03:33 PM
03:33 PM
बाजार में आज भी कंसोलिडेशन का मूड दिखा। ऑटो और आईटी को छोड़कर निफ्टी के सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए है। पीएसयू बैंक, फाइनेशिंयल सर्विसेस, एफएमसीजी, फार्मा और मेटल शेयरों में सबसे ज्यादा दबाव रहा है। ब्रॉडर मार्केट में आज मिला -जुला रुख देखने को मिला। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स आज जहां 0.22 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है। वहीं स्म़ॉलकैप इंडेक्स मं 0.18 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है।
कारोबार के अंत में सेसेंक्स आज 396.34 अंक यानी 0.65 फीसदी की कमजोरी के साथ 60,322.37 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 110.25 अंक यानी 0.61 फीसदी की गिरावट के साथ 17,999.20 के स्तर पर बंद हुआ है।
03:13 PM
इस वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी के घाटे में कमी आने के चलते Ashok Leyland के शेयर में जोरदार एक्शन देखने को मिल रहा है। जुलाई -सितंबर तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटड घाटा 84 करोड़ रुपये पर रहा है जबकि पिछले साल की इसी अवधि का घाटा 96 करोड़ रुपये पर रहा था।
नोमुरा ने इस स्टॉक पर कहा हैकि कंपनी के दूसरी तिमाही के नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे है। इकोनॉमी में आ रहे सुधार केचलते आगे कर्मशियल व्हीकल के मांग में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। नोमुरा ने इस स्टॉक में BUY रेटिंग बनाए रखते हुए इसका टार्गेट बढ़ाकर 175 रुपये कर दिया है। नोमुरा का मानना है कि इस स्टॉक में मार्केट प्राइस से 18 फीसदी तक की बढ़त देखने को मिल सकती है।
जेफरीज ने भी इस स्टॉक में BUY कॉल देते हुए इसकाटार्गेट 150 रुपये से 175 रुपये कर दिया है। जेफरीज का कहना है ट्रकों में मांग में जोरदार तेजी आती दिख रही है जिसका कंपनी को फायदा मिलेगा। वहीं मैक्यवायरी ने इस स्टॉक पर न्यूट्रल कॉल देते हुए 162 रुपये का लक्ष्य दिया है।
02:58 PM
Gold Silver Price Today 16th November 2021: शादी का सीजन शुरू होने से पहले सोने के दाम तेजी से बढ़ने लगे हैं। सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने का भाव 49439 रुपये के पार पहुंच चुका है। बुलियन मार्केट में 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव 88 रुपये महंगा होकर 49439 रुपये पर कारोबार करता नजर आया। बुलियन मार्केट में 22 कैरेट गोल्ड का रेट करीब 146 रुपये चढ़कर 45033 रुपये पर कारोबार करता दिखा। वहीं, चांदी 288 रुपये सस्ती होकर 66,679 रुपये किलो पर खुली।
02:47 PM
multibagger stock:2021 में ऐसा काफी स्टॉक रहें है जिन्होंने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। ABB Power Products and System एक ऐसा ही स्टॉक है। इस साल अब तक यह स्टॉक 1300 रुपये से बढ़कर 2580 रुपये पर आ गया है। 2021 की अवधि में इस शेयर ने करीब 100 फीसदी का रिटर्न दिया है जबकि पिछले 12 महीनों में इसने 150 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है। पिछले 1 साल की इस जोरदार तेजी के बावजूद अभी भी इस स्टॉक में एचडीएफसी सिक्योरिटी की गिरावट में खरीद की सिफारिश है।
एचडीएफसी को उम्मीद है कि शॉर्ट टर्म में अभी इस शेयर में 15 फीसदी की तेजी और देखने को मिल सकती है। एचडीएफसी सिक्योरिटी का यह भी कहना है कि यह स्टॉक एक इटरमीडिएट अपट्रेन्ड है। पिछले कई महीनों से यह स्टॉक हायर टॉप और हायर बॉटम बना रहा है। पिछले हफ्ते 2260 और 2400 रुपये के बीच कंसोलिडेशन होने के बाद सोमवार को यह शेयर रेंज ब्रेकआउट देता नजर आया है और इसका वॉल्यूम भी औसत से ज्यादा रहा है।
02:35 PM
