Stock Market Today Live
Stock Market Today Live
ग्लोबल बाजारों से मिले-जुले संकेत
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन ग्लोबल बाजारों से मिलेजुले संकेत नजर आ रहा है। एशियाई बाजारों में सुस्ती देखने को मिल रही है। SGX निफ्टी में बढ़त देखने को मिल रही है। डाओ फ्यूचर्स फ्लैट कारोबार कर रहा है । अमेरिकी बाजार शुक्रवार को नौकरियों के उम्मीद से अच्छे आंकड़ों के बाद MIXED रहे थे।
कच्चे
Closing Bell: एग्जिट पोल से पहले बाजार सतर्क रहा है और सीमित दायरे में कारोबार करता नजर आया है। हालांकि निफ्टी बैंक में निचले स्तर से रिकवरी आई है। मेटल, PSE, रियल्टी शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रहा है। मिडकैप, स्मॉलकैप में मामूली बढ़त रही है। IT, एनर्जी, इंफ्रा, ऑटो शेयरों में दबाव रहा है। वहीं डॉलर के मुकाबले रुपया 48 पैसे कमजोर होकर 81.80 के स्तर पर बंद हुआ है। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 33.90 अंक यानी 0.05 फीसदी की गिरावट के साथ 62,834.60 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 4.90 अंक यानी 0.03 फीसदी की गिरावट के साथ 18,701 के स्तर पर बंद हुआ।Apollo Hospitals, Tata Motors, Reliance Industries, Tech Mahindra और SBI Life Insurance निफ्टी के टॉप लूजर हैं। वहीं Hindalco Industries, Tata Steel, UPL, ONGC और Coal India निफ्टी के टॉप गेनर हैं।
DRI के 65वें स्थापना दिवस पर FM निर्मला सीतारमण ने कहा- अधिकारियों से ज्यादा चालाक नहीं हो सकते तस्कर
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने 5 दिसंबर को राजस्व खुफिया निदेशालय (Directorate of Revenue Intelligence (DRI) के कर्मियों को संबोधित किया। उन्होंने उनसे यह पता लगाने का आग्रह किया कि क्या सोने के आयात (gold imports) और सोने की तस्करी (gold smuggling) के बीच कोई पैटर्न है। वित्त मंत्री DRI के 65वें स्थापना दिवस के मौके पर बोल रहीं थीं। उन्होंने कहा "DRI को यह देखना चाहिए कि क्या सोने के ज्यादा आयात और सोने की तस्करी के बीच कोई संबंध है। सोने पर सीमा शुल्क (Customs duty) तस्करी की सीमा तय नहीं करता है। इसका अपना साइकल पैटर्न होता है।"वित्त मंत्री ने कहा कि तस्कर अधिकारियों से अधिक चालाक नहीं हो सकता है। उन्होंने आगे कहा कि भारत को "नशीली दवाओं की खेप पर लगाम लगाने के लिए वैश्विक सहयोग" की आवश्यकता है।वित्त मंत्री ने अपने संबोधन के दौरान डीआरआई सिस्टम डेटा (DRI systems data) के आसपास फायरवॉल की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि टेक्नोलॉजी "एक दोधारी खंजर" हो सकती है। इसके साथ ही उन्होंने आज अपने संबोधन में "टेक्नोलॉजी और सिस्टम्स की रक्षा करने की आवश्यकता" का मुद्दा भी उठाया।
Vodafone के CEO निक रीड अपना पद छोड़ेंगे
