कारोबार के अंत में सेंसेक्स 566.09 अंक यानी 0.94 फीसदी की गिरावट के साथ 59,610.41 के स्तर पर कारोबार बंद हुआ है। वहीं निफ्टी 149.75 अंक यानी 0.83 फीसदी टूटकर 17807.65 के स्तर पर बंद हुआ है
Closing Bell: वीकली एक्सपायरी से पहले बाजार में बिकवाली देखने को मिली और बाजार दिन के निचले स्तर पर बंद हुआ। आज के कारोबार में बैंकिंग, IT शेयरों में बिकवाली देखने को मिली। वहीं पावर, मेटल, तेल-गैस शेयरों में खरीदारी रही। आज मिडकैप, स्मॉल कैप शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। बीएसई का मिड कैप इंडेक्स 0.38 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.39 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ।
Closing Bell: वीकली एक्सपायरी से पहले बाजार में बिकवाली देखने को मिली और बाजार दिन के निचले स्तर पर बंद हुआ। आज के कारोबार में बैंकिंग, IT शेयरों में बिकवाली देखने को मिली। वहीं पावर, मेटल, तेल-गैस शेयरों में खरीदारी रही। आज मिडकैप, स्मॉल कैप शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। बीएसई का मिड कैप इंडेक्स 0.38 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.39 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 566.09 अंक यानी 0.94 फीसदी की गिरावट के साथ 59,610.41 के स्तर पर कारोबार बंद हुआ है। वहीं निफ्टी 149.75 अंक यानी 0.83 फीसदी टूटकर 17807.65 के स्तर पर बंद हुआ है।
Market At Pre-Open-कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच प्री-ओपनिंग में बाजार में कमजोर शुरुआत हुई है। सेंसेक्स 360.79 अंक यानी 0.60 फीसदी की गिरावट के साथ 59,815.71 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं निफ्टी 114.65 अंक यानी 0.64 फीसदी टूटकर 17842.75 के स्तर पर नजर आ रहा है।
US,एशिया और SGX NIFTY पर दबाव
ग्लोबल मार्केट से खराब संकेत मिल रहे हैं। एशिया पर शुरुआती दबाव बना हुआ है। SGX NIFTY भी 120 प्वाइंट फिसला है। फेड मिनट्स रिलीज से पहले अमेरिकी बाजारों में गिरावट दिखी है। NASDAQ 2 फीसदी से ज्यादा गिरा है। उधर, 10 साल की US बॉन्ड यील्ड 2022 के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है।
ब्याज दर पर फेड के बयान से बाद लुढ़का US बाजार
फेड के बयान में कहा गया है कि 40 साल की उच्चतम महंगाई पर लगाम लगाना प्राथमिकता है। तेजी से बैलेंसशीट घटाएंगे। इस बयान के बाद US बाजार लुढ़क गया। कल अमेरिकी बाजार में सबसे ज्यादा टेक शेयर पिटे। वहीं, कमोडिटी की बात करें तो कच्चे तेल और सोने की कीमतों में सुस्ती रही। US फ्यूचर्स में मामूली बढ़त देखने को मिल रही है। 10 साल के US बॉन्ड की यील्ड 2022 के उच्चतम स्तर पर दिख रही है। कोल की कीमतों में 6% से ज्यादा की तेजी है।
रूस पर नए तरह के प्रतिबंध संभव
अमेरिका रूस पर नए प्रतिबंध लगाने की तैयारी में है। EU कोल इंपोर्ट और वित्तीय संस्थानों पर प्रतिबंध लगा सकता है। अमेरिका यूक्रेन को 10 करोड़ डॉलर की अतिरिक्त सैन्य सहायता देगा।
Q4 में Tata Steel का प्रोडक्शन नए शिखर पर
चौथी तिमाही में Tata Steel का क्रूड स्टील प्रोडक्शन नए शिखर पर पहुंच गया है। इसमें 13 फीसदी की बढ़त हुई है। वहीं कंपनी की देश में डिलिवरी में भी 6% की ग्रोथ रही है।
Q4 में MARICO के रेवेन्यू ग्रोथ में सुस्ती संभव
चौथी तिमाही में MARICO ने सतर्क अपडेट दिया है। जिसके मुताबिक इस अवध में कंपनी की रेवेन्यू ग्रोथ 2 से 3 फीसदी रह सकती है। डिमांड में सुस्ती रही है। कई प्रोडक्ट्स के दाम बढ़ाने से भी मार्जिन में असर नहीं पड़ा है। कंपनी के मुनाफे में हल्की बढ़त संभव है।
पेट्रोल-डीजल के दामों में आज फिर इजाफा
पेट्रोल-डीजल के दामों में आज फिर 80 पैसे का इजाफा हुआ है। कीमतें पिछले 15 दिनों में 14 बार बढ़ीं हैं। CNG भी महंगी हुई है। इसके भाव में 2.5 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी हुई है।