निफ्टी बैंक में गिरावट बढ़ी है। निफ्टी बैंक 12 में से 10 शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है। निफ्टी बैंक दिन के निचले स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी 18,000 के नीचे फिसला है। निफ्टी के 50 में से 36 शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है जबकि सेंसेक्स के 30 में से 22 शेयरों में गिरावट देखने को रही है।
02:08 PM
बाजार में रिकवरी की पुरजोर कोशिश हो रही है। निफ्टी निचले स्तरों से करीब 100 प्वाइंट सुधरा है। बैंक निफ्टी में भी हल्की खरीदारी देखने को मिली है। maruti, infosys, Tata Motors और Bajaj Finance ने बाजार को सहारा दिया है।
01:55 PM
Va Tech Wabag के शेयरों में 7% का उछाल
16 नवंबर यानी आज इंट्राडे में Va Tech Wabag के शेयरों में 7 फीसदी से ज्यादा की उछाल देखने को मिली। कंपनी ने सितंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए है। जिसके मुताबिक इस अवधि में कंपनी का मुनाफा बढ़कर 25.93 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। कंपनी के नतीजों ने आज इस शेयर में जोश भर दिया।
जापानी रिसर्च फर्म नोमुरा ने इस स्टॉक पर अपनी BUY ऱेटिंग बनाए रखते हुए इसका टार्गेट बढ़ाकर 581 रुपये कर दिया है। नोमुरा का मानना है कि कंपनी का एक्सीक्यूशन ट्रैक रिकॉर्ड, ऑर्डर बुक काफी मजबूत नजर आ रही है। कंपनी अपनी क्षमता विस्तार पर भी काम कर रही है। जिसका इसको लंबी अवधि में फायदा होगा। कंपनी हासिल परियोजनाओं पर काफी तेजी से काम कर रही है। जिसके चलते वित्त वर्ष 2022 में इसके सेल्स आकंड़े 3,100-3,300 करोड़ रुपये के बीच हो सकती है।
01:46 PM
AUTO शेयरों ने फर्राटा रफ्तार पकड़ी है। MARUTI का शेयर 7% से ज्यादा भागा है। TATA MOTORS और M&M भी 3% चढ़े है। AUTO एंसिलियरी शेयरों में भी जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। MOTHERSON SUMI और MAHINDRA CIA 7% से ज्यादा चढ़ा है।
01:33 PM
बाजार पर मेहुल कोठारी की क्या है राय
Anand Rathi Shares के मेहुल कोठारी ने बाजार पर राय देते हुए कहा कि आज निफ्टी में 18100 और 18200 पर सबसे ज्यादा कॉल राइटिंग नजर आ रही है लेकिन इन्हीं लेवल पर पुट राइटिंग भी काफी एक्टिव है। इसलिए हमारा मानना है कि आज निफ्टी एक रेंज बाउंड में ट्रेड करता हुआ नजर आ सकता है। निफ्टी को 18000 के लेवल पर एक मजबूत सपोर्ट है जिसका टूटना मुश्किल नजर आ रहा है लेकिन यदि ये लेवल टूटा तो बाजार में और ज्यादा गिरावट देखने को मिलेगी। फिलहाल निफ्टी फ्यूचर में 18000 के स्तर पर 17900 के स्टॉपलॉस के साथ 18150 के टारगेट के लिए खरीदारी कर सकते हैं।
बैंक निफ्टी की बात करें तो इस समय ये 38500 के स्तर पर कारोबार कर रहा है और इसमें 38000 के लेवल पर पुट राइटिंग देखने को मिल रही है। इसमें क्वांट्रा कॉल ले सकते हैं। बैंक निफ्टी फ्यूचर 38500 के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 39200 का लक्ष्य देखने को मिल सकता है साथ ही इसमें 38250 पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
01:20 PM
Federal Bank । रिटेल निवेशक राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियों पर काफी करीबी से नजर रखते है। इससे उन्हें वैल्यू पिक्स खोजने में आसानी होती है। इस तरह के निवेशको के लिए एक अच्छी खबर यह है कि राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल यह स्टॉक फ्रेश ब्रेकआउट के कागार पर नजर आ रहा है। बिगबुल के होल्डिंग में शामिल यह स्टॉक 100 रुपये से नीचे का है और बाजार जानकारों को उम्मीद है कि इमीटिएट शॉर्ट टर्म में यह शेयर 10 फीसदी की तेजी दिखाते हुए 110 रुपये का स्तर छु सकता है। हम जिस स्टॉक की बात कर रहे है उसका नाम है Federal Bank और यह वर्तमान में 98 रपये के आसपास नजर आ रहा है।
