Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News APRIL 13, 2022 / 3:36 PM IST

Closing Bell: सेंसेक्स 237 अंक टूटा, निफ्टी 17,500 के नीचे हुआ बंद, ऑटो फिसले, मेटल शेयर चमके

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 237.44 अंक यानी 0.41 फीसदी की गिरावट के साथ 58,338.93 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 54.65 अंक यानी 0.31 फीसदी टूटकर 17,475.65 के स्तर पर बंद हुआ.

Closing Bell: वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में ऊपरी स्तर से मुनाफावसूली देखने को मिली। सेंसेक्स, निफ्टी लगातार तीसरे दिन गिरावट पर बंद हुआ। आज के कारोबार में FMCG, मेटल, फार्मा शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। वहीं ऑटो, बैंक, रियल्टी, IT शेयरों में बिकवाली नजर आई।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 237.44 अंक यानी 0.41 फीसदी की गिरावट के साथ 58,338.93 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी

Stock Market Live
Stock Market Live
APRIL 13, 2022 / 3:34 PM IST

Closing Bell: वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में ऊपरी स्तर से मुनाफावसूली देखने को मिली। सेंसेक्स, निफ्टी लगातार तीसरे दिन गिरावट पर बंद हुआ। आज के कारोबार में FMCG, मेटल, फार्मा शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। वहीं ऑटो, बैंक, रियल्टी, IT शेयरों में बिकवाली नजर आई।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 237.44 अंक यानी 0.41 फीसदी की गिरावट के साथ 58,338.93 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 54.65 अंक यानी 0.31 फीसदी टूटकर 17,475.65 के स्तर पर बंद हुआ।

    APRIL 13, 2022 / 3:21 PM IST

    Inflation अमेरिका और इंडिया के लिए बड़ा खतरा बन सकता है

    इनफ्लेशन (Inflation) के मार्च के आंकड़ों ने अमेरिकी सरकार को चौंका दिया है। मार्च में कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (Consumer Price Index) 8.5 फीसदी पर पहुंच गया है। करीब बीते 40 साल में अमेरिका में महंगाई में यह सबसे बड़ा उछाल है। इंग्लैंड में मार्च में इनफ्लेशन (Inflation in England) 7 फीसदी पर पहुच गया है। यह 30 साल में इंग्लैंड में इनफ्लेशन का सबसे हाई लेवल है। इंडिया में मार्च में रिटेल इनफ्लेशन (Retail Inflation in India) 6.95% पर पहुंच चुका है। इनफ्लेशन में वृद्धि ने न सिर्फ सरकारों बल्कि केंद्रीय बैंकों की नींद भी उड़ा दी है।

    कोरोना की मार के बाद इकोनॉमी में रिकवरी आ रही थी। इससे उम्मीद बंधी थी कि कीमतों पर दबाव कम होगा। लेकिन, फ्यूल और फूड की बढ़ती कीमतों के चलते इनफ्लेशन बढ़ रहा है। ऐसा दुनिया भर में देखा जा रहा है। दरअसल, यूक्रेन क्राइसिस की वजह से ऑयल पर दबाव बढ़ा है। दूसरे कमोडिटी की कीमतों में भी उछाल आया है। इसका सीधा असर इनफ्लेशन पर पड़ा है। बैंक फॉर इंटरनेशनल सेटलमेंट के मुताबिक, दुनिया के 60 फीसदी देशों में इनफ्लेशन 5 फीसदी से ज्यादा है।

      APRIL 13, 2022 / 3:07 PM IST

      पोरिंजू वेलियथ ने इस मल्टीबैगर स्टॉक में बढ़ाई हिस्सेदारी, हिट किया अपरसर्किट

      दिग्गज निवेशक पोरिंजू वेलियथ (Porinju Veliyath) और उनकी पत्नी लिट्टी थॉमस (Litty Thomas) ने अपने पोर्टफोलियो में शामिल मल्टीबैगर स्टॉक Duroply Industries में हिस्सेदारी बढ़ाई है। इन दोनों ने इस प्लाईवुड बनाने वाली कंपनी के शेयरों में खुले बाजार से खरीदारी की है और 7000 और स्टॉक पोर्टफोलियो में जोड़े हैं। इस नई खरीदारी के बाद Duroply Industries में पोरिंजू वेलियथ और उनकी पत्नी की हिस्सेदारी बढ़कर 5.61 फीसदी तक पहुंच गई है। इस खबर के पब्लिक डोमेन में आने के साथ ही इस स्टॉक में जोरदार खरीदारी देखने को मिली। आज बाजार के खुलने के कुछ मिनटों के बाद ही यह स्टॉक 132.60 रुपये प्रति शेयर पर अपरसर्किट हिट करता नजर आया।

