Closing Bell: सेंसेक्स 566 अंक टूटा, निफ्टी 17,800 के आसपास हुआ बंद, मेटल, पावर शेयरों में रही बढ़त - share market live updates stock market today apr 06 latest news bse nse sensex nifty coronavirus tata steel marico | Moneycontrol Hindi
Credit Cards

लाइव ब्लॉग

APRIL 06, 2022/ 3:38 PM

Closing Bell: सेंसेक्स 566 अंक टूटा, निफ्टी 17,800 के आसपास हुआ बंद, मेटल, पावर शेयरों में रही बढ़त

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 566.09 अंक यानी 0.94 फीसदी की गिरावट के साथ 59,610.41 के स्तर पर कारोबार बंद हुआ है। वहीं निफ्टी 149.75 अंक यानी 0.83 फीसदी टूटकर 17807.65 के स्तर पर बंद हुआ है

Story continues below Advertisement

Closing Bell: वीकली एक्सपायरी से पहले बाजार में बिकवाली देखने को मिली और बाजार दिन के निचले स्तर पर बंद हुआ। आज के कारोबार में बैंकिंग, IT शेयरों में बिकवाली देखने को मिली। वहीं पावर, मेटल, तेल-गैस शेयरों में खरीदारी रही। आज मिडकैप, स्मॉल कैप शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। बीएसई का मिड कैप इंडेक्स 0.38 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.39 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ।

कारोबार के अ

Stock Market Live
APRIL 06, 2022 3:35 PM IST
Closing Bell: वीकली एक्सपायरी से पहले बाजार में बिकवाली देखने को मिली और बाजार दिन के निचले स्तर पर बंद हुआ। आज के कारोबार में बैंकिंग, IT शेयरों में बिकवाली देखने को मिली। वहीं पावर, मेटल, तेल-गैस शेयरों में खरीदारी रही। आज मिडकैप, स्मॉल कैप शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। बीएसई का मिड कैप इंडेक्स 0.38 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.39 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 566.09 अंक यानी 0.94 फीसदी की गिरावट के साथ 59,610.41 के स्तर पर कारोबार बंद हुआ है। वहीं निफ्टी 149.75 अंक यानी 0.83 फीसदी टूटकर 17807.65 के स्तर पर बंद हुआ है।
APRIL 06, 2022 3:19 PM IST

शुगर स्टॉक में दिख रहा जबरदस्त जोश, Triveni Engg, Dhampur 4-6% भागे, जानिए आगे कैसी रह सकती है इनकी चाल


इन दिनों शुगर शेयर अपने शेयर धारकों को शानदार रिटर्न देने के कारण चर्चा में हैं। आज के कारोबार में Dhampur sugar में करीब 4 फीसदी की तेजी देखने को मिली है जबकि पिछले 1 महीने में यह शेयर करीब 40 फीसदी भागा है। इसी तरह Triveni Engineering में आज 4.5 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। 1 महीने में यह शेयर 22.50 फीसदी भागा है। इसी तरह Dwarikesh sugar आज 6 फीसदी से ज्यादा भागा है। 1 महीने में इस शेयर में करीब 44 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। वहीं Dalmia Bharat आज 5.50 फीसदी चढ़ा है। पिछले 1 महीने में इस शेयर ने 26 फीसदी का रिटर्न दिया है।

स्टॉक मार्केट के जानकारों का कहना है कि शुगर स्टॉक्स के लिए 2 कारण बूस्टर का काम कर रहें है । इसमें पहला है कमोडिटी की बढ़ती कीमतें और दूसरा है भारत सरकार की एथेनॉल ब्लेंडिंग नीति। जानकारों का कहना है कि क्रूड ऑयल की बढ़ती कीमतों के कारण भारत सरकार पेट्रोल -डीजल में एथेनॉल की ब्लेंडिंग 7-8 फीसदी से बढ़ाकर करीब 20 फीसदी करने पर फोकस कर रही है। हालांकि घरेलू स्तर पर एथेनॉल की सप्लाई इस मांग को पूरा कर पाने में सक्षम नहीं है। ऐसे में शुगर मिलों का एथेनॉल ब्लेंडिंग का कारोबार इन दिनों हाई जोश में नजर आ रहा है।

