5paisa.com के रूचित जैन की Metropolis Healthcare, Polycab India,Swan Energy,Dilip Buildcon और Gujarat Pipavav Port जानिए क्या है सलाह
Metropolis Healthcare-इस स्टॉक में पिछले 3 महीने के दौरान काफी बड़ा करेक्शन देखने को मिला है और यह 3,500 रुपये से गिरकर 1,500 रुपये पर आ गया है। हालांकि पिछले कुछ कारोबारी सत्रों में इसमें हमें पुलबैक देखने को मिल रहा है। स्टॉक के चार्ट को देखने से लगता है कि अब यह शेयर गिरावट के दौर से बाहर हो सकता है। लेकिन नियर टर्म में इस तेजी को बनाए रखना बड़ा मुश्किल काम होगा। ऐसे ट्रेडर जो इस स्टॉक में लॉन्ग पोजिशन लेकर फंसे हुए है वो किसी तेजी में इस स्टॉक से निकलना चाहेंगे। ऐसे में जिनके पास यह शेयर है उनको इस स्टॉक में बने रहने की सलाह होगी लेकिन वर्तमान लेवल पर इसमें नई खरीदारी की सलाह नहीं होगी। स्टॉक के लिए 2100 रुपये पर सपोर्ट नजर आ रहा हैजबकि 2,570 और 2,650 पर इसके लिए रजिस्टेंस दिख रहा है।
Polycab India- इस स्टॉक में किसी गिरावट पर 2,600-2,580 के आसपास मिलने पर खरीदारी की सलाह होगी। शॉर्ट टर्म यह स्टॉक 2775 रुपये और 2950 रुपये की तरफ जाता आ सकता है। लॉन्ग पोजिशन के लिए 2,400 के नीचे स्टॉपलॉस लगाए।
Swan Energy- जिनके पास यह स्टॉक है वह इसमें बने रहें लेकिन नई खरीद के लिए बेहतर रिस्क रिवॉर्ड हासिल करने के नजरिए से थोड़ा गिरावट का इतंजार करें। इस स्टॉक के लिए 210 रुपये के आसपास सपोर्ट है जबकि इसका नियर टर्म टारगेट 275 रुपये पर नजर आ रहा है।
Dilip Buildcon- यह स्टॉक काफी भाग चुका हैं ऐसे में सलाह होगी कि ब्रॉडर मार्केट में उपलब्ध दूसरे बेहतर स्टॉक पर नजर लगाए। जिनके पास यह स्टॉक है वो 355 रुपये के लक्ष्य के लिए बने रहें। इस स्तर के आसपास अपनी पोजिशन हल्की करें।
Gujarat Pipavav Port- जिनके पास यह स्टॉक है वह बने रहें । नई खरीद के करने की इच्छुक लोग इस स्टॉक के 96 रुपये के ऊपर जाने का इंतजार करें। यह लेवल पार करने के बाद यह स्टॉक एक बार नई उड़ान के लिए तैयार होगा। स्टॉक के लिए 84-82 रुपये पर इमीडिएट सपोर्ट है।