Share Market: BSE मंथली एक्सपायरी पर बाजार दायरे में रहा। सेंसेक्स 148 प्वाइंट चढ़कर 74602 पर बंद हुआ तो निफ्टी ने फ्लैट क्लोजिंग ली। निफ्टी बैंक में हल्की गिरावट रही तो मिडकैप, स्मॉलकैप इंडेक्स में भी थोड़ी प्रेशर दिखा। मेटल, रियल्टी, तेल-गैस शेयरों में बिकवाली रही साथ ही PSE, एनर्जी, फार्मा इंडेक्स भी लाल निशान पर बंद हुए। तो वहीं ऑटो, FMCG इंडेक्स में तेजी दिखी।
बता दें कि आज बुधवार 26 फरवरी 2025 को महाशिवरात्रि के मौके पर भारतीय शेयर में कारोबार नहीं होगा। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में कोई ट्रेडिंग नहीं होगी। ऐसे में गुरुवार को बाजार की चाल कैसे रह सकती है इसी पर बात करते हुए Trader & Market Expert अमित सेठ ने कहा कि निफ्टी ने 22800 के सपोर्ट लेवल को इस हफ्ते तोड़ा है। बाजार फिलहाल बढ़त पर बिकवाली का बना हुआ है। नियर टर्म ट्रेडिंग के लिहाज से 22750-22800 के स्तर पर रजिस्टेंस बना हुआ है। हालांकि बाजार में जिस तरह से कमजोरी बनी हुई है उससे यह कहना गलत नहीं होगा कि इस हफ्ते निफ्टी 22,300 तक के लेवल भी मुमकिन है। लिहाजा बाजार में ओवरऑल स्ट्रक्चर बियरिश बना हुआ है। यहां पर लॉन्ग पोजिशन नहीं बनानी है।
वहीं बैंक निफ्टी में भी कमजोरी देखने को मिल रही है। बैंक निफ्टी भी अपने क्रूसल मूविंग एवरेज के नीचे कामकाज कर रहा है। बैंक निफ्टी और निफ्टी की तुलना में निफ्टी में ज्यादा दबाव देखने को मिल रहा है। शॉर्टिंग ऑपर्च्युनिटी निफ्टी में खोजनी चाहिए।
शेयरों पर बात करते हुए अमित सेठ ने कहा कि डीएलएफ (DLF) में लगातार बिकवाली का दबाव बना हुआ जिसके चलते इसमें लोअर लो बन रहेहै। स्टॉक अपने मूविंग एवरेज के नीचे फिसला है। ऐसे में इस स्टॉक में शॉर्ट पोजिशन बनाने की सलाह होगी। इस स्टॉक में 645 रुपये के टारगेट के लिए बिकवाली की सलाह होगी। इसमें 665 रुपये का स्टॉपलॉस लगाए।
Jio Financial का शेयर लगातार वीक कैटेगरी में गया है। इसमें लोअर लो और लोअर राइस बन रहे है। इस शेयर ने 1 महीने पहले 300 रुपये के स्तर को तोड़ा था जिसे यह वापस से रिकवर नहीं कर पाया है। स्टॉक में 217 रुपये के आसपास स्विंग सपोर्ट बन रहा है। अगर शेयर 217 रुपये के स्तर को तोड़ता है तो इसमें दिक्कतें बढ़ेगी। लिहाजा इस स्टॉक में उछाल पर बिकवाली की सलाह होगी।
एनएमडीसी का शेयर कंसोलिडेशन के मूड़ में नजर आ रहे है। इमसें 60 रुपये के आसपास एक डबल बॉटम बनाया है। 71 रुपये के ऊपर 200DMA और वीकली रजिस्टेंस है जब तक यह शेयर 71 रुपये के ऊपर नहीं निकलता तब तक यह 60-70 रुपये के दायरे में घूमता नजर आएगा।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।