Choice Broking के सुमीत बगड़िया का कहना है कि Federal Bank में हमें जल्द ही नया ब्रेकआउट देखने को मिल सकता है। इस स्टॉक को 92 रुपये के आसपास मजबूत सपोर्ट है। क्लोजिंग बेसिस पर 100-110 रुपये के स्तर पर पहुंचने पर इसमे नया ब्रेकआउट देखने को मिलेगा और इमीटिएट शॉर्ट टर्म में 110 रुपये के आसपास जाता दिखेगा। सुमीत बगड़िया का कहना है कि इस स्टॉक में 92 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 110 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की जा सकती है।
01:10 PM
Lalit Goyal: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में रियल एस्टेट टाइकून और IREO ग्रुप के वाइस चेयरमैन ललित गोयल गिरफ्तार
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मंगलवार को मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में रियल एस्टेट ग्रुप IREO के वाइस चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर ललित गोयल (Lalit Goyal) को गिरफ्तार कर लिया। चार दिन की पूछताछ के बाद गोयल को गिरफ्तार किया गया है। इससे पहले सोमवार को गोयल से मनी लॉन्ड्रिंग मामले में लंबी पूछताछ हुई, जिसके बाद उन्हें आज दोबारा बुलाया गया। आज पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।
ललित गोयल को पिछले हफ्ते दिल्ली एयरपोर्ट पर हिरासत में लिया गया था, तब वह अमेरिका जाने की फिराक में थे। साल 2010 में गोयल ने 77 मिलियन अमेरिकी डॉलर को अलग-अलग ट्रस्ट में ट्रॉसफर किए थे, जिसे लेकर ईडी मामले की जांच कर रही थी। रिपोर्ट के मुताबिक ये पैसा निवेशकों का था। IREO दिल्ली-NCR का एक बड़ा रियल स्टेट ग्रुप है।
12:58 PM
मजबूत शुरूआत के बाद बाजार दायरे में कारोबार करता नजर आ रहा है। फाइनेंशियल सेक्टर से जुड़े शेयरों पर दबाव देखने को मिल रहा है लेकिन IT, ऑटो बाजार को सहारा देने का काम कर रहे है। वहीं टाटा मोटर्स, हीरोमोटो, मारुति ने रफ्तार पकड़ी है।
12:51 PM
5 महीने की ऊंचाई पर सोना
MCX पर सोने का भाव 49,300 के पार निकला है जबकि कॉमेक्स पर इसका भाव 1860 डॉलर के ऊपर बरकारर है। पिछले महीने सोने की कीमतें 5.5% चढ़ी है। महंगाई के चलते सोने में हेजिंग बढ़ी है। इधर US में सालाना महंगाई 3 दशकों की ऊंचाई पर है। यूएस के महंगाई पर ECB का कहना है कि 2022 के पहले स्थिति सुधरने की गुंजाइश कम है। सेंट्रल बैंक के दरों में बढ़तरी की उम्मीद कम है। वहीं महंगाई पर सेंट्रल बैंक का कहना है कि फैसलों से फायदा कम बल्कि ज्यादा नुकसान की आशंका है।
12:41 PM
कच्चे तेल ने पकड़ी रफ्तार
कच्चे तेल में तेजी देखने को मिल रही है। ब्रेट पर फिर भाव 83 डॉलर के करीब पहुंचा है। कच्चे तेल के दाम इंटरनेशनल मार्केट में 4 दिन की ऊंचाई पर पहुंचे है। MCX पर कच्चे तेल ने 6,070 का हाई लगाया है। अभी तक बाइडेन प्रशासन के फैसला न लेने से कीमतों में तेजी आई है। बढ़ते कोरोना मामलों ने कीमतों पर दबाव बनाया था।
12:31 PM
दिल्ली हाईकोर्ट ने अमेज़न और फ्यूचर रिटेल की डील पर CCI को 2 हफ्ते में फैसला लेने के निर्देश दिए हैं। व्यापारियों की संस्था CAIT ने दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर करके डील की मंजूरी रद्द करने की मांग की थी। CCI के वकील का जवाब डील पर 4 जनवरी को बैठक होगी। दिल्ली हाईकोर्ट ने CCI की जल्द फैसला लेने के निर्देश दिए है। Amazon पर डील से जुड़े तथ्य छुपाने का आरोप है।
12:17 PM
Meghmani Organics। कंपनी गुजरात के दाहेज में 33,000 टन उत्पादन क्षमता का नया प्लांट खोलेगी । नए प्लांट में 400 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। बता दें कि कंपनी दाहेज प्लांट में Titanium Dioxide का उत्पादन शुरु करेगी।
12:07 PM
