Credit Cards

Share Market: बाजार खुलने से पहले जानें निफ्टी और बैंक निफ्टी में कहां लगाए दांव

बैंक निफ्टी में 38350 के ऊपर 38000 के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी की जा सकती है। बैंक निफ्टी में 39200 का लक्ष्य हासिल हो सकता है

अपडेटेड Oct 03, 2022 पर 9:34 AM
Story continues below Advertisement
राजेश सातपुते का कहना है कि 16900 के ऊपर 16800 के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी की जा सकती है। निफ्टी में 17250 का लक्ष्य हासिल हो सकता है।

SGX Nifty के ट्रेंड से इस बात के संकेत मिल रहे हैं कि आज भारतीय बाजारों की शुरुआत कमजोरी के साथ हो सकती है। मंदी आशंकाओं से ग्लोबल बाजारों से संकेत बेहद खराब है। एशियाई बाजारों में गहरी लाली छाई है। SGX निफ्टी 200 प्वाइंट से ज्यादा फिसला है। डाओ फ्यूचर्स भी कमजोर नजर आ रहा था। डाओ जोंस शुक्रवार को 500 प्वाइंट टूटा था।

शुक्रवार 30 सितंबर को खत्म हफ्ते में बाजार में काफी उतारचढ़ाव रहा। पिछले एक हफ्ते में भारतीय शेयर बाजार 1 प्रतिशत गिरे। हफ्ते के पहले चार दिनों तक कमजोर रहने के बाद शुक्रवार को बाजार में तेजी आई। शुक्रवार, 30 सितंबर को RBI ने रेपो रेट में आधा फीसदी का इजाफा किया था जिसकी उम्मीद बाजार को पहले से थी। लिहाजा रेट बढ़ने के बावजूद बाजार में अच्छी तेजी रही और सेंसेक्स 1000 अंक चढ़कर बंद होने में कामयाब रहा। पूरे हफ्ते के लिए बीएसई सेंसेक्स 672 अंक या 1.34 प्रतिशत गिरकर 57,426.92 पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी 50 233 अंक या 1.34 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,094.3 के स्तर पर बंद हुआ।

निफ्टी और बैंक निफ्टी में आज के लिए क्या हो रणनीति


rajeshsatpute .com के राजेश सातपुते का कहना है कि 16900 के ऊपर 16800 के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी की जा सकती है। निफ्टी में 17250 का लक्ष्य हासिल हो सकता है। वहीं बैंक निफ्टी में 38350 के ऊपर 38000 के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी की जा सकती है। बैंक निफ्टी में 39200 का लक्ष्य हासिल हो सकता है।

सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार का कहना है कि निफ्टी के लिए पहला रेजिस्टेंस 16930-16981/17010 पर और दूसरा बड़ा रजिस्टेंस 17046-17121 पर है। इसका पहला बेस 16886-16816/793 पर दूसरा बड़ा बेस 16746-16710/673 पर है । शुक्रवार को दिन के ऊपरी स्तर पर मुनाफा लेने की सलाह दी है। अमेरिकी बाजार अभी तक काफी कमजोर हैं। सुबह गैप डाउन के साथ शुरुआत के संकेत दे रहा है। DIIs की खरीदारी, FIIs के वायदा में आंकड़े बेहतर है। अभी शॉर्ट करने से बचे,16816-16793 टूटने का इंतजार करें। 15 मिनट तक पहले बेस के नीचे रहे तो 16886 के SL से शॉर्ट करें । वहीं 15 मिनट तक अगर 16930 के ऊपर टिके तो खरीदारी करें।

बैंक निफ्टी पर रणनीति की बात करते हुए वीरेंद्र कुमार का कहना है कि बैंक निफ्टी के लिए पहला रेजिस्टेंस 38391-38510 पर और दूसरा बड़ा रजिस्टेंस 38790-38940/39020

पर है। इसका पहला बेस 38080-37960 पर दूसरा बड़ा बेस 37710-37490 पर है। ओपनिंग का अंदाजा मुश्किल लेकिन 38080-37960 का स्तर अहम है। शुरुआत में ही ट्रेड से बचे, शुरुआती दायरे का इंतजार करें। शुक्रवार को पुट राइटर्स सबसे ज्यादा एक्टिव थे। 15 मिनट तक पुट राइटर्स के जोन के नीचे रहे तब शॉर्ट करें। अगर पुट राइटर्स का जोन कायम रहा तो लॉन्ग सौदे ले सकते हैं। 38510 के ऊपर बेहतर स्विंग मिल सकते हैं।

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।