Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News JUNE 30, 2022 / 3:39 PM IST

Closing Bell: उतार-चढ़ाव के बीच बाजार लाल निशान में बंद हुआ बाजार, मेटल, रियल्टी शेयर फिसले

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 8.03 अंक यानी 0.02 फीसदी की गिरावट के साथ 53,018.94 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं निफ्टी 18.85 अंक यानी 0.12 फीसदी टूटकर 15,780.25 के स्तर पर बंद हुआ

Closing Bell: जून एक्सपायरी पर बाजार में दायरे में कारोबार करता नजर आया। दिन भर के भारी उतार-चढ़ाव के बीच सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान में बंद हुए। आज के कारोबार में बैंकिंग शेयरों में खरीदारी देखने को मिली जबकि मेटल, रियल्टी, IT शेयरों में बिकवाली रही। वहीं मिडकैप, स्मॉलकैप इंडेक्स में दबाव देखने को मिला। वहीं जून बिक्री आंकड़े से पहले ऑटो शेयरों में दबाव देखने को मिला।

कारोबार के अंत में सेंस

Stock Market Today Live
Stock Market Today Live
JUNE 30, 2022 / 3:38 PM IST

Closing Bell: जून एक्सपायरी पर बाजार में दायरे में कारोबार करता नजर आया। दिन भर के भारी उतार-चढ़ाव के बीच सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान में बंद हुए। आज के कारोबार में बैंकिंग शेयरों में खरीदारी देखने को मिली जबकि मेटल, रियल्टी, IT शेयरों में बिकवाली रही। वहीं मिडकैप, स्मॉलकैप इंडेक्स में दबाव देखने को मिला। वहीं जून बिक्री आंकड़े से पहले ऑटो शेयरों में दबाव देखने को मिला।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 8.03 अंक यानी 0.02 फीसदी की गिरावट के साथ 53,018.94 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं निफ्टी 18.85 अंक यानी 0.12 फीसदी टूटकर 15,780.25 के स्तर पर बंद हुआ।

    JUNE 30, 2022 / 3:29 PM IST

    WhiteHat Jr को नए सिरे से ब्रांडिंग कर बाजार में उतार सकती है Byjus, टॉपर में की बड़े पैमाने पर छंटनी

    देश की सबसे अधिक वैल्यूएशन वाली एडटेक कंपनी बायजू (Byju’s) ने अपनी ग्रुप की दोनों कंपनियों- व्हाइटहैट जूनियर (WhiteHat Jr) और टॉपर (Toppr) में बड़े पैमाने पर छंटनी की है। बायजू ने इन दोनों कंपनियों का क्रमश: 2020 और 2021 में अधिग्रहण किया था। अब ऐसी खबरें आ रही है बायजू अपने कोडिंग सिखाने वाली यूनिट- WhiteHat Jr को नए सिरे से ब्रांडिंग कर बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है।

    WhiteHat Jr छोटे उम्र के बच्चों को कोडिंग सिखाती है। हाल के सालों में इसे अपने भ्रामक विज्ञापनों और बच्चों को कोर्स के बढ़ा-चढ़ाकर नतीजे बताने को लेकर काफी आलोचना देखने पड़ी है। यह भी एक वजह है कि बायजू अब इसे नए सिरे से ब्रांडिंग करने की योजना बना रही है।एक अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, रिब्रांडिंग को लेकर कंपनी के शीर्ष स्तर पर चर्चाएं चल रही है। इसमें WhiteHat Jr को बायजू में पूरी तरह से इंटीग्रेट करने या फिर ग्रुप की एक दूसरी कंपनी 'ग्रेट लर्निंग' की तरह बदलावों की चर्चा चल रही है। हालांकि माना जा रहा है कि कंपनी अभी WhiteHat Jr के नाम को नहीं बदलेगी।

      JUNE 30, 2022 / 3:23 PM IST

      इंडिया में अभी ज्यादातर लोगों से दूर हैं म्यूचुअल फंड्स : HDFC AMC चेयरमैन दीपक पारेख

      एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी (AMC) के चेयरमैन दीपक पारेख ने कहा है कि इंडिया में अभी म्यूचुअल फंड्स ज्यादातर लोगों से दूर है। आबादी तक म्यूचुअल फंड की पहुंच ग्लोबल एवरेज से बहुत कम है। उन्होंने HDFC AMC की 23वीं एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) में यह बात कही।

