Closing Bell: सेंसेक्स 1039 अंक चढ़ा, निफ्टी 16950 के निकला पार, हरे निशान में बंद हुए सभी सेक्टर - share market live updates stock market today mar 16 latest news bse nse sensex nifty coronavirus zomato paytm pb fintech | Moneycontrol Hindi
Credit Cards

लाइव ब्लॉग

MARCH 16, 2022/ 3:38 PM

Closing Bell: सेंसेक्स 1039 अंक चढ़ा, निफ्टी 16950 के निकला पार, हरे निशान में बंद हुए सभी सेक्टर

सेंसेक्स 1,039.80 अंक यानी 1.86 फीसदी की बढ़त के साथ 56,816.65 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 312.30 अंक यानी 1.87 फीसदी की बढ़त के साथ 16,975.30 के स्तर पर बंद हुआ।

Story continues below Advertisement

Share Market Live Update-

Market Close: बेंचमार्क इंडेक्स 16 मार्च को हरे निशान में बंद होने में कामया रहा। निफ्टी आज के कारोबार में 16900 के ऊपरी स्तर पर बंद हुआ। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1,039.80 अंक यानी 1.86 फीसदी की बढ़त के साथ 56,816.65 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 312.30 अंक यानी 1.87 फीसदी की बढ़त के साथ 16,975.30 के स्तर पर बंद हुआ।

UltraTech Cement, Axis Bank

Stock Market Live
MARCH 16, 2022 3:38 PM IST

Market Close: बेंचमार्क इंडेक्स 16 मार्च को हरे निशान में बंद होने में कामया रहा। निफ्टी आज के कारोबार में 16900 के ऊपरी स्तर पर बंद हुआ। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1,039.80 अंक यानी 1.86 फीसदी की बढ़त के साथ 56,816.65 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 312.30 अंक यानी 1.87 फीसदी की बढ़त के साथ 16,975.30 के स्तर पर बंद हुआ।

UltraTech Cement, Axis Bank, Shree Cements, IndusInd Bank और Bajaj Auto निफ्टी के टॉप गेनर रहे। वहीं Cipla, Sun Pharma, Tata Consumer Products और Power Grid Corporation टॉप लूजर रहें।

आज के कारोबार में सभी सेक्टर हरे निशान में बंद हुए। IT, oil & gas, metal और realty इंडेक्स 2-3 फीसदी चढ़े। वहीं auto, bank, capital goods, FMCG, और power इंडेक्स 1 फीसदी चढ़कर बंद हुआ। बीएसई का मिड और स्मॉलकैप इंडेक्स 1 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ है।

MARCH 16, 2022 3:20 PM IST

आईसीआईसीआई सिक्योरिटी की इन 3 शेयरों में हैं खरीदारी की सलाह

Tech Mahindra: आईसीआईसीआई सिक्योरिटी ने Tech Mahindra में Buy रेटिंग देते हुए 1690 रुपये का टार्गेट दिया है और 1328 रुपये के स्टॉपलॉस लगाने की सलाह दी है। यह लक्ष्य 3 महीने में हासिल हो सकते है।

Graphite India: आईसीआईसीआई सिक्योरिटी ने Graphite India को Buy ऱेटिंग देते हुए इसके लिए ₹442 का स्टॉपलॉस और ₹568 का टार्गेट सुझाया है। बता दें कि Graphite India Limited (GIL) भारत में ग्रेफाइट इलेक्ट्रोड के साथ ही कार्बन और ग्रेफाइट स्पेशियलिटी प्रोडक्ट बनाती है।

Bharat Electronics (BEL):आईसीआईसीआई सिक्योरिटी Bharat Electronics पर भी बुलिश है। ब्रोकरेज हाउस ने इस स्टॉक में ₹245 के लक्ष्य के लिए ₹192 के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी की सलाह दी है।

MARCH 16, 2022 3:00 PM IST

Nykaa के शेयर 5% उछले, सिटीग्रुप ने दी BUY की सलाह

नायका (Nykaa) की पैरेंट कंपनी FSN ई-कॉमर्स वेंचर (FSN E-Commerce Ventures) के शेयरों में बुधवार को 5.5 फीसदी तक की उछाल देखी गई। दोपहर करीब 2:30 बजे NSE पर नायका के शेयर 5.44 फीसदी की उछाल के साथ 1,500.20 रुपये पर कारोबार कर रहे थे। ब्रोकरेज फर्म सिटीग्रुप इंडिया (Citygroup India) ने इस हफ्ते की शुरुआत में नायका के शेरों को 'BUY' रेटिंग के साथ कवर करना शुरू किया और इसके लिए 1,620 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। यह नायका के मौजूदा भाव से करीब 15 फीसदी अधिक है। हालांकि अभी ब्रोकरेज का यह टारगेट प्राइस नायका के 52 हफ्तों के उच्चतम स्तर 2,574 रुपये से काफी कम है और यह अभी भी इस स्तर से करीब 40 फीसदी नीचे ट्रेड कर रहा है।