Vodafone Share Price: मुश्किल में घिरी टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन (Vodafone) को एक और झटका लगने वाला है। कंपनी के सीईओ Nick Read अपने पद से इस्तीफा देने वाले हैं। ब्रिटेन के वोडाफोन ग्रुप ने सोमवार को बताया कि कंपनी के चीफ एग्जीक्यूटिव निक रीड इस साल के अंत तक अपना पद छोड़ देंगे। उनकी जगह अंतरिम CEO के तौर पर कंपनी के फाइनेंस चीफ मार्गरेटा डेला वाले (Margherita Della Valle) उनका कामकाज संभालेंगे।वोडाफोन ग्रुप की तरफ से जारी बयान के मुताबिक, Nick Read करीब 20 साल के बाद कंपनी छोड़ रहे हैं। इस साल दिसंबर में वह कंपनी को अलविदा कहेंगे।अपने चार साल के कार्यकाल के दौरान Nick Read ने वोडाफोन ग्रुप को कोरोनावायरस महामारी के दौर से निकाला। इसके साथ ही यूरोप और अफ्रीका के बाजारों पर फोकस बढ़ाने के लिए कंपनी के एसेट्स बेचें। इसके साथ ही वोडाफोन ग्रुप के टावर इंफ्रास्ट्रक्चर को एक अलग इकाई में बदला।
निफ्टी के लिए 18,550 लक्ष्मण रेखा, आखिरी घंटे में बाजार में तेजी संभव- अनुज सिंघल
कारोबारी दिन के आखिरी डेढ़ घंटे में बाजार की आगे की चाल कैसी रह सकती है और बाजार में आगे निवेश की रणनीति क्या होनी इस पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने बड़े दिन से पहले बाजार सीमित दायरे में कामकाज कर रहा है। एक्जिट पोल से पहले बाजार बेहद सीमित दायरे में कारोबार कर रहा है। निफ्टी 18,600-18,700 के दायरे में घूम रहा है। इस बीच चीन के खुलने की खबरों से मेटल शेयरों की चमक बढ़ी है। कारोबारी दिन के आधे घंटे में बैंकों में आउटपरफॉर्मेंस जारी है हालांकि IT शेयर कमजोर नजर आ रहे है।
निफ्टी पर रणनीति
बाजार में आगे निवेशक निफ्टी पर क्या रणनीति बनाए इसपर बात करते हुए अनुज सिंघल ने कहा कि 18,700, 18,750 और 18,800 कॉल और 18700, 18,650 और 18,600 पुट की रेंज है और निफ्टी इस ऑप्शन की रेंज को नहीं तोड़ रहा है। 18,600 पर खरीदारी की स्ट्रैटजी और 18,700 पर बिकवाली की स्ट्रैटजी काम कर रही है। 18,550 अब निफ्टी की लक्ष्मण रेखा है। आखिरी घंटे में बाजार में तेजी संभव है।
कोटक सिक्योरिटीज के अमोल आठवले की बाजार पर राय
अमोल ने कहा कि इंडेक्स में ओवरबॉट एक्टिविटी होने की वजह से इसमें थोड़ा रेंज बाउंड ट्रेड देखने को मिल रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि इसमें कोई डाउनफॉल नहीं है बल्कि रेंजबाउंड ट्रेड दिखाई दे रहा है। निफ्टी इस समय 18750 पर तात्कालिक रेजिस्टेंस देखने को मिल सकता है। इस लेवल के क्रॉस होने पर निफ्टी में नई तेजी देखने को मिल सकती है। नीचे की तरफ 18600 पर एक सपोर्ट नजर आ रहा है। इसके नीचे 18540 पर दूसरा सपोर्ट भी नजर आ रहा है।उन्होंने आगे कहा कि हालांकि इस समय हम बाय ऑन डिप्स की रणनीति नहीं अपना रहे हैं। लेकिन बाजार में कंसोलिडेशन रहा तो 18600 के सपोर्ट के साथ हम निफ्टी में खरीदारी कर सकते हैं।बैंक निफ्टी पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि इसमें आई हुई गिरावट को हम करेक्शन के रूप में देखते हैं। इसे मैं डाउनफॉल नहीं मानता हूं। अगर ये 43300 को ब्रेक करता है तो इसमें शॉर्ट टर्म में 43600 तक रैली देखने को मिल सकती है।
Sugar Export Quota- सरकार चीनी मिलों के लिए निर्यात कोटा बढ़ाने की कर रही तैयारी