Coromandel Intl। कंपनी विशाखापट्टनम में नया Sulphuric Acid प्लांट लगाएगी। कंपनी 1650 टन प्रति दिन उत्पादन क्षमता का नया प्लांट खोलेगी । नए प्लांट में 400 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। फिलहाल एनएसई पर यह शेयर 6.70 रुपये (0.84%) की बढ़त के साथ 802 केस्तर पर नजर आ रहा है।
12:00 PM
अमेरिका में ADR के जरिए Coforge लिस्टिंग की तैयारी में है। कंपनी जल्द ही IPO की अर्जी देगी। Moneycontrol की EXCLUSIVE खबर के बाद शेयर में 6% तक का उछाल देखने को मिला है।
11:50 AM
नए जमाने के IPO का जलवा जारी है। POLICY BAZAAR 13 परसेंट ऊपर कारोबार कर रहा है। कल 250 परसेंट चलने के बाद SIGACHI भी 5 परसेंट के अपर सर्किट लगा है। वहीं SJS, ZOMATO, NYAKAA में भी मजबूती के साथ कारोबार हो रहा है।
11:40 AM
99 देशों के टूरिस्टों को वीजा नियमों में छूट से होटल शेयर चमके है। INDAIN HOTEL, TAJ GVK और ADVANI HOTELS के शेयर दौड़े है। एविएशन शेयरों में भी बढ़ा एक्शन देखने को मिल रहा है।
11:30 AM
Cryptocurrency Price: क्रिप्टोकरेंसी की कीमतों में आज गिरावट का दौर बना हुआ है। बिटकॉइन 63,000 डॉलर के नीचे पहुंच गया है। मार्केट कैप के लिहाज से दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन में 6 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है और यहर 62,054 डॉलर पर आ गई है। बिटकॉइन ने हाल ही में करीब 69,000 डॉलर का हाई रिकॉर्ड टच किया था। इसमें इस साल 114 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी देखने को मिली है। चीन की क्रिप्टोकरेंसी क्रेकडाउन के दौरान जून महीने में बिटकॉइन 30,000 डॉलर से नीचे चला गया था। इसके बाद इसमें रिकवरी देखने को मिली है।
इसी तरह दूसरा सबसे बड़ा क्रिप्टोकरेंसी ईथर में भी 6 फीसदी की गिरावट आई है और यह 4,400 डॉलर पर आ गया है। ईथर में भी बिटकॉइन की तरह तेजी देखने को मिली थी। कॉइनडेस्क (CoinDesk) की रिपोर्ट के मुताबिक, Dogecoin 4 फीसदी से अधिक गिरकर 0.25 डॉलर पर कारोबार कर रहा है। जबकि Shiba Inu 2 फीसदी से ज्यादा टूट गया है और यह 0.000051 डॉलर पर गया है। वहीं Litecoin, XRP, Polkadot, Uniswap, Stellar, Cardano और Solana में पिछले 24 घंटे में गिरावट देखने को मिली है।
11:18 AM
ऑडिट दिवस पर PM मोदी ने अपने संबोधन में कहा है कि CAG प्रोडक्टिविटी बढ़ाता है। पहले ऑडिट को शंका से देखते थे लेकिन अब ऑडिट में वैल्यू एडिशन हुई है। हमने NPA पर ईमानदारी बरती है। विकास में CAG का अहम योगदान है। समस्या पहचान कर समाधान की तलाश करते है। पहले की सरकारों ने NPA छिपाया था।
11:08 AM
Sundaram-Clayton | बल्क डील्स डेटा के आंकड़ों के मुताबिक सुंदरम फाइनेंस होल्डिंग्स (Sundaram Finance Holdings) ने कंपनी में 1.1 लाख इक्विटी शेयर 4,636 रुपये के भाव पर बेचे, जबकि इंडिया ऑपर्च्युनिटीज ग्रोथ फंड - पाइनवुड स्ट्रैटेजी (India Opportunities Growth Fund - Pinewood Strategy) ने बीएसई पर उसी कीमत पर उन शेयरों को खरीदा है।
10:55 AM
MSP Steel & Power | सालाना आधार पर कंपनी का Q2FY22 में कंसोलिडेटेड मुनाफा बढ़कर 9.36 करोड़ रुपये रहा, जो Q2FY21 में 6.54 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी की आय 445.74 करोड़ रुपये से बढ़कर 571.74 करोड़ रुपये हो गई।
10:45 AM
Sapphire Foods IPO: पिज्जा हट और KFC जैसे रेस्तरां चलाने वाली कंपनी Sapphire Foods के शेयरों का आवंटन आज होने वाला है। कंपनी ने 2,073.25 करोड़ शेयर जारी किए थे। एकबार शेयरों का आवंटन होने के बाद आप ऑनलाइन अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं।
10:30 AM
