवेटिव्स के एक्सपायरी के बारे में बताया जा रहा है। ये सभी इसी साल 1 जनवरी 2025 से प्रभावी हुए हैं।

BSE के इंडेक्स डेरिवेटिव्स कॉन्ट्रैक्ट्स

कॉन्ट्रैक्ट पीरियड इंडेक्स अभी एक्सपायरी का दिन एक्सपायरी का बदला हुआ दिन
वीकली कॉन्ट्रैक्ट्स सेंसेक्स हर हफ्ते का शुक्रवार हर हफ्ते का मंगलवार
मंथली कॉन्ट्रैक्ट्स सेंसेक्स एक्सपायरी महीने का आखिरी शुक्रवार एक्सपायरी महीने का आखिरी मंगलवार
बैंकेक्स एक्सपायरी महीने का आखिरी सोमवार
सेंसेक्स 50 एक्सपायरी महीने का आखिरी गुरुवार
तिमाही और छमाही कॉन्ट्रैक्ट्स सेंसेक्स एक्सपायरी महीने का आखिरी शुक्रवार एक्सपायरी महीने का आखिरी मंगलवार

NSE के इंडेक्स डेरिवेटिव्स कॉन्ट्रैक्ट्स


एनएसई के निफ्टी 50 इंडेक्स के मंथली, वीकली, तिमाही और छमाही कॉन्ट्रैक्ट्स की एक्सपायरी डे में कोई बदलाव नहीं हुआ है और यह गुरुवार को ही एक्सपायर होगा। बाकी इंडेक्स के कॉन्ट्रैक्ट्स की एक्सपायरी में बदलावों के बारे में नीचे दिया जा रहा है।

इंडेक्स डेरिवेटिव्स मौजूदा एक्सपायरी डे एक्सपायरी का रिवाज्ड डे
बैंक निफ्टी मंथली और तिमाही कॉन्ट्रैक्ट्स एक्सपायरी महीने का आखिरी बुधवार एक्सपायरी महीने का आखिरी गुरुवार
फिन निफ्टी का मंथली कॉन्ट्रैक्ट्स एक्सपायरी महीने का आखिरी आखिरी मंगलवार
मिडकैप का मंथली कॉन्ट्रैक्ट्स एक्सपायरी महीने का आखिरी सोमवार
निफ्टी नेक्स्ट 50 का मंथली कॉन्ट्रैक्ट्स एक्सपायरी महीने का आखिरी शुक्रवार

Gainers & Losers: ढहते मार्केट में भी रिकॉर्ड हाई, इंट्रा-डे में इन स्टॉक्स ने बरसाया ताबड़तोड़ पैसा

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।