Closing Bell: वीकली एक्सपायरी से पहले बाजार में हावी रही बिकवाली, सेंसेक्स- निफ्टी लगातार चौथे दिन गिरकर हुए बंद - share market live updates stock market today may 11 latest news bse nse sensex nifty coronavirus Cipla SBI | Moneycontrol Hindi

लाइव ब्लॉग

MAY 11, 2022/ 3:37 PM

Closing Bell: वीकली एक्सपायरी से पहले बाजार में हावी रही बिकवाली, सेंसेक्स- निफ्टी लगातार चौथे दिन गिरकर हुए बंद

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 276.46 अंक यानी 0.51 फीसदी की गिरावट के साथ 54,088.39 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 43.95 अंक यानी 0.27 फीसदी की गिरावट के साथ 16,196.10 के स्तर पर बंद हुआ है

Story continues below Advertisement

Closing Bell: वीकली एक्सपायरी से पहले बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। सेंसेक्स, निफ्टी लगातार चौथे दिन गिरकर बंद हुए। INTRA-DAY में निफ्टी 9 मार्च के बाद पहली बार 16,000 के नीचे फिसला। आज के कारोबार में IT, ऑटो, पावर, FMCG शेयरों में बिकवाली देखने को मिली। वहीं रियल्टी, बैंकिंग शेयरों में खरीदारी देखने को मिली।

आज के कारोबार में निफ्टी के 50 में से 33 शेयरों में गिरावट रही

Stock Market Live
MAY 11, 2022 3:33 PM IST
Closing Bell: वीकली एक्सपायरी से पहले बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। सेंसेक्स, निफ्टी लगातार चौथे दिन गिरकर बंद हुए। INTRA-DAY में निफ्टी 9 मार्च के बाद पहली बार 16,000 के नीचे फिसला। आज के कारोबार में IT, ऑटो, पावर, FMCG शेयरों में बिकवाली देखने को मिली। वहीं रियल्टी, बैंकिंग शेयरों में खरीदारी देखने को मिली।
आज के कारोबार में निफ्टी के 50 में से 33 शेयरों में गिरावट रही जबकि सेंसेक्स के 30 में से 22 शेयरों में बिकवाली हावी रही। निफ्टी बैंक के 12 में से 8 शेयरों में तेजी रही।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 276.46 अंक यानी 0.51 फीसदी की गिरावट के साथ 54,088.39 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 43.95 अंक यानी 0.27 फीसदी की गिरावट के साथ 16,196.10 के स्तर पर बंद हुआ है।
MAY 11, 2022 3:16 PM IST

Nazara Technologies का शेयर अपने 52-वीक हाई से 65% टूटा

देश के दिग्गज निवेशकों में शुमार राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के पोर्टफोलियो में शामिल स्टॉक पर रिटेल निवेशकों की नजरें लगी रहती हैं। उनके पोर्टफोलियो में शामिल स्टॉक कभी उड़ान भरते हैं तो कभी गोता लगाते हैं। आज ऐसे ही एक शेयर ने बीएसई पर गोता लगाया है। राकेश झुनझुनवाला पोर्टफोलियो में स्टॉक नजारा टेक्नोलॉजीस (Nazara Technologies) के शेयरों ने बुधवार को इंट्रा-डे ट्रेड में बीएसई पर 7 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,181.55 रुपये का रिकॉर्ड निचला स्तर छुआ। ये स्टॉक लगातार सातवें दिन कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है और इस अवधि के दौरान 24 प्रतिशत फिसल गया है।

पिछले एक महीने में S&P BSE सेंसेक्स में 8 प्रतिशत की गिरावट की तुलना में Nazara Technologies का बाजार मूल्य 29 प्रतिशत गिर गया है। यह अपने इनीशियल पब्लिक ऑफर (आईपीओ) मूल्य 1,101 रुपये प्रति शेयर के करीब कारोबार कर रहा था। Nazara Technologies ने 30 मार्च, 2021 को शेयर बाजार में शुरुआत की थी। हालिया गिरावट के साथ स्टॉक ने अपने 52-सप्ताह के उच्च स्तर के साथ ही 11 अक्टूबर, 2021 को 3,354 रुपये के रिकॉर्ड उच्च स्तर से 65 प्रतिशत गिर गया है।