Multibagger stock:सेसेंक्स-नि्फ्टी के रिकॉर्ड हाई लगाने के साथ ही 2021 में तमाम स्टॉक ऐसे रहे है जो मल्टीबैगर साबित हुए है। Xpro India भी इसी तरह का एक शेयर है। एक पॉलिमर प्रोसेसिंग कंपनी का यह शेयर 2021 में अब तक 33.75 रुपये स उछलकर 721.65 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया है। इस अवधि में इसने अपने शेयर धारकों को 2000 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है। हालांकि स्टॉक मार्केट के एक्सपर्ट इस तेजी के बाद अभी भी इस मल्टीबैगर शेयर पर बुलिश है। उनका मानना है कि Xpro India में आनेवाली किसी गिरावट को इसमें खरीदारी का मौका समझना चाहिए।
10:20 AM
राकेश झुनझुनावाला के पोर्टफोलियों में शामिल इस स्टॉक में जेफरीज ने बढ़ाई रेटिंग, क्या है आपके पास
फोर्टिस ने वित्त वर्ष 2022 की दूसरी तिमाही में जेफरीज के एबिटडा अनुमान से बेहतर एबिटडा दिया है। फोर्टिस ने ARPOB और occupancy दोनों नजरियों से उम्मीद से बेहतर आकंड़े दिए है। जेफरीज का मानना है कि आनेवाली तिमाही फोर्टिस के लिए और बेहतर होगी। आनेवाली तिमाही में occupancy और न्यू बेड एडिशन दोनों में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।
जेफरीज ने इन बातों को ध्यान में रखते हुए Fortis Healthcare की रेटिंग होल्ड से बढ़ाकर Buy कर दी है और इसके टार्गेट प्राइस को भी 249 रुपये से बढ़ाकर 326 रुपये कर दी है। जेफरीज का कहना है कि वित्त वर्ष 2023 में फोर्टिस के हॉस्पिटल एबिटडा में 17 फीसदी का उछाल देखने को मिल सकता है। इसके साथ ही दूसरे मोर्चे पर भी कंपनी का प्रदर्शन मजबूत रह सकता है।
गौरतलब है कि बीएसई पर उपलब्ध कंपनी के शेयर होल्डिंग पैटर्न के मुताबिक फोर्टिस हेल्थकेयर में बिगबुल राकेश झुनझुनवाला की हिस्सेदारी सितंबर 2021 में 4.23 फीसदी रही है।
10:10 AM
Coronavirus Updates: देश में नए कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 8,865 नए मामले सामने आए हैं और 197 लोगों की मौत हो गई है। वहीं कल यानी 15 नवंबर को 10,229 नए मामले सामने आए थे और 125 लोगों की मौत हो गई थी।
हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक देश में कुल कोरोना संक्रमिण से अब तक कुल 4,63,852 मरीजों की मौत हो गई है। देश में पिछले 24 घंटे में 11,971 संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं वहीं एक्टिव मामलों की संख्या 1,34,096 है। जो कि 525 दिनों में सबसे कम है। रिकवरी रेट 98.26 फीसदी पहुंच गया है।
10:00 AM
HDFC Securities के Nandish Shah की ऐसे 3 कॉल दे रहे है जिनमें 2-3 हफ्तों में जोरदार कमाई हो सकती है।
Lemon Tree Hotels: Buy | LTP: Rs 56.9 | इस स्टॉक में 54 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 63 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी करने की सलाह होगी। इस स्टॉक में 2-3 हफ्तों में 11 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है।
Minda Corporation: Buy | LTP: Rs 176.85 | इस स्टॉक में 165 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 200 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी करने की सलाह होगी। इस स्टॉक में 2-3 हफ्तों में 13 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है।
Tata Consumer Products: Buy | LTP: Rs 852.55 | इस स्टॉक में 815 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 920 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी करने की सलाह होगी। इस स्टॉक में 2-3 हफ्तों में 8 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है।
09:50 AM
