शेयर बाजार में 30 अगस्त को जबर्दस्त तेजी आई। इससे पिछले की शुरुआत से मार्केट में आई गिरावट की भरपाई हो गई। आज (मंगलवार) इस महीने का अंतिम कारोबारी दिन था। बुधवार (31 अगस्त) को मार्केट में गणेश चतुर्थी की छुट्टी है। बीएसई का 30 शेयरों वाला Sensex 1,564 अंक यानी 2.70 फीसदी चढ़कर 59,537 अंक पर पहुंच गया। NSE का 50 शेयरों वाला NIFTY 446 अंक के उछाल के साथ कारोबार के अंद में 17,759 अंक पर रहा।
एक्सपर्ट्स का कहना है कि हाल में आई गिरावट के बाद यह तेजी बाजार के लिए बड़ी राहत जैसी है। आने वाले दिनों में इंडियन मार्केट का प्रदर्शन दूसरे बाजारों के मुकाबले अच्छा रहेगा। Birla Sun Life Mutual Fund के सीईओ ए बालासुब्रमण्यन ने कहा, "ग्लोबल इकोनॉमी के मुकाबले इंडियन इकोनॉमी का प्रदर्शन अच्छा है। इसके कई कारण हैं। रिफॉर्म्स पर सरकार का फोकस है। डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन बढ़ा है। रूरल इकोनॉमी में निवेश बढ़ा है। सोशल बेनेफिट्स उन लोगों तक पहुंच रहा है, जिन्हें इसकी जरूरत है।"
मंगलवार सुबह इंडियन मार्केट अच्छी तेजी के साथ खुले। फिर यह तेजी लगातार बढ़ती गई। इससे मार्केट के प्रमुख सूचकांक पिछले हफ्ते के अपने हाई लेवल के करीब पहुंच गए। हालांकि, पिछले दो दिनों में बाजार में विदेशी फंडों की बिकवाली देखने को मिली है। मंगलवार को छोटे-बड़े सभी शेयरों में तेजी देखने को मिली। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 2 फीसदी चढ़ा। स्मॉलकैप 100 इंडेक्स में 1.3 फीसदी तेजी देखने को मिली।
इन वजहों से बाजार में आई तेजी
सभी सेक्टर के सूचकाकों में तेजी
मंगलवार (30 अगस्त) को सभी सेक्टर के सूचकांकों में अच्छी तेजी देखने को मिली। निफ्टी रियल्टी इंडेक्स में सबसे ज्यादा तेजी दिखी। यह 3 फीसदी से ज्यादा चढ़ा। बैंक, ऑटो और फाइनेंशियल सर्विसेज इंडेक्स में 2.7 फीसदी तक का उछाल आया। आईटी इंडेक्स 2.5 फीसदी और एफएमसीजी 1.7 फीसदी चढ़कर बंद हुए।
पहली तिमाही के अच्छे जीडीपी डेटा की उम्मीद
इस फाइनेंशियल ईयर की पहली तिमाही में जीडीपी ग्रोथ डबल डिजिट में रहने की उम्मीद है। इसकी वजह यह है कि फिर से आर्थिक गतिविधियां कोरोना की महामारी से पहले के स्तर पर पहुंच गई हैं। इसका फायदा इकोनॉमी को मिल रहा है। बार्केलेज ने इंडियन इकोनॉमी की ग्रोथ पहली तिमाही में 16 फीसदी रहने की उम्मीद जताई है।
ऑटो शेयरों ने दिखाई रफ्तार
ऑटो शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिली। इस हफ्ते के आखिर में अगस्त में ऑटो सेल्स के आंकड़े आएंगे। ट्रैक्टर को छोड़ ज्यादातर व्हीकल्स की बिक्री में अच्छी वृद्धि की उम्मीद है। मंगलवार को Ashok Leyland, Tata Motors, TVS Motors, Maruti Suzuki, Mahindra & Mahindra, Bharat Forge, Eicher Motors और Bosch के शेयरों में 2 से 5 फीसदी की तेजी आई।
मंगलवार को यूरोपीय बाजारों के मजबूत खुलने का असर भी इंडियन मार्केट पर पड़ा। जर्मनी का DAX 1.4 फीसदी ऊपर खुला। फ्रांस का CAC करीब 1 फीसदी मजबूत चल रहा था। ब्रिटेन का FTSE भी 0.4 फीसदी की तेजी दिखा रहा था। एशिया में जापान का निक्केई और दक्षिण कोरिया का Kospi एक फीसदी से ज्यादा तेजी के साथ बंद हुए।
निफ्टी 50 ने लार्ज बुलिश कैंडल बनाया है। इससे पता चलता है कि बाजार की तेजी का आधार मजबूत है। इंडेक्स ने पिछले दिन के 17,166 के क्लोजिंग लेवल का भी सम्मान किया। यह मजबूती का दूसरा संकेत है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर निफ्टी 18,000 के स्तर को पार कर जाता है तो इसे 18,114 और 18,350 पर रेसिस्टेंस का सामना करना होगा।