        APRIL 13, 2022 / 2:45 PM IST

        Gita Gopinath ने अमेरिका, इंडिया में इनफ्लेशन में रिकॉर्ड उछाल पर जताई चिंता

        अमेरिका में इनफ्लेशन में बड़ा उछाल आया है। मार्च में कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स 8.5 फीसदी पर पहुंच गया है। सरकार ने मंगलवार को इनफ्लेशन के आंकड़े जारी किए। करीब बीते 40 साल में अमेरिका में महंगाई में यह सबसे बड़ा उछाल है। इंग्लैंड, इंडिया सहित दूसरे देशों में भी महंगाई बढ़ी है। लेकिन, अमेरिका में इनफ्लेशन बढ़ने से जो बाइडेन की चिंता बढ़ रही है।अमेरिकी राष्ट्रपति ने यूक्रेन क्राइसिस को इसकी बड़ी वजह बताई है। लेकिन, बढ़ती महंगाई की वजह से अमेरिकी लोग बाइडेन से नाखुश हैं। अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (IMF) की डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर गीता गोपीनाथ ने बढ़ते इनफ्लेशन पर एक ट्वीट किया है।

          APRIL 13, 2022 / 2:37 PM IST

          Poonawalla Fincorp के शेयर लगातार तेजी दिखा रहा है। आज के कारोबारी सत्र में इसने बीएसई पर 6 फीसदी की तेजी के साथ 343 रुपये का स्तर छुआ जो इसका 52 वीक हाई भी है। पिछले 1 महीने में यह मल्टीबैगर स्टॉक करीब 40 फीसदी भागा है जबकि महीने में यह स्टॉक 105 फीसदी भागा है।

          बता दें कि Poonawalla Fincorp का पुराना नाम Magma Fincorp है। यह पुनावाला ग्रुप की गैर बैकिंग वित्तीय (NBFC) कंपनी है। कंपनी का फोकस कंज्यूमर और MSME फाइनेंशिग पर है। अपने बिजनेस अपडेट देते हुए पुनावाला फिनकॉर्प ने बताया है कि वित्त वर्ष 2022 की चौथी तिमाही में कंपनी की ग्रोथ की यात्रा जारी रही है। इस अवधि में कंपनी की AUM में सालाना आधार पर 17 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है। 31 मार्च 2022 को समाप्त तिमाही में कंपनी के AUM सालाना आधार पर 17 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 16,575 करोड़ रुपये पर रही है जबकि तिमाही आधार पर AUM में 9 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है।

            APRIL 13, 2022 / 2:07 PM IST

            आत्मसंतुष्टि का भाव वर्तमान बाजार में निवेशकों के लिए सबसे बड़ा जोखिम- नीलेश शाह

            CNBC-TV18 को 13 अप्रैल 2022 को दिए गए अपने एक इंटरव्यू में कोटक महिंद्रा एसेट मैनेजमेंट कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर नीलेश शाह ने कहा कि वर्तमान उतार-चढ़ाव भरे बाजार में आत्मसंतुष्टि ही निवेशकों के लिए सबसे बड़ा जोखिम है। उन्होंने इस बातचीत में आगे कहा कि यह ऐसा बाजार है जिसमें फंडामेंटल किसी भी दिशा में जाते नजर आ सकते हैं। इस तरह की स्थितियों में हम संतोष के साथ बैठे नहीं रह सकते हैं । ऐसे में हमारे लिए स्थितियों पर नजर बनाए रखना और बाजार को सम्मान देना जरुरी है।

            इस बातचीत में नीलेश शाह ने आगे कहा है कि वर्तमान में मैक्रो इकोनॉमी माहौल अनिश्चितताओं से भरा हुआ है। क्योंकि कच्चे तेल की कीमतें, अमेरिकी ब्याज दरें, भारतीय ब्याज दरें, घरेलू के साथ ग्लोबल महंगाई दर शॉर्ट टर्म में कोई भी दिशा पकड़ सकती हैं। ऐसे में निवेशकों को सर्तक बने रहने की जरुरत है।

              APRIL 13, 2022 / 1:50 PM IST

              आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज को ये 6 स्पेशियलिटी केमिकल स्टॉक्स हैं पसंद, करा सकते हैं छप्पड़ कमाई


              ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज केमिकल शेयरों को लेकर काफी बुलिश है। आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने स्पेशियलिटी केमिकल स्टॉक Gujarat Fluorochem को Buy रेटिंग देते हुए इसके लिए 3356 रुपये का टारगेट दिया है। इसी तरह इसने Chemplast Sanmar में 910 रुपये के लक्ष्य के लिए , EPL में 260 रुपये के लक्ष्य के लिए, Sudarshan Chemical में 683 रुपये के लक्ष्य के लिए, Tatva Chintan Pharma Chem में 3000 रुपये के लक्ष्य के लिए और Phillips Carbon Black में 47 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह दी है। वहीं दूसरी तरफ इसने SRF और Clean Science की रेटिंग ' रिड्यूस ' करते हुए इनके लिए 2,141 रुपये और 2,110 रुपये का लक्ष्य दिया है।

              आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने Galaxy Surfactants और Rossari Biotech को होल्ड रेटिंग देते हुए इनके लिए 2,710 रुपये और 1,047 रुपये का लक्ष्य दिया है। जबकि ब्रोकरेज हाउस की Navin Fluorine में बिकवाली की सलाह है इसके लिए टारगेट 3550 रुपये का दिया गया है।