Petrol Diesel Price on 16th November: सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों ने आज पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया है। पिछले महीने पेट्रोल की कीमतें देखें तो इसमें 8.15 रुपये की बढ़ोतरी हो चुकी थी। हालांकि, सरकार ने दिवाली से एक दिन पहले केंद्र सरकार की तरफ से एक्साइज़ ड्यूटी में कटौती के बाद कई राज्य Petrol-डीजल पर लगने वाले वैट (VAT) में कटौती करने लगे हैं। इससे पेट्रोल और डीजल के दाम अपने पीक से कम हुए हैं।
09:40 AM
PB Fintech | बल्क डील्स डेटा के आंकड़ों के मुताबिक कैपिटल रिसर्च एंड मैनेजमेंट कंपनी ए / सी न्यू वर्ल्ड फंड इंक (Capital Research and Management Co A/C New World Fund Inc) ने कंपनी में एनएसई पर 1,192.96 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 34,18,354 इक्विटी शेयर खरीदे।
09:33 AM
SJS Enterprises | बल्क डील्स डेटा के आंकड़ों के मुताबिक गोल्डमैन सैक्स फंड्स - गोल्डमैन सैक्स इंडिया इक्विटी पोर्टफोलियो (Goldman Sachs Funds - Goldman Sachs India Equity Portfolio) ने कंपनी में 2,54,786 इक्विटी शेयर 527.04 रुपये प्रति शेयर के भाव पर खरीदे। एसआई इन्वेस्टमेंट्स ब्रोकिंग प्राइवेट लिमिटेड (SI Investments Broking Pvt Ltd)ने कंपनी में 3 लाख शेयर 542.32 रुपये प्रति शेयर पर खरीदे। हालांकि क्रेडिट सुइस सिंगापुर लिमिटेड (CREDIT Suisse Singapore Limited)(ODI) ने कंपनी में 3,65,607 इक्विटी शेयर 530.78 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बेचे और रस्मीकांतभाई ए ठक्कर (Rasmikantbhai A Thakkar) ने कंपनी में 2,48,981 इक्विटी शेयर 542 रुपये प्रति शेयर पर बेच दिए।
09:26 AM
तंजानिया का जंजीबार बिटकॉइन जैसी क्रिप्टोकरेंसी को दे सकता है कानूनी मान्यता
तंजानिया (Tanzania) का अर्ध-स्वायत्त क्षेत्र (semi-autonomous territory) जांजीबार (Zanzibar) कथित तौर पर बिटकॉइन जैसी क्रिप्टोकरेंसी को कानूनी मान्यता देने के तरीके तलाश रहा है। जांजीबार की सरकार ने बिटकॉइन से जुड़े स्टेकहोल्डरों, बैंकरों और मंत्रालयों से क्रिप्टोकरेंसी से जुड़ी नीति लाने क लिए मीटिंग करने की तैयारी कर रही है। सरकार इस पर विचार कर रही है।
09:18 AM
मिले-जुले ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार में कमजोरी देखने को मिल रही है। सेसेंक्स 122.97अंक यानी 0.20 फीसदी की गिरावट के साथ 60595.74 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं निफ्टी 34.80 अंक यानी 0.19 फीसदी की गिरावट के साथ 18074.70. के स्तर पर नजर आ रहा है।
ONGC, L&T, Hero MotoCorp, Maruti Suzuki और TATA Consumer Products निफ्टी के टॉप गेनर में शामिल है। वहीं Hindalco, Tata Steel, HDFC, Reliance Industries और JSW Steel टॉप लूजर है।
09:12 AM
ASHOK LEYLAND पर ब्रोकरेज की राय
NOMURA ने ASHOK LEYLAND पर खरीदारी की राय दी है और इसका लक्ष्य 175 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी के दूसरी तिमाही के नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे। वहीं इकोनॉमिक रिवाइवल से CV साइकल को सपोर्ट मिलेगा। इसके आगे कीमतें बढ़ने से मार्जिन को सपोर्ट मिलेगा।
JEFFERIES ने ASHOK LEYLAND पर खरीदारी की रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 150 रुपये से बढ़ाकर 175 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी के ट्रक डिमांड में तेज रिकवरी नजर आई है जिसके आगे और बेहतर होने की उम्मीद है। वहीं FY18 से ट्रक के मार्केट शेयर में 10% की कमी नजर आई थी। हालांकि ई-मोबिलिटी सर्विस बिजनेस की प्रोमोटर कंपनी को बिक्री किये जाने वजह को लेकर स्पष्टता नहीं है।
09:03 AM
प्री- ओपनिंग में बाजार की आज मिली-जुली शुरुआत देखने को मिली है। सेसेंक्स 184.70 अंक यानी 0.30 फीसदी की बढ़त के साथ 60903.41 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं निफ्टी 158.60 अंक यानी 0.88 फीसदी की गिरावट के साथ 17950.90 के स्तर पर नजर आ रहा है।
