Get App

Share Market: बजट के दिन शेयर बाजार ने कराया तगड़ा घाटा, निवेशकों के ₹1.82 लाख करोड़ डूबे

Share Market Today: शेयर बाजार ने 23 जुलाई को बजट के दिन निवेशकों को तगड़ा घाटा कराया। दिन भर में निवेशकों की करीब 1.82 लाख करोड़ की संपत्ति डूब गई। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों भारी उठापटक के बीच लाल निशान में बंद हुए। ब्रॉडर मार्केट में भी बिकवाली हुई। बीएसई के मिडकैप इंडेक्स 0.74 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.18 फीसदी गिरकर बंद हुए

अपडेटेड Jul 23, 2024 पर 7:08 PM
Story continues below Advertisement
BSE में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप आज घटकर 446.50 लाख करोड़ रुपये हो गया

Share Market Today: शेयर बाजार ने 23 जुलाई को बजट के दिन निवेशकों को तगड़ा घाटा कराया। दिन भर में निवेशकों की करीब 1.82 लाख करोड़ की संपत्ति डूब गई। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों भारी उठापटक के बीच लाल निशान में बंद हुए। ब्रॉडर मार्केट में भी बिकवाली हुई। बीएसई के मिडकैप इंडेक्स 0.74 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.18 फीसदी गिरकर बंद हुए। सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो, FMCG और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स शेयरों में तगड़ी तेजी रही। इसके अलावा फार्मा आईटी और फार्मा इंडेक्स भी हरे निशान में रहे। दूसरी ओर कैपिटल गुड्स, रियल्टी, मेटल और ऑयल एंड गैस शेयरों में जमकर बिकवाली हुई।

कारोबार के अंत में, बीएसई सेंसेक्स 73.04 अंक या 0.09% की गिरावट के साथ 80,429.04 अंक पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 30.20 अंक या 0.12% फिसलकर 24,479.05 के स्तर पर बंद हुआ।

निवेशकों के ₹1.82 लाख करोड़ डूबे

बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 23 जुलाई को आज घटकर 446.50 लाख करोड़ रुपये पर आ गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी सोमवार 22 जुलाई को 448.32 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 1.82 लाख करोड़ रुपये घटा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की संपत्ति में करीब 1.82 लाख करोड़ रुपये की गिरावट आई है।


सेंसेक्स के 5 सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयर

बीएसई सेंसेक्स के आज 30 में से 13 शेयर आज बढ़त के साथ बंद हुए। इसमें भी टाइटन (Titan) के शेयरों में सबसे अधिक 6.71 फीसदी की तेजी रही। इसके बाद आईटीसी (ITC), अदाणी पोर्ट्स (Adani Ports), एनटीपीसी (NTPC) और इंफोसिस (Infosys) के शेयरों में सबसे अधिक तेजी देखी गई और ये 1.14% से लेकर 5.52 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए।

सेंसेक्स के 5 सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयर

वहीं सेंसेक्स के बाकी 17 शेयर आज गिरावट के साथ बंद हुए। इसमें भी लर्सन एंड टुब्रो (L&T) का शेयर 3.02 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहा। इसके अलावा बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance), स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), एक्सिस बैंक (Axis Bank) और एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के शेयर 1.42% से लेकर 2.07% की गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए।

सेंसेक्स के बाकी शेयरों का क्या रहा हाल, इसे आप नीचे दिए गए तस्वीर में देख सकते हैं-

sensex20f

2,153 शेयरों में रही गिरावट

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर आज गिरावट के साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। एक्सचेंज पर कुल 4,015 शेयरों में आज कारोबार देखने को मिला। इसमें से 1,749 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं 2,153 शेयरों में गिरावट देखी गई। जबकि 113 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट बंद हुए। इसके अलावा 170 शेयरों ने आज कारोबार के दौरान अपना नया 52-वीक हाई छुआ। वहीं 34शेयरों ने अपने 52-हफ्तों का नया निचला स्तर छुआ।

sensex20

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

यह भी पढ़ें- बजट आते ही रॉकेट बना कावेरी सीड का शेयर, नैचुरल फार्मिंग पर ऐलान से 10% की आई तेजी

Vikrant singh

Vikrant singh

First Published: Jul 23, 2024 3:57 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।