APRIL 06, 2022 3:05 PM IST

छोटे निवेशकों के लिए IPO में निवेश करना हुआ आसान, सेबी ने दी UPI से 5 लाख रुपए तक निवेश करने की सुविधा

सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने मंगलवार को कहा कि इक्विटी शेयरों और कन्वर्टिबल सिक्योरिटी के पब्लिक इश्यू के लिए आवेदन करने वाले इंडीविजुअल निवेशक अब यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) के जरिए 5 लाख रुपये तक का भुगतान कर सकते हैं। यानी इंडीविजुअल निवेशक अब UPI के जरिए इक्विटी शेयरों और कन्वर्टिबल सिक्योरिटी के पब्लिक इश्यू में 5 लाख रुपये तक का निवेश कर सकते हैं।

इसके साथ ही इन निवेशकों से बोली/आवेदन फार्म में UPI आईडी देने के लिए भी कहा गया है। सेबी ने कहा कि निवेशकों अगर सिंडिकेट मेंबर, शेयर ब्रोकर, डिपॉजिटरी पार्टिसिपेंट्स, किसी इश्यू के रजिस्ट्रार और शेयर ट्रांसफर एजेंट के जरिए फॉर्म जमा करते हैं, तो उन्हें ऐसा करना होगा।

APRIL 06, 2022 2:07 PM IST

Axis Securities के राजेश पालवीय की राय

Axis Securities के राजेश पालवीय ने बाजार पर राय देते हुए कहा कि निफ्टी में आज खरीदारी करने की सलाह होगी। राजेश ने कहा कि निफ्टी में 17917 के स्तर पर लॉन्ग पोजीशन बनाई जा सकती है। इसमें 18000 के स्तर देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने निफ्टी के इस ट्रेड में 17770 पर स्टॉपलॉस भी लगाने की सलाह दी।

वहीं बैंक निफ्टी पर राय देते हुए उन्होंने कहा कि इसमें वोलाटिलिटी नजर आ रही है। इसलिए जो हाई रिस्क ले सकते हैं केवल उन्हें ही इसमें स्ट्रिक्ट स्टॉपलॉस लगाकर ट्रेड करना चाहिए। फिर भी कुल मिलाकर आज इस इंडेक्स पर ट्रेड से बचने की सलाह होगी।

APRIL 06, 2022 1:50 PM IST

Gold Silver Price Today: आज सर्राफा बाजार में सोने के भाव में फिर मामूली तेजी नजर आई। वहीं, चांदी के दाम में 643 रुपये की गिरावट आई। ज्वैलरी बाजार में 10 ग्राम सोने का भाव 51,400 रुपये के ऊपर चल रहा है। कल सोने का भाव 51,451 रुपये पर बंद हुआ और आज ये 51457 रुपये पर खुला।24 कैरेट सोने का भाव 51,457 रुपये पर खुला। कल मंगलवार को सर्राफा बाजार में सोने का दाम 51,457 रुपये पर खुला। आज दाम में 6 रुपये की तेजी आई। 23 कैरेट गोल्ड की औसत कीमत 51251 रुपये रही। 22 कैरेट सोने का हाजिर भाव 47,135 रुपये रहा। वहीं, 18 कैरेट का भाव 38,593 रुपये पर पहुंच गया। आज 14 कैरेट गोल्ड का रेट 30102 रुपये रहा।

APRIL 06, 2022 1:20 PM IST

Paytm loan disbursal : पेटीएम ने वित्त वर्ष 2021-22 में अपने कर्ज वितरण में 478 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है। कंपनी ने 15,200 से ज्यादा कर्ज के जरिये के कुल 7,623 करोड़ रुपये की धनराशि बांटी, जो वैल्यू के लिहाज से सालाना आधार पर 441 फीसदी ज्यादा है। कंपनी ने बुधवार, 6 अप्रैल को यह जानकारी दी। पेटीएम का शेयर नवंबर, 2021 में लिस्टिंग के बाद से लगभग 60 फीसदी कमजोर हो चुका है।