      पारेख ने कहा, "ग्लोबल एवरेज के मुकाबले इंडिया में म्यूचुअल फंड्स इंडस्ट्री Under-penetrated है।" उन्होंने कहा कि म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री की तेज ग्रोथ के बावजूद यह स्थिति है। इंडिया में Mutual Fund AUM और GDP का रेशियो सिर्फ 16 फीसदी है। इसके मुकाबले ग्लोबल एवरेज 74 फीसदी है। म्यूचुअल फंडों के कुल एयूएम में इक्विटी की हिस्सेदारी सिर्फ 6 फीसदी है। ग्लोबल एवरेज 33 फीसदी है। उन्होंने मार्केट रेगुलेटर SEBI की तारीख की। उन्होंने कहा, "इसके फ्रेमवर्क ने म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री की ग्रोथ में बड़ी भूमिका निभाई है।" एक तरफ मार्केट रेगुलेटर ने म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री को रेगुलेट कर निवेशकों का भरोसा हासिल किया है तो दूसरी तरफ इंडस्ट्री की ग्रोथ के लिए अनुकूल माहौल मुहैया कराया है।

        JUNE 30, 2022 / 3:04 PM IST

        Star Health Shares : स्टार हेल्थ एंड अलायड इंश्योरेंस कंपनी (Star Health) के शेयरों पर लगातार दबाव बना हुआ है और गुरुवार को इंट्राडे में बीएसई पर शेयर लगभग 2 फीसदी गिरकर 488.55 रुपये के निचले स्तर पर पहुंच गया। दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला के निवेश वाली कंपनी के शेयरों में लगातार 12वें दिन गिरावट देखने को मिल रही है। 14 जून, 2022 के 703.35 रुपये के स्तर से शेयर अभी तक 31 फीसदी टूट चुका है।

        स्टार हेल्थ (Star Health) ने 10 दिसंबर, 2021 को स्टॉक मार्केट में आगाज किया था और तब से 900 रुपये के इश्यू प्राइस से 46 फीसदी टूट चुका है। वहीं अपने 940 रुपये के ऑल टाइम हाई से शेयर 48 फीसदी टूट चुका है। शेयर ने लिस्टिंग के दिन ही अपना ऑल टाइम हाई छूआ था।

          JUNE 30, 2022 / 2:46 PM IST

          डॉ रेड्डीज ने दवा के पेटेंट के लिए Indivior, Aquestive Therapeutics के साथ चल रहा मुकदमा सुलझाया

          डॉ रेड्डीज लेबोरेटरीज (Dr Reddy’s Laboratories) ने 30 जून को कहा कि उसने ओपियॉइड डिपेंडेंस (opioid dependence) या एडिक्शन (addiction) या लत के उपचार के लिए इस्तेमाल की जाने वाली दवा पर इंडिवियर इंक (Indivior Inc) और एक्वेस्टिव थेरेप्यूटिक्स (Aquestive Therapeutics) के साथ पेटेंट मुकदमेबाजी का निपटारा कर लिया है।

          हैदराबाद स्थित दवा बनाने वाली दिग्गज कंपनी ने एक बयान में कहा कि एक अमेरिकी अदालत ने बिना किसी प्रतिकूल प्रभाव के मामले में लंबित सभी दावों और प्रतिदावों (claims and counterclaims) को खारिज कर दिया है। पार्टियों द्वारा संयुक्त रूप से दायर बर्खास्तगी की याचिका पर कोर्ट ने ये फैसला दिया।

          कंपनी ने Indivior और Aquestive के साथ एक समझौता किया। इसके बाद बर्खास्तगी की याचिका उस समझौते के अनुसार दायर की गई थी। डॉ रेड्डीज ने कहा, "इस मामले पर हुआ सेटलमेंट और बर्खास्तगी से पार्टियों के बीच सभी क्लेम्स का समाधान हो गया है। इन क्लेम्स में इंडिवियर और एक्वेस्टिव के पेटेंट उल्लंघन के क्लेम्स के साथ-साथ इंडिवियर के खिलाफ डॉ रेड्डीज के एंटीट्रस्ट काउंटर क्लेम भी शामिल हैं।"