MAY 11, 2022 2:54 PM IST

Delta Corp पर क्या हो निवेश रणनीति

GCL Securities के रवि सिंघल का कहना है कि चाइना में लॉकडाउन के बाद कोविड के चौथे लहर की डर पैदा हो गई है। इसके अलावा डेल्टा कॉर्प को लेकर कुछ नेगेटिव खबर भी आई है। नेशनल ग्रीन सिंगल ने डेल्टा कॉर्प की सब्सिडियरी को तब तक अपने 'Deltin Caravela’ केसिनो के प्रचालन बंद करने का निर्देश दिया है। जब तक उसको 6 जनवरी 2011 के कोस्टल रेगुलेशन जोन नोटिफिकेशन के तहत मंजूरी नहीं मिल जाती। हालांकि GCL Securities के रवि सिंघल ने अपनी यह राय बनाई रखी है कि डेल्टा कॉर्प का स्टॉक एक क्वालिटी स्टॉक है और 200- 220 रुपये के रेंज में मिलने पर इसमें खरीदारी का अच्छा मौका होगा। इसी तरह Swastika Investmart के संतोष मीणा का कहना है कि बाजार के गिरावट के साथ ही डेल्टा कॉर्प में गिरावट देखने को मिली है। हालांकि हाई बीटा स्टॉक होने के कारण डेल्टा कॉर्प में आई यह गिरावट बाजार की तुलना में कुछ ज्यादा ही रही है। इमीडिएट बेसिस पर 220-200 रुपये पर इस स्टॉक को मजबूत सपोर्ट है। वहां से इसमें हमें रिकवरी आती नजर आ सकती है।वहीं अगर यह स्टॉक 200 रुपये के नीचे फिसलता है तो इसके लिए अगला सपोर्ट 164 रुपये पर होगा। वहीं ऊपर की तरफ 200 DMA या 260 रुपये का स्तर इसके लिए इसकी लिए पहली बाधा नजर आ रहा है। अगर किसी पुलबैक में यह बाधा टूट जाती है तो यह स्टॉक हमें 300 रुपये तक जाता नजर आ सकता है।

MAY 11, 2022 2:39 PM IST

Share Market Live Update- अप्रैल में पिछले साल के मुकाबले ऑटो बिक्री कम रही है। सियाम के जारी आंकड़ों के मुताबिक अप्रैल में कुल पैसेंज़र कार बिक्र 2.61 लाख यूनिट से घटकर 2.5 लाख यूनिट रही है जो अप्रैल 2017 के स्तरों से भी कम है । वहीं टू व्हीलर बिक्री 9.95 लाख यूनिट से बढ़कर 11.48 लाख यूनिट रही है लेकिन ये भी 2012 के स्तर से भी नीचे है वहीं च्री व्हीलर बिक्री अभी भी नॉर्मल लेवल से 50 परसेंट नीचे है। सियाम के मुताबिक मैन्युफैक्टर्स को अभी भी सप्लाई की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जिससे बिक्री पर असर हो सरहा है। इसके अलावा व्याज दरें बढ़ने के बाद मैन्युफैक्चर्स को डिमांड पर भी असर का डर है।

MAY 11, 2022 2:09 PM IST

Gold Silver Price Today 11th May: आज ज्वैलरी बाजार में सोने और चांदी के भाव में गिरावट देखने को मिली। सर्राफा बाजार में 22 कैरेट गोल्ड का भाव 51,000 रुपये के नीचे आ गया। सोने का रेट 451 रुपये लुढ़ककर 51,045 रुपये पर खुला। वही, चांदी का भाव 740 रुपये गिरकर 60,733 रुपये पर खुला। 24 कैरेट सोने का भाव 51,045 रुपये पर खुला। कल सोमवार 10 मई को सर्राफा बाजार में सोने का दाम 51,496 रुपये पर बंद हुआ था। आज रेट में 451 रुपये की गिरावट आई। 23 कैरेट गोल्ड की औसत कीमत 50,841 रुपये रही। 22 कैरेट सोने का हाजिर भाव 46,575 रुपये रहा। वहीं, 18 कैरेट का भाव 38,284 रुपये पर पहुंच गया। 14 कैरेट गोल्ड का रेट 29,861 रुपये रहा।

MAY 11, 2022 1:45 PM IST

आईटी शेयरों पर क्यों बना है दबाव और आगे कैसी रहेगी इनकी चाल

ICRA के दीपक जोतवानी का कहना है कि ग्लोबल इकोनॉमी फैक्टर के साथ ही रुस और यूक्रेन के बीच जारी जियोपॉलिटिकल तनाव आईटी सेक्टर पर काफी हद तक दबाव बना रहा है। इसमें भी वो कंपनियां ज्यादा प्रभावित हो रही है जिनका कारोबार पूर्वी यूरोप मेंज्यादा फैला हुआ है। उन्होंने आगे कहा कि हालांकि इंडस्ट्रीज पर इसका कोई बहुत बड़ा प्रभाव नहीं पड़ने वाला है। कुछ खास इलाकों में कॉन्ट्रैक्ट अवॉर्ड अस्थगित होने के अलावा इसका कोई बड़ा असर देखने को नहीं मिलेगा। वहीं पूर्वी यूरोप से अलग दूसरे इलाको में टेक्नोलॉजी पर होने वाला खर्च मजबूत बने रहने की संभावना है।