वित्त वर्ष 22 की चौथी तिमाही में कंपनी ने 374 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 65 लाख से ज्यादा कर्ज वितरित किए, जो पिछली तिमाही के 44 लाख से 374 फीसदी ज्यादा हैं। इन कर्जों की वैल्यू 3,553 करोड़ रुपये थी। कंपनी के मर्चेंट पेमेंट बिजनेस (merchants payments business) के लिए ग्रॉस मर्चेंडाइज वैल्यू (GMV) में वित्त वर्ष के दौरान 111 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई, जो 4 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 8.52 लाख करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गई। इस बिजनेस में कंपनी को भारतपे (BharatPe) से प्रतिस्पर्धा करनी पड़ती है। चौथी तिमाही के लिए कंपनी ने 2.59 लाख करोड़ रुपये का GMV दर्ज किया, जो पिछली तिमाही के 2.50 करोड़ रुपये से मामूली ज्यादा है।

APRIL 06, 2022 1:07 PM IST

Tejas Networks के शेयर पर क्या है दिग्गज निवेशकों की राय

Share India के रवि सिंह ने कहा, "Saankhya Labs बेंगलुरू में स्थित एक प्रमुख वायरलेस कम्युनिकेशन और सेमीकंडक्टर सॉल्यूशंस कंपनी है। Saankhya Labs का अधिग्रहण कंपनी के वायरलेस ऑफरिंग्स को बढ़ाएगा और भारत एवं अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसके ग्राहकों की संख्या में बढ़ोत्तरी करेगा।" GCL सिक्योरिटीज के रवि सिंघल ने कहा कि टाटा ग्रुप द्वारा Tejas Networks में हिस्सेदारी खरीदने के बाद इसकी उन्नत तकनीक और विशेषज्ञता का उपयोग करके टाटा स्काई द्वारा टेलीकॉम हार्डवेयर कंपनी के लिए अधिक कमाई करने की उच्च संभावना है। 6 महीने के कंसोलिडेशन के बाद हम इस मल्टीबैगर स्टॉक में मजबूत रिबाउंड देख रहे हैं।

APRIL 06, 2022 12:35 PM IST

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज को Tatva Chinta में 28% तेजी की है उम्मीद

घरेलू ब्रोकरेज एंड रिसर्च फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज स्पेशियलिटी केमिकल स्टॉक Tatva Chinta Pharma Chem पर काफी बुलिश है। आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज का कहना है कि स्पेशियलिटी केमिकल बनाने वाले Tatva Chinta Pharma Chem के मैनेजमेंट को इस बात की उम्मीद है कि कंपनी के SDAs में ग्रोथ जारी रहेगी और ट्रांसपोर्ट व्हीकल के अलावा भी दूसरे सेक्टरों में इमिशन कंट्रोल (उत्सर्जन नियत्रंण ) से जुड़े मौके बढ़ते नजर आएगे।

ब्रोकरेज हाउस ने Tatva Chinta Pharma Chem पर जारी अपने नोट में कहा है कि कंपनी को नए ग्राहको के मिलने के चलते इसमें और तेजी से ग्रोथ आ सकती है। Euro-7 के लिए विकसित देशों के बाजार में भी सप्लाई शुरु कर सकती है।इन तथ्यों के आधार पर आईसीआईसीआई सिक्योरिटी ने Tatva Chinta Pharma Chem को Buy रेटिंग देते हुए इसके लिए 3000 रुपये का लक्ष्य दिया है। आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज का कहना है कि करेंट लेवल से इस स्टॉक में 28 फीसदी की तेजी देखने को मिल सकती है।

APRIL 06, 2022 12:14 PM IST

NCL Industries- बीएसई फाइलिंग में कंपनी ने कहा कि वित्त वर्ष 2021 में सीमेंट उत्पादन में 8 प्रतिशत की वृद्धि हुई और सीमेंट डिस्पैच में वित्त वर्ष 2022 में 7 प्रतिशत की वृद्धि हुई। इसी अवधि में आरएमसी उत्पादन और बिक्री में 13 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