            JUNE 30, 2022 / 2:26 PM IST

            AHLUWALIA CONTRACTS। कंपनी को 210 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। नोएडा में डाटा सेंटर बनाने के लिए ऑर्डर मिला है। D C Development Noida से ऑर्डर मिला है।

              JUNE 30, 2022 / 2:24 PM IST

              Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत की बाजार पर राय

              प्रशांत ने बाजार पर राय देते हुए कहा कि हम देख रहे हैं जब भी निफ्टी में थोड़ी तेजी नजर आती है तो इसमें ऊंचे स्तरों पर मुनाफावसूली देखन को मिलती है। आज कोई भी लॉन्ग कॉल लेने की सलाह नहीं होगी लेकिन जिनके पास पहले से मौजूद लॉन्ग कॉल है वे 15650 के स्टॉपलॉस के साथ इसमें बने रह सकते हैं। लेकिन अगर ये लेवल ब्रेक हुआ तो इसमें शॉर्ट पोजीशन लेनी चाहिए। 15650 के नीचे जाने पर निफ्टी में 15850 से 15900 के स्टॉपलॉस के साथ लॉन्ग पोजीशन लेनी चाहिए। इसमें 15100 के लक्ष्य के लिए जुलाई महीने के लिए लॉन्ग पोजीशन ली जा सकती है।

              आज की एक्सपायरी को देखते हुए उतार-चढ़ाव नजर आ सकता है। इसलिए बैंक निफ्टी में भी नई पोजीशन की राय नहीं है। इसमें 32900 के स्टॉपलॉस के साथ पहले की पोजीशन को होल्ड कर सकते हैं। लेकिन यदि ये इस लेवल को ब्रेक करता है तो इसमें गिरावट देखने को मिल सकती है। इसके नीचे जाने पर इसमें पोजीशनल सेल ऑफ की पोजीशन लेनी चाहिए।

                JUNE 30, 2022 / 2:05 PM IST

                मेट्रो कैश एंड कैरी डील को रोके सरकार: CAIT

                मेट्रो कैश एंड कैरी को लेकर व्यापारी संगठन CAIT का बड़ा आरोप लगाया है। CAIT का कहना है कि रॉयल्टी के नाम पर 10 हजार करोड़ बाहर भेजने की तैयारी है। FDI और GST नियमों का बड़े पैमाने पर उल्लंघन हुआ है। CAIT ने सरकार से मेट्रो कैश एंड कैरी की डील पर रोक लगाने की मांग है।

                  JUNE 30, 2022 / 1:54 PM IST

                  बेस मेटल्स में उतार-चढ़ाव

                  बेस मेटल्स की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। MCX पर बेस मेटल्स की कीमतों में गिरावट आई है। जिंक का भाव करीब 1 फीसदी टूटा है जबकि एल्युमीनियम, कॉपर में भी गिरावट देखने को मिली है। LME पर एल्युमीनियम 0.50% से ज्यादा गिरा है। लगातार दूसरे दिन एल्युमीनियम में गिरावट आई है। जून में अब तक एल्युमीनियम 11.25% से ज्यादा गिरा है ।वहीं कॉपर में 16 महीने के निचले स्तर के करीब कारोबार कर रहा है। बेस मेटल की कीमतों में गिरावट की अहम वजहों पर नजर डालें तो मंदी की आशंका, डॉलर में मजबूती, इन्वेंटरी बढ़ने और मांग गिरने की आशंका के बेस मेटल की कीमतों में गिरावट आई है।

                    JUNE 30, 2022 / 1:39 PM IST

                    Stock Market Today Live- एक्सपायरी के दिन बाजार में तेज उठापठक देखने को मिल रही है। निफ्टी ने सारी शुरूआती बढ़त गवांई लेकिन निफ्टी बैंक में 200 अंकों की तेजी देखने को मिली। मिडकैप शेयरों में ज्यादा दबाव देखने को मिली। वहीं ZOMATO में लगातार चौथे दिन गिरावट देखने को मिल रही है। 4 दिनों में ZOMATO का शेयर करीब 25% फिसला है। पिछले हफ्ते कंपनी ने 4447 करोड़ रुपये निवेश का एलान किया। इधर DEVYANI INTERNATIONAL में तीन परसेंट की तेजी आई है। कंपनी की अगले 5 साल में 1000 स्टोर खोलने की योजना है।