एनालिस्टों का अनुमान है कि वित्त वर्ष 2023-24 में भारतीय आईटी कंपनियां 10-12 फीसदी की मजबूत दर से ग्रोथ करती नजर आ सकती है। पूरी दुनिया में डिजिटाइजेशन के लिए बढ़ती मांग का फायदा मिल रहा है। हालांकि नियरटर्म में भारतीय आईटी कंपनियों के मार्जिन पर दबाव देखने को मिल सकता है।


HDFC Securities के दीपक जसानी का कहना है कि आरबीआई द्वारा अपनी मौद्रिक नीतियों में कड़ाई लाने और यूएस फेड के कठोर रुख से आईटी कंपनियों के आय और मार्जिन पर उसी स्थिति में दबाव आएगा जब इकोनॉमिक गतिविधियों में मंदी जैसी स्थिति पैदा होगी। उन्होंने आगे कहा कि अगर कंपनियां अपने प्रतिदवंदियों पर अपनी बढ़त बनाए रखना चाहती है तो उनको आईटी पर खर्च करना ही होगा। हालांकि अगर कोई बड़ी मंदी आ ही जाती है तो सभी कंपनियों को आईटी पर अपने होने वाले खर्च को टालना पड़ेगा । ऐसे में आईटी कंपनियों पर नेगेटिव असर देखने को मिलेगा।

MAY 11, 2022 1:28 PM IST

Share Market Live: बाजार में गिरावट बढ़ी है। सेंसेक्स ऊपरी स्तर से 930 प्वाइंट फिसला है। निफ्टी ऊपरी स्तर से 285 प्वाइंट फिसला है। INTRA-DAY में निफ्टी 16,000 के नीचे फिसल गया है। 9 मार्च के बाद पहली बार 16,000 के नीचे है। निफ्टी के 50 में से 44 शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है। सेंसेक्स के 30 में से 28 शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है।

MAY 11, 2022 1:25 PM IST

मोतीलाल के चंदन तापड़िया की बाजार पर राय

चंदन तापड़िया ने आज बाजार पर राय देते हुए कहा कि यदि 16300 और 16350 निकलेगा तभी यहां बॉटम बनेगा नहीं तो इसमें और डाउनसाइड देखने को मिल सकती है। इसके अलावा 15800 के स्तर पर मजबूत सपोर्ट भी देखने को मिल रहा है। फिलहाल बाजार में इस हफ्ते के दो दिन बचे हैं यानी कि गुरूवार और शुक्रवार बीत जाने का इंतजार करना चाहिए। उसके बाद लगता है कि इसमें नीचे की तरफ बाजार थमता हुआ दिखे से एक मूव देखने को मिल सकता है। हालांकि 16300 के ऊपर बाजार टिकेगा तो ही हम लॉन्ग पोजीशन बनाने के बारे सोच सकते हैं।

MAY 11, 2022 12:54 PM IST

Share Market Live Update: बाजार दिन के निचले स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी के 50 में से 43 शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है। सेंसेक्स के 30 में से 27 शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। बैंक निफ्टी के 12 में से 10 शेयरों में गिरावट देखने को मिल रहा है।

MAY 11, 2022 12:43 PM IST

IRCTC के शेयर अपने 52 वीक हाई से 47% टूटे , अब इसमें खरीदें, बेचें या रहें बने!

IRCTC share Outlook: अक्टूबर 2021 में अपना 52 वीक हाई छूने के बाद Indian Railway Catering and Tourism Corporation (IRCTC) का शेयर लगातार गिर रहा है। पिछले 7 महीनों में एनएसई पर IRCTC का शेयर 1,279.26 रुपये के अपने 52 वीक हाई से गिरकर वर्तमान में 674.95 रुपये पर आ गया है। पिछले 7 महीने में यह शेयर करीब 47 फीसदी टूटा है। IRCTC के शेयरों पर बात करते हुए GCL Securities के रवि सिंघल का कहना है कि यह स्टॉक कोविड-19 की अगली लहर की संभावना के चलते दबाव में है। चीन में कोविड के नए मामलों में आई बढ़ोतरी के कारण लॉकडाउन लगा दिया है जिसका असर भारतीय बाजार के सेटिमेंट पर भी देखने को मिल रहा है। इसके अलावा एनर्जी की बढ़ती कीमतों ने भी IRCTC के लिए कटे पर नमक का काम किया है क्योंकि एनर्जी की बढ़ती कीमतों की वजह से ट्रेनों को चलाने की लागत बढ़ सकती है जिससे आगे आनेवाले तिमाहियों में कंपनी के मार्जिन पर दबाव दिखने की उम्मीद है। Choice Broking के सुमीत बगड़िया का कहना है कि IRCTC के शेयरों का चार्ट पैटर्न कमजोर नजर आ रहा है और यह अपने हाल के 645 रुपये प्रति शेयर के पेनिक लो से भी फिसलकर 600 रुपये प्रति शेयर के स्तर तक जा सकता है।