Sugar Export Quota- सरकार चीनी मिलों के लिए निर्यात कोटा बढ़ाने की तैयारी कर रही है । महाराष्ट्र और कर्नाटक सरकार ने इस बार कम कोटा दिया जाने पर आपत्ति जताई थी। सरकार इन्हे 3 से 5 लाख मेट्रिक टन का अतिरिक्त कोटा जारी कर सकती है। खबर पर विस्तार से जानकारी देते हुए सीएनबीसी-आवाज के असीम मनचंदा ने कहा कि सरकार ने चीनी एक्सपोर्ट का कोटा बढ़ाने जा रही है। महाराष्ट्र और कर्नाटक की चीनी मिलों के लिए एक्सपोर्ट कोटा बढ़ेगा। सरकार ने फिलहाल 1.5 लाख मेट्रिक टन का अतिरिक्त कोटा जारी किया है। सरकार 3 से 5 लाख मेट्रिक टन अतिरिक्त कोटा जारी करेगी। इस साल सरकार ने 60 लाख मेट्रिक टन चीनी निर्यात का कोटा तय किया है।असीम मनचंदा ने आगे कहा कि महाराष्ट्र और कर्नाटक सरकार ने इस साल कम निर्यात कोटा दिए जाने पर नाराजगी जताई थी। उत्तर प्रदेश की चीनी मिलें प्रीमियम पर कोटे को बेच रही हैं।
Dharmaj Crop Guard IPO Allotment: एग्रोकेमिकल सेक्टर की दिग्गज कंपनी धर्मज क्रॉप गार्ड के शेयरों का अलॉटमेंट आज 5 दिसंबर को फाइनल हो सकता है। अलॉटमेंट फाइनल होने के बाद आईपीओ में पैसे लगाने वाले निवेशक इसका स्टेटस इश्यू के रजिस्ट्रार लिंक इनटाइम इंडिया या बीएसई की साइट पर जाकर देख सकते हैं। 251 करोड़ रुपये के इस इश्यू को निवेशकों का शानदार रिस्पांस मिला था और ओवरऑल 35 गुना सब्सक्राइब हुआ था। ग्रे मार्केट में इसके शेयर 50 रुपये की GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) पर ट्रेड हो रहे हैं। इस इश्यू के लिए प्राइस बैंड 216-237 रुपये तय था। शेयरों की लिस्टिंग 8 दिसंबर को हो सकती है।
Share market Live- बाजार में निचले स्तरों से शानदार रिकवरी देखने को मिली है। निफ्टी नीचे से 100 अंकों से ज्यादा सुधरा है। निफ्टी बैंक में भी 300 अंकों की रिकवरी आई है। मिडकैप आज फिर दम लगा रहे हैं। कमजोर बाजार में भी मेटल शेयर चमके है। फाइनेंस शेयरों का बाजार में आज बोलबाला है। वायदा के 6 TOP GAINERS में से 4 फाइनेंस कंपनियों के शेयर है। M&M Finance, Manapuram, 5 परसेंट से ज्यादा दौड़े है। M&M Finance के अच्छे नवंबर अपडेट से सहारा मिला है।
गो फैशन और रेनबो चिल्ड्रेंस मेडीकेयर के शेयर फिसले, बड़ी ब्लॉक डील्स के चलते आई गिरावट
फैशन रिटेलर गो फैशन (Go Fashion) और पैडियाट्रिक हॉस्पिटल चैन रेनबो चिल्ड्रन्स मेडीकेयर (Rainbow Children’s Medicare) के शेयर के भाव में आज गिरावट नजर आई। कारोबारी हफ्ते के पहले दिन 5 दिसंबर को सुबह के कारोबार में शेयर का भाव 2 प्रतिशत से अधिक गिर गया। इस शेयर में बड़ी संख्या में ब्लॉक-डील विंडो में खरीद-फरोख्त होती हुई नजर आई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 252 करोड़ रुपये के गो फैशन के 21.7 लाख शेयर या 4 प्रतिशत इक्विटी में औसतन 1,150 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर खरीद-फरोख्त हुई। रेनबो चिल्ड्रन मेडिकेयर काउंटर में 1,119 करोड़ रुपये के 1.5 करोड़ शेयर या 14.8 प्रतिशत इक्विटी 742 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव खरीद-फरोख्त हुई। हालांकि इन शेयरों में किन निवेशकों ने खरीदारी की है या किन निवेशकों ने बिकवाली की है इसके बारे में तुरंत पता नहीं चल पाया।वहीं गो फैशन का शेयर आज 2.2 प्रतिशत नीचे 1170 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा था। इसका 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 1453 रुपये रहा है। जबकि इस शेयर का 52 हफ्ते का न्यूनतम स्तर 847.30 रुपये रहा है। आज के कारोबार में इस शेयर में अब तक 1210 रुपये का हाई हिट किया है जबकि 1138.5 रुपये का लो स्तर हिट किया है।
