MCX Shares: 37% तक टूट सकता है यह शेयर, मॉर्गन स्टैनली ने जारी की बड़ी चेतावनी

MCX Shares: मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) के शेयर शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में 5% तक गिरकर 8,992.50 रुपये के स्तर पर आ गए। यह गिरावट ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनली (Morgan Stanley) की एक रिपोर्ट के बाद आई है, जिसमें उसने इस शेयर में मौजूदा स्तर से 37% तक के गिरावट की आशंका जताई है

अपडेटेड Nov 07, 2025 पर 10:29 AM
Story continues below Advertisement
MCX Shares: मॉर्गन स्टैनली ने अपनी रिपोर्ट में MCX के शेयर को 'अंडरवेट' की रेटिंग दी है

MCX Shares: मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) के शेयर शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में 5% तक गिरकर 8,992.50 रुपये के स्तर पर आ गए। यह गिरावट ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनली (Morgan Stanley) की एक रिपोर्ट के बाद आई है, जिसमें उसने इस शेयर में मौजूदा स्तर से 37% तक के गिरावट की आशंका जताई है।

मॉर्गन स्टैनली ने अपनी रिपोर्ट में MCX के शेयरों के लिए'अंडरवेट' की रेटिंग बरकरार रखी ह और इसके लिए 5,860 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। यह टारगेट प्राइस MCX के शेयरों में गुरुवार के बंद भाव से करीब 37% की संभावित गिरावट को दिखाता है।

ब्रोकरेज ने कहा कि MCX का सितंबर तिमाही (Q2) का शुद्ध लाभ उसकी उम्मीदों के मुताबिक रहा। वहीं कंपनी के खर्चों में 2% की कमी के बावजूद इसका कोर EBITDA (नॉन-ऑपरेटिंग आय को छोड़कर) भी उसके अनुमानों से मेल खाता है।


ब्रोकरेज ने यह भी बताया कि MCX को 28 अक्टूबर को एक तकनीकी समस्या का सामना करना पड़ा था, लेकिन कंपनी ने अब उसकी मूल वजह की पहचान कर ली है और इसे दोबारा होने से रोकने के लिए जरूरी कदम उठा लिए हैं।

लेनदेन से राजस्व में उतार-चढ़ाव

मॉर्गन स्टैनली के मुताबिक, MCX का औसत डेली ट्रांजैक्शन रेवेन्यू (ADTR) अक्टूबर में 9.5 करोड़ तक रुपये बढ़ गया था, लेकिन पिछले 10 दिनों में यह घटकर 8 करोड़ रुपये रह गया है। ब्रोकरेज ने कहा कि अगर ADTR का यह उच्च स्तर लंबे समय तक बना रहता है, तो अर्निंग प्रति शेयर (EPS) से जुड़े ग्रोथ अनुमानों को लेकर जोखिम हो सकता है।

UBS की अलग राय

इसके उलट, UBS ने हाल ही में MCX पर अपना नजरिया और अधिक बुलिश करते हुए इसका टारगेट प्राइस 10,000 रुपये से बढ़ाकर 12,000 रुपये कर दिया। UBS का मानना है कि अक्टूबर में भले ही ट्रेडिंग वॉल्यूम ऊंचे स्तर से थोड़ा घटा हो, लेकिन कमोडिटी बाजारों में बढ़ती सक्रियता, बुलियन के ऊंचे दाम और एनर्जी कमोडिटीज में बढ़ती दिलचस्पी से MCX की कमाई में और सुधार की संभावना बनी हुई है।

शेयरों का हाल

सुबह 9.30 बजे के करीब, MCX के शेयर 2.79% गिरकर 8,992.50 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहे थे। हालांकि दिन की गिरावट के बावजूद, कंपनी के शेयर 2025 में अब तक करीब 45% तक चढ़ चुके हैं।

यह भी पढ़ें- Stock Crash: मुनाफे से ₹33 करोड़ के घाटे में आई कंपनी, शेयर 13% टूटा, बेचने की लगी होड़

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।