MARCH 16, 2022 2:39 PM IST
ICICI Lombard General Insurance में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेच सकती है Bharti Enterprises
CNBC-TV18 को सूत्रों से मिली EXCLUSIVE खबर के मुताबिक ICICI Lombard General Insurance में अपनी पूरी हिस्सेदारी Bharti Enterprises बेच सकती है। अगले हफ्ते ब्लॉक डील के जरिए हिस्सेदारी Bharti Enterprises बेच सकती है। बता दें कि ICICI Lombard Gen Insurance में Bharti Ent की 3.72% हिस्सेदारी है। ICICI Lombard और Bharti Ent के बीच करीब 2,200 करोड़ रुपये का ट्रांजैक्शन संभव है। हालांकि Bharti Enterprises ने खबर पर किसी भी टिप्पणी से इनकार किया है । वहीं ICICI Lombard ने भी खबर पर अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
MARCH 16, 2022 2:23 PM IST

Balrampur Chini: भारत सरकार के एथेनॉल ब्लेडिंग योजना के चलते हाल के दिनों में शुगर शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली है। Balrampur Chini का स्टॉक एक ऐसा ही स्टॉक है। यह 2021 के मल्टीबैगर स्टॉक में रहा है । इस स्टॉक में ने हाल ही में 440 रुपये पर ब्रेकआउट देने के बाद 515 रुपये प्रति शेयर का ऑल टाईम हाई छुआ है। स्टॉक मार्केट के एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस स्टॉक में इसके नए शिखर से गिरावट देखने को मिली है। इसका चार्ट पैटर्न अभी भी आर्कषक बना हुआ है।

स्टॉक मार्केट के जानकारों का कहना है कि पोजिशनल इन्वेस्टरों को इस स्टॉक में वर्तमान लेवल पर निवेश करना चाहिए। शॉर्ट टर्म में यह स्तर 525 रुपये का लेवल दिखा सकता है।

Profitmart Securities के अविनाश गोरक्षकर का कहना है कि सरकार द्वारा पेट्रोल के साथ एथेनॉल ब्लेडिंग का लक्ष्य बढ़ाकर 22 से 23 फीसदी कर दिया गया है जबकि वर्तमान में यह सिर्फ 8-9 फीसदी पर है। इसकी वजह एथेनॉल की सप्लाई में कमी है। ऐसे में एथेनॉल बनाने वाली कंपनियों के लिए आगे ग्रोथ के काफी बेहतर मौके है। सरकार की एथेनॉल पॉलिसी शुगर कंपनियों के लिए काफी बेहतर मौके दे रही है। Balrampur Chini ऐसी है कंपनियों में एक है जिसको सरकार की एथेनॉल पॉलिसी से फायदा मिलेगा। आगे आने वाले समय में Balrampur Chini में अच्छी तेजी देखने को मिल सकती है । ऐसे में पोजिशनल इन्वेस्टरों को इस स्टॉक को अपने पोर्टफोलियो में शामिल करने की सलाह होगी।

MARCH 16, 2022 2:00 PM IST

Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत की बाजार पर राय

प्रशांत सावंत ने बाजार पर राय देते हुए कहा कि जब हम बजट के दिन से नीचे निफ्टी में ट्रेड देखते हैं तो वह साल हमारे बाजारों के लिए बियरिश होता है। इस साल बजट के दिन का लो 17200 था जिसके नीचे हम इस समय ट्रेड कर रहे हैं। निफ्टी में आती हुई कोई भी तेजी को मैं शक की निगाह से देखता हूं इसलिए फिलहाल इसमें नई खरीदारी की राय नहीं दे रहा हूं। लेकिन जिन्होंने पोजीशल ले रखी है उन्हें 16800 के स्टॉपलॉस के साथ इसमें बने रहना चाहिए।

वहीं बैंक निफ्टी पर राय देते हुए प्रशांत ने कहा ये निफ्टी की अपेक्षा आउटपरफॉर्म कर रहा है फिर भी फेड पॉलिसी पर फैसला आज शाम तक आने की संभावना है जिसके चलते इसमें ओवरनाइट ट्रेड की सलाह नहीं होगी।

MARCH 16, 2022 1:40 PM IST

Paytm के शेयर में जारी गिरावट से विजय शेखर शर्मा को झटका, नहीं रहे बिलेनायर

फोर्ब्स के 16 मार्च के डाटा (Forbes data) के मुताबिक, पेटीएम के फाउंडर विजय शेखर शर्मा अब अरबपति नहीं रहे हैं। इसकी मुख्य पेटीएम की पैरेंट कंपनी के शेयर में लगातार जारी गिरावट है, जिसके चलते उसका शेयर 2,150 रुपये के इश्यू प्राइस से 70 फीसदी तक टूट चुका है। नोएडा मुख्यालय वाली कंपनी के शेयर में भारी गिरावट उसके अंदर भारी उथल-पुथल की ओर संकेत करती है। पिछले हफ्ते ही रिजर्व बैंक (RBI) ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर नए कस्टमर्स जोड़ने पर प्रतिबंध लगा दिया है।