                      JUNE 30, 2022 / 1:21 PM IST

                      Gold Silver Price Today 30th June: आज गुरुवार को ज्वैलरी बाजार में सोने और चांदी के भाव में गिरावट देखने को मिली। 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का रेट 189 रुपये गिरकर 50,970 रुपये पर खुला। वहीं, चांदी का भाव 59,500 रुपये पर खुला। सर्राफा बाजार में 22 कैरेट गोल्ड का भाव जिसमें ज्यादातर ज्वैलरी बनाई जाती है, 46,600 रुपये के आसपास बना हुआ है। आज 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव 50,970 रुपये पर खुला। कल बुधवार को सर्राफा बाजार में सोने का दाम 51,159 रुपये पर बंद हुआ। आज रेट में 189 रुपये की गिरावट देखने को मिली। 23 कैरेट गोल्ड की औसत कीमत 50,766 रुपये रही। 22 कैरेट सोने का हाजिर भाव 46,689 रुपये रहा। वहीं, 18 कैरेट का भाव 38,228 रुपये पर पहुंच गया। 14 कैरेट गोल्ड का रेट 29,817 रुपये रहा।

                        JUNE 30, 2022 / 1:13 PM IST
                        HIKAL। HIKAL ने तलोजा प्लांट में मैन्युफैक्चरिंग शुरू किया है । तलोजा प्लांट में चरणबद्ध तरीके से मैन्युफैक्चरिंग की शुरुआत की है। वहीं दूसरी तरफ Amit Syngle को ASIAN PAINTS कंपनी में 5 साल के लिए दोबारा MD & CEO नियुक्त करने के लिए शेयरधारकों से मंजूरी मिली है।
                          JUNE 30, 2022 / 12:50 PM IST

                          Tata Steel के शेयरों में तेजी, ब्रोकरेजज ने भी जताया भरोसा, क्या आप भी करना चाहेंगे निवेश


                          टाटा ग्रुप की स्टील कंपनी Tata Steel में निचले स्तर से रिकवरी देखने को मिल रही है। इस स्टॉक में 23 जून 2022 के रिकॉर्ड लो से करीब 7 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। हालांकि इस समय यह स्टॉक अपने रिकॉर्ड हाई से 43 फीसदी नीचे नजर आ रहा है। पूर्वी यूरोप के तनाव के चलते कमोडिटी की कीमतों में उतार-चढ़ाव से टाटा स्टील पर भारी दबाव बना हुआ है। भारत के घरेलू बाजार में स्टील की कीमतों में 60 -61 रुपये प्रति किलो टन की गिरावट देखने को मिली है। हालांकि इस बीच घरेलू मांग में अच्छी बढ़ोतरी देखने को मिली है। जेपी मॉर्गन का मानना है कि अब घरेलू स्टील मार्केट में और गिरावट की संभावना नहीं है। जेपी मॉर्गन ने टाटा स्टील को ‘overweight’ रेटिंग देते हुए इसके लिए 1400 रुपये का टारगेट दिया है जो कि वर्तमान लेवल से 58 फीसदी की तेजी दिखाता है।

                            JUNE 30, 2022 / 12:23 PM IST

                            इंडिया को क्रूड ऑयल के निर्यात में रूस बना नंबर वन, इन दो देशों की बढ़ी चिंता

                            रूस (Russia) तेजी से इंडिया को क्रूड ऑयल (Crude Oil) का एक्सपोर्ट बढ़ा रहा है। वह संभवत: इंडिया को क्रूड का सबसे बड़ा एक्सपोर्टर बन गया है। इससे इराक और सऊदी अरब की चिंता बढ़ सकती है। अब तक ये दोनों देश इंडिया को क्रूड के सबसे बड़े एक्सपोर्टर रहे हैं। इंडिया दुनिया में क्रूड का दूसरा सबसे बड़ा आयातक देश है।