MAY 11, 2022 12:18 PM IST

IRCTC। Bharat Gaurav टूरिस्ट ट्रेन सेवा 21 जून से शुरू होगी। रामायण सर्किट का दौरा Bharat Gaurav टूरिस्ट ट्रेन करेगी। Bharat Gaurav टूरिस्ट ट्रेन का सफर 18 दिनों का होगा। दिल्ली के सफदरजंग से Bhrat Gaurav ट्रेन खुलेगी।

MAY 11, 2022 12:04 PM IST

इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर की लाइसेंस फीस माफ हो सकती है

डिजिटल कम्युनिकेशन कमिशन गुरुवार को इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडरस की ब्रॉडबैंड लाइसेंस फीस खत्म करने को हरी झंडी दे सकती है। साथ ही नेट न्यूट्रालिटी की मॉनिटरिंग के लिए मल्टीस्टेक होल्डर बॉडी बनाने को भी हरी झंडी मिल सकती है। इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर की लाइसेंस फीस माफ हो सकती है। गुरुवार को डिजिटल कम्युनिकेशन कमिशन फैसला ले सकती है। अभी कंपनियों को 8% लाइसेंस फीस देनी पड़ती है। सरकार के ऊपर करीब 1000 करोड़ का बोझ पड़ेगा।

MAY 11, 2022 11:40 AM IST

लग्जरी वॉच रिटेलर Ethos ने आईपीओ की प्राइस बैंड 836-878 रुपये प्रति शेयर की तय

भारत की जानी-मानी प्रीमियम और लग्जरी वॉच रिटेलर Ethos Ltd ने अपने आईपीओ के प्राइस बैंड 836-878 रुपये तय की है। Ethos का यह आईपीओ 18 मई को खुलकर 20 मई को बंद होगा। वहीं इसकी एंकर बुक 17 मई को खुलेगी। इस आईपीओ के तहत 26 मई को शेयरों का अलॉटमेंट होगा जबकि 30 मई को इसकी लिस्टिंग होगी। इस आईपीओ में 375 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू है जबकि इसके ऑफर फॉर सेल के तहत कंपनी के प्रमोटर और शेयर धारक 11 लाख शेयरों की बिक्री करेंगे। कंपनी इस आईपीओ के जरिए 472 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है। आईपीओ से मिले पैसा का इस्तेमाल कंपनी के कर्ज को चुकाने, वर्किंग कैपिटल जरुरतों को पूरा करने और नए स्टोर खोलने में किया जाएगा। बता दें कि Ethos की प्रमोटर KDDL Ltd है। जो भारत की सबसे बड़ी लग्जरी और प्रीमियम वॉच रिटेलर है। यह ऑनलाइन और अपने खुद के आउटलेट दोनों के जरिए घड़ियों की बिक्री करती है। भारत के 17 शहरों में कंपनी के 50 रिटेल स्टोर है। वेबसाइट और सोशल मीडिया के जरिए भी कंपनी ग्राहकों को सुविधाए देती है।

MAY 11, 2022 11:27 AM IST

शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 17 पैसे बढ़कर 77.17 पर पहुंचा

आज के शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया मजबूत होता नजर आया है। फिलहाल रुपया 17 पैसे की मजबूती के साथ 77.17 के स्तर पर नजर आ रहा है। रुपये की शुरुआत भी आज मजबूती के साथ हुई थी। डॉलर के मुकाबले रुपया 13 पैसे मजबूत होकर 77.31 के मुकाबले 77.24 के स्तर पर खुला था। Finrex Treasury Advisors के अनिल कुमार भंसाली का कहना है कि आज बाजार की नजर अमेरिका के CPI रिपोर्ट पर रहेगी। जिससे डॉलर की महंगाई का पता चलेगा। इसके अलावा घरेलू CPI आकंड़े भी आने वाले है। उम्मीद है कि यह आंकड़ा 7.5 -8 फीसदी के बीच रह सकता है। RBI ने मंगलवार को रुपये को संभालने के लिए बाजार में हस्तक्षेप किया था। बता दें कि मंगलवार को रुपया डॉलर के मुकाबले 77.34 के स्तर पर सेटल हुआ था। इस बीच डॉलर इंडेक्स में कुछ नरमी आई है और यह 0.06 फीसदी की गिरावट के साथ 103.85 पर कारोबार कर रहा है। फॉरेक्स ट्रेडरों का कहना है कि घरेलू इक्विटी मार्केट की सुस्ती , क्रूड ऑयल की कीमतों में बढ़त और फॉरेन फंडों की तरफ से हो रही लगातार बिकवाली रुपये पर दबाव बना सकते है।