फोर्ब्स के मुताबिक, शर्मा की वैल्थ IPO की लिस्टिंग से पहले 2.35 अरब डॉलर के उच्चतम स्तर पर थी, जो अब घटकर 99.9 करोड़ डॉलर रह गई है। पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस (One97 Communications) 18 नवंबर, 2021 को लिस्ट हुई थी। उस दिन से शर्मा को रोजाना लगभग 88 करोड़ रुपये का नुकसान हो रहा है। कंपनी ने IPO के जरिये 18,300 करोड़ रुपये जुटाए थे। 18 नवंबर को कंपनी 1.39 लाख करोड़ रुपये की वैल्यू के साथ भारत की टॉप 50 कंपनियों में शामिल थी। लेकिन तब से, उसकी वैल्यू में गिरावट जारी है। कंपनी की मार्केट कैप लगभग 1 लाख करोड़ रुपये घटकर 40,000 करोड़ रुपये रह गई है। कंपनी अब सबसे ज्यादा वैल्यू वाली कंपनियों में 112वें पायदान पर है।

MARCH 16, 2022 1:24 PM IST

Jet Fuel Price Hike: हवाई यात्रियों करने वालों के लिए बुरी खबर है। जी हां, उनका सफर बहुत जल्द महंगा हो सकता है। दरअसल, विमान ईंधन यानी एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) की कीमतों में बुधवार को अब तक की सर्वाधिक 18 फीसदी से अधिक की बढ़ोतरी की गई। इससे देशभर में एटीएफ के दाम रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए हैं। तेल की कीमतें बढ़ने की वजह से आने वाले समय में हवाई सफर महंगा हो सकता है।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी के बीच एटीएफ के दाम बढ़ाए गए हैं। जेट ईंधन की कीमत इस साल छठी बार बढ़ाई गई है जिसके कारण एटीएफ के दाम पहली बार एक लाख रुपये प्रति किलोलीटर के आंकडे को पार कर गए हैं। सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों की मूल्य अधिसूचना के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एटीएफ का दाम 17,135.63 रुपये प्रति किलोलीटर या 18.3 फीसदी की वृद्धि के साथ 1,10,666.29 रुपये प्रति किलोलीटर पर पहुंच गया है। यह एटीएफ कीमतों का रिकॉर्ड स्तर है।

MARCH 16, 2022 1:17 PM IST

Gold Price Today 15th March: आज फिर सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट आई है। ज्वैलरी बाजार में 10 ग्राम सोने का भाव 51315 रुपये के पार कारोबार करता नजर आया। वहीं चांदी का रेट 67288 के ऊपर चल रहा है। 24 कैरेट सोने का भाव 51,315 रुपये पर खुला। कल मंगलवार को सर्राफा बाजार में सोने का दाम 51,521 रुपये पर बंद हुआ। आज दाम में 206 रुपये की गिरावट आई। 23 कैरेट गोल्ड की औसत कीमत 51110 रुपये रही। अब 22 कैरेट सोने का हाजिर भाव 47,005 रुपये रहा। वहीं, 18 कैरेट का भाव 38,486 रुपये पर पहुंच गया। आज 14 कैरेट गोल्ड का रेट 30019 रुपये रहा।

MARCH 16, 2022 1:09 PM IST

TCS। Singapore Exchange से कॉन्ट्रैक्ट मिला है। कंपनी NSE IFSC-SGX Connect के लिए सॉल्यूशन मुहैया कराएगी। इस बीच TATA COMM ने Formula 1 के साथ कई वर्षों का करार किया है। Formula 1 के साथ Multi-year Strategic Collaboration किया है। कंपनी Formula 1 का ऑफिशियल ब्रॉडकास्ट कनेक्टिविटी प्रोवाइडर होगी।

MARCH 16, 2022 12:49 PM IST

JK Paper, West Coast और Andhra Paper नए हाई पर

पेपर शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। इसकी एक वजह यह है कि अधिकांश पेपर शेयरों ने बढ़ती मांग और वेस्ट पेपर (waste paper) की कमी को ध्यान में रखते हुए भाव में बढ़ोतरी की है। JK Paper, West Coast Paper और Andhra Paper के स्टॉक प्राइस में इस हफ्ते अब तक जोरदार तेजी आई है। पिछले 5 कारोबारी सत्रों में इन शेयरों में 20 फीसदी से लेकर 26 फीसदी तक की बढ़ोतरी देखने को मिली है।

मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि अभी इस सेक्टर में और तेजी देखने को मिल सकती है। बुधवार यानी आज के कारोबार में JK Paper में करीब 6 फीसदी बढ़ोतरी दर्ज करते हुए 300 रुपये प्रति शेयर का नया 52 वीक हाई छुआ। इसी तरह West Coast Paper आज 7 फीसदी से ज्यादा भागते हुए 310 रुपये प्रति शेयर तक गया और इसने नया ऑल टाइम हाई भी बनाया। इसके अलावा Andhra Paper नया रिकॉर्ड हाई हिट करते हुए करीब 10 फीसदी उछला। इसी बीच Seshayee Paper में 6.5 फीसदी, Tamil Nadu Newsprint & Papers में आज इंट्राडे में 8 फीसदी से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली है।

