Share Market: शेयर बाजार दो महीने के हाई पर बंद, सेंसेक्स 314 अंक उछला, निवेशकों ने ₹1.23 लाख करोड़ कमाए

Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार सोमवार 8 अगस्त को एक बार फिर मजबूत शुरुआत के बाद लगभग सपाट बंद हुए। दोपहर के कारोबार में लगभग आधे प्रतिशत की तेजी देखी गई। लेकिन बाद में यह मजबूती कम हो गई। सेंसेक्स दिन के हाई से 400 अंक टूट गया और दिन के अंत में सपाट स्तर पर बंद हुए। कारोबार के अंत में, सेंसेक्स 77 अंक या 0.9 फीसदी बढ़कर 80,787.30 के स्तर पर बंद हुआ

अपडेटेड Sep 09, 2025 पर 4:15 PM
Story continues below Advertisement
Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार मंगलवार 9 सितंबर को अपने दो महीनों के उच्चतम स्तर पर बंद हुए। आईटी शेयरों में भारी खरीदारी और ग्लोबल मार्केट से मिले मजबूत संकेतों से बाजार का मनोबल ऊंचा रहा। कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स 314.02 अंक या 039 फीसदी बढ़कर 81,101.32 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 95 अंक या 039 फीसदी की बढ़त के साथ 24,868.60 के स्तर पर बंद हुआ।

स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों में भी तेजी जारी रही। बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.20 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.22 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए। स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों में भी तेजी जारी रही। बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.20 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.22 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए।

सेक्टोरल इंडेक्स में आज निफ्टी आईटी इंडेक्स टॉप गेनर्स रहा। इंफोसिस के शेयर बायबैक की खबर पर आईटी शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली। ऑटो शेयरों में भी तेजी जारी रही। मारुति सुजुकी और आयशर मोटर्स में 1-1% की उछाल देखी गई। कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों में तेजी के चलते निफ्टी बैंक भी 29 अंक बढ़कर 54,216 पर बंद हुआ। सेक्टोरल इंडेक्स में आज निफ्टी आईटी इंडेक्स टॉप गेनर्स रहा। इंफोसिस के शेयर बायबैक की खबर पर आईटी शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली। ऑटो शेयरों में भी तेजी जारी रही। मारुति सुजुकी और आयशर मोटर्स में 1-1% की उछाल देखी गई। कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों में तेजी के चलते निफ्टी बैंक भी 29 अंक बढ़कर 54,216 पर बंद हुआ।

निवेशकों ने ₹1.23 लाख करोड़ कमाए बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 9 सितंबर को बढ़कर 453.96 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी सोमवार 8 सितंबर को 452.73 लाख करोड़ रुपये रहा था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 1.23 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की संपत्ति में करीब 1.23 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है। निवेशकों ने ₹1.23 लाख करोड़ कमाए
बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 9 सितंबर को बढ़कर 453.96 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी सोमवार 8 सितंबर को 452.73 लाख करोड़ रुपये रहा था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 1.23 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की संपत्ति में करीब 1.23 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है।


सेंसेक्स के इन 5 शेयरों में रही सबसे अधिक तेजी बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 21 शेयर आज हरे निशान में यानी बढ़त के साथ बंद हुए। इसमें इंफोसिस (Infosys) के शेयरों में 5 फीसदी की सबसे अधिक तेजी रही। इसके बाद अदाणी पोर्ट्स (Adani Ports), टेक महिंद्रा (Tech Mahindra), एचसीएल टेक (HCL Tech) और टीसीएस (TCS) के शेयर 1.08 फीसदी से लेकर 2.64 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए। सेंसेक्स के इन 5 शेयरों में रही सबसे अधिक तेजी
बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 21 शेयर आज हरे निशान में यानी बढ़त के साथ बंद हुए। इसमें इंफोसिस (Infosys) के शेयरों में 5 फीसदी की सबसे अधिक तेजी रही। इसके बाद अदाणी पोर्ट्स (Adani Ports), टेक महिंद्रा (Tech Mahindra), एचसीएल टेक (HCL Tech) और टीसीएस (TCS) के शेयर 1.08 फीसदी से लेकर 2.64 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए।

सेंसेक्स के ये 5 शेयर सबसे अधिक लुढ़के वहीं सेंसेक्स के बाकी 9 शेयर लाल निशान में बंद हुए। इसमें भी ट्रेंट (Trent) का शेयर 1.66 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहा। वहीं,  इटरनल (Eternal), अल्ट्राटेक सीमेंट (Ultratech Cement), एनटीपीसी (NTPC) और टाटा मोटर्स (Tata Motors) के शेयरों में 0.60 फीसदी से लेकर 1.20 फीसदी तक की गिरावट रही। सेंसेक्स के ये 5 शेयर सबसे अधिक लुढ़के
वहीं सेंसेक्स के बाकी 9 शेयर लाल निशान में बंद हुए। इसमें भी ट्रेंट (Trent) का शेयर 1.66 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहा। वहीं, इटरनल (Eternal), अल्ट्राटेक सीमेंट (Ultratech Cement), एनटीपीसी (NTPC) और टाटा मोटर्स (Tata Motors) के शेयरों में 0.60 फीसदी से लेकर 1.20 फीसदी तक की गिरावट रही।

सेंसेक्स के बाकी शेयरों का क्या हाल रहा, इसे आप ऊपर दिए गए तस्वीर में देख सकते हैं- सेंसेक्स के बाकी शेयरों का क्या हाल रहा, इसे आप ऊपर दिए गए तस्वीर में देख सकते हैं-

2,125 शेयरों में रही गिरावट बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर आज गिरावट के साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। एक्सचेंज पर कुल 4,281 शेयरों में आज कारोबार देखने को मिला। इसमें से 1,995 शेयर तेजी के साथ बंद हुए। वहीं 2,125 शेयरों में गिरावट देखी गई। जबकि 161 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट बंद हुए। इसके अलावा 144 शेयरों ने आज कारोबार के दौरान अपना नया 52-वीक हाई छुआ। वहीं 58 शेयरों ने अपने 52-हफ्तों का नया निचला स्तर छुआ। 2,125 शेयरों में रही गिरावट
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर आज गिरावट के साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। एक्सचेंज पर कुल 4,281 शेयरों में आज कारोबार देखने को मिला। इसमें से 1,995 शेयर तेजी के साथ बंद हुए। वहीं 2,125 शेयरों में गिरावट देखी गई। जबकि 161 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट बंद हुए। इसके अलावा 144 शेयरों ने आज कारोबार के दौरान अपना नया 52-वीक हाई छुआ। वहीं 58 शेयरों ने अपने 52-हफ्तों का नया निचला स्तर छुआ।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है। डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Vikrant singh

Vikrant singh

First Published: Sep 09, 2025 4:15 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।