Share Market Closing: शेयर बाजार में बुधवार 5 जुलाई को एक नया रिकॉर्ड देखने को मिला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन (Market Capitalization) बुधवार को पहली बार 300 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया। इसके साथ शेयर बाजार के निवेशकों की संपत्ति आज करीब 49,000 करोड़ रुपये बढ़ गई। इस बीच बीएसई के बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स में पिछले 5 दिनों से जारी तेजी का सिलसिला आज थम गया और यह 33 अंकों की मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ। हालांकि ब्रॉडर मार्केट में तेजी जारी रही। जिसके चलते मार्केट कैपिटलाइजेशन में इजाफा देखने को मिला। सबसे अधिक तेजी FMCG, ऑटोमोबाइल, ऑयल एंड गैस शेयरों में देखने को मिली। वहीं दूसरी ओर बैंकिंग और फाइनेंशियल शेयरों में गिरावट का रुख रहा।