MAY 11, 2022 11:19 AM IST

कैसे रहे सिप्ला के नतीजे और स्टॉक पर कमाई के लिए क्या है ब्रोकरेज हाउसेज की राय

CITI ने CIPLA पर राय देते हुए इस पर खरीदारी की रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 1120 रुपये से बढ़ाकर 1170 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि चौथी तिमाही ठीक रही। मार्जिन गाइडेंस सॉफ्ट नजर आया लेकिन भविष्य में ये रिवाइज हो सकता है। JEFFERIES ने CIPLA पर खरीदारी की रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 1205 रुपये से घटाकर 1165 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि चौथी तिमाही में रेवन्यू/EBITDA 5%/6% रहे जो कि अनुमान से अधिक रहा।

CREDIT SUISSE ने CIPLA पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 1150 रुपये से घटाकर 1100 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि FY22-24 के लिए EPS CAGR मजबूत है जो कि 17% है। MORGAN STANLEY ने CIPLA पर ओवरवेट रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 1122 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी के ब्रांडेड जेनरिक बिजनेस में ग्रोथ देखने को मिल सकती है।

MAY 11, 2022 11:06 AM IST

Gold prices today : अमेरिका में महंगाई के आंकड़े जारी होने से पहले भारत में सोने की कीमतें बुधवार को लगभग 3 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गईं। एनालिस्ट्स का मानना है कि इसका फेडरल रिजर्व के मॉनेटरी पॉलिसी से संबंधित रुख पर कुछ असर दिख सकता है।एमसीएक्स (MCX) पर, गोल्ड फ्यूचर्स (gold futures) 0.3 फीसदी कमजोर होकर 50,421 रुपये प्रति 10 ग्राम, जबकि सिल्वर फ्यूचर्स 0.5 फीसदी गिरावट के साथ 60,310 रुपये प्रति किग्रा पर बना हुआ है। मार्च के मध्य में 56,000 रुपये के स्तर पर जाने के बाद से सोने की कीमतों पर दबाव बना हुआ है। यूएस फेड (US Fed) ने पिछले हफ्ते अपनी लेंडिंग रेड में आधा फीसदी की बढ़ोतरी कर दी थी, लेकिन कई इकोनॉमिस्ट इस बात पर बहस कर रहे हैं कि क्या अभी और मॉनेटरी सख्ती बाकी है।

MAY 11, 2022 10:53 AM IST

Chennai Petroleum Corporation । पिछले 1 महीने मे यह मल्टीबैगर स्टॉक एनएसई पर 178 रुपये से बढ़कर 284 रुपये पर आ गया है। इस अवधि में इसमें करीब 60 फीसदी की तेजी देखने को मिली है2022 में अब तक इस स्टॉक में 175 फीसदी की तेजी देखने को मिली है और यह 103 रुपये से बढ़कर 284 रुपये पर आ गया है। वहीं पिछले 6 महीनों में यह मल्टीबैगर स्टॉक 145 फीसदी की छलांग मारता नजर आया है जबकि पिछले 1 साल में इस स्टॉक में 135 फीसदी की तेजी देखने को मिली है।

MAY 11, 2022 10:17 AM IST

Swastika Investmart के संतोष मीणा की तीन ऐसे स्टॉक जिनमें 2-3 हफ्तों में डबल डिजिट कमाई मुमकिन

ABB India: Buy | LTP: Rs 2,230.55 | एबीबी इंडिया में 2,050 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ 2,500 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 2-3 हफ्तों में इस स्टॉक में 12 फीसदी तक रिटर्न मिल सकता है।

Minda Industries: Buy | LTP: Rs 892.6 | मिंडा इंडस्ट्रीज में 800 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ 1020 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 2-3 हफ्तों में इस स्टॉक में 14 फीसदी तक रिटर्न मिल सकता है।

Varun Beverages: Buy | LTP: Rs 1,082 | इस स्टॉक में 1000 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ 1200 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 2-3 हफ्तों में इस स्टॉक में 11 फीसदी तक रिटर्न मिल सकता है।

MAY 11, 2022 10:03 AM IST

Dabur India का शेयर 52 हफ्ते के निचले स्तर पर, अब निवेश की क्या हो स्ट्रैटजी?

Dabur Shares : एफएमसीजी कंपनी डाबर इंडिया के शेयर में बीएसई पर मंगलवार को 1 फीसदी से ज्यादा का गिरावट दर्ज की गई। इसके साथ ही शेयर 499.35 रुपये के 52 हफ्ते के नए निचले स्तर पर पहुंच गया। मार्च, 2022 में समाप्त तिमाही के नतीजे जारी होने के बाद से शेयर में गिरावट बनी हुई है।

निर्मल बंग ने कहा कि डाबर के चौथी तिमाही के नतीजे सभी मोर्चों पर हमारे अनुमान से कमजोर रहे हैं। 16 फीसदी महंगाई और कमजोर कंज्यूमर सेंटीमेंट के चलते ऑपरेटिंग एनवायरमेंट चुनौतीपूर्ण रहा है। ब्रोकरेज ने कहा, “फिलहाल स्टॉक वित्त वर्ष 23/वित्त वर्ष 23 के अनुमानित 46/40.5 गुने ईपीएस पर कारोबार कर रहा है। हम मार्च, 24 के अनुमानित ईपीएस पर कंपनी का 48 गुना मूल्यांकन करते हैं। इसलिए, इसका टारगेट प्राइस रिवाइज करते हुए 630 रुपये किया गया है, जो सीएमपी पर 19 फीसदी ज्यादा है। हमने डाबर पर खरीद की रेटिंग बरकरार रखी है।”सेंट्रम ब्रोकिंग ने कहा, “वित्त वर्ष 22 के प्रदर्शन और महंगाई को देखते हुए हम वित्त वर्ष 23/ वित्त वर्ष 24 की अनुमानित अर्निंग्स में 6 फीसदी की कटौती करते हैं। इसलिए, इसका टारगेट प्राइस बदलकर 650 रुपये किया गया है।”

MAY 11, 2022 9:45 AM IST

एक्सपर्ट्स के सुझाए इंट्राडे कॉल्स, जिनमें हो सकती है जोरदार कमाई

Choice Broking के सुमीत बगड़िया की इंट्राडे कॉल

Power Grid: वर्तमान स्तर पर बिकवाली करें, लक्ष्य 76-74 रुपये, स्टॉपलॉस 83 रुपये

Titan Company: वर्तमान स्तर पर बिकवाली करें, लक्ष्य 2100-2080 रुपये, स्टॉपलॉस 2180 रुपये

Anand Rathi के मेहूल कोठारी की ट्रेडिंग पिक्स

Canara Bank: 198 रुपये के आसपास खरीदारी करें, स्टॉपलॉस 194 रुपये, लक्ष्य 204 रुपये

Godfrey Phillips: 1190 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें, स्टॉपलॉस 1140 रुपये, लक्ष्य 1280 रुपये

IIFL Securities के अनुज गुप्ता की ट्रेडिंग पिक्स

Equitas Holdings: खरीदारी करें, स्टॉपलॉस 197 रुपये, लक्ष्य 130 रुपये

State Bank of India or SBIN: खरीदारी करें, स्टॉपलॉस 458 रुपये, लक्ष्य 505 रुपये

MAY 11, 2022 9:34 AM IST

ASIAN PAINTS पर ब्रोकरेज की राय

CITI ने ASIAN PAINTS पर न्यूट्रल रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 3,515 रुपये से घटाकर 3470 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि Q4 में कंपनी के नतीजे अच्छे रहे है। कंपनी की लागत में उतार-चढ़ाव आगे भी जारी रहेगा। इसके आगे भी माइक्रो चैलेंजेस के बावजूद डिमांड ट्रेंड मजबूत रहेगा। कंपनी की Q4 में EBITDA ग्रोथ 9% रही है।

CLSA ने ASIAN PAINTS पर राय देते हुए इस पर बिकवाली की रेटिंग बनाये रखी है। उन्होंने शेयर के लिए लक्ष्य 3030 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि Q4 में नतीज अनुमान के मुताबिक रहे हैं। जबकि डेकोरेटिव सेगमेंट में वॉल्यूम ग्रोथ 8% रही है। इसके अलावा फरवरी-मार्च में डबल डिजिट से वॉल्यूम ग्रोथ अच्छी रही है। वहीं FY23 में वॉल्यूम ग्रोथ डबल डिजिट रहने की उम्मीद है।

MAY 11, 2022 9:19 AM IST

Market at open: बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई है। निफ्टी 16250 के स्तर पर खुला है। 09:16 बजे के आसपास सेंसेक्स 150.10 अंक यानी 0.28 फीसदी की बढ़त के साथ 54514.95 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं निफ्टी 48 अंक चढ़कर 16288 के स्तर पर नजर आ रहा है।

MAY 11, 2022 9:07 AM IST

Market at pre-open: मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच प्री-ओपनिंग में बाजार में बढ़त देखने को मिल रही है। 09:02 बजे के आसपास सेंसेक्स 324.17 अंक यानी 0.60 फीसदी की बढ़त के साथ 54689.02 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं निफ्टी 10.40 अंक गिरकर 16229.60 के स्तर पर नजर आ रहा है।