MARCH 16, 2022 12:31 PM IST

Black Box के बोर्ड ने शेयर विभाजन को दी मंजूरी

आईटी प्रोडक्ट्स और साल्युएशंस प्रोवाइडर कंपनी Black Box ने सूचित किया है कि कंपनी के 10 रुपये अंकित मूल्य के शेयरों को 2 रुपये अंकित मूल्य के शेयरों में विभाजित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। बता दें कि Black Box, एजीसी नेटवर्क्स की पूर्णसहायक कंपनी है। इस विभाजन के परिणाम स्वरुप कंपनी का 10 रुपये अंकित मूल्य का 1 शेयर 2 रुपये अंकित मूल्य के 5 शेयरों में विभाजित हो जाएगा। कंपनी की 14 मार्च 2022 को हुई बोर्ड मीटिंग में यह निर्णय लिया गया है। यह प्रस्ताव पोस्टल बैलेंट के जरिए लिए जाने वाले शेयर धारकों के मंजूरी के अधीन है। ब्लैक बॉक्स ने कहा है कि इस शेयर विभाजन का उद्देश्य कंपनी के शेयर धारकों के लिए कैपिटल मार्केट में लिक्विडिटी बढ़ाना और शेयर धारकों के लिए इस स्टॉक को सस्ता बनाना है। बता दें कि अभी पिछले महीने ही कंपनी ने सूचित किया था कि 14 मार्च 2022 को होने वाली कंपनी की बोर्ड मीटिंग में कंपनी के शेयर विभाजन पर विचार किया जाएगा।

MARCH 16, 2022 12:14 PM IST

JEFFERIES की AMBUJA CEMENTS पर राय

JEFFERIES ने AMBUJA CEMENTS पर खरीदरी की रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 360 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि मौजूदा समय में सीमेंट मांग में सुस्ती देखने को मिल रही है। जबकि मध्यम अवधि में इसकी मांग बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है। हालांकि इसमें लागत बढ़ने पर कीमतें बढ़ाने का दबाव रहेगा। कंपनी का 55 MW WHR प्लांट में लागत घटाने पर जोर रहेगा। इसके अलावा कंपनी का पावर और फ्यूल खर्च घटाने पर फोकस रहेगा।

MARCH 16, 2022 12:03 PM IST

KOTAK MAHINDRA BANK। MS ने KOTAK MAHINDRA BANK पर राय देते हुए इस पर Equal-Weight रेटिंग दी है और उन्होंने शेयर का लक्ष्य 2250 रुपये तय किया है। उन्होंने कहा कि FY23 में क्रेडिट कॉस्ट सामान्य होने की उम्मीद है। इसके अलावा बैंक टेक और नए बिजनेस में निवेश जारी रखेगा। वहीं बैंक की एसेट क्वालिटी स्टेबल रहने की उम्मीद भी है।

MARCH 16, 2022 11:55 AM IST

सीएनबीसी-आवाज को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक भारत रूस से 30 लाख बैरल क्रूड ऑयल खरीदेगा। यूक्रेन-रूस युद्ध से पहले कॉन्ट्रैक्ट हुआ था। Rupee-Ruble अरेंजमेंट पर चर्चा हुई है। Rupee-Ruble अरेंजमेंट पर फिलहाल फैसला नहीं लिया है।

MARCH 16, 2022 11:39 AM IST

बोनस शेयर की खबर से Brightcom Group में लगातार 5वें दिन लगा अपर सर्किट लगा

ब्राइटकॉम ग्रुप (Brightcom Group) के शेयर में लगातार 5वें सेशन में अपर सर्किट लगा रहा। यह मल्टीबैगर स्टॉक अपने एक दिन पहले के 64.30 रुपये के क्लोजिंग प्राइस की तुलना में बुधवार को 5 फीसदी मजबूती के साथ खुला। Brightcom Group मार्च 2022 में बोनस शेयर जारी करने वाली चुनिंदा कंपनियों में से एक है। कंपनी ने 16 मार्च की रिकॉर्ड डेट के साथ 2:3 के रेश्यो में बोनस शेयर जारी करने का ऐलान किया था।

डिजिटल मार्केटिंग कंपनी ने जनवरी, 2022 में बोनस शेयर जारी करने का प्रस्ताव रखा था। जनवरी, 2022 में एक एक्सचेंज फाइलिंग में Brightcom Group ने बोनस शेयर के प्रस्ताव का उल्लेख करते हुए कहा था, “कंपनी ने 16 मार्च, 2022 की रिकॉर्ड डेट पर शेयरहोल्डर्स की इलिजिबिलिटी के आधार पर बोनस शेयर जारी करने का प्रस्ताव किया है।”

MARCH 16, 2022 11:25 AM IST

Multibagger stock:हाल के दिनों में बिकवाली के दबाव से उबरने के बाद SRF के शेयरों में पिछले 1 हफ्ते में अच्छा बाउंसबैक देखने को मिला है। पिछले 1 हफ्ते में इस स्टॉक में 8 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। जिसके चलते रिटेल निवेशक इस स्टॉक की तरफ आर्कषित हुए है। मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक भारत सरकार ने हाल ही में हाइड्रोकार्बन फ्लोरो केमिकल के आयात पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया है।