                            रूस ने इस महीने इंडिया को रोजाना 10-12 लाख बैरल क्रूड ऑयल का एक्सपोर्ट किया है। ब्लूमबर्ग के टैंकर ट्रैकिंग आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। दरअसल, अमेरिकी और पश्चिमी देशों के प्रतिबंध लगा देने की वजह से रूस ज्यादातर यूरोपीय देशों को क्रूड का निर्यात नहीं कर पा रहा है। इसलिए उसके पास दूसरे देशों को एक्सपोर्ट बढ़ाने के लिए पर्याप्त क्रूड है।

                              JUNE 30, 2022 / 12:08 PM IST

                              POWER GRID। फंड जुटाने पर 6 जुलाई को बोर्ड बैठक होगी। 11,000 करोड़ रुपये तक फंड जुटाने पर विचार के लिए 6 जुलाई को बोर्ड बैठक होगी। टर्म लोन, बॉन्ड के जरिए फंड जुटाने की योजना है। कंपनी Capital Expenditure की जरूरतों के लिए फंड जुटाएगी।

                                JUNE 30, 2022 / 11:52 AM IST

                                Ratnamani Metals Shares : रत्नमणि मेटल्स एंड ट्यूब्स का शेयर गुरुवार को इंट्राडे में बीएसई पर 15 फीसदी की मजबूती के साथ 1,920 रुपये के स्तर पर पहुंच गया, जो उसका रिकॉर्ड हाई है। स्टॉक में 1:2 बोनस इश्यू के लिए एक्स-डेट होने के साथ अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। आयरन और स्टील प्रोडक्ट्स कंपनी का पिछला हाई 1,905.62 रुपये (बोनस इश्यू के साथ समायोजित) था, जो उसने 3 जून, 2022 को छूआ था।

                                  JUNE 30, 2022 / 11:27 AM IST

                                  सेबी के बड़े फैसले का दिखा असर, MCX को लगे पंख, एक्सपर्ट्स को इसमें मौजूदा लेवल से 65% की उछाल की उम्मीद

                                  गुरुवार यानी आज के कारोबारी सत्र में Multi Commodity Exchange (MCX) के शेयरों में करीब 4 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। बता दें कि मार्केट रेगुलेटर सेबी ने फॉरेन पोर्टफोलियो इन्वेस्टर (FPIs) को कमोडिटी डेरिवेटिव्स में ट्रेड करने की मंजूरी दे दी है। इस खबर के चलते आज यह शेयर जोश में नजर आ रहा है। बीएसई पर आज इसने अब तक के कारोबार में 3.82 फीसदी की बढ़त के साथ 1,324 रुपये का हाई छुआ। हालांकि उसके बाद यह जोश कुछ ठंडा होता नजर आया और फिलहाल अभी 1.25 फीसदी की बढ़त के साथ 1,291 रुपये के स्तर पर नजर आ रहा है। सेबी ने अपने बोर्ड मीटिंग के बाद कहा था कि अब FPIs को सभी नॉन एग्रीकल्चर कमोडिटी डेरिवेटिव्स और चुनिंदा नॉन एग्रीकल्चर बेंचमार्क इंडाइसेस में ट्रेडिंग करने की अनुमति होगी। शुरुआत में FPIs को कैश सेटल कॉन्ट्रैक्ट में ट्रेडिंग की अनुमति होगी।

                                  तमाम एनालिस्ट के औसत का टारगेट निकाले तो इस स्टॉक में वर्तमान लेवल से 37 फीसदी तक की तेजी देखने को मिल सकती है। हालांकि कुछ एनालिस्ट इस स्टॉक में वर्तमान स्तर से 65 फीसदी तक की तेजी की भी उम्मीद जता रहे है।

                                    JUNE 30, 2022 / 10:55 AM IST

                                    Cryptocurrency Prices Today 30 June2022: क्रिप्टोकरेंसी बाजार आज लाल निशान पर कारोबार कर रहा है। पिछले 24 घंटे के दौरान दुनिया की सबसे बड़ी और लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी, बिटकॉइन एक फीसदी की गिरावट के साथ 20,069 डॉलर पर कारोबार करता नजर आया। बिटकॉइन में इस साल 54 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। नवंबर, 2021 में बिटकॉइन ने 69,900 डॉलर का उच्चतम स्तर छुआ लेकिन इसके बाद से बिटकॉइन में गिरावट जारी है। क्रिप्टोकरेंसी बाजार का मार्केट कैप आज भी 1 ट्रिलियन से नीचे रहा।