APRIL 06, 2022 12:11 PM IST

Tata Power Company- टाटा पावर और आईसीआईसीआई बैंक और अन्य वैश्विक प्रतिष्ठित निवेशक द्वारा सह-प्रायोजित रिसर्जेंट पावर वेंचर्स ने एनआरएसएस XXXVI ट्रांसमिशन का अधिग्रहण पूरा कर लिया है। रिसर्जेंट पावर वेंचर्स की स्थापना भारतीय पावर सेक्टर में स्ट्रेस्ड एसेट्स के अधिग्रहण के लिए की गई थी।

APRIL 06, 2022 11:44 AM IST

KRChoksey की इन 6 शेयरों पर है नजर, मिल सकता है 45% तक का रिटर्न

KRChoksey ने 6 ऐसे स्टॉक्स सुझाए है जिनमें अप्रैल महीने में 45 फीसदी तक की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। इन स्टॉक्स में Dr. Reddy's Laboratories, Axis Bank, Shree Cements, Mindtree, ICICI Securities ,Laxmi Organics Industries के नाम शामिल है।

APRIL 06, 2022 11:36 AM IST

MARUTI SUZUKI। कंपनी सभी मॉडल्स के अलग-अलग दाम बढ़ाएगी। इनपुट लागत बढ़ने से कीमत बढ़ाने का फैसला लिया है। इस बीच FORCE MOTORS ने अपने बिक्री आंकड़े जारी किए है। मार्च में FORCE MOTORS का कुल प्रोडक्शन 1,830 यूनिट रही है। मार्च में कुल बिक्री 30.7% बढ़कर 2,690 यूनिट रही है। मार्च में घरेलू बिक्री 2,392 यूनिट रही है। मार्च में कुल एक्सपोर्ट 298 यूनिट रहा है.

APRIL 06, 2022 11:13 AM IST

PAYTM। सालना आधार पर Q4 में एग्रीगेट लोन वैल्यू 417% बढ़ी है। Q4 में एग्रीगेट लोन वैल्यू 417% बढ़कर 3,553 रही है। Q4 में 65 लाख Loan Disbursals रहे है। सालाना आधार पर Super App एवरेज मंथली ट्रांजेक्टिंग यूजर्स 41% बढ़े है। Super App एवरेज MTU 41% बढ़कर 7.09 करोड़ रही है।

APRIL 06, 2022 11:07 AM IST

5paisa.com के रूचित जैन की Metropolis Healthcare, Polycab India,Swan Energy,Dilip Buildcon और Gujarat Pipavav Port जानिए क्या है सलाह

Metropolis Healthcare-इस स्टॉक में पिछले 3 महीने के दौरान काफी बड़ा करेक्शन देखने को मिला है और यह 3,500 रुपये से गिरकर 1,500 रुपये पर आ गया है। हालांकि पिछले कुछ कारोबारी सत्रों में इसमें हमें पुलबैक देखने को मिल रहा है। स्टॉक के चार्ट को देखने से लगता है कि अब यह शेयर गिरावट के दौर से बाहर हो सकता है। लेकिन नियर टर्म में इस तेजी को बनाए रखना बड़ा मुश्किल काम होगा। ऐसे ट्रेडर जो इस स्टॉक में लॉन्ग पोजिशन लेकर फंसे हुए है वो किसी तेजी में इस स्टॉक से निकलना चाहेंगे। ऐसे में जिनके पास यह शेयर है उनको इस स्टॉक में बने रहने की सलाह होगी लेकिन वर्तमान लेवल पर इसमें नई खरीदारी की सलाह नहीं होगी। स्टॉक के लिए 2100 रुपये पर सपोर्ट नजर आ रहा हैजबकि 2,570 और 2,650 पर इसके लिए रजिस्टेंस दिख रहा है।

Polycab India- इस स्टॉक में किसी गिरावट पर 2,600-2,580 के आसपास मिलने पर खरीदारी की सलाह होगी। शॉर्ट टर्म यह स्टॉक 2775 रुपये और 2950 रुपये की तरफ जाता आ सकता है। लॉन्ग पोजिशन के लिए 2,400 के नीचे स्टॉपलॉस लगाए।