                APRIL 13, 2022 / 1:24 PM IST

                NMDC के शेयरों में मोतीलाल ओसवाल को नजर आती है 30% तेजी की उम्मीद

                वित्त वर्ष 2021 में आयरन ओर का अब तक हाइएस्ट वार्षिक उत्पादन (42mt) हासिल करने के बाद NMDC ने अपने लक्ष्य बढ़ा दिए है। कंपनी का कहना है कि वित्त वर्ष 2030 में इसका लक्ष्य 46mt उत्पादन करने का है। वहीं 2024 में यह और बढ़ता नजर आ सकता है। मोतीलाल ओसवाल ने NMDC पर जारी अपने हालिया नोट में कहा है कि छत्तीसगढ़ और कर्नाटक दोनों सेक्टर में कंपनी के कारोबार में तेजी के चलते ग्रोथ को बढ़ावा मिलेगा। मोतीलाल ओसवाल ने NMDC को Buy रेटिंग देते हुए इसके लिए 220 रुपये का टारगेट दिया है। ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि इस स्टॉक में इसके वर्तमान स्तरों से 30 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को नजर आ सकती है।

                  APRIL 13, 2022 / 1:01 PM IST

                  Gold Silver Price Today: आज हफ्ते के तीसरे दिन बुधवार को सर्राफा बाजार में सोने और चांदी के भाव में तेजी आई। सोने का भाव बुलियन मार्केट में 53000 रुपये के ऊपर चला गया है। ज्वैलरी बाजार में 10 ग्राम सोने का रेट 417 रुपये चढ़ गया। कल सोने का भाव 52,622 रुपये पर बंद हुआ था। 24 कैरेट सोने का भाव 53,039 रुपये पर खुला। कल मंगलवार को सर्राफा बाजार में सोने का दाम 52,622 रुपये पर बंद हुआ। आज रेट में 417 रुपये की तेजी आई। 23 कैरेट गोल्ड की औसत कीमत 52,827 रुपये रही। 22 कैरेट सोने का हाजिर भाव 48,584 रुपये रहा। वहीं, 18 कैरेट का भाव 39,779 रुपये पर पहुंच गया। आज 14 कैरेट गोल्ड का रेट 31,028 रुपये रहा।

                    APRIL 13, 2022 / 12:46 PM IST

                    Hariom Pipe में निवेशकों की क्या हो रणनीति

                    Hariom Pipe share price : हरिओम पाइप इंडस्ट्रीज के शेयर ने बुधवार को शेयर बाजार में दमदार आगाज किया। बीएसई पर शेयर 214 रुपये के स्तर पर, जबकि एनएसई पर 220 रुपये के स्तर पर खुला। इस प्रकार शेयर ने IPO में निवेश करने वालों को लगभग 44 फीसदी का प्रीमियम हासिल हुआ है। इस दमदार तेजी के बावजूद, मार्केट एक्सपर्ट्स अभी भी इस शेयर पर बूलिश हैं।

                    स्वास्तिका इनवेस्टमार्ट लि. के हेड (रिसर्च) संतोष मीणा ने कहा, “हरिओम पाइप्स ने अच्छे फायदे के साथ शेयर बाजार में आगाज किया है। कंपनी को अच्छे मार्केट सेंटीमेंट्स और स्टील पाइप इंडस्ट्री की अच्छी संभावनाओं का फायदा मिला है। लिस्टिंग गेन के लिए आवेदन करने वाले 195 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ शेयर में बने रह सकते हैं और तेजी आने पर प्रॉफिट बुक कर सकते हैं।”

                    अलॉटमेंट के दौरान शेयर हासिल करने से चूकने वाले निवेशकों के लिए, जीसीएल सिक्योरिटीज के रवि सिंघल ने कहा, “वर्तमान में शेयर 212 से 270 रुपये की रेंज में है। निवेश के इच्छुक लोगों को 212 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ अपनी 50 फीसदी सरप्लस रकम को हरिओम पाइप में मौजूदा स्तरों पर निवेश करने की सलाह है। यदि यह 212 रुपये के आसपास या 220 रुपये के नीचे जाता है तो 197 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 6 महीने में 320 रुपये के टारगेट के लिए बाकी 50 फीसदी धनराशि से शेयर खरीदने चाहिए।”

                      APRIL 13, 2022 / 12:25 PM IST

                      डॉली खन्ना ने अपने पोर्टफोलियो में जोड़ा ये एनर्जी स्टॉक, 1 साल में दिया 50% रिटर्न

                      Goa Carbon एक ऐसा ही स्टॉक है जिसको डॉली खन्ना ने जनवरी- मार्च 2022 तिमाही में अपने पोर्टफोलियो में शामिल किया है। जनवरी- मार्च 2022 तिमाही में डॉली खन्ना ने Goa Carbon में 1.38 फीसदी का हिस्सेदारी अधिग्रहण किया है। हालांकि यह बात साफ नहीं है कि डॉली खन्ना ने यह खरीदारी एकमुश्त की है या कि अलग-अलग चरणों में की है। लेकिन खास बात यह है कि इस शेयर ने 2022 में अब तक अपने निवेशकों को 50 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है और यह इस अवधि में 388 रुपये से बढ़कर 584 रुपये पर आ गया है।

