कारोबार के अंत में सेंसेक्स 8.03 अंक यानी 0.02 फीसदी की गिरावट के साथ 53,018.94 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं निफ्टी 18.85 अंक यानी 0.12 फीसदी टूटकर 15,780.25 के स्तर पर बंद हुआ
Closing Bell: जून एक्सपायरी पर बाजार में दायरे में कारोबार करता नजर आया। दिन भर के भारी उतार-चढ़ाव के बीच सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान में बंद हुए। आज के कारोबार में बैंकिंग शेयरों में खरीदारी देखने को मिली जबकि मेटल, रियल्टी, IT शेयरों में बिकवाली रही। वहीं मिडकैप, स्मॉलकैप इंडेक्स में दबाव देखने को मिला। वहीं जून बिक्री आंकड़े से पहले ऑटो शेयरों में दबाव देखने को मिला।
Closing Bell: जून एक्सपायरी पर बाजार में दायरे में कारोबार करता नजर आया। दिन भर के भारी उतार-चढ़ाव के बीच सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान में बंद हुए। आज के कारोबार में बैंकिंग शेयरों में खरीदारी देखने को मिली जबकि मेटल, रियल्टी, IT शेयरों में बिकवाली रही। वहीं मिडकैप, स्मॉलकैप इंडेक्स में दबाव देखने को मिला। वहीं जून बिक्री आंकड़े से पहले ऑटो शेयरों में दबाव देखने को मिला।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 8.03 अंक यानी 0.02 फीसदी की गिरावट के साथ 53,018.94 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं निफ्टी 18.85 अंक यानी 0.12 फीसदी टूटकर 15,780.25 के स्तर पर बंद हुआ।
ग्लोबल बाजारों से कमजोर संकेत
जून वायदा सीरीज की एक्सपायरी के दिन ग्लोबल बाजारों से संकेत सुस्त नजर आ रहे है। एशियाई बाजार कमजोर नजर आ रहे है। SGX NIFTY और डाओ फ्यूचर्स भी नरम कारोबार कर रहा है। अमेरिकी बाजार कल मिले-जुले रहे थे।
क्रूड के भाव में नरमी का रुख
ग्लोबल मंदी की आशंका में क्रूड के भाव में नरमी आई है। भाव 115 डॉलर के करीब है। इधर उम्मीद से थोड़ा कम चीन का जून मैन्युफैक्चरिंग PMI निकला है।
कमोडिटी वायदा में FPIs को मंजूरी
मार्केट रेगुलेटर SEBI ने FPIs को भी कमोडिटी के वायदा कारोबार की मंजूरी दी है। नॉन एग्री के साथ चुनिंदा एग्री कमोडिटी डेरिवेटिव में ट्रेडिंग की इजाजत दी है। MCX और NCDEX जैसे कमोडिटी EXCHANGES को फायदा होगा।
फ्लोर टेस्ट से पहले उद्धव का इस्तीफा
फ्लोर टेस्ट से पहले उद्धव ठाकरे ने CM पद से इस्तीफा दिया है। विधान परिषद की सदस्यता भी छोड़ी है। महाराष्ट्र सरकार बनाने का दावा BJP आज पेश कर सकती है।
15700-15800 के बीच निफ्टी एक्सपायरी संभव
आज जून वायदा सीरीज की एक्सपायरी होगी । CNBC-आवाज़ की पोल में 60% एक्सपर्ट्स की राय है कि निफ्टी की एक्सपायरी 15700 से 15800 के बीच कट सकती है।