08:54 AM
कल के कारोबार में इन शेयरों पर पर लगा था लॉन्ग बिल्ड-अपऔर शॉर्ट बिल्ड-अप
ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली बढ़त से आमतौर पर लॉन्ग पोजीशन बनने का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में 54 शेयरों में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला। इनमें अपोलो हॉस्पिटल, टोरेंट फार्मा, आईआरसीटीसी, पीआई इंडस्ट्रीज के नाम शामिल हैं।
ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर शॉर्ट बिल्ड-अप का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 10 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला उनमें एफएसएल, इप्का लैब, ग्रेन्युएल्स और आरईसी लि. के नाम शामिल हैं।
08:45 AM
NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर
16 नवंबर को NSE पर 9 स्टॉक F&O बैन में हैं। इनमें Bank of Baroda, BHEL, Escorts, Indiabulls Housing Finance, IRCTC, NALCO, Punjab National Bank, SAIL and Sun TV Network के नाम शामिल हैं। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।
08:35 AM
L&T। CREDIT SUISSE ने L&T पर Outperform रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 2,200 रुपये से बढ़ाकर 2,450 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी के इंफ्रास्ट्रक्चर बिजनेस में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है। इसकी सब्सिडियरी कंपनियों की तेजी से बूस्ट मिलेगा।
08:28 AM
ULTRATECH। CREDIT SUISSE ने ULTRATECH पर Outperform रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 8,600 रुपये से बढ़ाकर 9250 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि घरों के निर्माण में तेजी रहने की वज से सीमेंट डिमांड बढ़ने की उम्मीद है। इसके आगे सीमेंट की मांग उम्मीद से बेहतर रह सकती है।
08:18 AM
IPO से ठीक पहले OLA में एक और इस्तीफा, CFO और COO के बाद अब चीफ जनरल काउंसल ने छोड़ी कंपनी
ऐप के जरिए राइड सर्विस मुहैया कराने वाली कंपनी ओला (OLA) के जनरल काउंसल संदीप चौधरी (Sandeep Chowdhury) ने 9-महीने के कार्यकाल के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इस मामले से वाकिफ सूत्रों ने मनीकंट्रोल को यह जानकारी दी। संदीप चौधरी से पहले ओला के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) और चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) गौरव पोरवाल भी कंपनी छोड़ चुके हैं।
चौधरी के बाहर निकलने के हफ्तों बाद मनीकंट्रोल ने बताया कि ओला के मुख्य वित्तीय अधिकारी स्वयं सौरभ और मुख्य परिचालन अधिकारी गौरव पोरवाल ने भी कंपनी छोड़ दी थी। यह तीनों इस्तीफे ऐसे समय में आए हैं, जब ओला अपना आईपीओ लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। ऐसे में इंडस्ट्री के एक्सपर्ट इन इस्तीफों को एक चेतावनी के रूप में देख रहे हैं।
08:10 AM
ऑप्शन डेटा के इन आकंड़ो पर रहें आज नजर
कॉल ऑप्शन डेटा
19000 की स्ट्राइक पर 24.76 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो नवंबर सीरीज में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा। इसके बाद 18,500 पर सबसे ज्यादा 24.67 लाख कॉन्ट्रैक्ट का कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिल रहा है। वहीं, 18,000 की स्ट्राइक पर 18.27 लाख कॉन्ट्रैक्ट का कॉल ओपन इंटरेस्ट है।18,300 की स्ट्राइक पर काल राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 3.07 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। उसके बाद 18,200 पर भी 2.89 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़ते दिखे हैं।18000 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग देखने को मिली। इसके बाद 17900 और फिर 17800 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग रही।