Anand Rathi के जिगर एस पटेल की पसंद
Pfizer: Buy | LTP: Rs 4588 | फाइजर में 4380 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ, 5000 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 3-4 हफ्तों में इस स्टॉक में 9 फीसदी तक रिटर्न मिल सकता है।
Tech Mahindra: Buy | LTP: Rs 1115 | टेक महिंद्रा में 1070 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ, 1200 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 3-4 हफ्तों में इस स्टॉक में 8 फीसदी तक रिटर्न मिल सकता है।
GEPL Capital के विज्ञान सावंत की पसंद
Radico Khaitan: Buy | LTP: Rs 1134 | रेडिको खेतान में 1050 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ, 1300 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 3-4 हफ्तों में इस स्टॉक में 15 फीसदी तक रिटर्न मिल सकता है।
IDFC: Buy | LTP: Rs 83.80 | आईडीएफसी में 78.50 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ, 95 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 3-4 हफ्तों में इस स्टॉक में 13 फीसदी तक रिटर्न मिल सकता है।
8 महीनों की ऊंचाई पर सोना
8 महीनों की उंचाई पर सोना पहुंचा है। वहीं चांदी ने 7 महीने का ऊपरी स्तर छुआ है। MCX पर सोना 54000 के ऊपर कारोबार कर रहा है। COMEX पर सोना 1800 डॉलर के ऊपर कायम है। जबकि COMEX पर चांदी 23 डॉलर के ऊपर बरकरार है। डॉलर में कमजोरी से सोने-चांदी में तेजी कायम है। मई 2022 के बाद चांदी का भाव $ 23 के पार निकला है। MCX पर सोना 54,348 तक पहुंचा है जबकि चांदी का भाव 66,000 तक पहुंचा है। इस बीच डॉलर इंडेक्स 105 के नीचे फिसला है जबकि US के अच्छे जॉब आंकड़ों से सपोर्ट मिला है। अमेरिकी फेड के रुख में नरमी की उम्मीद है। US फेड की बैठक 13-14 दिसंबर को होगी। कॉमेक्स पर सोने की चाल पर नजर डालें तो 1 हफ्ते में 4 फीसदी चढ़ा है जबकि 1 महीने में 7फीसदी भागा है । वहीं 1 साल में 2 फीसदी की बढ़त देखने को मिली । जबकि पर चांदी की चाल पर नजर डालें तो हफ्ते में 11 फीसदी चढ़ा है जबकि 1 महीने में 12 फीसदी भागा है । वहीं 1 साल में 4 फीसदी की बढ़त देखने को मिली।
Angel One के ओशो कृष्ण की क्या है बाजार पर राय
Angel One के ओशो कृष्ण का कहना है कि सूचकांकों के हायर हाई, हायर लो के साइकिल में बने रहने के साथ ही चार्ट पर हमें तेजी के संकेत कायम दिख रहे हैं। अब निफ्टी के लिए हमें 18500 पर सपोर्ट दिख रहा है। वहीं, ऊपर की तरफ इसके लिए 18900 पर पहली बाधा दिख रही है। अगर निफ्टी ये बाधा पार कर लेता है तो फिर नियर टर्म में निफ्टी में हमें 19000 का स्तर देखने को मिल सकता है। ओशो कृष्ण की ट्रेडरों को गिरावट में खरीद की सलाह है। ओशो कृष्ण का ये भी कहना है कि अब हमें ब्रॉडर मार्केट यानी निफ्टी और सेंसक्स के बाहर के छोटे-मझोले शेयरों में भी तेजी के संकेत दिख रहे हैं। Midcap इंडेक्स में एक मल्टी-मंथ ब्रेक आउट देखने को मिल रहा है। अब आगे हमें मिड और स्मॉलकैप शेयरों में तेजी आती दिख सकती है। ऐसे में ओशो कृष्ण की सलाह है कि जब तक ऊपर बताए गए अहम सपोर्ट नहीं टूटते घरेलू और ग्लोबल बाजारों की चाल पर नजर रखते हुए गिरावट में खरीद की रणनीति पर कायम रहें।
HDFC Securities के नागराज शेट्टी की शॉर्ट टर्म पिक्स