                                    दूसरी ओर ईथर, एथेरियम ब्लॉकचैन से जुड़ी क्रिप्टोकरेंसी लगभग 5 प्रतिशत से अधिक गिरकर 1,092 डॉलर पर आ गई। ये अपने 15 महीने के न्यूनतम स्तर पर है। ये दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी है। इस बीच dogecoin आज 2 फीसदी चढ़कर और 0.06 डॉलर पर नजर आया। जबकि, शीबा इनु में थोड़ी से तेजी नजर आई और ये 0.000010 डॉलर पर कारोबार करता नजर आया।

                                      JUNE 30, 2022 / 10:42 AM IST

                                      CLSA की LUPIN पर निवेश राय

                                      CLSA ने LUPIN पर राय व्यक्त करते हुए इस पर अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है। उन्होंने रेटिंग को डाउनग्रेड करते हुए लक्ष्य को भी घटाया है। सीएलएसए ने ल्युपिन पर लक्ष्य को 660 रुपये से घटाकर 640 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि उन्होंने FY23-25 के लिए EPS अनुमान घटा कर 9-16% किया है। इसके US कारोबार में मार्जिन पर दबाव की आशंका है। वहीं कंपनी के H2 में नए लॉन्चेस US FDA की मंजूरी पर निर्भर हैं। इसके साथ ही कंपनी के घाटे वाले साइट्स को बंद करने के लिए कड़े फैसले जरूरी हो गये हैं।

                                        JUNE 30, 2022 / 10:26 AM IST

                                        CLSA की ICICI PRUDENTIAL पर निवेश राय

                                        CLSA ने ICICI PRUDENTIAL पर राय देते हुए कहा है कि हमारी इस स्टॉक पर खरीदारी की सलाह है। इसमें बाय रेटिंग देते हुए उन्होंने इसका लक्ष्य 660 रुपये से घटाकर 620 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि FY19-23 के बीच VNB ग्रोथ दोगुना हासिल हो सकता है। इसके साथ ही APE ग्रोथ के लिए VBN में मजबूत प्रदर्शन जरूरी होगा। इन्हें प्रोटेक्शन प्रोडक्ट में कंपनी की अच्छी ग्रोथ का अनुमान है। इसके अलावा FY22-25 में VNB ग्रोथ 16% रहने की उम्मीद भी। हालांकि HDFC Life और SBI Life से कम VNB ग्रोथ संभव है।

                                          JUNE 30, 2022 / 10:24 AM IST

                                          Bharat Road Network- कंपनी ने सहयोगी कंपनी श्री जगन्नाथ एक्सप्रेसवे प्राइवेट लिमिटेड (एसजेईपीएल) में 112.16 करोड़ रुपये के इक्विटी बेचकर खरीदार से 94.11 करोड़ रुपये प्राप्त किए हैं। कंपनी ने एसजेईपीएल में पूरी 40% हिस्सेदारी बेचकर लेनदेन पूरा कर लिया है। Indian Highway Concessions Trust ने ये इक्विटी खरीदी है।

                                            JUNE 30, 2022 / 10:13 AM IST

                                            GR Infraprojects- कंपनी ने ईपीसी (इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण) के आधार पर उत्तर प्रदेश के मोजरापुर से बिजौरा तक पूर्वांचल एक्सप्रेसवे (पैकेज-VII) का काम पूरा कर लिया है। कंपनी को इसके लिए 28 जून को कम्पलीशन सर्टिफिकेट भी मिल गया है।

                                              JUNE 30, 2022 / 9:55 AM IST

                                              फोकस में IOC

                                              कंपनी दिगबोई रिफाइनरी का विस्तार करेगी। विस्तार पर 740 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। कंपनी अपनी सालाना क्षमता 6.5 लाख प्रति टन से बढ़ाकर 10 लाख टन प्रति टन करेगी।

                                                JUNE 30, 2022 / 9:45 AM IST

                                                MCX पर फोकस

                                                FPI को SEBI से डेरिवेटिव ट्रेडिंग की इजाजत मिली है। FPI को नॉन एग्री कमोडिटी डेरिवेटिव में इजाजत मिली है। चुनिंदा एग्री कमोडिटी डेरिवेटिव में भी इजाजत मिली है। सेबी ने FPI को शुरुआत में सिर्फ कैश कॉन्ट्रैक्ट में इजाजत दी है।