पुट ऑप्शन डेटा
17500 की स्ट्राइक पर 24.42 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो नवंबर सीरीज में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा। इसके बाद 18,000 पर सबसे ज्यादा 19.61 लाख कॉन्ट्रैक्ट का पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिल रहा है। वहीं, 17,400 की स्ट्राइक पर 19.33 लाख कॉन्ट्रैक्ट का पुट ओपन इंटरेस्ट है।18,100 की स्ट्राइक पर पुट राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 4.05 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। उसके बाद 18,200 पर भी 1.4 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़ते दिखे हैं। जबकि 17,800 पर 90,100 कॉन्ट्रैक्ट जुड़े हैं।18,000 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग देखने को मिली। इसके बाद 17,500 और फिर 17,700 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग रही।
08:02 AM
आज कैसी रह सकती है बाजार की चाल
Kotak Securities के श्रीकांत चौहान का कहना है कि डेली चार्ट पर निफ्टी ने एक छोटा बियरिश कैंडल बना लिया है। जो अस्थाई कमजोरी का संकेत है। हालांकि इसी समय निफ्टी 18,068 पर स्थित अपने 20-day SMA के करीब सपोर्ट ले रहा है। इसके अलावा इसने एक हायर बॉटम फार्मेशन बनाए रखा है जो एक पॉजिटिव संकेत है।
उन्होंने आगे कहा कि 20-day SMA अब बुल्स के लिए ट्रेंड डिसाइडर लेवल होगा। अगर निफ्टी इसके ऊपर निकल जाता है तो फिर इसमें हमें 18,200-18,275 का स्तर देखने को मिल सकता है। वहीं, अगर दूसरी तरफ निफ्टी 20-day SMA यानी 18,040 के नीचे जाता है तो फिर इसमें हमें 18,000-17,925 तक की गिरावट देखने को मिल सकती है।
07:56 AM
क्रिप्टो करेंसी पर राहत की बात
वित्तीय मामलों पर संसद की स्थाई समिति क्रिप्टो करेंसी पर पूरी तरह से रोक के पक्ष में नहीं है। सदस्यों ने कहा क्रिप्टो का गलत इस्तेमाल ना हो। रेगुलेशन के पक्ष में ज्यादातर सदस्य रहे है।
07:53 AM
राज्यों को अतिरिक्त फंड देगी केंद्र सरकार
केंद्र सरकार इकोनॉमी की रफ्तार बढ़ाने के लिए राज्यों को अतिरिक्त फंड मुहैया कराएगी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा- 22 नवंबर तक राज्यों को 95 हजार करोड़ मिलेंगे। 47500 करोड़ की एक एडवांस किस्त भी शामिल रहेगी।
07:47 AM
पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का उद्घाटन करेंगे PM मोदी
प्रधानमंत्री मोदी आज यूपी को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की सौगात देंगे। हरक्युलिस विमान से सीधे एक्सप्रेसवे की हवाई पट्टी पर ही PM उतरेंगे। 3 किलोमीटर लंबी हवाई पट्टी पर सेना के विमान अपना जलवा दिखाएंगे।
07:42 AM
ट्रैक्टर की कीमत बढ़ाएगी Escorts
Escorts 21 नवंबर से ट्रैक्टर की कीमत बढ़ाएगी। लगभग सभी मॉडल और वैरियंट की कीमतों में इजाफा होगा। वहीं कंपनी 18 नवंबर को डिबेंचर/QIP/राइट इश्यू के जरिए फंड जुटाने पर भी बैठक होगी।
07:36 AM
विदेशी पर्यटकों के लिए ट्रैवल वीजा नियमों में छूट
एविएशन, होटल और TOUR & TOURISM से जु़ड़े शेयरों पर आज एक्शन दिख सकता है। भारत ने विदेशी पर्यटकों के लिए ट्रैवल वीजा नियमों में छूट दी है। 99 देशों के टूरिस्ट क्वारेंटाइन हुए बिना आ सकेंगे।
07:30 AM
TARSONS PRODUCT का IPO पहले दिन पूरा भरा
LIFE SCIENCES कंपनी TARSONS PRODUCT के IPO को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। पहले दिन इश्यू पूरा भरा। कल IPO का आखिरी दिन है। PRICE BAND 635 से 662 रुपए है।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।