Sensex Target for 2025: सेंसेक्स इस साल के अंत तक 1 लाख के स्तर को पार कर सकता है। ये कहना है जानी मानी ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनली का। मॉर्गन स्टैनली ने कहा कि बुल केस की स्थिति में सेंसेक्स इस साल के अंत तक 1,05,000 के स्तर तक पहुंच सकता है। ब्रोकरेज ने कहा कि इस लक्ष्य के हासिल होने की करीब 30 फीसदी संभावना है। मॉर्गन स्टैनली ने कहा कि इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए जरूरी है कि क्रूड ऑयल के दाम लगातार 70 डॉलर प्रति बैरस से नीचे रहें, इससे महंगाई कंट्रोल में रहेगी और यह आरबीआई को भी ब्याज दरों घटाने के लिए प्रेरित करेगा। इसके अलावा सरकार की ओर जीएसटी दरों में कटौती या कृषि कानूनों पर कुछ प्रगति जैसे सुधार आते हैं, तो इससे तेजी को और सपोर्ट मिलेगी।