चाइना-प्लस-वन पॉलिसी भारत के लिए अच्छी तरह से कर रही काम, मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर दिखाएगा कमाल : विवेक बजाज
ईलर्नमार्केट्स एंड स्टॉकएज (Elearnmarkets and StockEdge) के को-फाउंडर विवेक बजाज ने मनीकंट्रल की स्वाती वर्मा के साथ बाजार की आगे की संभावनाओं और देश की इकोनॉमी की दशा और दिशा पर लंबी बातचीत की। यहां हम आपको इस बातचीत का सारांश दे रहे हैं।
विवेक बजाज का मानना है कि महंगाई और ब्याज दरों में बढ़ोतरी शॉर्ट टर्म में बाजार को प्रभावित करती रहेगी। हालांकि इकोनॉमी में अगर ग्रोथ बनी रहती है तो 25 बेसिस प्वाइंट, 50 बेसिस प्वाइंट या 100 बेसिस प्वाइंट रेट हाईक चिंता की कोई बड़ी बात नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि इस साल हमें इकोनॉमी में तेजी से ग्रोथ उभरती दिखेगी। ऐसे में ब्याज दर अगर ऊंचे स्तरों पर बनी रहती है तो इससे चिंता करने की जरुरत नहीं है।
उन्होंने आगे कहा कि निफ्टी 50 इंडेक्स अपने 200 DMA के ऊपर ट्रेड कर रहा है जो कि 16550 के आसपास स्थित है। पिछले आंकड़ों पर नजर डालें तो जब भी बाजार इस लेवल के ऊपर रहा है और इसके ऊपर कुछ समय तक टिका रहा है तब बाजार में हमें अच्छी रैली आती दिखेगी । इसके अलावा महंगाई जैसे निगेटिव कारक अब अपने शिखर पर पहुंच गए है। यहां से इसमें औऱ बढ़ोतरी की संभावना नहीं है।
जहां तक रूस-यूक्रेन की लड़ाई की बात है तो हर तरफ आर्थिक स्थिति इतनी खराब है कि एक बड़े पैमाने के युद्ध की बहुत कम संभावना है। ऐसे में भारत इस समय निवेश के नजरिए से सबसे बेहतर बाजारो में से एक नजर आ रहा है। इस समय चाइना से बड़ी मात्रा से विदेशी पैसा निकल रहा है और ताइवान और भारत जैसे देशों की तरफ जा रहा है। ऐसे में हमें लगता है कि आगे भारतीय बाजार बहुत अच्छा प्रदर्शन करेगे। इसमें भी स्मॉलकैप का प्रदर्शन सबसे शानदार रहेगा और तमाम स्मॉलकैप कंपनियां मिडकैप कंपनियां बनती नजर आएगी। मिड कैप और स्मॉलकैप दोनों ही लॉर्जकैप की तुलना में बेहतर प्रदर्शन करेगी।