Share Market Rise: भारतीय शेयर बाजारों ने आज 20 अगस्त को शुरुआती गिरावट के बाद जोरदार वापसी की। आईटी, FMCG और मेटल शेयरों में मजबूत खरीदारी से सेंसेक्स और निफ्टी ने तेजी पकड़ी। सुबह के कारोबार में सेंसेक्स 146.64 अंक टूटकर 81,497.75 पर आ गया था। लेकिन दोपहर तक यह दिन के निचले स्तर से 450 अंक चढ़कर 81,934.24 पर पहुंच गया। इसी तरह, निफ्टी भी शुरुआती गिरावट में 24,933.15 तक फिसला गया था, लेकिन उसके बाद इसमें तेजी आई और यह 25,069.55 पर कारोबार करता दिखा।
निफ्टी पर इंफोसिस, इटरनल, टीसीएस, एचयूएल और विप्रो जैसी दिग्गज कंपनियों के शेयर में 4% तक की उछाल देखने को मिली। शेयर बाजार में आज की इस तेजी के पीछे 5 बड़े कारण रहे।
1. आईटी शेयरों में मजबूती
FMCG कंपनियों के शेयरों में भी बुधवार को तेजी देखने को मिली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर अपने भाषण में GST ढांचे में बड़े सुधारों का ऐलान किया था। इन सुधारों को दिवाली से लागू किए जाने की उम्मीद है। इसके चलते FMCG शेयरों में निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ी है।
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के चीफ इनवेस्टमेंट स्ट्रैटजिस्ट्स वी के विजयकुमार ने बताया, "निफ्टी में यह तेजी जीएसटी सुधारों से जुड़ी घोषणाओं के कारण आई है, जो दिवाली से पहले होने की संभावना है। बाजार को उम्मीद है कि इससे ऑटोमोबाइल, एफएमसीजी, बीमा और चुनिंदा फाइनेंशियल सेक्टर में मांग बढ़ेगी।"
3. भारत-चीन के बीच बेहतर होते संबंध
भारत और चीन के बीच बेहतर होते संबंधों से भी शेयर मार्केट का सेंटीमेंट मजबूत हुआ है। खबरों के मुताबिक, चीन ने भारत के लिए फर्टिलाइजर्स, रेयर अर्थ मैग्नेट्स और टनल बोरिंग मशीनों के एक्सपोर्ट पर लगी पाबंदियां हटा दी हैं। चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने अपनी भारत यात्रा के दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर को इसकी जानकारी दी।
4. भारतीय रुपये में मजबूती
भारतीय रुपया भी बुधवार को इस महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया और 87 का स्तर पार कर गया।
5. भू-राजनीतिक तनावों में कमी
ग्लोबल स्तर पर भू-राजनीतिक तनाव में भी कमी आई है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन में शांति पहल की बात की है, जबकि हमास ने कतर और मिस्र की ओर से सुझाए गए गाजा संघर्षविराम प्रस्ताव को मान लिया है। इन घटनाओं ने बाजार के सेंटीमेंट को और मजबूत किया।
टेक्निकल एक्सपर्ट्स का क्या है कहना?
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के चीफ मार्केट स्ट्रैटजिस्ट आनंद जेम्स ने कहा, “हालांकि निफ्टी की कल की तेजी 25,013 के स्तर पर थम गई थी, लेकिन 24,850 से मिली तेजी पॉजिटिव संकेत देती है। जब तक 24,850 का स्तर सुरक्षित है, हमारी रणनीति गिरावट पर खरीदारी की रहेगी। ऊपर की ओर 25,096–25,156–25,200 तक की बढ़त की संभावना है।”
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।