बाजार के दिग्गज शंकर शर्मा उन निवेशकों में रहे हैं, जिन्होंने ज्यादातर मिडकैप और स्मॉलकैप पर भरोसा किया है। उनके चुने शेयरों ने निवेशकों की भरपूर कमाई कराए हैं। ऐसे में हम दिवाली से दिवाली तक की सीरीज में शंकर शर्मा के समृद्धि के मंत्र समझने की कोशिश करेंगे । हम ये जानने की कोशिश करेंगे कि बाजार के मौजूदा हालात में भी अगली दिवाली तक कौन से सेक्टर्स में पैसा बन सकता है। लेकिन सबसे पहले दिवाली से दिवाली तक बाजार की चाल पर एक नजर डालें तो निफ्टी ने पिछले दिवाली से अब तक 2.5 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है जबकि सेंसेक्स में भी 1.9 फीसदी की गिरावट आई है। हालांकि इस दौरान बैंक निफ्टी ने 1.7 फीसदी भागा है।
बाजार की आगे की चाल पर बात करते हुए मार्केट एक्सपर्ट शंकर शर्मा ने कहा कि आजादी के बाद भारत की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी। आजादी के बाद हमें संभलने में 20-30 साल लगे है। धीरे-धीरे देश का आर्थिक ढांचा बदला है। सन 1991 में देश की आर्थिक सोच बदली है। अब भारतीय इकोनॉमी काफी मजबूत हुई है। दुनिया में भारत की अलग आर्थिक पहचान बनी है। देश की ग्रोथ स्टोरी में काफी दम है।
उन्होंने आगे कहा कि बाजार में निवेश करने का ये सबसे बेहतरीन समय है। बाजार में कमाई के अभी भी ढेरों मौके है। बाजार में पहले की तुलना में आज पैसा बनाना ज्यादा आसान है। बाजार में डायवर्सिफाइड निवेश जरूरी है। निवेशक को चाहिए 20-30 फीसदी लार्जकैप में निवेश करें जबकि 70 फीसदी निवेश स्मॉलकैप में करें। निवेशक आगे लार्जकैप में धीरे-धीरे निवेश बढ़ाएं।
इस बातचीत में उन्होंने आगे कहा कि देश में काफी विविधता है। स्थानीय स्तर पर काम करने वाली कंपनियों में काफी अच्छे मौके हैं। स्थानीय इकोनॉमी में बेहतर रिटर्न देने की क्षमता है। राष्ट्रीय कंपनी की जगह लोकल कंपनी पर फोकस करें। रीजनल मांग को पूरा करने वाली कंपनी में अच्छे मौके है।
देश की ग्रोथ स्टोरी पर बात करते हुए शंकर शर्मा ने आगे कहा कि देश की ग्रोथ स्टोरी ये अभी शुरुआत है। भारतीय बाजार पर बुलिश नजरिया बना हुआ है। निवेश के लिहाज से मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर बेहतर नजर आ रहा है। थोड़ा-थोड़ा पैसा बाजार में लगाते रहना चाहिए। स्मॉलकैप कंपनियों में काफी मौके हैं। भारतीय बाजार में लंबी अवधि में अच्छा पैसा बनेगा। देश में स्टार्टअप को प्रोत्साहन मिल रहा है । निवेश के विकल्प ज्यादा है और पैसे कम है।
उन्होंने आगे कहा कि बैंकिंग शेयरों को लेकर सतर्क नजरिया बना हुआ है। निवेशको को सलाह होगी कि वह संभलकर बैंक शेयरों का चुनाव करें और फिर निवेश करें।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।