                      Goa Carbon शेयर प्राइस हिस्ट्री पर नजर डालें तो डॉली खन्ना के इस निवेश वाले इस शेयर ने हाल के दिनों में जोरदार रिटर्न दिया है। पिछले 1 महीने मे यह शेयर 377 रुपये से बढ़कर 584 रुपये पर आ गया है। इस अवधि में इसने करीब 55 फीसदी का रिटर्न दिया है। जबकि साल 2022 में अब तक यह शेयर 388 रुपये से बढ़कर 584 रुपये पर आ गया है यानी इस साल अब तक इस शेयर ने करीब 50 फीसदी रिटर्न दिया है। वहीं 1 साल की अवधि में इस स्टॉक ने करीब 90 फीसदी का रिटर्न दिया है।

                        APRIL 13, 2022 / 12:11 PM IST

                        बढ़ती महंगाई के कारण स्मॉल-मिडकैप शेयरों का रिटर्न लार्जकैप से बेहतर होना मुश्किल: अनिरुद्ध नाहा

                        PGIM India MF के अनिरुद्ध नाहा (Aniruddha Naha) ने कहा है कि महंगाई 7 फीसदी के आसपास चक्कर लगा रही है। ऐसे में कंपनियों के मार्जिन और मुनाफे पर बाजार की करीबी नजर बनी हुई है। बाजार के कुछ पॉकेट्स में वैल्यूएशन को लेकर चिंता है लेकिन यह अधिकांशत: अपने लॉन्ग टर्म एवरेज के मुताबिक ही है। मनीकंट्रोल से बातचीत में नाहा नेआगे कहा कि लॉर्ज कैप शेयरों में करेक्शन हो चुका है। अब इनका वैल्यूएशन इनके लॉन्ग टर्म एवरेज के हिसाब से ठीक है। ऐसे में मिड और स्मॉलकैप शेयरों के लिए इस वित्त वर्ष में लॉर्ज कैप की तुलना में ज्यादा बेहतर प्रदर्शन करना चुनौतिपूर्ण होगा।

                        बाजार से जुड़ी आगे की संभावना पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि पिछले 2 वर्षों के मजबूत प्रदर्शन के बाद अब हमें बाजार में हल्के रिटर्न की ही उम्मीद है। महंगाई के ऊंची दर, सप्लाई से जुड़ी दिक्कतें और पिछले एक साल के हाई बेस के चलते हमें उस रिटर्न की उम्मीद नहीं करनी चाहिए जो हमको पिछले 2 सालों में मिला है।

                          APRIL 13, 2022 / 11:45 AM IST

                          Mrs Bectors Food Specialities में 10% की गिरावट, बड़ी मात्रा में शेयरों में हुई खरीद-फरोख्त

                          मिसेज बेक्टर्स फूड स्पेशियलिटीज (Mrs Bectors Food Specialities) के शेयर बुधवार के इंट्रा-डे ट्रेड में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर 10 प्रतिशत फिसलकर 303 रुपये पर आ गए। आज सुबह 09:37 बजे; निफ्टी में 0.58 प्रतिशत की बढ़ोतरी की तुलना में स्टॉक 7 प्रतिशत की गिरावट के साथ 315 रुपये पर कारोबार कर रहा था। आंकड़ों के मुताबिक Mrs Bectors Food Specialities की कुल इक्विटी के 23 प्रतिशत यानी कि करीब 1.353 करोड़ इक्विटी शेयरों की एनएसई पर खरीद-फरोख्त हुई। हालांकि खरीदारों के नामों का तुरंत पता नहीं चल सका है।Mrs Bectors Food 'क्रेमिका' ब्रांड के तहत उत्तर भारत में प्रीमियम और मिड-प्रीमियम बिस्किट सेगमेंट में अग्रणी कंपनियों में से एक है। कंपनी 'इंग्लिश ओवन' ब्रांड के तहत भारत में प्रीमियम बेकरी भी चलाती है।

                            APRIL 13, 2022 / 11:24 AM IST

                            Q4 नतीजों के पहले Infosys के शेयरों में तेजी, जेफरीज ने बनाई रखी Buy रेटिंग, जानिए वजह

                            विदेशी रिसर्च हाउस जेफरीज ने Infosys पर Buy रेटिंग बनाए रखते हुए इसके लिए 2135 रुपये का लक्ष्य दिया है। जेफरीज का कहना है कि बाजार की नजर कंपनी के वित्त वर्ष 2023 के ग्रोथ गाइडेंस पर लगी हुई है। वित्त वर्ष 2019 से कंपनी की ग्रोथ गाइडेंस के ऊपरी छोर से 0.3-6 फीसदी ज्यादा ही रही है। ऐसे में कम से कम 12-14 फीसदी ग्रोथ गाइडेंस की उम्मीद है।

                            जेफरीज का यह भी कहना है कि ग्रोथ आउटलुक में प्रति 1 फीसदी बदलाव से कंपनी के वैल्यूएशन में 7 फीसदी का प्रभाव पड़ सकता है। जेफरीज टीसीएस की तुलना में इंफोसिस को ज्यादा पसंद कर रहा है। जेफरीज का कहना है कि इंफोसिस का ग्रोथ प्रोफाइल काफी अच्छा नजर आ रहा है। इसलिए हम टीसीएस की तुलना में इंफोसिस को वरीयता दे रहे है।

