SGX Nifty के ट्रेंड से इस बात के संकेत मिल रहे हैं कि आज भारतीय बाजारों की शुरुआत कमजोरी के साथ हो सकती है। SGX NIFTY करीब 180 प्वाइंट नीचे कारोबार कर रहा है। जापान और कोरिया के बाजार करीब 2% की गिरावट के साथ खुले है। शुक्रवार को अमेरिकी बाजार भी 2% तक टूटे थे । DOW 2022 के नए निचले निचले स्तरों पर नजर आ रहा है।
कमजोर वैश्विक रुझानों के कारण भारतीय बाजार में 23 सितंबर को लगातार तीसरे दिन और गिरावट नजर आई। अमेरिकी फेडरल रिजर्व के कठोर रुख ने सेंटीमेंट्स को प्रभावित करना जारी रखा। वैश्विक अर्थव्यवस्था के आउटलुक से भी बाजार में चिंता बढ़ी। वहीं सभी सेक्टर्स में तेज बिकवाली और रुपये के नए निचले स्तर पर जाने से बाजार ने इस साल की सभी बढ़त को गंवा दिया।
पिछले हफ्ते के दौरान सेंसेक्स और निफ्टी में 1 प्रतिशत से ज्यादा की कमजोरी देखने को मिली। निफ्टी बैंक, एनर्जी, मेटल, पीएसयू बैंक और ऑटो में 1-4 प्रतिशत की गिरावट के साथ सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए।
निफ्टी और बैंक निफ्टी में आज के लिए क्या हो रणनीति
सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार का कहना है कि निफ्टी के लिए पहला रेजिस्टेंस 17407-17507 पर और दूसरा बड़ा रजिस्टेंस17577-17648 पर है। इसका पहला बेस 17221-17166 पर दूसरा बड़ा बेस 17095 (100 DEMA)-17004 पर है । FIIs की भारी बिकवाली देखने को मिली और यह 17403 टूट गया। डाओ भी 200 WEMA के नीचे फिसला है। 17095 (100 DEMA) पर अगला अहम सपोर्ट है और 17000 ऑप्शन बेस बना हुआ है। पुरानी शॉर्ट कॉल होल्ड करें, बेचें और 17407-507 के नीचे हर पुलबैक में बेचें। शॉर्ट ट्रेडर 4 स्तरों पर नजर रखें जहां से पुलबैक आ सकता है
बैंक निफ्टी पर रणनीति की बात करते हुए वीरेंद्र कुमार का कहना है कि बैंक निफ्टी के लिए पहला रेजिस्टेंस 39860-40210 पर और दूसरा बड़ा रजिस्टेंस 40456-40610 पर है। इसका पहला बेस39229-39058 पर दूसरा बड़ा बेस 39000-38820/38547 पर है। बैंकों ने बाजार गिराया है। 40,000 और 39910 अहम बेस है। पहले रजिस्टेंस के नीचे बेचें और हर पुलबैक में बेचें। शुक्रवार को जैसा निफ्टी टूटा वैसी गिरावट अभी यहां नहीं दिखी। शुरुआत में बेचें, नीचे 39000-38820 का लक्ष्य बना हुआ है। नीचे 38547 का सपोर्ट बना है।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।