Credit Cards

Share Market: शेयर बाजार में डूबे निवेशकों के ₹1,08 लाख करोड़, सेंसेक्स 1190 अंक गिरा, आईटी शेयरों में हाहाकर

Share Market Today: आईटी शेयरों में भारी बिकवाली के चलते सेंसेक्स और निफ्टी में आज 28 नवंबर को तेज गिरावट आई। सेंसेक्स 1,190 अंक लुढ़क गया। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ से जुड़ी धमकियों और ब्याज दरों में कटौती को लेकर अनिश्चचतता से निवेशकों का सेंटीमेंट कमजोर रहा। इसके चलते आज शेयर बाजार में उनके करीब 1.08 लाख करोड़ रुपये डूब गए। हालांकि ब्रॉडर मार्केट में मिलाजुला रुख देखने को मिला

अपडेटेड Nov 28, 2024 पर 4:16 PM
Story continues below Advertisement
BSE में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप आज घटकर 443.40 लाख करोड़ रुपये हो गया

Share Market Today: आईटी शेयरों में भारी बिकवाली के चलते सेंसेक्स और निफ्टी में आज 28 नवंबर को तेज गिरावट आई। सेंसेक्स 1,190 अंक लुढ़क गया। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ से जुड़ी धमकियों और ब्याज दरों में कटौती को लेकर अनिश्चचतता से निवेशकों का सेंटीमेंट कमजोर रहा। इसके चलते आज शेयर बाजार में उनके करीब 1.08 लाख करोड़ रुपये डूब गए। हालांकि ब्रॉडर मार्केट में मिलाजुला रुख देखने को मिला। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.06 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ। हालांकि स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.41 फीसदी की तेजी रही। आज के कारोबार के दौरान आईटी, ऑटो और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स शेयरों में सबसे अधिक गिरावट रही।

कारोबार के अंत में, बीएसई सेंसेक्स 1,190.34 अंक या 1.48 फीसदी की गिरावट के साथ 79,043.74 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स, निफ्टी 360.75 अंक या 1.49 फीसदी टूटकर 23,914.15 के स्तर पर बंद हुआ।

निवेशकों के ₹1.08 लाख करोड़ डूबे

बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 28 नवंबर को घटकर 443.40 लाख करोड़ रुपये पर आ गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी बुधवार 27 नवंबर को 444.48 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 1.08 लाख करोड़ रुपये घटा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की संपत्ति में करीब 1.08 लाख करोड़ रुपये की गिरावट आई है।


सेंसेक्स के इन 5 शेयरों में रही सबसे अधिक गिरावट

लार्जकैप शेयरों में गिरावट इतनी तेज थी कि बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 29 शेयर आज गिरावट के साथ बंद हुए। इसमें सबसे अधिक गिरावट इंफोसिस (Infosys) के शेयरों 3.46 फीसदी की रही। वहीं महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M), बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance), अदाणी पोर्ट्स (Adani Ports) और एचसीएल टेक (HCL Tech) के शेयरों में 2.45 फीसदी से 3.36% तक की गिरावट देखी गई।

दूसरी ओर सेंसेक्स का सिर्फ एक शेयर, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया आज हरे निशान में रहा और कारोबार के अंत में 0.55 फीसदी की तेजी के साथ 838.75 रुपये के भाव पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के बाकी शेयरों का क्या हाल रहा, इसे आप नीचे दिए गए तस्वीर में देख सकते हैं-

sensex105

2,212 शेयरों में रही तेजी

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर आज बढ़त के साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। एक्सचेंज पर कुल 4,049 शेयरों में आज कारोबार देखने को मिला। इसमें से 2,212 शेयर तेजी के साथ बंद हुए। वहीं 1,726 शेयरों में गिरावट देखी गई। जबकि 108 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट बंद हुए। इसके अलावा 203 शेयरों ने आज कारोबार के दौरान अपना नया 52-वीक हाई छुआ। वहीं 23 शेयरों ने अपने 52-हफ्तों का नया निचला स्तर छुआ।

sensex105f

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

यह भी पढ़ें- विदेशी निवेशकों की शेयर बाजार में अभी नहीं हुई है वापसी? यह कैलकुलेशन बता रहा उल्टी कहानी

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।