Swan Energy- जिनके पास यह स्टॉक है वह इसमें बने रहें लेकिन नई खरीद के लिए बेहतर रिस्क रिवॉर्ड हासिल करने के नजरिए से थोड़ा गिरावट का इतंजार करें। इस स्टॉक के लिए 210 रुपये के आसपास सपोर्ट है जबकि इसका नियर टर्म टारगेट 275 रुपये पर नजर आ रहा है।

Dilip Buildcon- यह स्टॉक काफी भाग चुका हैं ऐसे में सलाह होगी कि ब्रॉडर मार्केट में उपलब्ध दूसरे बेहतर स्टॉक पर नजर लगाए। जिनके पास यह स्टॉक है वो 355 रुपये के लक्ष्य के लिए बने रहें। इस स्तर के आसपास अपनी पोजिशन हल्की करें।

Gujarat Pipavav Port- जिनके पास यह स्टॉक है वह बने रहें । नई खरीद के करने की इच्छुक लोग इस स्टॉक के 96 रुपये के ऊपर जाने का इंतजार करें। यह लेवल पार करने के बाद यह स्टॉक एक बार नई उड़ान के लिए तैयार होगा। स्टॉक के लिए 84-82 रुपये पर इमीडिएट सपोर्ट है।

APRIL 06, 2022 10:49 AM IST

Ruchi Soya के शेयर 19% तक टूटे

Ruchi Soya Share Price: बुधवार 6 अप्रैल को जब कारोबार शुरू हुआ तो रुचि सोया (Ruchi Soya) के शेयरों में जबरदस्त भगदड़ मच गई। निवेशक इसके शेयरों में बिकवाली कर रहे थे जिसकी वजह से शुरुआती कारोबार में Ruchi Soya के शेयर 19% तक गिर गए थे। इससे एक दिन पहले खबर आई थी कि कंपनी के बोर्ड ने FPO के बाद फिर शेयर बेचकर फंड जुटाने का फैसला किया है। 5 अप्रैल को Ruchi Soya के बोर्ड ने 6.61 करोड़ शेयर बेचकर 4,300 करोड़ रुपए जुटाने की मंजूरी दे दी है। Ruchi Soya की तरफ से जारी रिलीज में कहा गया है, "इश्यू के अलॉटमेंट के बाद पेड-अप शेयर कैपिटल 59,16,82,014 से बढ़कर 72,39,89,706 हो चुके हैं।"

हालांकि बाद में Ruchi Soya के शेयर कुछ हद तक संभले। सुबह 10.36 बजे रुचि सोया के शेयर 8.34% गिरकर 802 रुपए पर ट्रेड कर रहे थे।

APRIL 06, 2022 10:30 AM IST

Share Market Live Update- बाजार में गिरावट बढ़ी है। निफ्टी के 50 में से 33 शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। सेंसेक्स के 30 में से 21 शेयरों में बिकवाली हावी है। इस बीच निफ्टी बैंक के 12 में से 10 शेयर गिरे है। IT, बैकिंग, रियल्टी शेयरों में भी गिरावट हावी है। इस दौरान पावर शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। पावर इंडेक्स में लगातार 5वें दिन तेजी देखने को मिल रही है और यह 14 साल के ऊपरी स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है। पावर इंडेक्स 1 महीने में 15% चढ़ा है।

APRIL 06, 2022 10:25 AM IST

SAIL में क्या हो आपकी निवेश रणनीति

पिछले हफ्ते 95 रुपये के आसपास एक बेस बनाने के बाद सरकारी स्वामित्व वाली स्टील एथ़ॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड यानी SAIL के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। मार्केट एनालिस्ट का कहना है कि इस पीएसयू स्टॉक में सोमवार को100 रुपये के ऊपर बंद होने के बाद फ्रेश ब्रेकआउट दिया है।बाजार जानकारों का कहना है कि राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल यह स्टॉक 109- 110 रुपये पर स्थित अपनी इमीडिएट हरडल को तोड़ने के बाद और तेजी दिखा सकता है।

