Credit Cards

Share Market: शेयर बाजार में आज निवेशकों की चांदी, एक दिन में कमाया ₹2.34 लाख करोड़ का मुनाफा

Share Market Close: भारतीय शेयर बाजारों में आज यानी सोमवार 8 मई को जबरदस्त तेजी का माहौल रहा। सेंसेक्स जहां 710 अंक उछलकर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 18,250 के पार जाकर बंद हुआ। सबसे अधिक तेजी बैंकिंग, फाइनेंशियल, रियल्टी और ऑटो शेयरों में देखने को मिली। इस चौतरफा तेजी के चलते शेयर बाजार में आज निवेशकों की संपत्ति करीब 2.34 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई

अपडेटेड May 08, 2023 पर 4:07 PM
Story continues below Advertisement
BSE में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप आज बढ़कर 276.12 लाख करोड़ रुपये हो गया

Share Market Close: भारतीय शेयर बाजारों में आज यानी सोमवार 8 मई को जबरदस्त तेजी का माहौल रहा। सेंसेक्स जहां 710 अंक उछलकर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 18,250 के पार जाकर बंद हुआ। आज के कारोबार में सबसे अधिक तेजी बैंकिंग, फाइनेंशियल, रियल्टी और ऑटो शेयरों में देखने को मिली। लगभग सभी सेक्टर्स के इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स भी क्रमश: 0.94% और 0.56% की बढ़त के साथ बंद हुए। इस चौतरफा तेजी के चलते शेयर बाजार में आज निवेशकों की संपत्ति करीब 2.34 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई।

कारोबार के अंत में, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 709.96 अंक या 1.16% फीसदी की तेजी के साथ 61,764.25 अंक पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों वाला सूचकांक निफ्टी (Nifty) 195.40 अंक या 1.08% फीसदी उछलकर 18,264.40 के स्तर पर पहुंच गया।

निवेशकों को 2.34 लाख करोड़ का मुनाफा

बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 8 मई को बढ़कर 276.12 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी शुक्रवार 5 मई को 273.78 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 2.34 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की वेल्थ में करीब 2.34 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है।


सेंसेक्स के इन 5 शेयरों में रही सबसे अधिक तेजी

सेंसेक्स के 30 में से 27 शेयर आज बढ़त के साथ बंद हुए। इसमें भी इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) के शेयरों में सबसे अधिक 4.92 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। इसके बाद टाटा मोटर्स (Tata Motors), बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance), बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserv) और एनटीपीसी (NTPC) के शेयरों में सबसे अधिक तेजी रही और ये करीब 1.89% से लेकर 4.82% तक की तेजी के साथ बंद हुए।

यह भी पढ़ें- इन 5 कारणों से शेयर बाजार में बंपर तेजी, सेंसेक्स 710 अंक उछला, निफ्टी 18,250 के पार

सेंसेक्स के इन 5 शेयरों में रही सबसे अधिक गिरावट

वहीं सेंसेक्स के बाकी 3 शेयर आज गिरावट के साथ बंद हुए। इसमें भी सनफार्मा (Sun Pharma) के शेयरों में सबसे अधिक 0.89% की गिरावट रही। इसके अलावालर्सन एंड टुब्रो (L&T) और नेस्ले इंडिया (Nestle India) के शेयर भी आज क्रमश: 0.35% और 0.21% की गिरावट के साथ बंद हुए।

सेंसेक्स के बाकी शेयरों का क्या रहा हाल इसे आप नीचे दिए गए तस्वीर में देख सकते हैं-

sensexstock

2,078 शेयरों में तेजी

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर आज बढ़त के साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। एक्सचेंज पर कुल 3,811 शेयरों में आज कारोबार देखने को मिला। इसमें से 2,078 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं 1,568 शेयरों में गिरावट देखी गई। जबकि 165 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट बंद हुए।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।