SMC Global Securities के मुदित गोयल का कहना है कि पोजिशनल निवेशकों को इस स्टॉक को अपने पोर्टफोलियो मेंजरुर शामिल करना चाहिए। SRF को ₹2350 प्रति शेयर के आसपास मजबूत सपोर्ट है। शॉर्ट टर्म में यह शेयर ₹2520 तक जाता नजर आ सकता है और एक बार ऊपर की तरफ यह लेवल टूटने पर इस स्टॉक में और तेजी आ सकती है। ऐसे में इस स्टॉक में वर्तमान लेवल पर ₹2350 के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करनी चाहिए। इसी तरह Profitmart Securities के अविनाश गोरक्षकर का भी कहना है कि SRF को सरकार के इस फैसले से फायदा होगा। उन्होंने आगे कहा कि इस स्टॉक को मीडियम से लॉन्ग टर्म के नजरिए से अपने पोर्टफोलियो में जरुर शामिल करना चाहिए।

MARCH 16, 2022 11:09 AM IST

Zomato के शेयरों में 2% की बढ़ोतरी, Blinkit के संभावित मर्जर की खबर ने स्टॉक में भरा जोश

16 मार्च यानी आज के शुरुआती कारोबार में Zomato के शेयरों में 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली। मनीकंट्रोल की खबर ने आज इस स्टॉक पर अपना असर दिखाया है। गौरतलब है कि मनीकंट्रोल ने पहले ही यह जानकारी दी थी कि Zomato ने ऑनलाइन ग्रोसरी पोर्टल Blinkit के अपने साथ मर्जर के लिए एक ऑल स्टॉक डील (पूरी तरह से शेयरों के माध्यम से होने वाला लेन-देन) किया है। Zomato ने एक्सचेंज को दी गई जानकारी में बताया है कि वहीं Blinkit को उसकी कैपिटल जरुरतों को पूरा करने के लिए 15 करोड़ डॉलर का कर्ज देगी। ये लोन एक या एक से अधिक किस्तों में दिया जाएगा। गौरतलब है कि Blinkit को पूर्व में ग्रोफर्स के नाम से जाना जाता था। जोमैटो ने कंपनी के सीनियर मैनेजमेंट को लोन से जुड़ी शर्तों को तय करने का अधिकार सौंपा है। यह लोन 12% सालाना या उससे अधिक के इंटरेस्ट पर दिया जाएगा, जिसकी अवधि एक साल के अधिक की नहीं होगा। इस लोन से ब्लिंकिट को शॉर्ट-टर्म में अपने कैपिटल जरूरतों को पूरा करने में मदद मिलेगा।

MARCH 16, 2022 10:54 AM IST

Cryptocurrency Price Today: क्रिप्टोकरेंसी बाजार में आज भी तेजी का दौर जारी रहा। बिटकॉइन 40,000 डॉलर के पार कारोबार करता नजर आया। डिजिटल टोकन 2% से अधिक बढ़कर 40,003 डॉलर पर कारोबार कर रहा था। दुनिया की सबसे लोकप्रिय और सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी 2022 में अब तक लगभग 12% (वर्ष-दर-तारीख या YTD) नीचे है। यह पिछले साल नवंबर में अपने 69,000 डॉलर के रिकॉर्ड उच्च स्तर से लगभग 30% दूर है।दूसरी ओर ईथर एथेरियम ब्लॉकचैन से जुड़ा सिक्का और बाजार पूंजीकरण के मामले में दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी भी 3% से अधिक बढ़कर 2,644 डॉलर हो गई। डॉगकोइन की कीमत मामूली रूप से 0.11 पर आ गई, जबकि शीबा इनु 0.000022 डॉलर पर लगभग सपाट कारोबार कर रहा था।

MARCH 16, 2022 10:41 AM IST

Swastika Investmart के संतोष मीणा के आज के 3 शॉर्ट टर्म पिक्स जिनमें 2-3 हफ्ते में हो सकती है डबल डिजिट कमाई

Minda Corporation: Buy | LTP: Rs 198.65 | इस स्टॉक 181 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 230 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह होगी। इस स्टॉक में 2-3 हफ्ते में 16 फीसदी की बढ़त देखने को मिल सकती है।

Century Plyboards: Buy | LTP: Rs 657 | इस स्टॉक 614 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 740 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह होगी। इस स्टॉक में 2-3 हफ्ते में 13 फीसदी की बढ़त देखने को मिल सकती है।

Supreme Petrochem: Buy | LTP: Rs 838 | इस स्टॉक 750 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 980 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह होगी। इस स्टॉक में 2-3 हफ्ते में 17 फीसदी की बढ़त देखने को मिल सकती है।