MAY 11, 2022 9:01 AM IST

Zomato Ltd Share : जोमैटो का शेयर 10 मई को बीएसई (BSE) पर 7.6 फीसदी कमजोर होकर 52.45 रुपये पर बंद हुआ, जो उसका रिकॉर्ड लो है। इस गिरावट के साथ स्टॉक अपने 76 रुपये के इश्यू प्राइस की तुलना में 30 फीसदी टूट चुका है। जोमैटो का शेयर स्टॉक एक्सचेंजेस में 23 जुलाई, 2021 को लिस्ट हुआ था।

शेयर ने 16 नवंबर, 2021 को बीएसई पर 169.10 रुपये का रिकॉर्ड हाई छूआ था, लेकिन वहां से अब 70 फीसदी से ज्यादा कमजोर हो चुका है। इस प्रकार कंपनी की मार्केट वैल्यू लगभग 1 लाख करोड़ रुपये कम हो चुकी है।

फूड डिलिवरी प्लेटफॉर्म (food delivery platform) मार्केट वैल्यू 2021 की शुरुआत की पिछली निजी वैल्यूएशन 5.4 अरब डॉलर से नीचे है। वहीं जोमैटो की राइवल स्विगी (Swiggy) की वैल्यू पिछली बार 10.7 अरब डॉलर आंकी गई थी।

MAY 11, 2022 9:00 AM IST

FII और DII आंकड़े

10 मई को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 3,960.59 करोड़ रुपए की बिकवाली की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 2,958.40 करोड़ रुपए की खरीदारी की।

MAY 11, 2022 8:53 AM IST

Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 16157 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 16073 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 16364 फिर 16,488 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

Nifty Bank

निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 34179 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 33875 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 34784 फिर 35085 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

MAY 11, 2022 8:44 AM IST

NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर

11 मई को NSE पर कोई स्टॉक F&O बैन में नहीं है। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।

MAY 11, 2022 8:41 AM IST

Petrol-Diesel Price on 11th May : पेट्रोल और डीजल के दाम में आज भी कोई बदलाव नहीं हुआ है। सरकारी तेल कंपनियों (Oil Marketing Companies) ने लगातार 35 दिन से दाम न ही घटाए हैं और न ही बढ़ाए हैं। आखिरी बार दाम 6 अप्रैल को बढ़ाए गए थे। दिल्ली में पेट्रोल का दाम 105 रुपये के पार है। वहीं, मुंबई में पेट्रोल का रेट 120 रुपये के पार पहुंचा हुआ है।

ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के मुताबिक आज दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 105.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 96.67 रुपये है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 120.51 रुपये और डीजल की कीमत 104.77 रुपये प्रति लीटर है। चेन्नई में पेट्रोल और डीजल की कीमतें 110.85 रुपये और 100.94 रुपये प्रति लीटर हैं। कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 115.12 रुपये और डीजल की कीमत 100.94 रुपये प्रति लीटर रही।

MAY 11, 2022 8:37 AM IST

MGL और गुजरात गैस के अच्छे नतीजे

चौथी तिमाही में गैस कंपनियों के अच्छे नतीजे आए है। MGL का मुनाफा दोगुना हुआ । मार्जिन में भी सुधार दिखा। वहीं गुजरात गैस का प्रॉफिट 263% बढ़कर 444 करोड़ पहुंचा है। कंपनी का मार्जिन तीन गुना से ज्यादा बढ़ा है।

MAY 11, 2022 8:31 AM IST

आगे कैसी रह सकती है बाजार की चाल

Kotak Securities के श्रीकांत चौहान का कहना है कि ग्लोबल इकोनॉमी की ग्रोथ में सुस्ती की संभावना के बीच इन्वेस्टर आज मेटल , पावर, ऑयल एंड गैस शेयरों में भारी बिकवाली करते दिखे। जिसके चलते सेंसेक्स-निफ्टी में गिरावट देखने को मिली। ट्रेडरों को इस बात को लेकर चिंता है कि बड़ी विकसित इकोनॉमिज के सेंट्रल बैंक महंगाई को काबू में लाने के लिए ब्याज दरों में बढ़ोतरी करते नजर आ सकते है जिससे इकोनॉमी की ग्रोथ धीमीपड़ सकती है और जिससे भारत सहित तमाम उभरती अर्थव्यवस्थाओं से विदेशी पैसा निकलता नजर आ सकता है।

