प्राइवेट सेक्टर के बंधन बैंक (Bandhan Bank) के शेयरों में आज 5 जुलाई को 6 फीसदी तक की बड़ी गिरावट आई है। हालांकि, बाद में इसमें कुछ रिकवरी भी देखी गई। इस समय यह स्टॉक 3.87 फीसदी गिरकर 222.30 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। दरअसल, बैंक के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) सुनील समदानी (Sunil Samdani) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। यही वजह है कि निवेशक आज बिकवाली कर रहे हैं।
बैंक के CFO ने दिया इस्तीफा
बंधन बैंक ने 4 जुलाई को कहा कि बैंक के बाहर पेशेवर अवसर तलाशने के लिए समदानी ने 3 जुलाई को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। नियुक्ति की शर्तों के अनुसार सुनील तीन महीने की नोटिस पीरियड पूरी करेंगे। उनका लास्ट वर्किंग डे 30 सितंबर 2023 होगा। बैंक के CFO होने के अलावा सुनील बंधन बैंक के एग्जीक्यूटिव प्रेसिडेंट और की-मैनेजरियल पर्सन (KMP) भी हैं। सुनील के इस्तीफे के बाद अब बैंक CFO और की- मैनेजरियल पर्सन (KMP)के पद के लिए एक उपयुक्त उम्मीदवार की खोज कर रही है।
बैंक ने जारी किया पहली तिमाही का बिजनेस अपडेट
बंधन बैंक ने वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) का बिजनेस अपडेट जारी किया है। बैंक का लोन और एडवांस 1,03,169 करोड़ रुपये रहा, जो कि तिमाही आधार पर 5.5 फीसदी कम और सालाना आधार पर 6.7 फीसदी अधिक है।
बैंक की टोटल डिपॉजिट तिमाही आधार पर 0.4 फीसदी बढ़कर 1,08,479 करोड़ रुपये रही, जबकि सालाना आधार पर इसमें 16.6 फीसदी की ग्रोथ हुई है। बैंक का करंट अकाउंट और सेविंग अकाउंट (CASA) डिपॉजिट 8 फीसदी तिमाही और 2.8 प्रतिशत सालाना कम होकर 39,076 करोड़ रुपये रहा।
क्या है ब्रोकरेज फर्म की राय
रिसर्च हाउस नोमुरा ने सीएफओ के इस्तीफे और सॉफ्ट प्री-Q1 अपडेट के चलते बंधन बैंक पर Buy की रेटिंग रखी है और टारगेट प्राइस 325 रुपये प्रति शेयर तय किया है। इसके अलावा, ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने भी बंधन बैंक को Buy रेटिंग दी है। बैंक ने इसके लिए 340 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है।