Share Market Closing: शेयर बाजार में बुधवार 5 जुलाई को एक नया रिकॉर्ड देखने को मिला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन (Market Capitalization) बुधवार को पहली बार 300 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया। इसके साथ शेयर बाजार के निवेशकों की संपत्ति आज करीब 49,000 करोड़ रुपये बढ़ गई। इस बीच बीएसई के बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स में पिछले 5 दिनों से जारी तेजी का सिलसिला आज थम गया और यह 33 अंकों की मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ। हालांकि ब्रॉडर मार्केट में तेजी जारी रही। जिसके चलते मार्केट कैपिटलाइजेशन में इजाफा देखने को मिला। सबसे अधिक तेजी FMCG, ऑटोमोबाइल, ऑयल एंड गैस शेयरों में देखने को मिली। वहीं दूसरी ओर बैंकिंग और फाइनेंशियल शेयरों में गिरावट का रुख रहा।
कारोबार के अंत में, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 33.01 अंक या 0.050 फीसदी गिरकर 65,446.04 अंक पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों वाला सूचकांक निफ्टी (Nifty) 9.50 अंक या 0.05 फीसदी की तेजी के साथ 19,398.50 के स्तर पर बंद हुआ।
निवेशकों ने 49,000 करोड़ रुपये कमाए
सेंसेक्स के इन 5 शेयरों में रही सबसे अधिक तेजी
सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयर आज बढ़त के साथ बंद हुए। इसमें भी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) के शेयरों में सबसे अधिक 3.52 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। इसके बाद टेक महिंद्रा (Tech Mahindra), इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank), आईटीसी (ITC) और हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) के शेयरों में सबसे अधिक तेजी रही और ये करीब 1.97% से लेकर 2.36% तक की तेजी के साथ बंद हुए।
सेंसेक्स के इन 5 शेयरों में रही सबसे अधिक गिरावट
वहीं सेंसेक्स के बाकी 10 शेयर आज गिरावट के साथ बंद हुए। इसमें भी एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के शेयरों में सबसे अधिक 2.97% की गिरावट रही। इसके अलावा एचडीएफसी (HDFC), बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserv), विप्रो (Wipro) और एक्सिस बैंक (Axis Bank) के शेयर भी आज लाल निशान में बंद हुए और इनमें करीब 0.40% से लेकर 2.76% तक की गिरावट देखी गई।
सेंसेक्स के बाकी शेयरों का क्या रहा हाल इसे आप नीचे दिए गए तस्वीर में देख सकते हैं-
1,981 शेयरों में रही तेजी
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर आज बढ़त के मुकाबले गिरावट के साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। एक्सचेंज पर कुल 3,626 शेयरों में आज कारोबार देखने को मिला। इसमें से 1,981 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं 1,518 शेयरों में गिरावट देखी गई। जबकि 127 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट बंद हुए। इसके अलावा 179 शेयरों में आज कारोबार के दौरान अपर सर्किट लगा। वहीं 141 शेयर अपनी लोअर सर्किट सीमा को छूकर बंद हुए।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।