                                                  JUNE 30, 2022 / 9:32 AM IST

                                                  Petrol Diesel Price 30th June: आज 30 जून को पेट्रोल और डीजल के रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है। आज दिल्ली में इंडियन ऑयल (Indian Oil) के पंप पर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और डीजल की कीमत 89.62 रुपये प्रति लीटर रही। बीते एक महीने से देश में दाम स्थिर बने हुए हैं।दिल्ली में पेट्रोल के दाम 96.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 89.62 रुपये रुपये प्रति लीटर हैं।देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल के दाम 111.35 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 97.28 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।कोलकाता में पेट्रोल के दाम 106.03 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 92.76 रुपये प्रति लीटर पर आ गए हैं।चेन्नई में पेट्रोल के दाम 102.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 94.24 रुपये प्रति लीटर हैं।बेंगलुरु में पेट्रोल के दाम 101.94 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 87.89 रुपये प्रति लीटर हैं।

                                                    JUNE 30, 2022 / 9:24 AM IST

                                                    Market Opens: 30 जून को भारतीय बाजार की शुरुआत फ्लैट हुई है। 09:16 बजे के आसपास सेंसेक्स 135.42 अंक यानी 0.26 फीसदी की बढ़त के साथ 53162.39 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं निफ्टी 36.70 अंक यानी 0.23 फीसदी की मजबूती के साथ 15835.80 के स्तर पर नजर आ रहा है।

                                                      JUNE 30, 2022 / 9:08 AM IST

                                                      Market at pre-open: प्री-ओपनिंग में बाजार की मिली-जुली शुरुआत हुई है। 09.02 बजे के आसपास सेंसेक्स 234.77 अंक यानी 0.44 फीसदी की बढ़त के साथ 53261.74 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं निफ्टी 147.60 अंक यानी 0.93 फीसदी की गिरावट के साथ 15651.50 के स्तर पर नजर आ रहा है।

                                                        JUNE 30, 2022 / 9:04 AM IST

                                                        Adani Stocks : अडानी ग्रुप के दो शेयरों ने 2022 में दोगुनी की निवेशकों की रकम

                                                        Adani Power का शेयर 2022 में भारतीय शेयर बाजार के मल्टीबैगर स्टॉक्स में से एक रहा है। इस साल भी तक पावर कंपनी का शेयर एनएसई पर 101 रुपये से बढ़कर 270 रुपये तक पहुंच गया और 2022 में अडानी पावर का शेयर 165 फीसदी चढ़ चुका है।ऐसा नहीं है कि इस साल ही अडानी पावर अपने निवेशकों को खूब मुनाफा दे रहा है। पिछले चार साल से यह स्‍टॉक लगातार इनवेस्टर्स को मालामाल कर रहा है। अडानी ग्रुप का यह शेयर इन चार सालों में 16 रुपये से 270 रुपये के स्‍तर पर पहुंच गया है। इस प्रकार, यदि एक इनवेस्टर ने चार साल पहले इस शेयर में 1 लाख रुपये का निवेश किया होता तो आज उसकी रकम बढ़कर 17 लाख रुपये हो जाती।

                                                        Adani Wilmar : एडिबल ऑयल कंपनी अडानी विल्मर अडानी ग्रुप का नया मल्टीबैगर स्टॉक है। यह शेयर इस साल 8 फरवरी को लिस्ट हुआ था। 230 रुपये के इश्यू प्राइस की तुलना में स्टॉक ने अभी तक 142 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है। कंपनी का आईपीओ फरवरी, 2022 में आया था और अब शेयर 560 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। शेयर ने इस साल अपना 878 रुपये का रिकॉर्ड हाई छूआ था। हालांकि रिकॉर्ड हाई की तुलना में शेयर 37 फीसदी टूट चुका है।

