Credit Cards

Nifty Trend : 24600 के ऊपर टिके रहने तक तेजी कायम रहने की उम्मीद, अगले ही हफ्ते निफ्टी में 25200 का लेवल मुमकिन

Share market : 3 सितंबर को खत्म हुए छोटे सप्ताह में बेंचमार्क इंडेक्सों में निचले स्तरों से रिकवरी देखने को मिली। निफ्टी 0.97 फीसदी बढ़कर बंद हुआ, जबकि सेंसेक्स 780 अंक ऊपर बंद हुआ। सेक्टोरल इंडेक्सों पर नजर डालें तो लगभग सभी अहम सेक्टोरल इंडेक्स में निचले स्तरों पर से तेजी आती दिखी

अपडेटेड Oct 04, 2025 पर 1:52 PM
Story continues below Advertisement
Market News : बुधवार को निचले स्तरों से उछाल दिखाने के बाद, निफ्टी ने शुक्रवार को सीमित दायरे में कारोबार किया। लेकिन इसमें बढ़त जारी रही

Stock market : भारतीय शेयर बाजार के बेंचमार्क इंडेक्सों ने लगभग 1 फीसदी की बढ़त दर्ज करते हुए, 3 सितंबर को खत्म हुए हफ्ते की क्लोजिंग बढ़त के साथ की। बाजार में शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन बढ़त देखने को मिली। सेंसेक्स 224 अंक या 0.28% बढ़कर 81,207 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 58 अंक या 0.23% बढ़कर 24,894 पर बंद हुआ। कुल मिलाकर मार्केट ब्रेड्थ पॉजिटिव रही। मेटल शेयरों ने पूरे हफ्ते रैली को लीड किया। निफ्टी मेटल इंडेक्स इस हफ्ते लगभग 4% बढ़ा।

ऐसे में बाजार की आगे की चाल पर बात करते हुए कोटक सिक्योरिटीज के वीपी-टेक्निकल रिसर्च अमोल अठावले का कहना है 3 सितंबर को खत्म हुए छोटे सप्ताह में बेंचमार्क इंडेक्सों में निचले स्तरों से रिकवरी देखने को मिली। निफ्टी 0.97 फीसदी बढ़कर बंद हुआ, जबकि सेंसेक्स 780 अंक ऊपर बंद हुआ। सेक्टोरल इंडेक्सों पर नजर डालें तो लगभग सभी अहम सेक्टोरल इंडेक्स में निचले स्तरों पर से तेजी आती दिखी। पीएसयू बैंक और मेटल इंडेक्स ने सबसे बेहतर प्रदर्शन किया, पीएसयू बैंक में 4.45 और मेटल इंडेक्स में 3.90 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली। इस सप्ताह बाजार ने 24,600/80200 के पास सपोर्ट लिया और यहां तेजी से वापसी हुई।

तकनीकी नजरिए से देखें तो डेली चार्ट पर, इसने एक बुलिश रिवर्सल पैटर्न बनाया है और वीकली चार्ट पर, इसने एक छोटी बुलिश कैंडल बनाई है, जो काफी हद तक पॉजिटिव है। अमोल अठावले का मानना ​​है कि निकट भविष्य में बाजार के लिए 24,800–24,600/80800-80200 पर अहम सपोर्ट देखने को मिल सकता। इस रेंज से ऊपर बने रहने पर बाजार में तेजी जारी रहने की संभावना है। बाजार हमें 20-डे एसएमए (सिपल मूविंग एवरेज) या 25,000/81400 तक बढ़ सकता है। इसके आगे भी तेजी जारी रह सकती है, जो बाजार को 25,150/81900 तक ले जा सकती है।

दूसरी ओर, 24,600/80200 के नीचे जाने पर बाजार का मूड और खराब हो सकता है। अगर इंडेक्स इस स्तर से नीचे आता है, तो ट्रेडर अपनी लॉन्ग पोजीशन काट सकते हैं। बैंक निफ्टी के लिए, 50-डे और 20-डे एसएमए या 55,200 और 55000 अहम सपोर्ट जोन के रूप में कार्य करेंगे। ऊपरी स्तर पर, यह तेजी 56,000-56,300 तक जारी रह सकती है। हालांकि, अगर बैंक निफ्टी 55000 के 20-डे एसएमए से नीचे आता है, तो अपट्रेंड कमजोर हो सकता है।


Market next week : इन स्मॉलकैप शेयरों में दिखी 10-33% तक की तेजी, जानिए अगले हफ्ते कैसी रह सकती है बाजार की चाल

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी अनुसंधान विश्लेषक नागराज शेट्टी ने कहा कि बुधवार को निचले स्तरों से उछाल दिखाने के बाद, निफ्टी ने शुक्रवार को सीमित दायरे में कारोबार किया। लेकिन इसमें बढ़त जारी रही। दिन के अंत में यह 57 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ। डेली चार्ट पर निचले स्तरों पर एक लंबी बुल कैंडल बनी, जो बाज़ार में गिरावट पर खरीदारी के अवसर का संकेत देती है। बाज़ार का यह एक्शन मंगलवार के निचले स्तर 24600 के आसपास शॉर्ट टर्म बॉटम रिवर्सल की भी पुष्टि करता है। निफ्टी का शॉर्ट टर्म रुझान पॉजिटिव। अगले सप्ताह तक निफ्टी 25200 के आसपास जा सकता है। निफ्टी के लिए 24750 पर तत्काल सपोर्ट है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।