HEG: Buy | LTP: Rs 1060 | एचईजी में 995 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ, 1155 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 3-4 हफ्तों में इस स्टॉक में 9 फीसदी तक रिटर्न मिल सकता है।
MTAR Technologies: Buy | LTP: Rs 1738 | MTAR Tech में 1625 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ, 1910 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 3-4 हफ्तों में इस स्टॉक में 10 फीसदी तक रिटर्न मिल सकता है।
Russian Crude Price Cap: रूस के क्रूड ऑयल (Russian Crude Oil) के लिए 60 डॉलर प्रति बैरल की प्राइस लिमिट (Price Limit for Russian Oil) आज (5 दिसंबर) से लागू हो गई है। इस समझौते को Group of Seven (G7) देशों और ऑस्ट्रेलिया का समर्थन हासिल है। इसका मकसद ऑयल की बिक्री से रूस को होने वाली कमाई में कमी लाना है। इस साल फरवरी में यूक्रेन पर रूस के हमले शुरू होने के बाद अमेरिका, पश्चिमी देश और जापान ने रूस पर सख्त आर्थिक प्रतिबंध लगा दिए थे। इसका असर रूस के एक्सपोर्ट पर पड़ा। लेकिन, रूस ने कुछ देशों को कम कीमत पर ऑयल बेचना शुरू कर दिया। इन देशों में चीन, इंडिया और तुर्की शामिल हैं। रूस के इस कदम से सस्ते भाव पर तेल खरीदने वाले देशों को तो बहुत फायदा हो रहा था, लेकिन, रूस पर प्रतिबंध लगाने वाले देशों को यह पसंद नहीं आया। इसी वजह से इन देशों ने रूस के लिए एक प्राइस लिमिट तय की है। इसका मतलब यह है कि रूस इस लिमिट से कम भाव पर किसी देश को क्रूड नहीं बेच पाएगा।
एक्सपर्ट्स के बताए दमदार क़ॉल्स, जिनमें हो सकता है जोरदार मुनाफा
prakashgaba.com के प्रकाश गाबा की पसंद
Navin Fluorine- प्रकाश गाबा ने Navin Fluorine में खरीदारी की सलाह दी है। उनका कहना है कि इस स्टॉक में 4350 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 4500 रुपये के लक्ष्य के लिए खऱीदारी की जा सकती है।
www.rajeshsatpute.com के राजेश सातपुते की पसंद
Piramal Enterprises- राजेश सातपुते ने Piramal Enterprises में लॉन्ग करने की सलाह दी है। उनका कहना है कि इस स्टॉक में 850 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 900 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की जा सकती है।
manasjaiswal.com के मानस जयसवाल की पसंद
L&T Fin Holdings- मानस जयसवाल ने Triveni Engineering में लॉन्ग करने की सलाह दी है। उनका कहना है कि इस स्टॉक में 89.60 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 95 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की जा सकती है।
मार्केट एक्सपर्ट्स सच्चिदानंद उत्तेकर की पसंद
Apollo Hospitals (Fut)- सच्चिदानंद उत्तेकर ने Apollo Hospitals में लॉन्ग करने की सलाह दी है। उनका कहना है कि इस स्टॉक में 4830 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 5050 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की जा सकती है।
आशीष बहेती की पसंद
LTIMindtree- आशीष बहेती ने LTIMindtree में लॉन्ग करने की सलाह दी है। उनका कहना है कि इस स्टॉक में 5000 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 5150/5200 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की जा सकती है।