टेक्निकल तौर पर देखें तो सुस्त शुरुआत के बाद निफ्टी मे आज इंट्राडे रिकवरी देखने को मिली लेकिन 16,400 के पार इसको एक बार फिर प्रतिरोध का सामना करना पड़ा और यहां से तेज गिरावट आई। इंट्राडे चार्ट पर इंडेक्स अभी भी लोअर टॉप फॉर्मेशन को होल्ड कर रहा है। जो मार्केट के लिए काफी हद तक नेगेटिव है। ट्रेडरों के लिए 16,200 का स्तर काफी अहम है। अगर नीचे की तरफ यह लेवल टूटता है तो निफ्टी हमें 16,100-16,050 की तरफ जाता नजर आ सकता है। वहीं अगर निफ्टी 16300 के ऊपर जाता है तो हम एक नई पुलबैक रैली की संभावना से इनकार नहीं कर सकते। ऐसे में निफ्टी हमें 16,400-16,450 की तरफ जाता नजर आ सकता है।

Religare Broking के अजीत मिश्रा का कहना है कि सेक्टोरल इंडेक्स में आज हमें मिला-जुला रुझान देखने को मिला। आज के कारोबार में मेटल, एनर्जी और रियल्टी टॉप लूजर रहें। ब्रॉडर मार्केट में मिड और स्मॉलकैप में कमजोरी कायम रही और यह 1.3 फीसदी और 1.7 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए।

किसी पॉजिटिव ट्रिगर के अभाव में मार्केट पर हमारा मंदी का नजरिया कायम है। बाजार में हिस्सा लेने वालों को किसी एक दिन के उछाल से खुश होने की जरुरत नहीं है। किसी पक्के रिवसल का इंतजार करें। इसके अलावा ग्लोबल बाजार में स्थिरता भारतीय बाजार में मजबूती के लिए काफी अहम है। चूंकि अधिकांश सेक्टर दबाव में नजर आ रहे है । ऐसे में हमारा फोकस अच्छे शेयरों के चुनाव पर होना चाहिए और बीच-बीच में आने वाले उछाल को बिकवाली के मौके के रुप में इस्तेमाल करना चाहिए।

MAY 11, 2022 8:27 AM IST

कल कैसी रही बाजार की चाल

एक और उतार-चढ़ाव भरे दिन में 10 मई यानी कल बाजार लाल निशान में बंद हुआ। मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच एफएमसीजी और बैंक को छोड़कर सभी सेक्टरों में बिकवाली का दबाव देखने को मिला। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 105.82 अंक यानी 0.19 फीसदी टूटकर 54,364.85 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 61.80 अंक यानी 0.38 फीसदी गिरकर 16,240.05 के स्तर पर बंद हुआ।

MAY 11, 2022 8:24 AM IST

Venus Pipes IPO: आज खुलेगा इश्यू

Venus Pipes IPO: वीनस पाइप्स एंड ट्यूब्स (Venus Pipes & Tubes) का IPO आज 11 मई को खुल रहा है। कंपनी 165 करोड़ रुपए का इश्यू लेकर आ रही है। यह IPO 13 मई को बंद होगा। एंकर निवेशकों के लिए यह इश्यू आज खुला है। कंपनी ने आईपीओ के लिए 310 से 326 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड रखा है।Venus Pipes अपने IPO के तहत 50.74 लाख नए शेयर जारी करेगी और इसमें कोई भी ऑफर-फॉर-सेल (OFS) नहीं है। इसका मतलब है कि इस आईपीओ से मिलने वाला सारा पैसा कंपनी के खाते में जाएगा। 326 रुपये के ऊपरी प्राइस बैंड पर कंपनी इस आईपीओ के जरिए 165 करोड़ रुपये जुटाएगी।

अनलिस्टेड मार्केट में नजर रखने वाले जानकारों के मुताबिक, वीनस पाइप्स के शेयर बुधवार को ग्रे मार्केट में करीब 360 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे, जो इसके ऊपरी प्राइस बैंड से 34 रुपये या करीब 5 फीसदी अधिक है। वीनस पाइप्स के शेयरों का अलॉटमेंट 19 मई को फाइनल हो सकता है और लिस्टिंग 24 मई को हो सकती है। शेयर BSE और NSE दोनों स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्ट होंगे।

MAY 11, 2022 8:23 AM IST

ग्लोबल संकेत बढ़ा रहे हैं टेंशन

ग्लोबल संकेत टेंशन बढ़ा रहे हैं। अमेरिका में महंगाई के आंकड़ों से पहले DOW FUTURES में दबाव देखने को मिल रहा है। SGX NIFTY में करीब 70 प्वाइंट की गिरावट फिसला है। एशिया भी कमजोर नजर आ रहा है। कल अमेरिकी बाजार में मिलाजुला कारोबार रहा। Dow गिरा लेकिन S&P और NASDAQ तेजी पर बंद हुआ।

MAY 11, 2022 8:22 AM IST

Share Market Live Update: सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।