                              APRIL 13, 2022 / 11:21 AM IST
                              ZYDUS LIFE। कंपनी Citrate Oral Solution की सप्लाई करेगी। कंपनी Sagent की दवा Caffeine Citrate Oral Solution की सप्लाई करेगी । US FDA से प्राथमिक मंजूरी के बाद दवा की सप्लाई शुरू करेगी। Jarod Unit से सांस फूलने की दवा सप्लाई करेगी। Caffeine Citrate सांस फूलने की दवा है।
                                APRIL 13, 2022 / 10:50 AM IST

                                Gold and Silver Prices Today: सोने और चांदी में बुधवार को हल्की तेजी दिखी। कमोडिटी एक्सचेंज MCX पर सुबह 10 बजे गोल्ड फ्यूचर्स 0.08 फीसदी की बढ़त के साथ 52,918 रुपये प्रति 10 ग्राम था। चांदी फ्यूचर्स भी 0.17 फीसदी की मजबूती के साथ 68,924 रुपये प्रति किलोग्राम था। मंगलवार को गोल्ड में अच्छी मजबूती आई थी। अमेरिका में इनफ्लेशन बढ़ने से बॉन्ड यील्ड में कमी आई है। इधर, यूक्रेन क्राइसिस खत्म होने की उम्मीद नहीं दिख रही है। इससे सोने को सपोर्ट मिल रहा है।

                                अमेरिका में इनफ्लेशन मार्च में 8.5 फीसदी पर पहुंच गया है। यह पिछले 40 साल में सबसे ज्यादा इनफ्लेशन है। यूक्रेन पर रूस के हमले शुरू होने के बाद फ्यूल की कीमतों में उछाल आया है। इसका असर इनफ्लेशन पर पड़ा है। मंगलवार को एमसीएक्स पर सोने में 1.3 फीसदी और चांदी में 2.2 फीसदी की तेजी आई थी। विदेशी बाजार में सोने में तेजी का असर घरेलू कीमतों पर पड़ा था।

                                  APRIL 13, 2022 / 10:40 AM IST

                                  Nomura Singapore ने Veranda Learning में बेची अपनी पूरी हिस्सेदारी, शेयर 5% मजबूत

                                  नोमुरा सिंगापुर (Nomura Singapore) ऑनलाइन और ऑफलाइन कोचिंग सेवाएं देने वाली वेरांडा लर्निंग सॉल्यूशंस (Veranda Learning Solutions) में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेचकर बाहर हो गई है। नोमुरा सिंगापुर ने लिस्टिंग के बाद के ट्रेडिंग सेशंस में अपने शेयर बेचे हैं।

                                  बल्क डील्स डाटा (bulk deals data) के मुताबिक, नोमुरा सिंगापुर ने 12 अप्रैल को ओपन मार्केट ट्रांजेक्शंस (open market transactions) के जरिये कंपनी में 7,78,600 इक्विटी शेयर बेच दिए। बीएसई पर बिके इन शेयरों का औसत मूल्य 162.51 रुपये प्रति शेयर था। हालांकि, यूरोपियन फाइनेंशियल सर्विसेज ग्रुप सोसायटे जनरली (Societe Generale) मंगलवार को इन शेयरों की खरीदार रही, जिसने 162.50 रुपये प्रति शेयर के औसत मूल्य पर वेरांडा के 7.68,398 इक्विटी शेयर खरीदे। ये शेयर कंपनी की 1.37 फीसदी शेयरहोल्डिंग के बराबर हैं।

                                    APRIL 13, 2022 / 10:15 AM IST

                                    Hariom Pipe के शेयर NSE पर 51% प्रीमियम के साथ 231 रुपए पर लिस्ट हुए

                                    Hariom Pipe के शेयरों की लिस्टिंग आज दमदार हुई। NSE पर कंपनी के शेयर 50.98% प्रीमियम के साथ 231 रुपए पर लिस्ट हुए। जबकि BSE पर Hariom Pipe के शेयरों की लिस्टिंग इश्यू प्राइस से 46.86% ऊपर 224.70 रुपए पर हुई है। कंपनी के शेयरों का इश्यू प्राइस 153 रुपए था। Hariom Pipe Industries हैदराबाद की कंपनी है। इसका आईपीओ 30 मार्च को खुलकर 5 अप्रैल को बंद हुआ था। कंपनी का इश्यू 7.93 गुना सब्सक्राइब हुआ था। कंपनी के इश्यू रिटेल इनवेस्टर्स का हिस्सा 12.15 गुना भरा था। गैर संस्थागत निवेशकों का हिस्सा 8.87 गुना और QIB का हिस्सा 1.91 गुना भरा था।

                                      APRIL 13, 2022 / 10:06 AM IST

                                      Swastika Investmart के संतोष मीणा की आज की 3 कॉल जिनमें 2-3 हफ्तों में हो सकती है जोरदार कमाई

                                      Varun Beverages: Buy | LTP: Rs 984 | वरुण बेवरेजेज़ में 940 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ,1100 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी की जा सकती है। 2-3 हफ्तों में इस स्टॉक में 12 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है।

                                      Poonawalla Fincorp: Buy | LTP: Rs 316 | पूनावाला फिनकॉर्प में 281 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ,360 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी की जा सकती है। 2-3 हफ्तों में इस स्टॉक में 14 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है।