Arihant Capital की कविता जैन की पसंद
Tech Mahindra- कविता जैन ने Tech Mahindra में लॉन्ग करने की सलाह दी है। उनका कहना है कि इस स्टॉक में 1110 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 1139/1142रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की जा सकती है।
M&M Financial Services पर फोकस
नवंबर महीने में कारोबारी मोमेंटम जारी रहा और कंपनी का डिस्बर्समेंट करीब 4,500 करोड़ रुपए का रहा है। इस साल अब तक कुल डिस्बर्समेंट पिछले साल की तुलना में 99% बढ़कर 31,050 करोड़ रुपए पर रहा। कलेक्शन एफिशिएंसी भी बढ़कर 96% पर रहा. कंपनी को आगे स्टेज 2 और 3 एसेट्स में सुधार की उम्मीद है।
निफ्टी , बैंक निफ्टी पर क्या है बाजार की राय
अनुज सिंघल ने कहा कि 18,700-18,800 पर बड़ी कॉल राइटिंग संभव है। 18,815 पर इसके लिए पहला रजिस्टेंस है जबकि 18,900 पर दूसरा बड़ा रजिस्टेंस हैं। वहीं निफ्टी के लिए 18,600 पर पहला सपोर्ट है जबकि 18,550 पर दूसरा बड़ा सपोर्ट नजर आ रहा है। निफ्टी बैंक के मुकाबले निफ्टी आउटपरफॉर्म करेगा। इंडेक्स के मुकाबले बाकी बाजार अच्छा प्रदर्शन करेंगे। निफ्टी बैंक में आज कैसे हो सकती है कमाई। इस पर बात करते हुए अनुज सिंघल ने कहा 43,000 के Straddle में राइटिंग देखने को मिली है जबकि 43,000 कॉल और पुट का मिलाकर प्रीमियम 540 है। निफ्टी बैंक का दायरा 42,500-43,500 पर है जबकि निफ्टी बैंक को 42,800 पर खरीदें और 43,200 पर बेचें।
Axis Securities के राजेश पालवीय की ट्रेडिंग रणनीति
MTAR Technologies: इस स्टॉक में तेजी के संकेत कायम हैं। इसमें नई खरीद भी की जा सकती है। जिसके पास ये शेयर हैं वे इसमें बने रहें। इस स्टॉक में 1870-1930 रुपए का लक्ष्य संभव है। 1570-1500 के जोन में स्टॉक के लिए सपोर्ट दिख रहा है।
Varun Beverages: इस स्टॉक में भी तेजी के संकेत कायम हैं। इसमें नई खरीद भी की जा सकती है। जिसके पास ये शेयर हैं वे इसमें बने रहें। इस स्टॉक में 1410-1490 रुपए का लक्ष्य संभव है। 1220-1140 के जोन में स्टॉक के लिए सपोर्ट दिख रहा है।
Aditya Birla Capital: एबी कैपिटल में भी तेजी के संकेत कायम हैं। इसमें नई खरीद भी की जा सकती है। जिसके पास ये शेयर हैं वे इसमें बने रहें। इस स्टॉक में 170-185 रुपए का लक्ष्य संभव है। 140-130 के जोन में स्टॉक के लिए सपोर्ट दिख रहा है।
Adani Group का NDTV के लिए लाया गया ओपन ऑफर 32% सब्सक्राइब, सबसे बड़ा शेयरहोल्डर बनने के करीब
Adani group NDTV open offer : अरबपति गौतम अडानी (Gautam Adani) के ग्रुप को ऐसे इनवेस्टर्स मिल गए हैं, जो स्टॉक के मौजूदा ट्रेडिंग प्राइस की तुलना में भारी डिस्काउंड के बावजूद भारी डिस्काउंट पर एनडीटीवी के 53 लाख शेयर बेचना चाहते हैं। इसके साथ ही अडानी ग्रुप को इन शेयरों के वोटिंग राइट का इस्तेमाल करने और ब्रॉडकास्टर कंपनी का चेयरमैन नियुक्त करने का अधिकार मिल जाएगी। न्यू डेल्ही टेलीविजन (New Delhi Television) यानी NDTV में 29.18 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के बाद अडानी ग्रुप (Adani group) एक ओपन ऑफर (open offer) लेकर आया था, जो 5 दिसंबर को बंद होने जा रहा है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National Stock Exchange) पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, NDTV के माइनॉरिटी इनवेस्टर्स की तरफ से 294 रुपये प्रति शेयर पर 1.67 करोड़ शेयरों या 26 फीसदी इक्विटी खरीदने के ऑफर पर, अडानी ग्रुप को 53.27 लाख शेयरों के लिए ऑफर मिले हैं।
Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल
निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 18651और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 18617 और 18563 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 18760 फिर 18794 और 18848 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।
Nifty Bank
निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 42984 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 42938 और 42864 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 43132 फिर 43178 और 43254 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।
NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर
05 दिसंबर को NSE पर 3 स्टॉक F&O बैन में हैं। इनमें Punjab National Bank, Delta Corp और Indiabulls Housing Finance के नाम शामिल हैं। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।
Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल
निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 18651और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 18617 और 18563 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 18760 फिर 18794 और 18848 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।
Nifty Bank
निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 42984 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 42938 और 42864 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 43132 फिर 43178 और 43254 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।
02 दिसंबर को कैसी रही थी बाजार की चाल
02 दिसंबर को पिछले 9 कराबोरी दिनों में पहली बार बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। कमजोर ग्लोबल संकेतों और मुनाफा वसूली के चलते पिछले कारोबारी दिन बाजार करीब 0.6 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 63000 के नीचे फिसलता दिखा। ये 416 अंक गिरकर 62868 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 116 अंक गिरकर 18696 के स्तर पर बंद हुआ था। पिछले कारोबारी दिन निफ्टी ने डेली चार्ट पर एक बियरिश कैंडल बनाया था। पिछले कारोबारी दिन दिग्गजों की तुलना में छोटे और मझोले शेयरों ने ज्यादा बेहतर प्रदर्शन किया था। Nifty Midcap 100 index कल 0.9 फीसदी की तेजी हासिल करने में कामयाब रहा था। वहीं, Smallcap 100 index 0.06 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ था।
ग्लोबल बाजारों से मिले-जुले संकेत
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन ग्लोबल बाजारों से मिलेजुले संकेत नजर आ रहा है। एशियाई बाजारों में सुस्ती देखने को मिल रही है। SGX निफ्टी में बढ़त देखने को मिल रही है। डाओ फ्यूचर्स फ्लैट कारोबार कर रहा है । अमेरिकी बाजार शुक्रवार को नौकरियों के उम्मीद से अच्छे आंकड़ों के बाद MIXED रहे थे।