MARCH 16, 2022 10:22 AM IST

Multibagger stock: Balkrishna Industries के शेयर ने पिछले 13 साल में इस मल्टीनेशनल टायर बनाने वाली कंपनी के शेयर 12.18 रुपये से बढ़कर 2000 रुपये प्रति शेयर पर आ गए है। इस 13 साल की अवधि में यह शेयर 16320 फीसदी भागा है। यह स्टॉक पिछले 6 महीने से बिकवाली के दबाव में है। पिछले 6 महीने में इसमें 20 फीसदी की गिरावट आई हैजबकि साल 2022 में अब तक यह शेयर 2327 से रुपये से घटकर 2000 रुपये पर आ गया है यानी 2022 में अब तक यह शेयर करीब 14 फीसदी टूटा है। वहीं अगर पिछले 1 साल की यात्रा पर नजर डालें तो यह ₹1640 से बढ़कर ₹2000 पर आ गया है। इस दौरान इस स्टॉक ने करीब 22 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। वही 5 साल में यह मल्टीबैगर स्टॉक ₹700 से बढ़कर ₹2000 पर आगया है यानी 5 साल में इसमें करीब 185 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है जबकि पिछले 10 साल में यह शेयर ₹125 से बढ़कर ₹2000 पर आ गया है। पिछले 10 साल में इसमें करीब 1500 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है। वहीं पिछले 13 साल में यह स्टॉक ₹12.18 से ₹2000 पर आ गया है यानी पिछले 13 साल में 164 गुना भागा है।

MARCH 16, 2022 10:07 AM IST
Unichem Lab। US FDA से नई दवा की अर्जी को मंजूरी मिली है। गाजियाबाद यूनिट में दवा का प्रोडक्शन होगा। Nebivolol हाइपरटेंशन की दवा है।
MARCH 16, 2022 9:58 AM IST

Petrol Diesel Price Today 16th March: पेट्रोल और डीजल के रेट के हिसाब से आज हफ्ते के तीसरा दिन बुधवार राहत भरा रहा। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आज कोई बदलाव नहीं आया, न ही रेट घटाए गए और न ही बढ़ाए गए हैं। आज लगातार 106वें दिन रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है। देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 95.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर है।इसी तरह देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 109.98 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.14 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल 104.67 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.79 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, चेन्नई में पेट्रोल 101.40 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.43 रुपये प्रति लीटर हैं।

MARCH 16, 2022 9:44 AM IST


LIC IPO: आईपीओ से पहले सुस्त पड़ी एलआईसी की ग्रोथ, प्राइवेट बीमा कंपनियों से रही बहुत कम


देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी एलआईसी की ग्रोथ सुस्त पड़ गई है। कंपनी की ग्रोथ में तब बड़ी गिरावट आई है, जब कंपनी आईपीओ से पैसे जुटाने जा रही है। बीमा क्षेत्र के नियामक IRDAI के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। उधर, प्राइवेट इंश्योरेंस कंपनियों की ग्रोथ में उछाल है। एलआईसी ने आईपीओ से 60-80 हजार करोड़ रुपये जुटाने का प्लान बनाया है। आईपीओ के बाद यह देश की सबसे बड़ी कंपनियों की लिस्ट में आ जाएगी।

वित्त वर्ष 2021-22 के पहले 11 महीनों में एलआईसी के नए बिजनेस प्रीमियम की ग्रोथ 0.24 फीसदी रही। इस दौरान कंपनी ने 1.56 लाख करोड़ रुपये का नया बिजनेस प्रीमियम हासिल किया। इसके मुकाबले प्राइवेट इंश्योरेंस की नए बिजनेस प्रीमियम की ग्रोथ 24.7 फीसदी रही। उनका कुल नया बिजनेस प्रीमयम इस दौरान 98,213 करोड़ रुपये रहा।

MARCH 16, 2022 9:28 AM IST

आज की इंट्राडे कॉल्स जिनमें हो सकती है जोरदार कमाई

Choice Broking के सुमीत बगाड़िया की इंट्राडे कॉल

Motherson Sumi: वर्तमान भाव पर खरीदें, लक्ष्य -140-145 रूपए, स्टॉप लॉस -128 रूपए

Minda Corp: वर्तमान भाव पर खरीदें, लक्ष्य -225 रूपए, स्टॉप लॉस -185 रूपए

IIFL Securities के अनुज गुप्ता की इंट्राडे कॉल

Tata Power:वर्तमान भाव पर खरीदें, लक्ष्य - 470 रूपए, स्टॉप लॉस - 400 रूपए

Equitas Holdings:वर्तमान भाव पर खरीदें, लक्ष्य - 125 रूपए, स्टॉप लॉस - 90 रूपए

Profitmart Securities के अविनाश गोरक्षकर की इंट्राडे कॉल

ICICI Bank:वर्तमान भाव पर खरीदें, लक्ष्य - 730 रूपए, स्टॉप लॉस - 685 रूपए

Mahindra & Mahindra:वर्तमान भाव पर खरीदें, लक्ष्य - 790 रूपए, स्टॉप लॉस - 748 रूपए

MARCH 16, 2022 9:19 AM IST


Market at open: बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई है। सेंसेक्स 803.28 अंक यानी 1.44 फीसदी की बढ़त के साथ 56,580.13 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 223.35 अंक यानी 1.34 फीसदी की मजबूती के साथ 16,886.35 पर कारोबार कर रहा है

MARCH 16, 2022 9:08 AM IST

NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर

16 मार्च को NSE पर 1 स्टॉक Balrampur Chini Mills F&O बैन में हैं। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।