Anand Rathi के मेहुल कोठारी का कहना है कि मार्च 2022 के आखिरी हफ्ते के दौरान SAIL में हमें ब्रेकआउट देखने को मिला। फिर इसमें 97 रुपये तक की गिरावट देखने को मिली । इसके बाद फिर इसमें हमें ब्रेकआउट आता दिखा और इस समय यह स्टॉक 100 रुपये के ऊपर नजर आ रहा है। फिलहाल अभी यह स्टॉक अपने 200 DMA के नीचे नजर आ रहा है जो 109 रुपये के आसपास स्थित है। मेहुल कोठारी का कहना है कि अगर यह स्टॉक 109 रुपये का यह लेवल तोड़ता है तो फिर यह हमें 120-124 रुपये की तरफ जाता दिख सकता है।

APRIL 06, 2022 10:12 AM IST

Swastika Investmart के संतोष मीणाआज की 3 शॉर्ट टर्म पिक्स जिनमें अगले 2-3 हफ्ते में हो सकती है डबल डिजिट कमाई

Tata Power Company: Buy | LTP: Rs 274 |Tata Power में 255 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ, 315 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 2-3 हफ्ते में इसमें 15 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है।

Bharat Electronics: Buy | LTP: Rs 219 |भारत इलेक्ट्रॉनिक्स में 205 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ, 245 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 2-3 हफ्ते में इसमें 12 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है।

Thermax: Buy | LTP: Rs 2,013 |थर्मैक्स में 1,880 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ, 2,300 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 2-3 हफ्ते में इसमें 14 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है।

APRIL 06, 2022 9:58 AM IST

BANDHAN BANK। JEFFERIES ने BANDHAN BANK पर खरीदारी की रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 380 रुपये प्रति शेयर तय किया है। चौथी तिमाही में 16% (YoY) और 15% (QoQ) का बेहतर एसेट ग्रोथ देखने को मिली है। कलेक्शन क्षमता 96% तक पहुंची है। MFI में कलेक्शन क्षमता 95% तक पहुंची है। इसके अलावा Q4 में निगेटिव नेट Slippages संभव है।

APRIL 06, 2022 9:38 AM IST

INDIGO। Rakesh Gangwal इस साल 5-7% होल्डिंग बेच सकते हैं। Rakesh Gangwal की 4 निवेश बैंकों से चर्चा करेगे। Gangwal परिवार के पास कंपनी की 36.6% हिस्सेदारी है। Gangwal परिवार के हिस्से की वैल्यू 28,097 करोड़ रुपये है।

APRIL 06, 2022 9:21 AM IST

Market Open-कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई है। सेंसेक्स 461.44 अंक यानी 0.77 फीसदी की गिरावट के साथ 59715.06 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं निफ्टी 128.60 अंक यानी 0.72 फीसदी टूटकर 17828.80 के स्तर पर नजर आ रहा है।

APRIL 06, 2022 9:10 AM IST

Market At Pre-Open-कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच प्री-ओपनिंग में बाजार में कमजोर शुरुआत हुई है। सेंसेक्स 360.79 अंक यानी 0.60 फीसदी की गिरावट के साथ 59,815.71 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं निफ्टी 114.65 अंक यानी 0.64 फीसदी टूटकर 17842.75 के स्तर पर नजर आ रहा है।

APRIL 06, 2022 8:52 AM IST

Petrol-Diesel prices: आज हफ्ते के तीसरे दिन बुधवार को फिर झटका लगा है। कल 80 पैसे तक पेट्रोल के दाम बढ़ने के बाद आज फिर इसमें आग लग गई है। पिछले 16 दिनों में 14 बार दाम बढ़ चुके हैं। आज का रेट मिलाकर बीते 16 दिनों में पेट्रोल का रेट 10 रुपये तक बढ़ चुका है। कंपनियों ने पेट्रोल का रेट 75 से 85 पैसे तक बढ़ाया है। वही, डीजल के दाम 75 से 85 पैसे तक बढ़ाए हैं। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के मुताबिक आज दिल्ली में पेट्रोल की कीमत अब 105.41 रुपये प्रति लीटर हो गई है, जबकि डीजल की कीमत 95.87 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 96.67 रुपये हो गई है।

