Share Market: सेंसेक्स-निफ्टी में लगातार छठवें दिन तेजी, ₹1.27 लाख करोड़ के मुनाफे में रहे निवेशक

Share Market Today: शेयर बाजार में गुरुवार 22 अगस्त को लगातार छठवें दिन तेजी का सिलसिला जारी रहा। सेंसेक्स 147 अंक चढ़कर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 24,800 के पार बंद हुआ। अमेरिकी में ब्याज दरों में कटौती शुरू होने की उम्मीद से मार्केट सेंटीमेंट हाई रहा। इस तेजी के चलते निवेशकों को आज करीब 1.27 लाख करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ। ब्राडर मार्केट में भी तेजी जारी रही

अपडेटेड Aug 22, 2024 पर 8:42 PM
Story continues below Advertisement
BSE में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप आज बढ़कर 460.51 लाख करोड़ रुपये हो गया

Share Market Today: शेयर बाजार में गुरुवार 22 अगस्त को लगातार छठवें दिन तेजी का सिलसिला जारी रहा। सेंसेक्स 147 अंक चढ़कर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 24,800 के पार बंद हुआ। अमेरिकी में ब्याज दरों में कटौती शुरू होने की उम्मीद से मार्केट सेंटीमेंट हाई रहा। इस तेजी के चलते निवेशकों को आज करीब 1.27 लाख करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ। ब्राडर मार्केट में भी तेजी जारी रही। बीएसई के मिडकैप इंडेक्स 0.67 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.47 फीसदी ऊपर बंद हुए। आज के कारोबार के दौरान टेलीकॉम और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स शेयरों में सबसे अधिक तेजी रही। वहीं दूसरी ओर यूटिलिटी, पावर और मेटल शेयरों में गिरावट देखने को मिला।

कारोबार के अंत में, बीएसई सेंसेक्स 147.89 अंक या 0.18 फीसदी की तेजी के साथ 81,053.19 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स, निफ्टी 41.30 अंक या 0.17 फीसदी की बढ़त के साथ 24,811.50 के स्तर पर बंद हुआ।

निवेशकों ने ₹1.27 लाख करोड़ कमाए

बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 22 अगस्त को बढ़कर 460.51 लाख करोड़ रुपये पर आ गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी बुधवार 21 अगस्त को 459.24 लाख करोड़ रुपये पर था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 1.27 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की संपत्ति में करीब 1.27 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है।


सेंसेक्स के 5 सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयर

बीएसई सेंसेक्स के आज 30 में से 17 शेयर तेजी के साथ बंद हुए। इसमें भी भारती एयरटेल (Bharti Airtel) के शेयरों में 1.51 फीसदी की सबसे अधिक तेजी रही। इसके बाद टाटा स्टील (Tata Steel), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank), टाइटन (Titan) और अल्ट्राटेक सीमेंट (UltraTech Cement) के शेयर 0.93 फीसदी से लेकर 1.45 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुए।

सेंसेक्स के 5 सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयर

वहीं सेंसेक्स के बाकी 13 शेयर आज गिरावट के साथ बंद हुए। इसमें टाटा मोटर्स (Tata Motors) का शेयर 1.52 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहा। वहीं एनटीपीसी (NTPC), महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M), टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) और पावर ग्रिड (Power Grid) के शेयरों में 0.74 फीसदी से 1.27% तक की गिरावट देखी गई।

सेंसेक्स के बाकी शेयरों का क्या रहा हाल, इसे आप नीचे दिए गए तस्वीर में देख सकते हैं-

sensex40

2,454 शेयरों में रही तेजी

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर आज बढ़त के साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। एक्सचेंज पर कुल 4,053 शेयरों में आज कारोबार देखने को मिला। इसमें से 2,454 शेयर तेजी के साथ बंद हुए। वहीं 1,509 शेयरों में गिरावट देखी गई। जबकि 90 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट बंद हुए। इसके अलावा 342 शेयरों ने आज कारोबार के दौरान अपना नया 52-वीक हाई छुआ। वहीं 15 शेयरों ने अपने 52-हफ्तों का नया निचला स्तर छुआ।

sensex40g

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

यह भी पढ़ें- Zomato का शेयर आगे देख सकता है 28% तेजी! Paytm के टिकटिंग बिजनेस की खरीद से ब्रोकरेज खुश

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।