                                                          JUNE 30, 2022 / 8:57 AM IST

                                                          MINDA INDUSTRIES पर फोकस

                                                          मिंडा इंडस्ट्रीज FRIWO AG में 5.24% हिस्सा 14.99 यूरो में खरीदेगी। FRIWO AG जर्मनी की ऑटो एंसिलरी कंपनी है । FRIWO AG डिजाइनिंग, डेवलपमंट और मैन्युफैक्चरिंग के कारोबार में है । साथ ही Inter Alia, चार्जर और मोटर कंट्रोल यूनिट बनाती है।कंपनी इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के लिए चार्जिंग यूनिट बनाती है।

                                                            JUNE 30, 2022 / 8:46 AM IST

                                                            NIFTY BANK पर क्या हो आपकी रणनीति

                                                            सीएनबीसी -आवाज के वीरेंद्र कुमार का कहना है कि बैंक निफ्टी के लिए 33511-33647
                                                            के स्तर पर रेजिस्टेंस जोन है जबकि इसके लिए 33841-34020 के स्तर पर बड़ा रजिस्टेंस जोन है। वहीं 33190-33040 बेस जोन है जबकि 32929-32785 बड़ा बेस जोन है। बैंक निफ्टी भी 34500/34000-33500/33000 के दायरे में फंसा है। 33040-32929 के करीब मजबूत बेस बना हुआ है। जबकि 33500-33000 के बीच ट्रेडिंग जोन है। वहीं बैंक निफ्टी 33040-32929 का बेस बनाए तो दोपहर के बाद अहम होगा। स्विंग में 33511-647 तक चढ़ सकता है। 32929-785 के नीचे फिसलने पर ही शॉर्ट के बारे में सोचें।

                                                              JUNE 30, 2022 / 8:43 AM IST

                                                              निफ्टी पर क्या हो आपकी रणनीति

                                                              सीएनबीसी -आवाज के वीरेंद्र कुमार का कहना है कि 15790-15854 के स्तर पर रेजिस्टेंस जोन है जबकि इसके लिए 15910-15957 के स्तर पर बड़ा रजिस्टेंस जोन है। वहीं 15710-15659 बेस जोन है जबकि 15614-15557 बड़ा बेस जोन है। पिछली 3 कोशिशों में 20 DEMA और 16000 पार नहीं निकला है। जून वायदा एक्सपायरी के दिन बाजार मंथली कॉल-पुट राइटर्स के बीच में है। फ्लैट शुरुआत या गैप अप पर खरीदारी से इस रेंज में बात नहीं बनेगी। उन्होंने कहा कि बाजार खुलने के बाद ट्रेड पर फैसला लेंगे। निफ्टी बेस से ऊपर रहे तो खरीदारी कर सकते हैं। स्विंग में निफ्टी 15790-854 तक जा सकता है। 15500 के नीचे फिसलने पर ही शॉर्ट करें।

                                                                JUNE 30, 2022 / 8:32 AM IST

                                                                15700-15800 के बीच निफ्टी एक्सपायरी संभव

                                                                आज जून वायदा सीरीज की एक्सपायरी होगी । CNBC-आवाज़ की पोल में 60% एक्सपर्ट्स की राय है कि निफ्टी की एक्सपायरी 15700 से 15800 के बीच कट सकती है।

                                                                  JUNE 30, 2022 / 8:26 AM IST

                                                                  कमोडिटी वायदा में FPIs को मंजूरी

                                                                  मार्केट रेगुलेटर SEBI ने FPIs को भी कमोडिटी के वायदा कारोबार की मंजूरी दी है। नॉन एग्री के साथ चुनिंदा एग्री कमोडिटी डेरिवेटिव में ट्रेडिंग की इजाजत दी है। MCX और NCDEX जैसे कमोडिटी EXCHANGES को फायदा होगा।

                                                                    JUNE 30, 2022 / 8:26 AM IST

                                                                    ग्लोबल बाजारों से कमजोर संकेत

                                                                    जून वायदा सीरीज की एक्सपायरी के दिन ग्लोबल बाजारों से संकेत सुस्त नजर आ रहे है। एशियाई बाजार कमजोर नजर आ रहे है। SGX NIFTY और डाओ फ्यूचर्स भी नरम कारोबार कर रहा है। अमेरिकी बाजार कल मिले-जुले रहे थे।

                                                                      JUNE 30, 2022 / 8:25 AM IST

                                                                      Stock Market Today Live- सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।