कारोबार के अंत में सेंसेक्स 276.46 अंक यानी 0.51 फीसदी की गिरावट के साथ 54,088.39 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 43.95 अंक यानी 0.27 फीसदी की गिरावट के साथ 16,196.10 के स्तर पर बंद हुआ है
Closing Bell: वीकली एक्सपायरी से पहले बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। सेंसेक्स, निफ्टी लगातार चौथे दिन गिरकर बंद हुए। INTRA-DAY में निफ्टी 9 मार्च के बाद पहली बार 16,000 के नीचे फिसला। आज के कारोबार में IT, ऑटो, पावर, FMCG शेयरों में बिकवाली देखने को मिली। वहीं रियल्टी, बैंकिंग शेयरों में खरीदारी देखने को मिली।
आज के कारोबार में निफ्टी के 50 में से 33 शेयरों में गिरावट रही
Closing Bell: वीकली एक्सपायरी से पहले बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। सेंसेक्स, निफ्टी लगातार चौथे दिन गिरकर बंद हुए। INTRA-DAY में निफ्टी 9 मार्च के बाद पहली बार 16,000 के नीचे फिसला। आज के कारोबार में IT, ऑटो, पावर, FMCG शेयरों में बिकवाली देखने को मिली। वहीं रियल्टी, बैंकिंग शेयरों में खरीदारी देखने को मिली।
आज के कारोबार में निफ्टी के 50 में से 33 शेयरों में गिरावट रही जबकि सेंसेक्स के 30 में से 22 शेयरों में बिकवाली हावी रही। निफ्टी बैंक के 12 में से 8 शेयरों में तेजी रही।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 276.46 अंक यानी 0.51 फीसदी की गिरावट के साथ 54,088.39 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 43.95 अंक यानी 0.27 फीसदी की गिरावट के साथ 16,196.10 के स्तर पर बंद हुआ है।
Market at pre-open: मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच प्री-ओपनिंग में बाजार में बढ़त देखने को मिल रही है। 09:02 बजे के आसपास सेंसेक्स 324.17 अंक यानी 0.60 फीसदी की बढ़त के साथ 54689.02 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं निफ्टी 10.40 अंक गिरकर 16229.60 के स्तर पर नजर आ रहा है।
ग्लोबल संकेत बढ़ा रहे हैं टेंशन
ग्लोबल संकेत टेंशन बढ़ा रहे हैं। अमेरिका में महंगाई के आंकड़ों से पहले DOW FUTURES में दबाव देखने को मिल रहा है। SGX NIFTY में करीब 70 प्वाइंट की गिरावट फिसला है। एशिया भी कमजोर नजर आ रहा है। कल अमेरिकी बाजार में मिलाजुला कारोबार रहा। Dow गिरा लेकिन S&P और NASDAQ तेजी पर बंद हुआ।
CIPLA ने पेश किए कमजोर नतीजे
सिप्ला ने चौथी तिमाही में अनुमान से कमजोर नतीजे पेश किए। मुनाफा करीब 10% घटा है। रेवेन्यू में भी गिरावट देखने को मिली है। 7 तिमाहियों में सबसे कम मार्जिन रहा है।
MGL और गुजरात गैस के अच्छे नतीजे
चौथी तिमाही में गैस कंपनियों के अच्छे नतीजे आए है। MGL का मुनाफा दोगुना हुआ । मार्जिन में भी सुधार दिखा। वहीं गुजरात गैस का प्रॉफिट 263% बढ़कर 444 करोड़ पहुंचा है। कंपनी का मार्जिन तीन गुना से ज्यादा बढ़ा है।
आज आएंगे अदानी पोर्ट के नतीजे
आज अदानी पोर्ट के Q4 नतीजे आएंगे। मुनाफे में 21% और रेवेन्यू में 16% की बढ़त संभव है। मार्जिन में भी सुधार दिख सकता है।
टाटा मोटर्स आज लॉन्च करेगी Nexon EV Max
टाटा मोटर्स का एक और EV धमाका सामने आया है। कंपनी की तरफ से आज Nexon EV Max लॉन्च होगी। एक बार चार्ज करने पर गाड़ी 300 किलोमीटर चलेगी।