शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 562 अंक बढ़कर हुआ बंद, निवेशकों ने एक दिन में ₹1.23 लाख करोड़ कमाए

Share Market Closing: भारतीय शेयर बाजार में आज तेजी का रुख रहा। सेंसेक्स 562 अंक बढ़कर 60,655.72 अंक पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी वापस 18,000 के स्तर के पार जाकर बंद हुआ। इस तेजी का शेयर बाजार के निवेशकों को सीधा फायदा हुआ और उनकी संपत्ति आज करीब 1.23 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई।

अपडेटेड Jan 17, 2023 पर 10:27 PM
Story continues below Advertisement
BSE में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप आज बढ़कर 281.93 लाख करोड़ रुपये हो गया

Share Market Close: भारतीय शेयर बाजार मंगलवार 17 जनवरी को तेजी के साथ बंद हुआ। बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) जहां 562.75 अंक या 0.94% बढ़कर 60,655.72 अंक पर पहुंच गया। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला सूचकांक निफ्टी (Nifty) 160.50 अंक या 0.90% मजबूत होकर 18,055.35 के स्तर पर बंद हुआ। सरकारी बैंकों के शेयरों वाले इंडेक्स को छोड़ दें, तो बाकी सभी सेक्टर के इंडेक्स आज हरे निशान में बंद हुए हैं। ऑयल एंड गैस, रियल्टी, एनर्जी, इंफ्रा, पावर और कैपिटल गुड्स में 1 फीसदी से अधिक की तेजी देखी गई। बाजार में इस तेजी से शेयर बाजार के निवेशकों की संपत्ति आज करीब 1.23 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई।

निवेशकों ने ₹1.23 लाख करोड़ कमाए

BSE में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन मंगलवार 17 जनवरी को बढ़कर 281.93 लाख करोड़ रुपये पर आ गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी सोमवार 16 जनवरी को 280.70 लाख करोड़ रुपये पर था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों के मार्केट कैप में आज करीब 1.23 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है।

सेंसेक्स के इन 5 शेयरों में आज रही सबसे अधिक तेजी


सेंसेक्स के 30 में से 23 शेयर आज तेजी के साथ बंद हुए। लर्सन एंड टुब्रो (L&T) के शेयरों में सबसे अधिक 3.65 फीसदी की तेजी देखने को मिली। इसके बाद हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL), एसचीएल टेक (HCL Tech), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) और एचडीएफसी (HDFC) में सबसे अधिक उछाल देखने को मिली और ये करीब 1.49% से लेकर 2.65% की उछाल के साथ बंद हुए।

यह भी पढ़ें- Speciality Restaurants के शेयरों में 11% की दमदार रैली, दो दिन में 16% चढ़ चुका है शेयर, क्या है वजह

सेंसेक्स के ये 5 शेयर आज सबसे अधिक लुढ़के

वहीं सेंसेक्स के 7 शेयर आज गिरावट के साथ बंद हुए हैं। इसमें भी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में 1.56% की सबसे अधिक गिरावट देखने को मिली। इसके अलावा इंडसइंड बैंक (Indusind Bank), बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserve), विप्रो (Wipro) और टाटा स्टील (Tata Steel) आज 0.42 फीसदी से लेकर 0.74 फीसदी तक की गिरावट के साथ बंद हुए।

सेंसेक्स के बाकी शेयरों का क्या रहा हाल इसे आप नीचे दिए गए तस्वीर में देख सकते हैं-

sensexstock

आज 1,963 शेयरों में रही तेजी

प्रमुख इंडेक्सों में तेजी के बावजूद बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर आज बढ़त के मुकाबले गिरावट के साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। एक्सचेंज पर आज कुल 3,644 शेयरों में कारोबार देखने को मिला। इसमें से 1,714 शेयर आज बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं 1,787 शेयरों में गिरावट देखी गई। जबकि 143 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट बंद हुए।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Vikrant singh

Vikrant singh

First Published: Jan 17, 2023 3:49 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।