Credit Cards

Shakti Pumps के शेयर ने देखी 5% की तेजी, लगा अपर सर्किट; ₹754 करोड़ के ऑर्डर ने दिया बूस्ट

Shakti Pumps Share Price: शक्ति पंप्स ने इस साल अक्टूबर में 5:1 के रेशियो में बोनस शेयर देने का ऐलान किया था, यानि कि कंपनी के शेयरहोल्डर्स के लिए उनके पास मौजूद हर 1 शेयर पर 5 नए बोनस शेयर। 26 नवंबर 2024 तक कंपनी में प्रमोटर्स के पास 51.58 प्रतिशत शेयर थे

अपडेटेड Dec 12, 2024 पर 1:07 PM
Story continues below Advertisement
केवल एक सप्ताह में Shakti Pumps के शेयर की कीमत 9 प्रतिशत मजबूत हुई है।

Shakti Pumps Stock Price: पानी के पंप और मोटर बनाने वाली कंपनी शक्ति पंप्स (इंडिया) के शेयरों में 12 दिसंबर को शुरुआती कारोबार में अच्छा बाइंग इंट्रेस्ट देखने को मिला। कीमत 5 प्रतिशत उछली और शेयर 844.50 रुपये पर अपर सर्किट में लॉक हो गया। खरीद बढ़ने की प्रमुख वजह रही कंपनी को मिला 754 करोड़ रुपये का नया ऑर्डर। कंपनी ने एक दिन पहले शेयर बाजारों को बताया था कि उसे महाराष्ट्र स्टेट इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी की ओर से लेटर ऑफ एंपैनलमेंट मिला है।

यह मैगेल त्याला सौर कृषि पंप स्कीम के तहत पूरे महाराष्ट्र के लिए 25000 स्टैंड-अलोन ऑफ-ग्रिड डीसी सोलर फोटोवोल्टिक वॉटर पंपिंग सिस्टम (SPWPS) पंपों के लिए है। 25000 पंपों की कुल वैल्यू लगभग 754.30 करोड़ रुपये (GST सहित) है।

60 दिनों अंदर एग्जीक्यूट करना है ऑर्डर


इस ऑर्डर को वर्क ऑर्डर जारी होने के 60 दिनों के अंदर एग्जीक्यूट किया जाना है। ऑर्डर में स्टैंड-अलोन ऑफ-ग्रिड डीसी सोलर फोटोवोल्टिक वॉटर पंपिंग सिस्टम्स की डिजाइनिंग, मैन्युफैक्चरिंग, सप्लाई, ट्रांसपोर्ट, इंस्टॉलेशन, टेस्टिंग और कमीशनिंग शामिल है। शक्ति पंप्स का मार्केट कैप 10100 करोड़ रुपये हो गया है।

एक साल में Shakti Pumps 400% चढ़ा

शक्ति पंप्स एक मल्टीबैगर है। बीएसई के मुताबिक, शेयर पिछले एक साल में 400 प्रतिशत चढ़ा है। वहीं 2 साल में इसने 1100 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। 26 नवंबर 2024 तक कंपनी में प्रमोटर्स के पास 51.58 प्रतिशत शेयर थे। केवल एक सप्ताह में शेयर की कीमत 9 प्रतिशत मजबूत हुई है।

शक्ति पंप्स ने इस साल अक्टूबर में 5:1 के रेशियो में बोनस शेयर देने का ऐलान किया था, यानि कि कंपनी के शेयरहोल्डर्स के लिए उनके पास मौजूद हर 1 शेयर पर 5 नए बोनस शेयर। बोनस इश्यू के लिए रिकॉर्ड डेट 25 नवंबर 2024 थी।

Gopal Snacks का शेयर 10% तक टूटा, छुआ लोअर प्राइस बैंड; राजकोट यूनिट में आग से कीमत धड़ाम

नवंबर में मिला था 116 करोड़ का ऑर्डर

इससे पहले नवंबर में कंपनी को PM‐KUSUM स्कीम के कंपोनेंट बी के तहत हरियाणा रिन्यूएबल एनर्जी डिपार्टमेंट (HAREDA) से 3,174 पंप्स के लिए वर्क ऑर्डर मिला था। जीएसटी के साथ यह ऑर्डर 116.36 करोड़ रुपये का था। बीएसई पर मौजूद डेटा के मुताबिक, जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में शक्ति पंप्स का स्टैंडअलोन रेवेन्यू 625.75 करोड़ रुपये रहा। इस बीच स्टैंडअलोन शुद्ध मुनाफा 94.11 करोड़ रुपये दर्ज किया गया।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।