APRIL 06, 2022 8:45 AM IST

निफ्टी बैंक में आज क्या हो रणनीत

निफ्टी बैंक में आज कमाई के लिए क्या रणनीति होनी चाहिए इस पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार ने कहा कि निफ्टी के लिए पहला रजिस्टेंस 38280-38440 पर और दूसरा रजिस्टेंस 38640-38780 पर दिख रहा है। इसका पहला बेस 37840-37710 पर और दूसरा बेस 37560-37430 पर है। निफ्टी बैंक रीट्रेसमेंट की कोशिश में है। गैपडाउन के बाद 37700-500 का स्तर अहम है। 37500 की पुट में 13.73 लाख का ओपन इंटरेस्ट है। 37500 अहम ऑप्शन और टेक्निकल बेस है। शुरुआती सत्र के बाद ट्रेड के मौके तलाशेंगे।

APRIL 06, 2022 8:33 AM IST

निफ्टी में आज क्या हो रणनीत

निफ्टी में आज कमाई के लिए क्या रणनीति होनी चाहिए इस पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार ने कहा कि निफ्टी के लिए पहला रजिस्टेंस 18010-18077 पर और दूसरा रजिस्टेंस 18137-18186 पर दिख रहा है। इसका पहला बेस 17877-17831 पर और दूसरा बेस 17791-17703 पर है। अच्छे स्विंग के बाद निफ्टी शॉर्ट टर्म बेस बनाने की कोशिश में है। ग्लोबल बाजारों से सुस्त संकेत मिल रहे हैं। कॉल राइटर्स 18000-100-200 के स्तरों पर हावी हैं। सोमवार को चार्ट पर बना 17791-17703 का गैप अहम है। 17791-17703 का स्तर बचा रहा तो पुल बैक संभव है।

APRIL 06, 2022 8:29 AM IST

Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 17887 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 17818 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 18,061 फिर 18,165 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

Nifty Bank

निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 37749 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 37431 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 38,573 फिर 39,078 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है

APRIL 06, 2022 8:24 AM IST

FII और DII आंकड़े

5 अप्रैल को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 375 करोड़ रुपए की खरीदारी की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 105 करोड़ रुपए की खरीदारी की। FII की F&O में हुए एक्टिविटी की बात करें तो 5 अप्रैल को FII ने Index Futures में 358 करोड़ रुपए की बिकवाली की। वहीं, इंडेक्स ऑप्शन में इन्होंने 4578 करोड़ रुपए की खरीदारी की। Stock Futures में FII ने 1767 करोड़ रुपए की बिकवाली की।

APRIL 06, 2022 8:22 AM IST

FII और DII आंकड़े

5 अप्रैल को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 375 करोड़ रुपए की खरीदारी की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 105 करोड़ रुपए की खरीदारी की। FII की F&O में हुए एक्टिविटी की बात करें तो 5 अप्रैल को FII ने Index Futures में 358 करोड़ रुपए की बिकवाली की। वहीं, इंडेक्स ऑप्शन में इन्होंने 4578 करोड़ रुपए की खरीदारी की। Stock Futures में FII ने 1767 करोड़ रुपए की बिकवाली की।

APRIL 06, 2022 8:20 AM IST

NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर

6 अप्रैल को NSE पर कोई स्टॉक F&O बैन में नहीं है। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।

APRIL 06, 2022 8:19 AM IST

ब्याज दर पर फेड के बयान से बाद लुढ़का US बाजार

फेड के बयान में कहा गया है कि 40 साल की उच्चतम महंगाई पर लगाम लगाना प्राथमिकता है। तेजी से बैलेंसशीट घटाएंगे। इस बयान के बाद US बाजार लुढ़क गया। कल अमेरिकी बाजार में सबसे ज्यादा टेक शेयर पिटे। वहीं, कमोडिटी की बात करें तो कच्चे तेल और सोने की कीमतों में सुस्ती रही। US फ्यूचर्स में मामूली बढ़त देखने को मिल रही है। 10 साल के US बॉन्ड की यील्ड 2022 के उच्चतम स्तर पर दिख रही है। कोल की कीमतों में 6% से ज्यादा की तेजी है।