                                      Oberoi Realty: Buy | LTP: Rs 996.5 | ओबेराय रियल्टी में 940 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ, 31100 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी की जा सकती है। 2-3 हफ्तों में इस स्टॉक में 10 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है।

                                        APRIL 13, 2022 / 9:57 AM IST

                                        Petrol-Diesel prices: आज हफ्ते के तीसरे दिन बुधवार को आम लोगों को राहत मिली है। लगातार सातवें दिन ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई इजाफा नहीं किया है। बीते हफ्ते बुधवार को पेट्रोल के रेट 85 पैसे और डीजल के दाम 75 से 85 पैसे तक बढ़ाए गए थे। कंपनियों ने लगातार 7 दिनों रेट नहीं बढ़ाए हैं, लेकिन अगर बीते 23 दिनों की बात करें तो पेट्रोल का रेट 10 रुपये तक बढ़ चुकी है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के मुताबिक आज दिल्ली में पेट्रोल की कीमत अब 105.41 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल की कीमत 96.67 रुपये है।

                                          APRIL 13, 2022 / 9:33 AM IST

                                          राधाकिशन दमानी ने चेन्नई की इन दो कंपनियों में लंबी अवधि के लिए किया निवेश!

                                          अरबपति निवेशक राधाकिशन दमानी (Radhakishan Damani) ने चेन्नई के दो कॉरपोरेट घरानों में भरोसे के साथ लंबी अवधि के लिए पैसा लगाया है। उन्होंने एन श्रीनिवासन की अगुआई वाली द इंडिया सीमेंट्स लिमिटेड (ICL) में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है। तो साथ ही देश की सबसे मजबूत और प्रतिष्ठित नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनियों में से एक सुदंरम फाइनेंस लिमिटेड (SFL) में अपना पैसा लगाया है।

                                          इसके अलावा उनके पास सुंदरम फाइनेंस होल्डिंग्स लिमिटेड (SF होल्डिंग्स) में भी इक्विटी हिस्सेदारी है, जो टीएस संथानम विंग वाली TVS ग्रुप की होल्डिंग कंपनी है। बता दें कि TVS ग्रुप को चलाने वाले चार परिवार हाल ही में कानूनी रूप से अलग हो गए हैं और सभी ने अपना अलग-अलग रास्ता चुना है। 31 दिसंबर तक के आंकड़ों के मुताबिक, दमानी बंधुओं- राधाकिशन दमानी, शिवकिशन दमानी और गोपीकिशन दमानी के पास इंडिया सीमेंट्स की कुल 21 फीसदी हिस्सेदारी या 6,54,98,190 शेयर हैं।

                                            APRIL 13, 2022 / 9:22 AM IST

                                            JUBILANT FOOD । CLSA ने JUBILANT FOOD पर बिकवाली की रेटिंग बनाये रखी है। उन्होंने इसके लिए शेयर का लक्ष्य 2500 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी के Q4 नतीजे अनुमान से कम रह सकते हैं। Domino’s चेन के लिए पिज्जा सेगमेंट में प्रतिस्पर्धा बढ़ी है। थर्ड पार्टी डिलीवरी और प्रचार से कई नए प्लेयर उभरे हैं। इसके साथ ही अब मार्जिन और मार्केट शेयर को बरकरार रखना चुनौती बन रहा है।

                                              APRIL 13, 2022 / 9:19 AM IST

                                              Market at pre-open: बाजार की शुरुआत पॉजिटिव नोट के साथ हुई है। 09:16 बजे सेंसेक्स 267.36 अंक यानी 0.46 फीसदी की बढ़त के साथ 58843.73 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं निफ्टी 83.40अंक यानी 0.48 फीसदी की मजबूती के साथ 17613.70 के स्तर पर नजर आ रहा है।

                                                APRIL 13, 2022 / 9:07 AM IST

                                                Cryptocurrency Market : क्रिप्टोकरेंसी मार्केट पर इन दिनों भारी दबाव बना हुआ है। रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध, महंगाई में उछाल, एनर्जी की कीमतों में बढ़ोतरी और बॉन्ड यील्ड्स में मजबूती आदि के चलते पिछले एक हफ्ते में क्रिप्टो की कीमतों में भारी गिरावट देखने को मिली है। इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में क्रिप्टो का ग्लोबल मार्केट कैप 5 फीसदी से ज्यादा घटकर 1.85 लाख करोड़ डॉलर रह गया। एक सप्ताह पहले यह 2.05 लाख करोड़ डॉलर के स्तर पर था। वहीं, डिजिटल टोकन मार्केट (digital token market) में वॉल्यूम में मजबूती बनी हुई है।

                                                ओकेएक्स रिसर्च टीम ने कहा, मंगलवार को यूएस कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स की रिपोर्ट आने से पहले क्रिप्टो टोकंस में गिरावट रही। दुनिया के सबसे बड़े टोकन बिटकॉइन (Bitcoin) और इथेरियम (Ethereum) में पिछले 24 घंटे के दौरान 5 फीसदी की गिरावट रही। इस प्रकार दोनों क्रिप्टोकरेंसी में साप्ताहिक गिरावट 15 फीसदी हो गई है।

                                                  APRIL 13, 2022 / 9:05 AM IST

                                                  Market at pre-open: प्री-ओपनिंग सेंशन में बेचमार्क इंडेक्स हरे निशान में नजर आ रहे है। 09:01 बजे सेंसेक्स 290.94 अंक यानी 0.50 फीसदी की बढ़त के साथ 58867.31 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं निफ्टी 6.20 अंक यानी 0.04 फीसदी की मजबूती के साथ 17536.50 के स्तर पर नजर आ रहा है।

                                                    APRIL 13, 2022 / 8:59 AM IST

                                                    कॉल ऑप्शन डेटा

                                                    18000 की स्ट्राइक पर 26.88 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो अप्रैल सीरीज में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा। इसके बाद 19000 पर सबसे ज्यादा 21.2 लाख कॉन्ट्रैक्ट का कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिल रहा है। वहीं, 17500 की स्ट्राइक पर 17.63 लाख कॉन्ट्रैक्ट का कॉल ओपन इंटरेस्ट है। 17500 की स्ट्राइक पर काल राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 5.85 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। उसके बाद 17600 पर भी 4.84 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़ते दिखे हैं। 18700 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग देखने को मिली। इसके बाद 18500 और फिर 18800 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग रही।

                                                      APRIL 13, 2022 / 8:47 AM IST

                                                      NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर

                                                      13 अप्रैल को NSE पर 1 स्टॉक F&O बैन में हैं। इनमें RBL Bank का नाम शामिल है। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।

                                                        APRIL 13, 2022 / 8:44 AM IST

                                                        13 और 16 अप्रैल को आने वाले नतीजे

                                                        Infosys, Den Networks, and Lesha Industries के तिमाही नतीजे 13 अप्रैल यानी आज आएंगे। वहीं, HDFC Bank, ICICI Prudential Life Insurance Company और Integrated Capital Services के नतीजे 16 अप्रैल को आएंगे।

                                                          APRIL 13, 2022 / 8:42 AM IST

                                                          FII और DII आंकड़े

                                                          12 अप्रैल को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 3128 करोड़ रुपए की बिकवाली की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 870 करोड़ रुपए की खरीदारी की। F&O में FII के एक्शन पर नजर डालें तो 12 अप्रैल को Index Futures में FII ने 1528 करोड़ रुपए की बिकवाली की जबकि इन्होंने Index Options में 121 करोड़ रुपए की और Stock Futures में 765 करोड़ रुपए की बिकवाली की।

                                                            APRIL 13, 2022 / 8:38 AM IST

                                                            NIFTY BANK में क्या हो कमाई की रणनीति

                                                            निफ्टी बैंक पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार ने कहा कि इसका पहला रजिस्टेंस 37890-38080 पर और दूसरा रजिस्टेंस 38248-38430 पर दिख रहा है। इसका पहला बेस 37407-37270 पर और दूसरा बेस 37104-36910 पर है। कल हमने साफ कहा था कि बैंक निफ्टी कमजोर नहीं है। 37200 से पुलबैक आने की भी उम्मीद जताई थी। क्लोजिंग के समय 37800 तक चढ़ने की बात की थी। कॉल राइटर्स 38000-38500 पर एक्टिव हैं। पुट राइटर्स 37500-37000 पर एक्टिव हैं। 37300-500 खरीदारी का अच्छा जोन है। 37850-950 लॉन्ग सौदों से निकलने का जोन है। 38080 के ऊपर निकलने पर बड़ी शॉर्ट कवरिंग संभव है।

                                                              APRIL 13, 2022 / 8:34 AM IST

                                                              NIFTY में क्या हो कमाई की रणनीति

                                                              निफ्टी पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार ने कहा कि इसका पहला रजिस्टेंस 17588-17623 पर और दूसरा रजिस्टेंस 17679-17730 पर दिख रहा है। इसका पहला बेस 17481-17435 पर और दूसरा बेस 17384-17391 पर है। कल शॉर्ट ट्रेड पर 20 DEMA का टार्गेट हासिल होते दिखा है। आखिरी घंटे में 17600 की कॉल के जरिये अच्छा पुलबैक ट्रेड मिला था। आज एक्सपायरी और लंबा वीकेंड फैक्टर हावी रहेगा। FIIs के आंकड़े बेहद निगेटिव हैं। शुरुआत में 17623/588 से 17481/435 की रेंज संभव है। बैंक निफ्टी की चाल पर नजर रखें, 17623-588 के ऊपर ही खरीदारी करें। बैंक निफ्टी के हिसाब से ही ट्रेड करें, कोई सौदा कैरी फॉरवर्ड ना करें।

                                                                APRIL 13, 2022 / 8:29 AM IST

                                                                Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

                                                                निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 17450 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 17370 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 17603 फिर 17676 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

                                                                Nifty Bank

                                                                निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 37368 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 36988 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 38024 फिर 38300 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

                                                                  APRIL 13, 2022 / 8:18 AM IST

                                                                  कच्चे तेल में फिर से उबाल

                                                                  कच्चे तेल में फिर से उबाल देखने को मिल रहा है। एक दिन में इसका भाव 5 फीसदी चढ़ा है। ब्रेंट का भाव $105 के पार पहुंच गया है। चीन में कोविड प्रतिबंधों में कुछ छूट मिली है। डिमांड बढ़ने की संभावनाओं का भाव पर असर देखने को मिल रहा है। यूक्रेन युद्ध की वजह से एनर्जी इंडेक्स में 32% की तेजी आई है। इस बीच OPEC देशों की चेतावनी में कहा गया है कि रूसी तेल का EU के पास विकल्प नहीं है। रूसी तेल पर EU के प्रतिबंध के गंभीर परिणाम होंगे।

                                                                    APRIL 13, 2022 / 8:16 AM IST

                                                                    आगे कैसी रह सकती है बाजार की चाल

                                                                    Sharekhan के गौरव रत्नपारखी का कहना है कि निफ्टी ने 11 अप्रैल को डेलीचार्ट पर बने इनसाइड बार पैटर्न को ब्रेक किया है । हालांकि 20-DMA के करीब बिकवाली का दबाव थमता नजर आ रहा है जिसकी वजह से बुल्स में एक्शन आता दिखा है। अंतत: निफ्टी क्लोजिंग बेसिस पर 17,500 को बचाने में कामयाब रहा है। बाजार के ओवर ऑल स्ट्रक्चर से संकेत मिलता है कि हाल में आए हल्के गिरावट के साथ ही इंडेक्स अपने शॉर्ट टर्म कंसोलिडेशन के निचले छोर पर पहुंच चुका है। निफ्टी के लिए 17,500-17,400 पर बड़ा सपोर्ट नजर आ रहा है। यही से निफ्टी हमें एक बार फिर ऊपर की तरफ 18000 की तरफ गति करता नजर आ सकता है। इस लेवल पर शॉर्ट टर्म के नजरिए से फ्रेश ल़ॉन्ग पोजिशन के लिए रिस्क रिवॉर्ड काफी आर्कषक दिख रहा है।

                                                                    Kotak Securities के सहज अग्रवाल का कहना है कि निफ्टी ने 17,600 का ट्रेड सपोर्ट तोड़ दिया है। अब नियर टर्म में इसने साइडवेज से करेटिव मोमेंट की काफी बड़ी संभावना नजर आ रही है। अगर निफ्टी नीचे की तरफ 17,420 का लेवल तोड़ता है तो शॉर्ट टर्म में बिकवाली का यह दबाव और बढ़ता नजर आ सकता है। वहीं ऊपर की तरफ इसके लिए 17,600 पर रजिस्टेंस है। अगर निफ्टी इस बाधा को पार कर लेता है तो इसमें शॉर्ट कवरिंग आती दिख सकती है।

                                                                      APRIL 13, 2022 / 8:14 AM IST

                                                                      इकोनॉमी को डबल झटका,IIP और महंगाई ने बढ़ाया टेंशन

                                                                      इकोनॉमी पर डबल झटका लगा है। मार्च में महंगाई की मार 17 महीने के सबसे ज्यादा पड़ी है तो और इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन की रफ्तार भी अनुमान से कमजोर रहा है। महंगाई बढ़कर करीब 7 फीसदी के पास पहुंच गई है। वहीं IIP ग्रोथ की चाल भी सुस्त है। फरवरी में IIP ग्रोथ 1.7% रही है जबकि अनुमान 2.7% का था।

                                                                        APRIL 13, 2022 / 8:13 AM IST

                                                                        कैसी रही बाजार की चाल

                                                                        बाजार में कल के कारोबार में लगातार दूसरे दिन बिकवाली देखने को मिली। कल यानी 12 अप्रैल को सेंसेक्स-निफ्टी 0.60 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ बंद हुए। इस गिरावट में दिग्गजों की तुलना में छोटे-मझोले शेयर ज्यादा पिटे थे। कल के कारोबार में निफ्टी का मिडकैप इंडेक्स करीब 2 फीसदी टूटा था। वहीं, स्मॉलकैप इंडेक्स 1.6 फीसदी टूटा था।

                                                                        12 अप्रैल के कारोबार में BSE Sensex कल करीब 400 अंक गिरकर 58,576 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, Nifty 145 अंक गिरकर 17,530 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी ने कल एक छोटा बियरिश कैंडल बनाया जो डेली चार्ट पर हैमर पैटर्न फार्मेंशन से मिलता-जुलता है।

                                                                          APRIL 13, 2022 / 8:13 AM IST

                                                                          वीकली एक्सपायरी के दिन ग्लोबल संकेत मिलेजुले

                                                                          वीकली एक्सपायरी के दिन ग्लोबल मार्केट से मिलेजुले संकेत मिल रहे हैं। एशिया की पॉजिटिव शुरुआत हुई है। लेकिन SGX NIFTY में फ्लैट कारोबार हो रहा है। DOW FUTURES करीब 125 अंक ऊपर है। हालांकि कल अमेरिकी बाजार गिरावट पर बंद हुए थे। Dow 87 अंक फिसलकर 34220 पर बंद हुआ था। वहीं, S&P में 15 और Nasdaq में 40 अंकों की गिरावट देखने को मिली थी। US फ्यूचर्स कारोबार में तेजी दिख रही है। वहीं, एशियाई बाजारों से सकारात्मक संकेत मिल रहे हैं।

                                                                            APRIL 13, 2022 / 8:12 AM IST

                                                                            Share Market Live Upadate- सुप्रभात दोस्तो, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।