MARCH 16, 2022 9:06 AM IST

Market at pre-open:प्री-ओपनिंग में बाजार में बढ़त देखने को मिल रही है। निफ्टी 17800 के ऊपर खुला है। 09:01 बजे के आसपास सेंसेक्स 732.62 अंक यानी 1.31 फीसदी की बढ़त के साथ 56509.47 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 197.70 अंक यानी 1.19 फीसदी की मजबूती के साथ 16860.70 पर कारोबार कर रहा है।

MARCH 16, 2022 9:01 AM IST

PNB पर फोकस

PNB ने IL&FS Tamil Nadu Power को NPA घोषित किया है। बैंक ने कंपनी को 2,060.14 करोड़ रुपये का लोन दिया था। बैंक ने खाते के लिए पहले ही 824.06 करोड़ रुपये का प्रोविजन किया है।

MARCH 16, 2022 8:47 AM IST

फोकस में EVEREADY INDUSTRIES

EVEREADY INDUSTRIES के लिए ओपन ऑफर 26 अप्रैल को खुलेगा। Burman Group ने 26% अतिरिक्त हिस्से के लिए ओपन ऑफर दिया है। ओपन ऑफर पर करीब 605 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

MARCH 16, 2022 8:42 AM IST

फोकस में Cochin Shipyard

Cochin Shipyard को Dredging Corporation से ऑर्डर मिला है। Dredging Corporation के लिए Cochin Shipyard ड्रेजर बनाएगा । ऑर्डर की वैल्यु 803 करोड़ रुपये होगी।

MARCH 16, 2022 8:31 AM IST

PLI scheme| केंद्र सरकार ने आज ऑटो पीएलआई के लिए चुनी कंपनियों के नामों का ऐलान कर दिया है। करीब 95 कंपनियों को ऑटो पीएलआई की मंजूरी मिली है। इसमें Maruti Suzuki India और Hero MotoCorp जैसे कंपनियों के नाम शामिल है।भारी उद्योग मंत्रालय की तरफ से कहा गया है कि ऑटो मोबाइल और ऑटो कंपोनेंट के लिए शुरु की गई पीएलआई स्कीम को भारी सफलता मिली है और इसके तहत 74,850 करोड़ रुपये के इन्वेस्टमेंट प्रस्ताव मिले है जबकि सरकार ने 5 साल में 42,500 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव हासिल करने का लक्ष्य रखा था।

सरकार ने कुल 95 कंपनियों के आवेदन को मंजूरी दी है। जिसमें से ऑटो कंपोनेंट के लिए 75 कंपनियों के आवेदन को मंजूरी मिली है। जिन कंपनियों के आवेदन को मंजूरी मिली है उसमेंBharat Forge, Sona BLW Precision Forgings, Tata Autocomp Systems, Tata Cummins, Tata Ficosa Automotive Systems, The Hi-Tech Gears, Toyota Industries Engine India, और Toyota Kirloskar के नाम शामिल है।

MARCH 16, 2022 8:25 AM IST

EUREKA FORBES की आज दोबारा लिस्टिंग

EUREKA FORBES की आज लिस्टिंग होगी। मैनेजमेंट में बदलाव के बाद शेयर फिर से लिस्ट हो रहा है। पहले 10 दिन ट्रेड टू ट्रेड कैटेगरी में कारोबार होगा।

MARCH 16, 2022 8:16 AM IST

कच्चा तेल $100/bbl के नीचे

कच्चे तेल का उबाल ठंडा पड़ा है। ब्रेंट क्रूड के भाव 100 डॉलर के करीब पहुंचा है। क्रूड हाल के शिखर से 27% फिसल चुका है। वहीं सोने में भी नरमी का रुख कायम है।

MARCH 16, 2022 8:11 AM IST

Paytm के बोर्ड से हटे सॉफ्टबैंक के मुनीष वर्मा

पेटीएम (Paytm) की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेंशस (One 97 Communications) के बोर्ड से सॉफ्टबैंक के मुनीष वर्मा (Munish Varma) व्यक्तिगत कारणों से हट गए हैं। वह बोर्ड में नॉन-एग्जिक्यूटिव और नॉन-एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर थे। कंपनी ने मंगलवार 15 मार्च को शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में यह जानकारी दी।

मनीकंट्रोल ने कल सुबह ही इस बारे में खबर प्रकाशित की थी कि जापानी इनवेस्टेमेंट फर्म सॉफ्टबैंक (Softbank) के मैनेजिंग पार्टनर मुनीष वर्मा, पेटीएम और पॉलिसी बाजार के बोर्ड से हटने की तैयारी कर रहे हैं। यह दोनों कुछ महीने पहले ही शेयर बाजार में लिस्ट हुई हैं। मुनीष वर्मा का बोर्ड से हटना सॉफ्टबैंक की अपनी ज्यादातर लिस्टेड पोर्टफोलियो कंपनियों के बोर्ड से बाहर निकलने की वैश्विक रणनीति का हिस्सा है। जापानी टेक कंपनी को उम्मीद है कि इससे वह कुछ नियामकीय इश्यूज से बच जाएगी। हालांकि उन्होंने कहा, सॉफ्टबैंक इन दोनों भारतीय कंपनियों में अपनी शेयरहोल्डिंग बरकरार रखेगी।