APRIL 06, 2022 8:03 AM IST

Q4 में MARICO के रेवेन्यू ग्रोथ में सुस्ती संभव

चौथी तिमाही में MARICO ने सतर्क अपडेट दिया है। जिसके मुताबिक इस अवध में कंपनी की रेवेन्यू ग्रोथ 2 से 3 फीसदी रह सकती है। डिमांड में सुस्ती रही है। कई प्रोडक्ट्स के दाम बढ़ाने से भी मार्जिन में असर नहीं पड़ा है। कंपनी के मुनाफे में हल्की बढ़त संभव है।

APRIL 06, 2022 8:02 AM IST

आज कैसी रह सकती है बाजार की चाल

Choice Broking की पलक कोठारी का कहना है कि पॉजिटिव ओपनिंग के बाद निफ्टी आज पूरे दिन निगेटिव रुझान के साथ कारोबार करता रहा और इसमें ऊपरी स्तरों से मुनाफावसूली देखने को मिली। कारोबार के अंत में निफ्टी 0.53 फीसदी की गिरावट के साथ 19957.80 के स्तर पर बंद हुआ जबकि बैंक निफ्टी 1.47 फीसदी की गिरावट के साथ 38,067.90 के स्तर पर बंद हुआ। टेक्निकल नजरिए से देखें तो निफ्टी को 18100 के स्तर से रजिस्टेंस का सामना करना पड़ा लेकिन यह अपने 50day SMA के ऊपर बंद होने में कामयाब रहा।

निफ्टी ने पिछले हॉरिजेंटल लाइन से सपोर्ट लिया है और इसके ऊपर बंद हुआ है। इससे यह संकेत मिलता है कि बाजार में खरीदार सक्रिय हैं। वहीं मोमेंटम इंडिकेटर MACD भी डेली चार्ट पर पॉजिटिव क्रॉसओवर के साथ ट्रेड करता नजर आया जो तेजी के संकेत है।

निफ्टी 21 और 50-HMA के ऊपर बंद होने में कामयाब रहा है अगर यह इस लेवल के ऊपर टिके रहता है तो इसमें और तेजी आ सकती है। निफ्टी के लिए 17,800 पर सपोर्ट नजर आ रहा है जबकि 18,150 पर इसके लिए पहली बाधा नजर आ रही है। वहीं बैंक निफ्टी के लिए 37,700 पर सपोर्ट है जबकि इसके लिए 38,700 पर रजिस्टेंस है।

APRIL 06, 2022 8:00 AM IST

कल कैसी थी बाजार की चाल

5 अप्रैल यानी कल के कारोबार में बाजार 0.50 फीसदी से ज्यादा की कमजोरी के साथ बंद हुआ। वहीं, इसके पिछले तीन कारोबारी सत्रों में बाजार 3 फीसदी से ज्यादा भागा था। हालांकि कल की गिरावट में भी छोटे-मझोले शेयरों की तेजी जारी रही थी और निफ्टी मिडकैप और स्मॉलकैप 1.4 फीसदी और 0.85 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुए थे। कल की गिरावट में बैंकिंग और फाइनेंशियल शेयरों में सबसे ज्यादा कमजोरी देखने को मिली। Sensex अंक गिरकर 60,176के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, Nifty 18000के अहम स्तर के नीचे चला गया। निफ्टी कल 96 अंक टूटकर 17957 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी ने कल डेली चार्ट पर एक बियरिश कैंडल बनाया।

APRIL 06, 2022 7:59 AM IST

US,एशिया और SGX NIFTY पर दबाव

ग्लोबल मार्केट से खराब संकेत मिल रहे हैं। एशिया पर शुरुआती दबाव बना हुआ है। SGX NIFTY भी 120 प्वाइंट फिसला है। फेड मिनट्स रिलीज से पहले अमेरिकी बाजारों में गिरावट दिखी है। NASDAQ 2 फीसदी से ज्यादा गिरा है। उधर, 10 साल की US बॉन्ड यील्ड 2022 के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है।

APRIL 06, 2022 7:59 AM IST

Share Market Live Update- सुप्रभात दोस्तो, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।