Get App

सेंसेक्स 200 अंक लुढ़का! फिर भी निवेशकों ने ₹2.5 लाख करोड़ कमाए, स्मॉलकैप शेयरों ने कराया मुनाफा

Share Market Today: आईटी शेयरों में बिकवाली के चलते सेंसेक्स और निफ्टी आज शुक्रवार 16 मई को गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 200 अंक टूट गया। हालांकि ब्रॉडर शेयर मार्केट चाल इससे उलट रही। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 1.18 फीसदी और मिडकैप इंडेक्स 0.85 बढ़कर बंद हुआ। डिफेंस शेयरों में लगातार छठवें दिन तगड़ी भारी तेजी देखने को मिली

Vikrant singhअपडेटेड May 16, 2025 पर 4:11 PM
सेंसेक्स 200 अंक लुढ़का! फिर भी निवेशकों ने ₹2.5 लाख करोड़ कमाए, स्मॉलकैप शेयरों ने कराया मुनाफा
BSE में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप आज बढ़कर 442.74 लाख करोड़ हो गया

Share Market Today: आईटी शेयरों में बिकवाली के चलते सेंसेक्स और निफ्टी आज शुक्रवार 16 मई को गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 200 अंक टूट गया। जबकि निफ्टी 42 अंकों की कमजोरी के बावजूद 25,000 का स्तर बनाए रखने में सफल रहा। हालांकि ब्रॉडर शेयर मार्केट चाल इससे उलट रही। स्मॉलकैप-मिडकैप शेयरों में लगातार 5वें दिन तेजी देखने को मिली। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 1.18 फीसदी और मिडकैप इंडेक्स 0.85 बढ़कर बंद हुआ। डिफेंस शेयरों में लगातार छठवें दिन तगड़ी भारी तेजी देखने को मिली। रेलवे, रियल एस्टेट, पावर, कैपिटल गुड्स और यूटिलिटी शेयरों में जमकर खरीदारी दिखी। इसके चलते शेयर बाजार के निवेशकों की संपत्ति आज कारोबार के दौरान 2.5 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई।

कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स 200.15 अंक या 0.24 फीसदी गिरकर 82,330.59 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स 42.30 अंक या 0.17 फीसदी फिसलकर 25,019.80 के स्तर पर बंद हुआ।

निवेशकों ने ₹2.55 लाख करोड़ कमाए

बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 16 मई को बढ़कर 442.74 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी गुरुवार 15 मई को 440.19 लाख करोड़ रुपये रहा था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 2.55 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की संपत्ति में करीब 2.55 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें