Hariom Pipe में निवेशकों की क्या हो रणनीति
Hariom Pipe share price : हरिओम पाइप इंडस्ट्रीज के शेयर ने बुधवार को शेयर बाजार में दमदार आगाज किया। बीएसई पर शेयर 214 रुपये के स्तर पर, जबकि एनएसई पर 220 रुपये के स्तर पर खुला। इस प्रकार शेयर ने IPO में निवेश करने वालों को लगभग 44 फीसदी का प्रीमियम हासिल हुआ है। इस दमदार तेजी के बावजूद, मार्केट एक्सपर्ट्स अभी भी इस शेयर पर बूलिश हैं।
स्वास्तिका इनवेस्टमार्ट लि. के हेड (रिसर्च) संतोष मीणा ने कहा, “हरिओम पाइप्स ने अच्छे फायदे के साथ शेयर बाजार में आगाज किया है। कंपनी को अच्छे मार्केट सेंटीमेंट्स और स्टील पाइप इंडस्ट्री की अच्छी संभावनाओं का फायदा मिला है। लिस्टिंग गेन के लिए आवेदन करने वाले 195 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ शेयर में बने रह सकते हैं और तेजी आने पर प्रॉफिट बुक कर सकते हैं।”
अलॉटमेंट के दौरान शेयर हासिल करने से चूकने वाले निवेशकों के लिए, जीसीएल सिक्योरिटीज के रवि सिंघल ने कहा, “वर्तमान में शेयर 212 से 270 रुपये की रेंज में है। निवेश के इच्छुक लोगों को 212 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ अपनी 50 फीसदी सरप्लस रकम को हरिओम पाइप में मौजूदा स्तरों पर निवेश करने की सलाह है। यदि यह 212 रुपये के आसपास या 220 रुपये के नीचे जाता है तो 197 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 6 महीने में 320 रुपये के टारगेट के लिए बाकी 50 फीसदी धनराशि से शेयर खरीदने चाहिए।”