Share Market में तेजी, PSU बैंकों का क्या रह सकता है आगे का रुख?

पीएसयू बैंकों के हेल्थ का आकलन करने वाले Early Warning Indicators शेयर बाजार विश्लेषकों को चिंता का कोई कारण नहीं दे रहे हैं कुछ ब्रोकरेज फर्मों ने कहा कि पीएसयू बैंकों के लिए वैल्यूएशन लगातार कम आकर्षक होता जा रहा है

अपडेटेड Mar 03, 2024 पर 4:07 PM
Story continues below Advertisement
शेयर मार्केट में बनी हुई है तेजी

Stock Market: शेयर बाजार में इन दिनों तेजी देखने को मिल रही है। इस बीच सेंसेक्स और निफ्टी नए हाई पर पहुंच गए हैं। वहीं इस तेजी के कारण कई स्टॉक्स में भी तेजी बनी हुई है। इसमें बैंकिंग सेक्टर भी शामिल है। बैंकिंग सेक्टर से जुड़े कई स्टॉक्स में उछाल देखने को मिला है। इसके साथ ही प्रारंभिक वार्निंग इंडिकेटर्स पीएसयू बैंकों के बारे में क्या सुझाव देते हैं? इसको भी जान लेना चाहिए...

चिंतित नहीं

पीएसयू बैंकों के हेल्थ का आकलन करने वाले Early Warning Indicators शेयर बाजार विश्लेषकों को चिंता का कोई कारण नहीं दे रहे हैं, लेकिन मूल्यांकन गुणकों की तेजी से पुनः रेटिंग दे रही है। कुछ ब्रोकरेज फर्मों ने कहा कि पीएसयू बैंकों के लिए वैल्यूएशन लगातार कम आकर्षक होता जा रहा है, लेकिन वे बिल्कुल चिंतित नहीं हैं। पीएसबी में उनकी शीर्ष पसंद स्टेट बैंक इंडिया (SBI) है।


प्रॉफिटेबिलिटी को और बढ़ावा

मौजूदा क्रेडिट माहौल ने पीएसयू बैंकों के लिए संपत्ति की गुणवत्ता का समर्थन किया है और कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने कहा कि प्रावधानों में बदलाव और खराब ऋण समाधानों से रेवेन्यू वसूली से पीएसबी प्रॉफिटेबिलिटी को और बढ़ावा मिला है। कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज का कहना है कि ये सुधार वित्तीय वर्ष 2025 में भी जारी रहेंगे, लेकिन लगातार गिरावट अपरिहार्य है जिससे लाभप्रदता पर असर पड़ेगा। मूल्यांकन गुणकों की तेजी से पुन: रेटिंग को देखते हुए हम केनरा (रिड्यूस) और पीएनबी (SELL) को डाउनग्रेड करते हैं, जबकि बीओबी पर ADD रेटिंग बरकरार रखते हैं।

एसबीआई पसंद

पीएसयू बैंकों में कोटक को एसबीआई पसंद है क्योंकि बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) और अन्य मध्य स्तरीय सार्वजनिक बैंकों के प्रीमियम में तेजी से गिरावट आई है और यह सबसे अच्छे समय के करीब है। कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने कहा कि दूसरी ओर एचडीएफसी बैंक के साथ एसबीआई की छूट भी तेजी से कम हो गई है। हम इस बात पर विचार कर रहे हैं कि रिटर्न अनुपात, ऋण वृद्धि, एनआईएम और क्रेडिट लागत में अंतर की सीमा मध्यम में बहुत भिन्न होने की संभावना नहीं है। एसबीआई के लिए कोटक ने पहले के 760 रुपये के मुकाबले 850 रुपये के उचित मूल्य संशोधित लक्ष्य के साथ अपना 'खरीद' बरकरार रखा।

वैल्यूएशन हिस्ट्री

मोतीलाल ओसवाल सिक्योरिटीज ने कहा कि पीएसबी के वैल्यूएशन हिस्ट्री को देखते हुए उनके ट्रेडिंग गुणक अब बाधित दिख सकते हैं। लेकिन सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों में कमाई की गुणवत्ता, विकास दृष्टिकोण और व्यापक री-रेटिंग इस क्षेत्र के लिए स्थिर प्रदर्शन को सक्षम करेगी। मोतिलाल ओसवाल का मानना है कि पीएसयू रैली तेज रही है और सेक्टर में महत्वपूर्ण पुन: रेटिंग देखी गई है, व्यापार वृद्धि और लाभप्रदता के संदर्भ में स्टॉक मूल्यांकन अभी भी उचित दिखता है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दी गई राय एक्सपर्ट की निजी राय होती है। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Mar 03, 2024 3:55 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।