MARCH 16, 2022 8:06 AM IST

एक्सपर्ट्स से जानिए आज कैसी रह सकती है बाजार की चाल

Kotak Securities के श्रीकांत चौहान का कहना है कि जब तक निफ्टी 16500-16400 के ऊपर टिका रहता है तब तक इसमें तेजी की संभावना बनी हुई है। ऊपर की तरफ निफ्टी के लिए 16,900-16,950 पर रजिस्टेंस नजर आ रहा है। वहीं अगर निफ्टी 16,400 के नीचे फिसलता है तो यह कमजोरी 16,350-16,300 की तरफ जा सकती है। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में बाजार वोलेटाइल बना रह सकता है ऐसे में डे ट्रेडर्स के लिए लेबल आधारित रणनीति सबसे बेहतर रणनीति होगी।

LKP Securities के रूपक डे का कहना है कि निफ्टी ने आज डेली चार्ट पर एक डार्क क्लाउड कवर बनाया। क्योंकि इसको डेली चार्ट पर 200DMA के आसपास रजिस्टेंस का सामना करना पड़ा। निचले छोर पर इसको फॉलिंग चैनल के अपर बैंड पर सपोर्ट मिलता नजर आया। जिसको देख कर लगता है कि निफ्टी जब तक 16,640 के स्तर पर मजबूती से टिका रहता है तब तक इसमें मजबूती बनी रहने की संभावनाएं हैं। ऊपर की तरफ निफ्टी के लिए 16,900-17,000 पर रजिस्टेंस नजर आ रहा है।

MARCH 16, 2022 8:02 AM IST

मंगलवार को कैसी रही बाजार की चाल

सेंसेक्स-निफ्टी कल 1 फीसदी से ज्यादा टूटकर बंद हुए इसके साथ ही पिछले 5 दिनों की तेजी थमती नजर आई। आज के कारोबार में ऑटो को छोड़कर सभी सेक्टरों में बिकवाली देखने को मिली। बाजार ने कल मिलेुजुले ग्लोबल संकेतों के बीच पॉजिटिव नोट के साथ शुरुआत की थी लेकिन जल्द ही अपनी सारी बढ़त गंवा कर नेगेटिव जोन में चला गया।दोपहर के कारोबार में बिकवाली का दबाव बढ़ता नजर आया । इसकी वजह चीन में कोविड -19 के लगातार बढ़ते मामले रहे। इसके अलावा रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध और यूएस फेड की आगामी मीटिंग के कारण भी बाजार में अनिश्चितता का माहौल है। हालांकि अंतिम कारोबारी घंटे में बाजार में आज कुछ रिकवरी देखने को मिली लेकिन अंतत: यह लाल निशान में बंद हुआ।कारोबार के अंत में सेंसेक्स 709.17 अंक यानी 1.26 फीसदी की गिरावट के साथ 55,776.85 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 208.30 अंक यानी 1.23 फीसदी टूटकर 16,663.00 के स्तर पर बंद हुआ।

MARCH 16, 2022 8:00 AM IST

Zomato ने मुकुंदा फूंड्स में 16.66% हिस्सेदारी खरीदी, Blinkit को 15 करोड़ डॉलर का दिया लोन

ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो लिमिटेड (Zoamato Ltd) ने मंगलवार को कहा कि वह फूड रोबोटिक्स कंपनी मुकुंदा फूड्स (Mukunda Foods) प्राइवेट लिमिटेड में 16.66 फीसदी हिस्सेदारी के बदले 50 लाख डॉलर (38.19 करोड़ रुपये) निवेश करेगी। मुकुंदा एक फूड रोबोटिक्स कंपनी है जो रेस्टोरेंट्स में खाने को बनाने की प्रक्रिया को ऑटोमेटिक बनाने के लिए छोटे रोबोटे इक्विपमेंट को डिजाइन और मैन्युफैक्चर करती है।

Zoamato ने एक बयान में कहा, "उनके प्रोडक्ट रेस्टोरेंट्स तेजी से अपनी क्षमता बढ़ाने और कई आउटलेट्स में एक जैसा ग्राहक अनुभव प्रदान करने में मदद करते हैं। मुकंदा कम कर्मचारियों में अधिक उत्पादन कर लागत को कम करने में भी रेस्टोरेंट्स की मदद करता है और उन्हें अधिक कुशल बनाता है। हमारा निवेश से मुकुंदा फूड्स को तेजी से विस्तार करने, रेस्टोरेंट्स को खाने की कीमतों को कम करने, मार्जिन बढ़ाने और उपभोक्ताओं की खुशी बढ़ाने में मदद मिलेगी।”

MARCH 16, 2022 7:58 AM IST

ग्लोबल बाजारों से शानदार संकेत

ग्लोबल बाजारों से शानदार संकेत मिल रहे है। SGX NIFTY करीब 250 POINT उछला है। एशिया में भी मजबूती देखने को मिल रही है। फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों पर फैसले से पहले अमेरिका में कल DOW JONES 600 POINT उछला है। NASDAQ में भी करीब 3% की जोरदार तेजी देखने को मिल रही है।

MARCH 16, 2022 7:56 AM IST

Share Market Live Update- सुप्रभात दोस्तो, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।