Get App

शेयर बाजार में बना इतिहास, BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप पहली बार ₹300 लाख करोड़ के पार

Share Market Closing: शेयर बाजार में बुधवार 5 जुलाई को एक नया रिकॉर्ड देखने को मिला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन (Market Capitalization) बुधवार को पहली बार 300 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया। इसके साथ शेयर बाजार के निवेशकों की संपत्ति आज करीब 49,000 करोड़ रुपये बढ़ गई

Vikrant singhअपडेटेड Jul 05, 2023 पर 3:56 PM
शेयर बाजार में बना इतिहास, BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप पहली बार ₹300 लाख करोड़ के पार
BSE में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप आज बढ़कर 300.06 लाख करोड़ रुपये हो गया

Share Market Closing: शेयर बाजार में बुधवार 5 जुलाई को एक नया रिकॉर्ड देखने को मिला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन (Market Capitalization) बुधवार को पहली बार 300 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया। इसके साथ शेयर बाजार के निवेशकों की संपत्ति आज करीब 49,000 करोड़ रुपये बढ़ गई। इस बीच बीएसई के बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स में पिछले 5 दिनों से जारी तेजी का सिलसिला आज थम गया और यह 33 अंकों की मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ। हालांकि ब्रॉडर मार्केट में तेजी जारी रही। जिसके चलते मार्केट कैपिटलाइजेशन में इजाफा देखने को मिला। सबसे अधिक तेजी FMCG, ऑटोमोबाइल, ऑयल एंड गैस शेयरों में देखने को मिली। वहीं दूसरी ओर बैंकिंग और फाइनेंशियल शेयरों में गिरावट का रुख रहा।

कारोबार के अंत में, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 33.01 अंक या 0.050 फीसदी गिरकर 65,446.04 अंक पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों वाला सूचकांक निफ्टी (Nifty) 9.50 अंक या 0.05 फीसदी की तेजी के साथ 19,398.50 के स्तर पर बंद हुआ।

निवेशकों ने 49,000 करोड़ रुपये कमाए

बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 5 जुलाई को बढ़कर 300.06 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी मंगलवार 4 जुलाई को 298.57 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 49 हजार करोड़ रुपये बढ़ा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की वेल्थ में करीब 49 हजार करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें